ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल कैसे करें | Driving Licence Renewal Online Kaise karen

Driving Licence Renewal Online

Driving Licence Renewal Online 2023: ड्राइविंग लाइसेंस धारक है तो आप लोगों को मालूम होगा कि हमें ड्राइविंग लाइसेंस का Renewal  निश्चित अवधि के बाद कराना आवश्यक होता है तभी जाकर आपका लाइसेंस सरकारी तौर पर मान्यता प्राप्त रहता है | अगर आपके पास भी ड्राइविंग  लाइसेंस है जिससे आप Renewal  करवाना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आज के आर्टिकल में आपको  Driving Licence Renewal Online  कैसे करेंगे उसके बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ें-

Driving Licence Expired Renewal | ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल

आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया है और आप उसे रिनुअल करवाना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको भारत सरकार के द्वारा जारी की गई official website पर विजिट करें तभी जाकर आप अपना Expired Driving License Renewal करवा पाएंगे | 

Also Read: यूपी ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | यहाँ जाने पूर्ण प्रक्रिया

Highlights Of Driving Licence Renewal | ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल हाईलाइट

आर्टिकल के प्रकारमहत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
आर्टिकल का नामDriving Licence Renewal 
साल2023
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटclick here

Also Read: आधार सेवा केंद्र | Aadhaar Seva Kendra Rajasthan

Driving Licence Renewal / लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

●  2 पासपोर्ट साइज फोटो

●  सेल्फ अटेस्टेड निवास प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र के दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी

●  40 वर्ष से अधिक होने पर : फॉर्म 1A के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट

● फॉर्म 9: जो कि पूरी तरह से भरा होना चाहिए और आप का हस्ताक्षर भी होना चाहिए।  ऑफलाइन आवेदन करने पर

See also  राजस्थान अंबेडकर DBT Voucher योजना 2022 | जानिए कैसे मिलेंगे 7000 रू प्रति माह | Ambedkar DBT Voucher Yojana Application Form

●  ओरिजनल ड्राइविंग लाइसेंस का कॉपी

●  200 रुपये का शुल्क।

●  इसके अतिरिक्त 150 रूपए अन्य

लाइसेंस रिन्यू कराने की फीस | Driving Licence Renewal Fees

●  आरटीओ पर लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए केवल 474 रुपये देने होते हैं ।  जिसमें ₹200 लाइसेंस रिन्यू करवाने ₹200 आरटीओ का खर्च ₹74 स्मार्ट चिप कंपनी को दिए जाएंगे |

●  ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आप को 450 रूपए की शुल्क राशि का भुगतान करना होगा। जिनमे 200 रूपए लइसेंस रिन्यू के लिए, फॉर्म फी – 200 रूपए और 50 रूपए पोस्टल चार्जेज दिए जाएंगे |

Also Read: Driving Licence Apply Online Rajasthan

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्युअल कैसे करें – Driving Licence Renewal Online

●  सबसे पहले आप को परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाना होगा।

●  अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको Online Services पर क्लिक करना है।

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को Driving Licence Related Services के विकल्प का चयन करना है।

●  इसमें आपको Apply For DL Renewal के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

●  अब आप New Page पर  पहुंच जाएंगे पहुंच जाएंगे यहां पर ड्राइविंग लाइसेंस पर सेवाओं में आवेदन जमा करने के चरण के बारे में बताया गया है।

●   अगर आपकी उम्र 40 वर्ष अधिक है तो आपको यहां फॉर्म 1ए के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट जो कि एक अधिकृत एमबीएस डॉक्टर से जारी किया गया

●  फॉर्म संख्या 1 A  ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना है इसका लिंक हम नीचे दे रहा है- Download Form 1- A

See also  राजस्थान मतदाता सूची | Voter List Rajasthan PDF Hindi 2023 | राजस्थान ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF डाउनलोड कैसे करे? यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

Download Form 1- A

●  अब आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है

●   अब नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाए उसका विवरण देंगे

●   इसके बाद आप Get DL Details के विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं।

●  जिसके बाद DL संबंधित सभी आवश्यक जानकारी आपके सामने  आ जाएगी | प्रोसीड के बटन पर क्लिक कर दें।

●  अगले पेज पर आपके सामने सभी आवश्यक जानकारी आएगी जिससे आपको चेक करना है और यहां पर आपको केवल अपना मोबाइल नंबर बदलना है बाकी जानकारी जो भी आपको दिखाई पड़ रही है उसे रहने दे और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करें

●   जिसके बाद आपके सामने सर्विसेज का एक ऑप्शन आएगा जिसमे Renewal of DL पर क्लीक करना है।

●  फिर Update पर क्लिक कर दें।

●   जिसके बाद आप self-declaration form पर क्लिक करें और जो भी आवश्यक जानकारी मांगी जाए उसका विवरण दें और फिर सबमिट कर दें।

●  इस तरह आप की एप्लीकेशन सब्मिट हो जाएगी।

●  अब आपको application Reference Slip मिल जाएगी।

●   फिर आप proceed पर क्लिक करें

●   उसके बाद सभी दस्तावेजों को स्कैन कर उसे अपलोड कर दें

●  अंत में आप को 450 रूपए का भुगतान करना होगा।

● पेमेंट रसीद भी निकालें।

●  इस तरीके से आप ऑनलाइन आसानी से DL Licence Renewal आसानी से कर पाएंगे

Also Read: लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?

ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने का क्या तरीका है | Driving Licence Renewal Kya Tarika Hai

 ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाने के क्या तरीके हैं तो हमने आपको इसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण आर्टिकल में ऊपर  दिया है जिससे आप आसानी से फॉलो कर सकते हैं ताकि आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवा सके इसके अलावा आप नहीं जी की आरती ऑफिस में जाकर भी ड्राइविंग लाइसेंस Renew करवा सकते हैं |

See also  राजस्थान विधवा पेंशन योजना Rajasthan Vidhwa Pension Yojana 2023

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja