LIC आम आदमी बीमा योजना | LIC AAM ADAMI BIMA YOJANA ( LIC AABY 2023)

lic aam adami bima yojana

जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी एलआईसी जीवन बीमा निगम (LIC Life Insurance Corporation) का यह स्लोगन तो आपने सुना ही होगा। इसी स्लोगन को अब भारतीय जीवन बीमा निगम और बेहतरीन तरीके से सच करने जा रही है। दरअसल एलआईसी (LIC) द्वारा हाल ही में आम आदमी बीमा योजना (Aam Adami Bima Yojana) की शुरुआत की गई है। योजना से लाभान्वित होना चाह रहे उम्मीदवार एलआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अवगत करा रहे हैं कि LIC द्वारा शुरू की गई आम आदमी बीमा योजना क्या है? इस योजना से कैसे लाभान्वित हुआ जा सकता है? तथा कौन उम्मीदवार योजना के उचित पात्र हैं ? आवेदन प्रक्रिया सहित संपूर्ण जानकारी हम इस लेख में सम्मिलित कर रहे हैं। अतः उम्मीदवार दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

What is LIC Aam Aadmi Bima Yojana | एलआईसी आम आदमी बीमा योजना क्या है?

एलआईसी द्वारा शुरू की गई आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत ₹30000 का बीमा प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष मात्र ₹200 का प्रीमियम भुगतान करना होगा। इस योजना का लाभ व्यक्ति की विकलांगता, प्राकृतिक कारणों से हुई मृत्यु तथा दुर्घटना से मृत्यु होने पर एलआईसी द्वारा मृतक के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

LIC AABY Highlight

योजना वर्ष2023
योजना का नामLIC आम आदमी बिमा योजना
योजना लाभार्थीगरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग
योजना  का उद्देश्यजीवन बीमा प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन फॉर्म लिंकयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटlicindia.in

LIC आम आदमी बीमा योजना हेतु पात्रता

 जो भी व्यक्ति एलआईसी द्वारा आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत अपना आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई पात्रता पूर्ण करनी होगी

  • आवेदक उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष तक होनी चाहिए
  • योजना का लाभ बीपीएल परिवार को दिया जाएगा
  • आवेदन गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं वह भी योजना के उचित पात्र होंगे
  • आर्थिक वर्ग से कमजोर तथा बीपीएल कार्ड होल्डर परिवार योजना  लाभान्वित होने हेतु आवेदन कर सकते हैं
See also  CRPF Salary Slip | CRPF Pay Slip Download | CRPF Salary PaySlip Online देखें @ crpf.gov.in

LIC आम आदमी बीमा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

जो आम आदमी की विधवा रूप में बताई गई योजना लाभान्वित होने हेतु पात्रता को पूर्ण करते हैं वह आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें

  •  आधार कार्ड
  •  जन्म प्रमाण पत्र
  •  राशन कार्ड
  •  शैक्षणिक योग्यता
  •  आईडी कार्ड
  •  फोटो
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  विकलांग प्रमाण पत्र यदि हो तो

benefits of LIC Aam Aadmi Bima Yojana | एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के क्या फायदे होंगे?

जैसा कि आप सभी जानते हैं LIC का मुख्य उद्देश्य से प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक रुप से सिक्योर करना है ताकि व्यक्ति के रहने या ना रहने की स्थिति में  परिवार आर्थिक तंगी से झूठे नहीं  इसी तर्ज पर एलआईसी द्वारा आम आदमी बीमा योजना की शुरुआत की गई है  योजना से आम आदमी को विभिन्न प्रकार के फायदे होंगे जैसे

  • योजना का लाभ 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के आवेदक ले सकेंगे
  • एलआईसी द्वारा आंशिक तौर पर विकलांगता होने पर उम्मीदवार को ₹37500 प्रदान किए जाएंगे
  • दुर्घटना व हुए विकलांग व्यक्ति को ₹75000 की इंश्योरेंस राशि उपलब्ध कराई जाएगी
  • यह भी उम्मीदवार व्यक्ति को प्राकृतिक तौर पर मृत्यु हो जाती है तो उम्मीदवार के परिवार को ₹30000 की सहायता राशि दी जाएगी
  • पॉलिसी के अंतर्गत स्कॉलरशिप का लाभ भी प्राप्त होगा
  • यदि  बीमित व्यक्ति  विकलांग होता है तो परिवार के दो बच्चों को भी योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जाएगा
  • बीमित व्यक्ति की अगर 60 वर्ष से अधिक उम्र है और दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी का लाभ नॉमिनी को प्राप्त होगा

LIC आम आदमी बीमा योजना तहत प्राप्त धनराशि

क्र.संख्याकारणप्राप्त धनराशि
1विकलांगता के लिए37,500/-
2दुर्घटना में मौत के लिए75,000/-
3छात्रवृत्ति के लिए1000/-
4प्राकृतिक कारणों से मृत्यु के लिए30,000/-
5स्थायी विकलांगता75,000/-

How to apply for LIC Aam Aadmi Bima Yojana | LIC आम आदमी बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें

 जो भी उम्मीदवार उक्त में बताई गई संपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखते हुए LIC Aam Aadmi Bima Yojana से बीमा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। वह एलआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। अतः आवेदक दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके निश्चित तौर पर सफलतापूर्वक अपना आवेदन कर सकेंगे।

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Life Insurance Corporation of India) के ऑफिशल पोर्टल licindia.in पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर आम आदमी बीमा योजना अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन खोजे तथा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पूरा भरे।
  • आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • आवेदन फॉर्म को नजदीकी एलआईसी ब्रांच या एजेंट को सबमिट कर दें।
  • संबंधित कार्यालय पर आवेदन फॉर्म जमा होने के पश्चात आपका आवेदन पूर्ण माना जाएगा।
  • आवेदन रजिस्टर होने के बाद आपको एलआईसी की तरफ से  बांड उपलब्ध कराया जाएगा।
  • आवेदक बांड को सुरक्षित रखें।
See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट दिल्ली | Ayushman Bharat Hospital List Delhi ऑनलाइन देखें @pmjay.gov.in

NOTE:-  आवेदक एलआईसी के ऑफिस ब्रांच ऑफिस में संपर्क करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारी से संपर्क करें। तथा आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक पूरा भरें। एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। और प्रीमियम राशि का भुगतान  करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।

FAQ’s LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2023

Q. एलआईसी आम आदमी बीमा योजना क्या है?

Ans.  एलआईसी द्वारा निम्न वर्ग तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे आम आदमी के लिए मात्र ₹200 वार्षिक प्रीमियम पर ₹30000 का बीमा सुरक्षित करने हेतु आम आदमी बीमा योजना की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत दुर्घटना से हुई अपंगता तथा मृत्यु होने पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Q.  एलआईसी आम आदमी बीमा योजना की पात्रता क्या है?

Ans.  जो व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं वह सभी एलआईसी आम आदमी बीमा योजना  से लाभान्वित होने हेतु उचित पात्र हैं।

Q. LIC आम आदमी बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  एलआईसी द्वारा शुरू की गई आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करना बहुत ही सहज प्रक्रिया है। सर्वप्रथम आवेदक एलआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें। आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें। तथा आवश्यक दस्तावेज सलग्न करते हुए आवेदन फॉर्म को नजदीकी एलआईसी ब्रांच में जमा करवा दें।

केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja