गौशाला कैसे खोले | गौशाला के लिए कैसे आवेदन करें | Rajasthan Gaushala application form 2023

Gaushala Kaise Khole

भारतवर्ष में गौ माता की सेवा करना बहुत ही उत्तम सेवा कार्य माना गया है। क्या हो अगर गाय की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति भी हो और आमदनी का माध्यम भी बने। दरअसल राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में “गौशाला” खोलने हेतु योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत जो भी पशुपालक गौशाला खोलते हैं (Gaushala Kaise Khole) उन्हें सरकार की तरफ से गाया की देखरेख के लिए 50 रूपये तथा छोटे बछड़े हेतु 25 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से अनुदान दिया जाएगा।

गौशाला खोलने के इच्छुक लोग विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर गौशाला पंजीकरण कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आइए जानते हैं राजस्थान के किसान कैसे गौशाला खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं? तथा गौशाला खोलने से उन्हें किस तरह से अनुदान की प्राप्ति होगी? और कितना अनुदान गायों की देखरेख के लिए किसान को दे होगा? संपूर्ण विवरण जानने के लिए इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहिए।

गौशाला कैसे खोले राजस्थान | Gaushala Kaise Khole

Objectives and benefits of opening Gaushala:- राजस्थान सरकार के सामने आए दिन ही शिकायत आ रही है कि सड़कों पर आवारा पशु जिसमें अधिक मात्रा में गाय तथा गोवंश दिखाई देते हैं। ऐसे में सरकार चाहती है कोई भी इच्छुक किसान जिसके पास उचित गौशाला व्यवस्था है, उन्हें सरकारी अनुदान के माध्यम से लाभान्वित किया जाए और सड़कों पर घूम रही गायों की सही से देखरेख भी की जाए। इसी उद्देश्य को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने गौशाला खोलने के इच्छुक किसानों को अनुदान देने का फैसला किया है। आइए जानते हैं गौशाला खोलने से किसानों को किस तरह से लाभ होगा।

  •  सर्वप्रथम  योजना का लाभ उन सभी किसानों को होगा जिनके पास पर्याप्त जमीन है।
  •  सरकार द्वारा गायों की देखरेख के लिए प्रतिदिन ₹50 का अनुदान दिया जाएगा।
  •  गोवंश अर्थात छोटे बच्चों के लिए ₹25 प्रतिदिन अनुदान दिया जाएगा।
  •  योजना के अंतर्गत सड़क पर घूम रही गायों को एक उचित संरक्षण मिलेगा।
  •  सड़क पर आए दिन पशुओं की वजह से हो रही दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
  •  जो गाय सड़क पर पॉलिथीन या कचरा खाकर आत्महत्या कर रही थी। अब उन्हें सही व्यवस्था के माध्यम से चारा पानी पर्याप्त मात्रा में मिलेगा।
See also  AICTE PG Scholarship Registration 2022 | Apply Online AICTE Scholarship at aicte-india.org | Technical स्टूडेंट्स को 12400 रू छात्रवृत्ति | पात्रता, दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया जाने

गौशाला खोलने हेतु आवश्यक पात्रता तथा मापदंड

 Required eligibility and criteria to open Gaushala:- राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम जिसके तहत गौशाला के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है। परंतु गायों की देखरेख के लिए उचित देखरेख को सरकार की तरफ से प्राथमिकता दी जाएगी।

  •  गौशाला खोलने के लिए गौशाला संरक्षक के पास 200 गाय रखने तक की  उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
  •  सरकार द्वारा मिल रहे अनुदान की राशि सही रूप में गायों को चारा पानी के तौर पर समय पर उपलब्ध हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा आवश्यक जांच की जाएगी।
  • गौशाला संरक्षक के पास  गायों की उचित व्यवस्था का पूर्व निरीक्षण किया जाएगा।
  • गौशाला संरक्षक को प्रति गाय ₹50 तथा बछड़े के लिए ₹25 का अनुदान प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।
  • गौशाला खोलने के लिए विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर गौशाला पंजीकरण कराने के लिए आवेदन करना होगा।

 गौशाला आवेदन प्रक्रिया

Complete application process for opening Gaushala:- जो भी इच्छुक किसान गौशाला खोलना चाहते हैं उन्हें पशु चिकित्सा विभाग से अनुमति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अतः किसान नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें।

सर्वप्रथम राजस्थान सरकार के गौशाला डिपार्टमेंट डायरेक्टर ऑफ गोपालन के ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करें।

 तत्पश्चात पोर्टल पर दिखाई दे रहे गौशाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।

  •  आवेदन फॉर्म पर आवश्यक विवरण ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  •  आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  •  तत्पश्चात आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे।
  •  पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित किए जाएंगे।
  •  आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट कर लिया जाएगा।
See also  राजस्‍थान महंगाई राहत कैम्प आज से : महंगाई राहत कैंप में शामिल विभिन्न योजनाएं | रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,कैंप का समय व स्थान

Gaushala Registration Form PDF

 गौशाला खोलने संबंधित संपर्क सूत्र Contact details related to opening Gaushala:-

Office Contact:- Directorate of Gopalan
Gopalan Bhawan, In Front of Police Headquarters,
Lalkothi, Tonk Road, Jaipur – 302015
Phone No. : 0141-2740613, 2740519, 2740819
Fax No:- 0141-2740613
E-mail ID: [email protected]

For More Information Collect Click Here

FAQ’s Gaushala Kaise Khole

 Q.  राजस्थान में गौशाला खोलने के लिए क्या करें?

Ans.  राजस्थान सरकार द्वारा जो भी किसान गाय की सेवा करना चाहते हैं तथा उन्हें संरक्षण प्रदान करना चाहते हैं। इस हेतु सरकार द्वारा गौशाला खोलने की मुहिम चलाई गई है। योजना के माध्यम से जो भी किसान गौशाला खोलना चाहते हैं उन्हें पशु चिकित्सा विभाग से अनुमति हेतु आवेदन करना होगा। तत्पश्चात किसान जिसके पास गायों की रखरखाव हेतु उचित व्यवस्था है। वह आसानी से गौशाला खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q.  गौशाला खोलने के लिए कितनी गाय होनी चाहिए?

Ans.  सरकार द्वारा प्रति गाय ₹50 तथा छोटे बच्चों का ₹25 अनुदान दिया जाएगा किसान अधिक से अधिक 200 गाय रख सकते हैं।

Q.  गौशाला खोलने के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  गौशाला खोलने हेतु किसान को सर्वप्रथम विकास भवन स्थित पशु चिकित्सा अधिकारी से अनुमति हेतु आवेदन करना होगा। इसके लिए लेख में दी गई आवेदन संबंधी जानकारी  को फॉलो करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

6 thoughts on “गौशाला कैसे खोले | गौशाला के लिए कैसे आवेदन करें | Rajasthan Gaushala application form 2023

    1. Hello sir
      Mujhe mere gav me ek go shala kolni hai Q ki Hmare Aas paas koi go shala nhi nhi gayu ke Liye koi achi vevsta nhi hai es Liye sir me go shala kholna Chahta hu mujhe gayu se bhut Pyar hai mujhe on ko marte nhi dekha jata hai

  1. रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या फॉर्म है

  2. Hamre village me go Chara ki 450 biga jamin h government ke khate me us jamin me see gosala kholne ke liye jamin mil sakti h kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja