मायावती के मोबाइल नंबर क्या है? | Mayawati Mobile, WhatsApp, Phone No, Address देखें

Bahan Mayati Mobile Number

मायावती का मोबाइल नंबर क्या है? ( Mayawati Mobile Number) मायावती के बारे में कौन नहीं जानता है? मायावती एक मशहूर राजनेताओं में से एक है I इसके अलावा बीएसपी पार्टी (BSP Party) की मुखिया भी हैं I मायावती उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं I ऐसे में लोगों के मन में उनके जीवन के सभी पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है कि मायावती का लघु जीवन परिचय, मायावती का राजनितिक सफर Mayawati Contact Number, Mayawati WhatsApp Number, Mayawati Phone Number, Mayawati email ID Mayawati House Address, Mayawati Social Media Links अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं . तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मोबाइल नंबर

अखिलेश यादव का मोबाइल नंबर 

Mayawati Mobile Number 2023

पूरा नाम (Full Name)मायावती प्रभु दास
अन्य नाम (Nickname)बेहन जी, कुमारी मायावती, आयरन लेडी मायावती
जन्म स्थान (Birth Place)श्रीमती सुचेता कृपलानी हॉस्पिटल, नई दिल्ली, भारत
जन्म (Birthdate)15 जनवरी 1956
पेशा (Professionभारतीय राजनीतिज्ञ
उम्र (Age65 वर्ष 2022 के अनुसार
जाति (Casteदलित जाति
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
गृहनगर (Hometownबादलपुर, गौतम बुद्ध नगर, उत्तरप्रदेश, भारत
नेट वर्थ (Net Worth111 करोड़

मायावती का लघु जीवन परिचय | Mayawati Short Biography

 मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को दिल्ली में हुआ था। उनकी माता का नाम रामरती और पिता का नाम प्रभु दयाल था। इनके पिता उत्तर प्रदेश के पोस्ट ऑफिस में काम किया करते थे इसलिए उनका अधिकांश समय उत्तर प्रदेश में व्यतीत हुआ था   मायावती के 6 भाई हैं। उन्होंने कालिंदी कॉलेज, दिल्ली, से कला में स्नातक की उपाधि ली और फिर दिल्ली विश्वविद्यालय से एल.एल.बी और बी. एड भी किया। उनके पिता उन्हें कलेक्टर बनाना चाहते थे इसलिए मायावती प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी इस दौरान उन्होंने शिक्षिका के तौर पर काम करना शुरू किया I

See also  देवेंद्र फडणवीस से संपर्क कैसे करें? Devendra Fadnavis Mobile, WhatsApp, Address, Social Media Links & Contacts

मायावती का राजनितिक सफर | Mayawati Political Career

मायावती ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1984 में काशीराम के द्वारा स्थापित राजनीतिक पार्टी बहुजन समाजवादी पार्टी में सम्मिलित होकर किया इसके लिए उन्होंने शिक्षिका का काम छोड़ दिया I उसी साल उन्होंने मुजफ्फरपुर जिले के कैराना लोकसभा सीट से अपना पहला चुनाव अभियान शुरू किया और 1989  में उन्होंने लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम हुआ हुआ कि 1989 में बहुजन समाज पार्टी को 13 सीटें चुनाव में प्राप्त हुए 1989 में उन्होंने अपना पहला लोकसभा चुनाव बिजनोर निर्वाचन क्षेत्र से जीता था I

सन 1995 में वे उत्तर प्रदेश की गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री बनायी गयीं। सन 2001 में पार्टी के संस्थापक कांशी राम ने मायावती को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था 2002-2003 के दौरान भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार में मायावती फिर से मुख्यमंत्री चुनी गई। इस के पश्चात बीजेपी ने सरकार से अपना समर्थन वापिस ले लिया और मायावती सरकार गिर गयी। 2007 के विधानसभा में मायावती दोबारा से सत्ता में वापस आए और मुख्यमंत्री के शपथ ली I उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हाथी के स्मारक और बौद्ध प्रतिमा का निर्माण अधिक संख्या में करवाया था जिसको लेकर विवाद भी हुआ था I

Mayawati Contact Number

मायावती का कांटेक्ट नंबर क्या है उसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

Politician Name Bahan Mayawati
Mayawati Ji Contact Number0522- 2239582, 2239583, 2235072
Kumari Mayawati Mobile Number2239583, 2235072
Mayawati Phone Number0522- 2239582, 2239583, 2235072
Mayawati WhatsApp Number

Mayawati WhatsApp Number

मायावती का व्हाट्सएप नंबर क्या है तो हम आपको बता दें कि इंटरनेट पर मायावती के व्हाट्सएप नंबर के बारे में  कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है जैसे ही जानकारी आती है हवा हम आपको तुरंत इस के बारे में अपडेट करेंगे

See also  राज ठाकरे के मोबाइल नंबर क्या है? | Raj Thackeray Contacts, WhatsApp, Phone No. Email Id, Address

Mayawati Phone Number

मायावती के द्वारा आप कोई भी समस्या या आप उनसे बातचीत करना चाहते हैं तो उनका फोन नंबर क्या है उसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो उसका विवरण हम आपको नीचे जगह जानते हैं-

  • 0522- 2239582, 2239583, 2235072

Mayawati email ID

. जैसा की आप लोगों को मालूम होगा कि ईमेल आईडी के माध्यम से आप कोई भी चीज किसी भी व्यक्ति को मेल के माध्यम से भेज सकते हैं I ऐसे में मायावती जी का ईमेल आईडी क्या है तो हम आपको बता दे  अभी तक इंटरनेट में उनके ईमेल आईडी के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई है जैसे ही जानकारी आएगी हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे तब तक आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं I

Mayawati House Address

मायावती कहां पर रहती है उनके घर के एड्रेस के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो हम उसका विवरण आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

  • स्थाई आवास  C57, इंद्रपुरी , नई दिल्ली 110012
  • वर्तमान आवास  C1/12, हुमायूं रोड , नई दिल्ली 110003

Mayawati Social Media Links

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Mayawati Mobile Number

Q. मायावती कौन है?

Ans- हम आपको बता दें कि बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष बहन मायावती जी हैं तथा वह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुकी है.

Q. मायावती जी 2022 कहां से विधानसभा चुनाव लड़ा था?

Ans – हम आपको बता दें कि बहन मायावती जी ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

Q. बहन मायावती जी से हम कैसे मिले?

Ans – इसके लिए आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेनी होगी अपॉइंटमेंट मिलने के बाद आप बसपा सुप्रीमो मायावती जी से मिल सकते हैं.

See also  भगवंत मान के मोबाइल नंबर क्या हैं? Punjab CM Bhagvat Mann Mobile, WhatsApp, social media links

Q. मायावती जी की उम्र कितनी है?

Ans. मायावती जी की वर्तमान में उम्र 65 वर्ष है I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja