जन आरोग्य योजना हॉस्पिटल लिस्ट | Jan Aarogy Yojana Hospital List 2023 | ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

Jan Arogya Yojana Hospital List

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के आर्थिक वर्ग से कमजोर व्यक्तियों के लिए ₹5 लाख का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा दिए जाने का ऐलान किया गया। जिसे “आयुष्मान भारत योजनाका नाम दिया गया है। Ayushman Bharat Yojana के अंतर्गत ₹5 लाख तक केस लेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। भारत के प्रत्येक राज्य में आयुष्मान भारत योजना से सरकारी, प्राइवेट / निजी हॉस्पिटल (Ayushman Bharat/Jan Arogya Yojana Hospital List) अधिकृत किए जा चुके हैं। जिससे व्यक्ति नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

आइए जानते हैं, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत में कितने हॉस्पिटल हैं? जन आरोग्य हॉस्पिटल की राज्य अनुसार सूची। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत  देश में कितने प्राइवेट हॉस्पिटल अधिकृत किए गए हैं ? आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित होने हेतु किस प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में प्रस्तुत की जा रही है। अतः लेख में अधिक बने रहे।

आयुष्मान भारत योजना अधिकृत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 | Ayushman Bharat Scheme Authorized Hospital List

देश में Ayushman Bharat Yojana के लाभार्थी घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से योजना के अंतर्गत अधिकृत हॉस्पिटल सूची  देख सकते हैं। Ayushman Bharat Yojana Hospital List 2023 देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करें।  जन आरोग्य योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी अस्पताल एवं प्राइवेट /निजी अस्पताल भी जोड़े जा चुके हैं। देश के सभी छोटे-बड़े शहरों में आयुष्मान भारत योजना से अनुमोदित अस्पताल  देखे जा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना में अस्पताल स्टार रेटिंग क्या है | what is hospital star rating in ayushman bharat scheme

देश के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई। योजना से जुड़े सभी अस्पतालों को चिकित्सा सुविधा  व गुणवत्ता के अनुसार स्टार रेटिंग दी जाती है। जो अस्पताल चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास करते हैं। उन्हें सरकार द्वारा स्टार रेटिंग द्वारा अलंकृत किया जाता है। जिससे अस्पतालों को विभिन्न प्रकार के सरकारी लाभ दिए जाते हैं। NHA ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले निजी और सरकारी अस्पताओं की लिस्ट को स्टार रेटिंग छह मानकों में निर्धारित की हैं जैसे:- एडवांस्ड और सुपर स्पेशलाइज्ड केयर , डिस्चार्ज टाइम मरीज़ की संतुष्टि आदि पर दी जाएगी। 90% स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले अस्पतालों को फाइव स्टार दिया जाता है। 75% प्राप्त करने पर अस्पतालों को 4 स्टार रेटिंग दी जाती है।

See also  भारत में वंदे भारत ट्रेन लिस्ट, टाइम टेबल, किराया तथा स्पीड से समन्धित पूरी जानकारी यहां देखें? Vande Bharat Express Train

Jan Arogya Yojana Hospital List 2023 Highlights

योजना का  नामप्रधानमंत्री जन आरोग्य / आयुष्मान योजना
योजना शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा
योजना लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर गरीब लोग
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://hospitals.pmjay.gov.in/

New Update:- भारतीय नागरिकों के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार 40 करोड़ से अधिक परिवारों को जोड़ने जा रही है। स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को व्यापक रूप से स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने हेतु केंद्र सरकार अपने दायरे को बढ़ाने जा रही है। जिसमें 10 करोड़ से अधिक परिवार पहले से ही शामिल है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत परिवार को ₹5 लाख का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है। ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त करने के लिए परिवार को बहुत कम प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है। National Health Authority (NHA) द्वारा योजना को तीव्र गति से बढ़ाने हेतु रोडमैप तैयार किया जा रहा है। रोड मैप के अनुसार आयुष्मान योजना के लिए सरकार प्रति परिवार की ओर से 1052  सालाना प्रीमियम का भुगतान करती है।   परंतु अब आम नागरिक के लिए यह योजना बड़ी सरल होने जा रही है। प्रत्येक परिवार को अब 250रु से लेकर ₹300 तक का सालाना प्रीमियम भरना पड़ेगा और ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्र सरकार का मानना है कि औसतन परिवार में 5 सदस्य होते हैं। एक परिवार का सालाना प्रीमियम 1200 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक का होगा। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को ₹5 लाख का नि:शुल्क इलाज मिल पाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के गवर्निंग बोर्ड द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। NHA द्वारा अगले महीने में चुनिंदा राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे लागू किया जाएगा।

आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रत्येक राज्य में लागू किया गया है। इस योजना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा कि नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को जोड़ा गया है। राज्य सरकार की विस्तार योजनाओं के अंतर्गत आबादी के निचले 51% लोगों को हॉस्पिटल सुविधा प्रदान करती है। जिसमें तकरीबन 69 करोड व्यक्ति शामिल हैं। 19% आबादी का सामाजिक स्वास्थ्य बीमा और निजी स्वास्थ्य बीमा से सुरक्षित है। बाकी 30% आबादी स्वास्थ्य बीमा से वंचित है। इलाज खर्च का 40% राज्य सरकार द्वारा किया जाता है। इसके अतिरिक्त 60% केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई। इस योजना को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। जिसमें लाभार्थी परिवार को ₹5 लाख की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। जो कि केंद्रीय स्तर पर अधिकृत सभी अस्पताल एवं राज्य स्तर के प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में केस लेस (Cashless) के रूप में प्राप्त होती है। योजना के अंतर्गत देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने हेतु शामिल किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 1350 हेल्थ पैकेज योजना के अंतर्गत शामिल किए गए हैं। जिसमें जटिल से जटिल बीमारियों तथा सूक्ष्म सर्जरी को शामिल किया गया है। जैसे कीमोथेरेपी, मस्तिक सर्जरी, जीवनरक्षक आदि सुविधाएं एवं इलाज शामिल है।

See also  Balika Samridhi Yojana 2023| बालिका समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व लाभ (Online Registration, Application Form, Eligiblity) यहां देखे पूरी जानकारी

आयुष्मान भारत अस्पताल सूची कैसे देखें? | How to check Ayushman Bharat / Jan Arogya (PM-JAY) Hospital List

देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति के लिए आयुष्मान भारत योजना तथा जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को नि:शुल्क प्राप्त करने हेतु शुरू की गई है। अधिकांश लोग नहीं जानते कि अपने आसपास में कौन से क्षेत्र में आयुष्मान भारत तथा जन आरोग्य योजना से फ्री इलाज होता है। अर्थात कौन कौन से अस्पताल योजना से जुड़े हुए हैं। अस्पताल सूची देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आप नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  • वेबसाइट होम पेज पर अपने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल प्रकार स्पेशलिटी हॉस्पिटल नेम आदि का चयन करना होगा।
  • आवश्यक जानकारी को दर्ज करें तथा सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर हॉस्पिटल संबंधित संपूर्ण जानकारी देखने को मिलेगी।

PM-JAY / आयुष्मान भारत मोबाइल एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन करें।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 5 लाख का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सीधे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप मोबाइल एप्लीकेशन आयुष्मान भारत  को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस पर पंजीकरण कर योजना की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ चिकित्सा संबंधी नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करें।

आयुष्मान भारत (PM-JAY) सर्च बार में सर्च करें।

दिखाई दे रहे मोबाइल एप्लीकेशन को  इंस्टॉल करें।

मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करने के पश्चात मोबाइल नंबर दर्ज कर अपना पंजीकरण करें।

See also  अटल वयो अभ्युदय योजना 2023 | (AVAY) Atal Vayo Abhyudaya Registration

Contact us
Address: 3rd, 7th & 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building,
Connaught Place, New Delhi – 110001
Toll-Free Call Center Number: 14555/ 1800111565

FAQ’s Jan Arogya Yojana Hospital List

Q. जन आरोग्य योजना से कितने अस्पताल जुड़े हुए हैं?

Ans. भारत में तकरीबन सभी राज्यों में जन आरोग्य योजना/ आयुष्मान भारत योजना से अधिकृत केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पताल राज्य सरकार द्वारा संचालित हॉस्पिटल तथा निजी सेक्टर के अधिकांश हॉस्पिटल योजना के अंतर्गत अधिकृत किए जा चुके हैं। अतः आप ऊपर दी गई प्रक्रिया के आधार पर अपने नजदीकी हॉस्पिटल सूची देख सकते हैं।

Q.  जन आरोग्य योजना से जुड़े हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें?

Ans.  आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हॉस्पिटल सूची देखने के लिए आप सबसे पहले आयुष्मान भारत की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। हॉस्पिटल संबंधी जानकारी दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें। आपके सामने समस्त अस्पतालों की सूची दिखाई देगी।

Q.  जन आरोग्य योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल रेटिंग क्या है?

Ans.  जिन अस्पतालों में मरीजों को उचित इलाज प्राप्त होता है तथा आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ मरीज का पूरा ख्याल रखा जाता है। इसी गुणवत्ता के आधार पर अस्पतालों को स्टार्टिंग दी जाती है यदि 90% अंक प्राप्त करने पर अस्पतालों को फाइव स्टार रेटिंग दी जाती है 70% से लेकर 90% तक के अस्पतालों को four Star रेटिंग दी जाती है।

राजस्थान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja