जन समर्थ पोर्टल क्या हैं | Jan Samarth Portal 2023 | जन समर्थन पोर्टल पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें @jansamarth.in

Jan Samrthan Portal Kaya Hain

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में अनेक कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। प्रत्येक क्षेत्र में देश को विकसित बनाने की दिशा में सक्रिय रुप से कार्य किया जा रहा है। देश की सभी श्रेणियां जिसमें किसान, छात्र, उद्यमी, व्यापारी, मजदूर के जीवन को आसान बनाने संबंधित सभी तथ्यों पर गौर किया जा रहा है। यह सभी Digital India और Make in India पद्धति को विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में वित्त मंत्रालय के Iconic Week Celebration के दौरान 6 जून 2022 सोमवार को जनसमर्थ पोर्टल (Jan Samrthan Portal) लांच किया है। इस पोर्टल पर 13 क्रेडिट लिंक्ड (ऋण सम्बंधित) सरकारी योजनाओं की सुविधा उपलब्ध होगी। Jan Samrthan Portal Kaya Hain? यह नेशनल लेवल पर शुरू किया गया ऑफिशल पोर्टल @jansamarth.in है। जहां से छात्र, उद्योगकर्मी, व्यापारी, किसान सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आइए जानते हैं क्या है जनसमर्थ पोर्टल? जन समर्थन पोर्टल क्यों लांच किया गया?  नरेंद्र मोदी जन समर्थन पोर्टल क्या है?  जन समर्थन पोर्टल के क्या लाभ होंगे? पीएम जन समर्थन पोर्टल कैसे काम करेगा? पीएम जन समर्थन पोर्टल पर कौन-कौन सी सरकारी लोन योजनाएं शामिल की जाएगी? जन समर्थन पोर्टल पर लोन के लिए कैसे अप्लाई करे?  जन समर्थन पोर्टल की विशेषताओं को लेकर इस लेख में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

जन समर्थ पोर्टल क्या है | What is Jan Samarth Portal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान अनुसार कंपनी अधिनियम के कई प्रावधानों को कम किया जायेगा तथा 30,000 से ज्यादा कंप्लायंस को कम किया जाएगा। डेढ़ हजार से अधिक कानूनों को खत्म करके सुनिश्चित किया जाएगा कि भारतीय कंपनियां अपने बिजनेस को तेज गति से बढ़ा सकें और अपनी नई ऊंचाइयों को छू सके। पीएम मोदी का कहना है, इस पोर्टल से देश के छात्रों, उद्यमियों, व्यापारियों तथा किसानों को जीवन आसान बनाने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल की मदद से सभी श्रेणियां अपने सपने को साकार कर सकती हैं। यह पोर्टल मध्यवर्ग युवाओं के लिए ही एंड टू एंड डिलीवरी प्लेटफार्म के रूप में काम करेगा। स्वरोजगार उपलब्ध कराना इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य होगा।

See also  Aadhar Card से Pan Card कैसे Download करें | How to Download Pan Card From Aadhar Card |

जन समर्थ पोर्टल क्यों लांच किया गया | Why was the Jan Samarth Portal launched

जन समर्थन पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां से 13 क्रेडिट लिंक्ड (ऋण/लोन सम्बंधित) सरकारी योजनाएं इस प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगी। इसके जरिए छात्र, किसान, बिजनेसमैन, उद्योगकर्मी, आसान स्टेप्स में डिजिटल रूप से पात्रता जान सकते हैं। इस प्लेटफार्म से लोन कैसे ले सकते है इसकी जानकारी भी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। सभी श्रेणियां पात्र योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर चार लोन केटेगरी बनाई गई हैं। प्लेटफार्म पर 125 से अधिक लैंडर भी जुड़ चुके हैं।

जन समर्थ पोर्टल पर कैसे होगा लोन के लिए आवेदन

जन समर्थ पोर्टल पर छात्रों, किसानों, बिजनेसमैन तथा उद्योग कर्मियों के लिए लोन सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। सरकार द्वारा पहले से लांच की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है तथा इनके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

जन समर्थ पोर्टल लोन श्रेणियाँ | jan Samarth Portal Loan Categories

  • शिक्षा ऋण
  • कृषि आधारित संरचना ऋण
  • व्यवसायिक गतिविधि ऋण
  • आजीविका ऋण

जन समर्थ पोर्टल पर लांच की गई 13 सरकारी योजनाएं

 जन समर्थ पोर्टल पर तकरीबन 13 सरकारी योजनाएं लांच की गई है। जहां से आप एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी 13 योजनाएं इस प्रकार है:-

स्टूडेंट के लिए | For Student

See also  बचत पर मिलेगा 7.5% ज्यादा ब्याज (महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023) | Mahila Samman Bachat Patra Yojana

किसानों के लिए | For the farmers

बिजनेसमैन के लिए | For Businessman

आजीविका ऋण के लिए | For livelihood loan

जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें

जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदन कर्ता को केवल 4 स्टेप्स फॉलो करनी होगी:- 

पहले चरण में | first phase

  • अपनी पात्रता की जांच करें।
  • पात्रता जानने के लिए आवेदक से कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे उनके उत्तर दें।
  • योजनाओं की सूची का चयन करें जिसके लिए आप पात्र हैं।

 दूसरे चरण में | second phase

  • ऑनलाइन पात्रता जानने के पश्चात ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करता को ऋण/लोन संबंधित कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
  • आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार ऑनलाइन स्वतः फॉर्म भर दिया जाएगा।

तीसरे चरण में | Third phase

  • आवेदनकर्ता के दस्तावेज सही पाए जाने पर डिजिटल स्वीकृति प्राप्त कर सकते हैं।
  •  योजना अधिनस्थ 125 बैंकों से ऑफर चुने और चयनित बैंक से सिद्धांत रूप से डिजिटल स्वीकृति प्राप्त करें।
  •  यदि आपको यहां पर दिए गए बैंकों की सूची और ऑफर पसंद आते हैं तो आप किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।

 चौथे चरण में | Fourth phase

  •  आपके द्वारा दिए गए आवेदन की पूर्ण जांच की जा सकती है तथा आप घर बैठे ऑनलाइन अपने आवेदन को ट्रैक कर सकते हैं।
See also  निष्ठा प्रशिक्षण योजना 3.0 क्या है | Nishtha Training Yojana Registration 2023
  •  पोर्टल पर आवेदन करते समय आपको एक रिफरेंस एवं रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा।
  •  लोन प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति को चेक किया जा सकता है।

 जन समर्थ पोर्टल हेल्पलाइन नंबर | Jan Samarth Portal Helpline Number

जन समर्थ पोर्टल पर ऋण/लोन के लिए आवेदनकर्ता दिए गए कस्टमर केयर सपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं। जिसमें ईमेल आईडी के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं और टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

बैंक और अन्य सपोर्ट के लिए

FAQ’s Jan Samrth Portal Kaya Hain

Q. जन समर्थ पोर्टल क्या है?

Ans.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किए गए जन समर्थ पोर्टल पर छात्र उद्योगकर्मी किसान बिजनेसमैन यह सभी केंद्र सरकार से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  अपनी पात्रता जानकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल पर लगभग 13 सरकारी योजनाएं लांच की गई है।

Q .  जन समर्थ पोर्टल क्यों लांच किया गया?

Ans.  जन समर्थ पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहां से किसान, छात्र, उद्योगकर्मी एवं बिजनेसमैन सरकारी ऋण योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपनी पात्रता जानते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सभी योजनाएं इन चार श्रेणियों के लिए एक ही पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है। जिससे किसान छात्र बिजनेसमैन और उद्योगकर्मी एक ही पोर्टल पर सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Q.  जन समर्थ पोर्टल के क्या लाभ होंगे?

Ans. जन समर्थ पोर्टल पर छात्र उद्योगकर्मी किसान तथा बिजनेसमैन सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ अपनी व्यापार को बढ़ाने के लिए ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल पर ऋण पात्रता को देखने के साथ-साथ ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया भी दी गई है।

Q.  जन समर्थ पोर्टल पर लोन के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. जन समर्थ ऑफिशल पोर्टल पर लॉगइन करने के पश्चात सबसे पहले अपनी श्रेणी का चुनाव करें और नीचे दी गई एलिजिबिलिटी पर क्लिक करें। अपनी योग्यता की जांच करें। यदि आप पूर्ण रुप से योजना अनुकूल योग्यता रखते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु सभी श्रेणी के योग्य पात्र आवेदनकर्ता को केवल चार ही स्टैप्स फॉलो करनी होगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja