राजस्थान जननी सुरक्षा योजना 2023 | Rajasthan Janani Suraksha Yojana | RJSSY

Rajasthan Janani Suraksha Yojana

हर माता-पिता के लिए एक सपना होता है कि वह अपने होने वाले बच्चे की तथा जन्म ले चुके बेटे या बेटी की परवरिश सही तरह से कर सके। परंतु आर्थिक अभाव के चलते ऐसा करना संभव नहीं होता। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशु की उचित देखरेख हेतु होने वाले खर्च को “राजस्थान जननी सुरक्षा योजना”(Rajasthan Janani Suraksha Yojana RJSSY) के माध्यम से अनुदानित किया गया है। योजना स्वरूप के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के सभी आवश्यक मेडिकल टेस्ट निशुल्क (free medical test) किए जाएंगे। तथा हॉस्पिटल पहुंचने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही प्रसव के उपरांत आर्थिक सहयोग भी दिया जाएगा।

आइए जानते हैं Rajasthan Janani Suraksha Yojana के अंतर्गत महिलाएं कैसे आवेदन (How to Apply Rajasthan Janani Suraksha Yojana) कर सकती है? जननी सुरक्षा योजना से महिलाओं को क्या लाभ होंगे? Benefits of Janani Suraksha Yojana for women? तथा कौन सी महिलाएं योजना की उचित पात्र होगी? संपूर्ण विवरण जानने के लिए दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Short description for Rajasthan JSY (RJSSY)

योजना का नामराजस्थान जननी सुरक्षा योजना ( RJSSY )
योजना शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना उधेश्यगर्भवती महिलाओं की सहायता
योजना लाभजो गर्भवती महिलाएं जननी सुरक्षा केंद्र से परामर्श तथा आवश्यक दवाइयां लेना चाहती है उन्हें सरकार द्वारा निशुल्क दवाई तथा परामर्श उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्रसव सहायता राशी (ग्रामीण)1400
प्रसव सहायता राशी (शहरी)1000
आवेदन ऑफिसियल पोर्टलhttp://www.rajswasthya.nic.in/JSSK.htm

Benefits of Rajasthan Janani Suraksha Yojana

अधिकांश तौर पर देखा गया है गर्भवती महिलाओं को उचित उपचार नहीं मिलने की वजह से प्रसव के दौरान शिशु या माता की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में परिवार को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। Rajasthan JSY का मुख्य उद्देश्य है मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में हो रही वृद्धि को कम किया जाए। इसके लिए सरकार द्वारा अथक प्रयास जारी हैं। RJSY से गर्भवती महिलाएं तथा नवजात शिशु को होने वाले फायदे इस प्रकार हैं:-

See also  अपना खाता राजस्थान (E-Dharti 1.0)| जमाबंदी नक़ल, भू नक्शा, खसरा ऑनलाइन निकालें @apnakhata.raj.nic.in

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के लाभ

  • सभी वर्ग की महिलाएं जो सरकारी चिकित्सा संस्थानों अथवा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों पर प्रस्तुत करवाती हैं .उन्हें योजना लाभ दिए जायेंगे।
  • BPL परिवार की महिलाएं जिनका घरेलू प्रसव होता है तो भी उनको इस योजना के अंतर्गत लाभ दिए जायेंगे ।
  • ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव करवाने पर 1400 नगद सहायता दी जाएगी। ₹300 आशा सहयोगिनी प्रसव के प्रोत्साहन के तौर पर तथा 300 रूपये प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करने पर दिए जाएंगे।
  • शहरी क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव कराने पर 1000 रूपये की नगद सहायता राशि दी जाएगी | ₹ 200 आशा सहयोगिनी प्रसव के प्रोत्साहन के तौर पर तथा 200 रूपये प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करने पर दिए जाएंगे।
  • BPL परिवार की सभी महिलाओं को घरेलू प्रसव पर 500 रूपये दिए जाएंगे।
Rajasthan Janani Suraksha Yojana (RJSSY)
Details of RJSSY - Rajasthan Janani Suraksha Yojana

Eligibility and Documents for Rajasthan JSY

  • जननी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता महिला को राजस्थान राज्य की निवासी होना अनिवार्य हैं।
  • सरकारी अस्पताल या मान्य प्राप्त निजी अस्पतालों में गर्भवती महिलायें प्रसव कराती हैं। वे महिलायें इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • राज्य में जिन गर्भवती महिलाओं ने घर पर ही प्रसव कराया हैं, और उनके पास बीपीएल कार्ड (BPL Card) हैं। तो वो महिलायें भी JSY योजना के लाभ उठा सकती हैं।

JSY योजना से जुड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र | Address proof
  • आधार कार्ड | Aadhar Card
  • बीपीएल राशन कार्ड | BPL Ration Card
  • सरकारी अस्पताल द्वारा प्रमाणित कार्ड की आवश्यकता होगी। (Mamta Card)

RJSSY योजना से जुडी दिशा निर्देश जाने और डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

See also  राजस्थान अंबेडकर DBT Voucher योजना 2022 | जानिए कैसे मिलेंगे 7000 रू प्रति माह | Ambedkar DBT Voucher Yojana Application Form

Online Application Process for Rajasthan Janani Suraksha Yojana

गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था (pregnancy) के दौरान उचित जांच तथा डॉक्टर का निशुल्क परामर्श सही समय पर उपलब्ध हो। इसी उद्देश्य से राजस्थान सरकार द्वारा हर राज्य, पंचायत क्षेत्र तथा पंचायत समिति क्षेत्र में “जननी सुरक्षा केंद्र”(Janani Suraksha Kendra) बनाए गए हैं। जो गर्भवती महिलाएं जननी सुरक्षा केंद्र से परामर्श तथा आवश्यक दवाइयां लेना चाहती है . उन्हें सरकार द्वारा निशुल्क दवाई तथा परामर्श उपलब्ध कराए जाएंगे। गर्भवती महिलाएं योजना से जुड़ने के लिए नीचे दी गई आसान प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन कर सकती हैं।

  • सर्वप्रथम जननी सुरक्षा विभाग के ऑफिशल पोर्टल http://www.rajswasthya.nic.in/JSSK.htm पर लॉगिन करें।
  • होम पेज पर जननी सुरक्षा हेतु आवेदन लिंग दिखाई देगा।
  •  लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म को पूरा ध्यान पूर्वक फील करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अटैच करें।
  •  तत्पश्चात आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे।
  • पोर्टल के माध्यम से आपको s.m.s. द्वारा पंजीकृत सफल होने का एसएमएस प्राप्त होगा।

Critical link area

Apply Now Rajasthan Janani Suraksha YojanaClick Here
Official Websitehttp://ibs.rajasthan.gov.in/

FAQ’s Rajasthan Janani Suraksha Yojana 2023 (RJSSY)

Q.  जननी सुरक्षा योजना क्या है?

Ans.  गर्भवती महिलाओं को उचित देखरेख हेतु तथा नवजात शिशु की संपूर्ण पोषक तत्वों के साथ परवरिश हेतु राजस्थान सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को आर्थिक अनुदान तथा जननी सुरक्षा केंद्र के माध्यम से उचित परामर्श उपलब्ध कराए जाते हैं। सभी सुविधाएं सरकार की तरफ से निशुल्क होती है। गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं सरकार द्वारा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ही आती है।

 Q.  जननी सुरक्षा योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा?

Ans.  किसी भी वर्ग की गर्भवती महिलाएं जननी सुरक्षा केंद्र से निशुल्क परामर्श जांच तथा आवश्यक दवाइयां निशुल्क प्राप्त कर सकती हैं। सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को लेकर किसी प्रकार की कोई बाध्यता प्रकट नहीं की गई है। जननी सुरक्षा योजना का लाभ सभी  गर्भवती महिलाएं ले सकती है।

See also  राजस्थान में गरीब परिवारों को मिलेगा अब ₹500 में गैस सिलेंडर

 Q.  जननी सुरक्षा योजना हेतु कैसे आवेदन करें?

Ans.  राजस्थान सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना से जोड़ने के लिए बहुत ही आसान प्रक्रिया रखी है। जननी सुरक्षा योजना के ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन कर आसानी से गर्भवती महिलाएं अपना पंजीकृत करा सकती है। तथा जननी सुरक्षा केंद्र पर ऑफलाइन भी अपना पंजीकरण कराया जा सकता है।

राजस्थान सरकार की अन्य लाभकारी योजनाओं के लिए यहाँ क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja