सरकार द्वारा राशन कार्ड (Ration Card) धारकों को राशन कार्ड की दुकान पर ही गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए (Gas Cylinder at Ration ki Dukan) जाने की योजना बनाई जा रही हैं। योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारक राशन की दुकान से 5 LTR की गैस सिलेंडर (Cooking Cylinde) प्राप्त कर सकेंगे। आम जनता की खाद्य आपूर्ति पूर्ण करने वाली राशन की दुकान अब इंधन के रूप में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराने जा रही है। सरकार द्वारा इस योजना को लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
राशन की दुकान पर गैस सिलेंडर मिलने से गरीबों को बेहद फायदे होने वाले हैं। जो आम नागरिक पहले गैस टंकी प्राप्त करने के लिए बड़ी -बड़ी लाइनों में इंतजार करना पड़ रहा था। अब उन्हें राशन की दुकान पर गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) उपलब्ध हो सकेगा। गैस सिलेंडर योजना (Gas Cylinder Yojana ) से राशन की दुकानों पर वित्तीय लेन-देन बढ़ेगा।
अभी तक छोटे गैस सिलेंडर तेल वितरण कंपनी के द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर किए जा रहे थे। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय द्वारा राशन की दुकानों पर वित्तीय व्यवहारिकता को बढ़ावा देने के लिए, छोटे गैस सिलेंडर को राशन की दुकानों के जरिए बेचने का प्रावधान रखा है। हो सकता है सरकार द्वारा जल्द ही इस फैसले पर अमल किया जाए, और जल्द ही नजदीकी राशन की दुकान पर ही सिलेंडर उपलब्ध हो सके।
Benefits of getting a cylinder at the ration shop | राशन की दुकान पर सिलेंडर मिलने से ये फायदे होंगे
जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी तक गैस सिलेंडर सिर्फ आयल वितरण कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल, भारत गैस, हिंदुस्तान पैट्रोलियम आदि के द्वारा रिटेल स्टोर से बेचा जाता था। परंतु अब योजना अगर लागू की जाती है, तो नजदीकी राशन की दुकान (LPG Cylinder at Ration Shop) पर ही छोटे कुकिंग सिलेंडर (Cooking Cylinder) उपलब्ध हो सकेंगे।
- योजना कार्यान्वित होने पर गरीबों को सिलेंडर प्राप्त करने के लिए बड़ी लाइने नहीं लगानी पड़ेगी।
- राशन की दुकानों पर वित्तीय व्यवहारिकता (financial viability) को बढ़ावा मिलेगा।
- राशन की दुकान पर 5 लीटर कुकिंग सिलेंडर (5 liter cooking cylinder) प्राप्त कर सकेंगे।
- संपूर्ण देश में 5 लाख राशन की दुकाने सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
- राशन की दुकानों पर सिलेंडर बिक्री से वित्तीय क्षमता और व्यावहारिकता को बढ़ावा मिलेगा सरकार का इस और गहरा फोकस है।
- फैसले को तेल विपणन कंपनियों के अधिकारियों द्वारा भी मंजूरी दी जा चुकी है।
क्या बढ़ सकते हैं एलपीजी गैस के दाम? Can the price of LPG gas increase?
सूत्रों के मुताबिक गैस के दाम अगले हफ्ते तक बढ़ सकते हैं। PLG के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी / 100 रुपये ) प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इसी कारण गैस सिलेंडर में अगले हफ्ते तक गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं। सिलेंडर पर कितने दाम बढ़ सकते हैं। यह सरकारी अनुमति पर निर्भर करेगा।
FAQ’s Ration Dukan Par Gas Cylinder
Q. राशन की दुकान पर सिलेंडर योजना क्या है?
Ans. सरकार द्वारा अब राशन की दुकानों पर 5 लीटर के कुकिंग सिलेंडर 5 LTR Cooking Cylinder) की बिक्री हो सकती है। सरकार द्वारा इस फैसले पर जल्द अमल किया जा सकता है।
Q. राशन की दुकान पर कब तक मिलेगा?
Ans. राशन की दुकान पर गैस सिलेंडर की बिक्री बहुत जल्द हो सकती है। सरकार द्वारा इस फैसले पर जल्द ही अमल किया जा सकता है।
Q. राशन की दुकान पर गैस सिलेंडर कैसे मिलेगा?
Ans. जो राशन कार्ड धारक हैं वह खाद्य सामग्री प्राप्त करते हैं। उसी प्रकार राशन कार्ड धारकों को 5 लीटर की छोटी गैस टंकी उपलब्ध कराई जा सकती है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अनिवार्य नहीं रखी गई है।
केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की विधिवत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें