भारत के विभिन्न क्षेत्र में कर्मचारियों को सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं दी जाती है। कर्मचारियों को लाभान्वित करने हेतु सरकार द्वारा अनेक लाभकारी योजनाएं शुरू की गई है। अनेक संगठन कर्मचारियों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने हेतु कटिबद्ध है। इसी श्रंखला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) के द्वारा कर्मचारियों को एक यूनिवर्सेल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) (UAN) दिया जाता है। इस अकाउंट नंबर के माध्यम से सभी कर्मचारी सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। सरकार द्वारा दिए गए लाभांश को इसी नंबर पर सुरक्षित किया जाता है। क्या हो अगर कोई व्यक्ति अपना EPF (UAN) भूल गए हो तो उन्हें कैसे आप रिकवर कर सकते हैं। (UAN / EPF Kaise Pata Karen) इस संबंध में यह संपूर्ण जानकारी आपके सम्मुख प्रस्तुत की जा रही है।
आइए जानते हैं भूले हुए UAN/ EPF को कैसे रिकवर कर सकते हैं? EPF नंबर को कैसे प्राप्त करें? ईपीएफ नंबर भूल गए तो क्या करें? इपीएफ नंबर को दोबारा कैसे देखें? ईपीएफ नंबर दोबारा प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नंबर? ईपीएफ नंबर प्राप्त करने हेतु s.m.s. सुविधा? UAN / EPF Kaise Pata Karen? यह सभी जानकारी आपको इस लेख में दी जा रही है इस लेख में अंत तक बने रहें .
EPFO क्या होता हैं?
EPFO:- इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड सब्सक्राइबर्स को एक यूनिर्वसल अकाउंट नंबर (UAN) जारी करता है। जिसे ईपीएफ (EPF) के नाम से भी जाना जाता है .(Employees’ Provident Fund) यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से आप अपने पीएफ अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं .ट्रैक कर सकते हैं .ऑनलाइन अपनी पासबुक देख सकते हैं तथा अपने पीएफ अकाउंट में जितनी सेविंग हो चुकी है, उसकी सभी डिटेल चेक कर सकते हैं .परंतु क्या हो अगर आप अपने UAN नंबर ही भूल जाएं? तो आपके लिए एक समस्या हो सकती है .आप अपने सभी अकाउंट्स को सही से चेक नहीं कर पाएंगे .अब आपको यह जानकर खुशी होगी कि आप अपने मोबाइल से s.m.s. और टोल फ्री नंबर पर कॉल करके दोबारा से अपने UAN नंबर जान सकते हैं .अपने पीएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं .डाक घर बचत योजना 2023
यूएन नंबर को कैसे प्राप्त करें | UAN / EPF Kaise Pata Karen
ईपीएफओ एम्पलाई प्रोविडेंट फंड द्वारा आपको अनेक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है जैसे अब सब्सक्राइब करके मोबाइल s.m.s. तथा टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की डिटेल प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए और आपके द्वारा दिए गए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर आधार कार्ड पैन कार्ड की डिटेल सबमिट होनी चाहिए यूं कहें आप की टोटल केवाईसी पूरी होनी चाहिए तब आप आसानी से अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं. घर बैठे सुकन्या समृद्धि योजना की क़िस्त भरें
मिस कॉल करें और UAN प्राप्त करें। how to get uan number
ई पी एफ ओ द्वारा अनेक प्रकार की सुविधाएं कर्मचारियों को दी गई है। जिससे आप ऑफलाइन /ऑनलाइन माध्यम से अपने भूले हुए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को प्राप्त कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं कि आप कैसे मिस कॉल करके अपने अकाउंट को रीजेनरेट कर सकते हैं। सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 011 22901406 पर मिस कॉल करें। कुछ ही क्षण बाद आपके पास ईपीएफओ द्वारा ऑफीशियली मैसेज प्राप्त होगा। जिसमें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, ईपीएफ खाता धारक का नाम जन्मतिथि, आधार कार्ड संख्या अकाउंट में आखिरी कंट्रीब्यूशन और कुल पीएफ बैलेंस की डिटेल भेज देगा। परंतु ध्यान रहे आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोले और पैसा कमाए
मोबाइल एसएमएस से भूले हुए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर कैसे प्राप्त करें। How to Retrieve Forgotten Universal Account Number from Mobile SMS
खोए हुए वह भूले हुए UAN नंबर को आप ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए मोबाइल s.m.s. का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए। तब आप मोबाइल एसएमएस के माध्यम से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ईपीएफओ नंबर को प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल S.m.s. भेजने के लिए नीचे दिए गए फॉर्मेट में एसएमएस को टाइप करें।
- सबसे पहले मोबाइल s.m.s. इनबॉक्स में जाएं।
- क्रिएट न्यू मैसेज पर क्लिक करें।
- EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेज दें।
- इस मैसेज फॉर्मेट में लिखे गए तीन वर्ड इन इंग्लिश लैंग्वेज के लिए है।
- हैं यदि आप हिंदी भाषा में जानकारी चाहते हैं तो आप ENG की जगह है HIN लिख कर दिए गए नंबर पर भेज सकते हैं।
- EXAMPLE:- EPFOHO UAN HIN
ऑनलाइन EPFO ऑफिशल पोर्टलसे यूनिवर्सेल अकाउंट नंबर प्राप्त करें। Get Universal Account Number online from EPFO official portal.
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- ऑफिशल वेबसाइट पर सर्विसेज सेक्शन में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर क्लिक करें।
- राइट साइड में इंपोर्टेंट लिंक्स सेक्शन में ‘नो योर UAN’ पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें और एक बार फिर कैप्चा एंटर कर सबमिट करें।
- जो पेज खुलेगा, उसमें PF अकाउंटधारक को नाम, जन्मतिथि और आधार या पैन या मेंबर ID/PF खाता संख्या डाले फिर कैप्चा डालकर ‘शो माई UAN’ पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका UAN आपको मिल जाएगा।
FAQ’s UAN / EPF Kaise Pata Karen
Q. UAN नंबर भूल चुके हैं कैसे प्राप्त करें?
Ans. सरकारी कर्मचारी के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर बहुत महत्व रखता है। उनके सभी एंपलॉयर्स प्रोविडेंट फंड को मैनेज करने के लिए देखने के लिए सभी विवरण को आप सिर्फ यूनिवर्सल अकाउंट नंबर से देख सकते हैं। यदि आप उसे खो चुके हैं या भूल चुके हैं। तो आप मोबाइल एसएमएस टोल फ्री नंबर तथा ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी से प्राप्त कर सकते हैं। संपूर्ण जानकारी इस लेख में ऊपर दी जा चुकी है। अतः आप उसे पूरा पढ़ें।
Q. UAN मोबाइल नंबर से कैसे पता करें?
Ans. यदि आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है। तो आप आसानी से अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हैं। चाहे आप इससे पहले भूल चुके हो। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर प्राप्त करने के लिए
सबसे पहले मोबाइल s.m.s. इनबॉक्स में जाएं।
क्रिएट न्यू मैसेज पर क्लिक करें
EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेज दें।
Q. EPF / UAN टोल फ्री नंबर क्या है?
Ans. यदि आप अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भूल चुके हैं तो इसे प्राप्त करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011 2290 1406 कॉल करें। कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर अपने यूनिवर्स अकाउंट नंबर से जुड़ी सभी जानकारी आपको एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।