विद्या संबल योजना 2023 | Rajasthan Vidya Sambal Yojana

Rajasthan Sambal Yojana

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2023:-राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र को उन्नत बनाने हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकांश शिक्षण संस्थान ऐसी है जहां पर पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है। जिससे शिक्षा क्षेत्र में सम्मिलित स्टूडेंट्स की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने  स्कूलों / शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों /कॉलेजों / व्याख्याताओं की भर्ती करने का प्रारूप तैयार किया है। सरकार द्वारा ऑनलाइन अधिसूचना जारी कर दी गई है, इसके अंतगर्त राज्य सरकार सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती करेगी। अब सरकारी स्कूलों शिक्षण संस्थानों व कॉलेज व्याख्याताओं की पूर्ति हेतु सरकार Rajasthan Vidya Sambal Yojana अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी ( Vidya Sambal Guest Faculty Yojana) के तौर पर शिक्षकों की भर्ती करेगी।

आप जरूर जानना चाहेंगे कि राजस्थान संबल योजना क्या है? कैसे आप गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं? पात्रता, दस्तावेज, अनिवार्य दिशा निर्देश व आवेदन की प्रक्रिया विधिवत जाने के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता | विद्या संबल योजना राजस्थान पीडीऍफ़ | Vidya Sambal Yojana Rajasthan Pdf | विद्या संबल योजना आवेदन पत्र PDF | विद्या संबल योजना क्या है | विद्या संबल योजना राजस्थान College | विद्या सम्बल योजना राजस्थान रजिस्ट्रेशन | Vidya Sambal Yojana Rajasthan Registration | Guest Faculty Recruitment Form pdf Download

Overview of Vidya Sambal Yojana (Guest Faculty)

योजना का नामविद्या संबल योजना 2023
योजना आरम्भ की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना लाभार्थीराज्य के छात्र / शैक्षणिक संस्थान
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
प्रथम श्रेणी शिक्षकप्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह मिलेगा
आधिकारिक वेबसाइटhttps://education.rajasthan.gov.in

राजस्थान संबल योजना का उद्देश्य एवं विशेषताएं | Objective and Features of Rajasthan Sambal Yojana

Rajasthan Sambal Yojana:-जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान सरकार द्वारा गेस्ट फैकेल्टी शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षण क्षेत्रों में हो रही शिक्षकों की कमी को पूर्ण करना है। गेस्ट फैकेल्टी को सरकार द्वारा प्रतिदिन के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। गेस्ट फैकेल्टी के तौर पर कार्यरत टीचर्स को ₹300 प्रतिदिन से लेकर ₹400 प्रतिदिन अधिकतम ₹30000 प्रति महीना तक वेतन दिया जाएगा। संबल योजना की अनेक विशेषताएं एवं लाभ शिक्षा क्षेत्र में देखे जा सकेंगे जैसे:-

  • हर सरकारी संस्थान शिक्षण सत्र शुरू होने पर शिक्षकों की कमी का आकलन करेंगे उसी के आधार पर रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी।
  • इसके अलावा, जिला कलेक्टर या चयनित प्राधिकरण गैस शिक्षकों की भर्ती करेगा।
  • शैक्षणिक सत्र शुरू होने के पश्चात शिक्षण समिति जिला मुख्यालय पर सूचित करेगी रिक्त पदों की भर्ती हेतु गेस्ट फैकेल्टी  भर्ती की जाएगी।
  • अतिथि शिक्षकों का चयन उनकी योग्यता, अंकों और उनके अनुभव के आधार पर होगा।
  • शिक्षा संबंधी विभाग द्वारा जिला स्तर पर योग्य उम्मीदवारों के लिए एक पैनल तैयार किया जायेगा। इस पैनल में तीन उम्मीदवार हैं जो प्रत्येक रिक्ति के लिए तैयार हैं। इस पैनल को ब्लॉक वार, विषयवार और श्रेणीवार चुना जाएगा।
  • अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत टीचर्स को उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • अतिथि शिक्षकों के काम व  प्रतिवेदन के अनुसार परफॉर्मेंस को मॉनिटर किया जाएगा उसी के अनुसार उन्हें वेतन दिया जाएगा।
  • रिक्त पदों पर गेस्ट फैकल्टी उपलब्ध होने पर भर्ती प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
  • छात्रावास में किसी प्रकार के शिक्षक नियुक्ति प्रावधान नहीं है इसलिए छात्रावासों में सम्मानित विषय की कोचिंग के लिए कोई अनिवार्य पद नहीं है।
See also  चिरंजीवी योजना प्राइवेट हॉस्पिटल बीकानेर | Chiranjeevi Yojana Pvt. Hospital List Bikaner

गेस्ट फैकेल्टी पदों पर कैसे भर्ती होगी? | How to recruit Guest Faculty Posts?

राजस्थान सरकार द्वारा संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकेल्टी आवेदन हेतु नीचे दी गई सारणी  को देखें सारणी में पदों का विवरण व वेतन जानकारी सम्मिलित की गई है .

पद का नामवेतन
तृतीय श्रेणी शिक्षकन्यूनतम राशि 300 रुपये और अधिकतम राशि 21,00 रुपये है
वित्तीय ग्रेड शिक्षकरुपए 350 प्रति दिन और अधिकतम रुपए 25,000 प्रति माह
प्रथम श्रेणी शिक्षकप्रति दिन 400 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह मिलेगा
प्रयोगशाला सहायतारुपए 21,000
प्रशिक्षकरुपए 21,000
सहेयक प्रोफेसररुपये प्रति दिन 80 और अधिकतम रुपये 45000
कॉलेजों में शिक्षक12000 रुपये प्रतिदिन और अधिकतम  60000 रुपये

संबल योजना के दौरान गेस्ट फैकल्टी को कितना वेतन मिलेगा? | How much salary will the guest faculty get during Sambal Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई संबल योजना के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों को ₹300 प्रतिदिन से लेकर ₹400 प्रति दिन तक मिलेगा इसी के साथ अतिथि शिक्षकों को नीचे दी गई सारणी के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

Grade -1

11th to 12th Per HourRs 400
Per MonthRs 30,000

Grade-2

9th to 10th Per HourRs 350
Per MonthRs 25,000

Grade-3

1st to 8th Per HourRs 300
Per MonthRs 21,000

Laboratory Helper

Lab Tech. Per HourRs 300
Per MonthRs 21,000

Instructor

Instructor Per MonthRs 300
Per MonthRs 21,000

राजस्थान विद्या संबल योजना हेतु क्या दस्तावेज देने होंगे | What documents have to be given for Rajasthan Vidya Sambal Yojana?

राजस्थान राज्य के जो छात्र टीचर्स की तैयारी कर रहे हैं तथा उन्हें शिक्षा क्षेत्र में शिक्षण हेतु कार्य करना है तो वह राजस्थान विद्या संबल योजना का हिस्सा बन सकते हैं और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ आजीविका भी कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए शिक्षकों को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

  • निवास प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • शैक्षिक और प्रशिक्षण दस्तावेज
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • भूमि प्रमाण पत्र एसएसी से संबंधित
See also  Income Certificate | आय प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड करें | Income certificate Form PDF Download Karein

विद्या संबल योजना अतिथि संकाय भर्ती (गेस्ट फैकल्टी) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | How to apply online for Vidha Sambal Yojana Guest Faculty Recruitment?

विद्या संबल योजना के अंतर्गत स्वीकृति हेतु आवेदन करना बहुत ही सहज प्रक्रिया है। अतिथि संकाय भर्ती के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ऑफिशल पोर्टल https://education.rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर के भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इसी के साथ अन्य संस्थानों में गेस्ट फैकेल्टी हेतु रिक्त भर्ती विज्ञप्ति जारी होती है। अतः आवेदक विज्ञप्ति को ध्यान में रखें और योग्यता अनुसार गेस्ट फैकेल्टी के लिए आवेदन करें।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Important Link

Rajasthan Vidya Sambal YojanaApply Now
Rajasthan Vidya Sambal Yojana PDF DownloadPDF Download Now

 FAQ’s Rajasthan Vidya Sambal Yojana

Q.  राजस्थान विद्या संबल योजना क्या है?

Ans.  राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक पद रिक्त होने पर छात्रों की शिक्षा बाधित होती है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने राजस्थान विद्या संबल योजना के अंतर्गत गैस फैकल्टी भर्ती की योजना बनाई  गई है। इसके अंतर्गत  अतिथि शिक्षकों की भर्ती कर शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा।

Q.  राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए कौन से शिक्षक आवेदन कर सकते हैं?

Ans  राजस्थान सरकार द्वारा प्रत्येक विषय एवं क्षेत्र के अनुसार योग्यता वह पात्रता की अधिसूचना जारी की जाती है जो शिक्षक अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

Q. अतिथि शिक्षक गेस्ट फैकल्टी हेतु कैसे आवेदन करें?

Ans.  गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन करने हेतु शिक्षक राजस्थान सरकार के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं साथ ही न्यूज़पेपर के जरिए गेस्ट फैकल्टी हेतु विज्ञप्ति जारी की जाती है शिक्षक विज्ञप्ति के अनुसार अभी आवेदन कर सकते हैं।

See also  Raj Kaushal Portal 2023 | राज कौशल योजना ऑनलाइन पंजीकरण

राजस्थान सरकार की अन्य योजनाओं की सूची देखे

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja