Aadhar Card महत्वपूर्ण दस्तावेज का रूप ले चुका है। तथा आधार कार्ड में अपडेट (Aadhar Card Update) की आवश्यकता भी पड़ती है। अपडेट करने हेतु आधार कार्ड को e-KYC के माध्यम से वेरीफिकेशन करना होता है। जिसका चार्ज UIDAI द्वारा पहले ₹20 निर्धारित था। परंतु अब UIDAI द्वारा Aadhar e-KYC वेरीफिकेशन शुल्क में बदलाव किया गया हैं। Aadhar e-KYC New Update में वेरिफिकेशन चार्ज में भारी कटौती की गई है। अब वेरिफिकेशन करने पर ₹20 का भुगतान ना करके मात्र ₹3 का भुगतान करना होगा।
जैसा कि आप जानते हैं UIDAI द्वारा पहले ₹20 का वेरीफिकेशन शुल्क निर्धारित था और यस या नो ऑथिटिकेशन (yes or no authentication) के लिए कंपनियों से प्रति ट्रांजेक्शन 50 पैसे का चार्ज वसूला जाता था। परंतु अब यदि डाक विभाग के ऑफिस में आधार अपडेट हेतु e-KYC verification की जाती है। तो आपको मात्र ₹3 का भुगतान करना होगा। ऐसा करने से व्यक्ति को अत्यधिक भार वहन नहीं करना पड़ेगा।
एनपीसीआई-आईएएमएआई (NPCI-IAMA) द्वारा आयोजित किए गए प्रोग्राम के दौरान व्यपारिक फिनटेक फेस्ट को संबोधित करते हुए UIDAI के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सौरभ गर्ग ( UIDAI CEO Sourabh Garg) ने कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आधार कार्ड की उपयोगिता की गहराई बढ़ेगी।
मिस्टर गर्ग का कहना है, फिटनेस कंपनियां ग्राहकों को किफायती समाधान दे सकेगी तथा आधार KYC से कंपनियों को ग्राहकों की आजीवन पहचान हासिल होती है। उन्होंने बायोमेट्रिक की सिक्योरिटी के तौर पर बयान देते हुए कहा है कि आधार किसी के साथ बायोमेट्रिक शेयर नहीं करता। तथा अपने सभी भागीदारों से अपेक्षा करता है कि वे समान स्तर की सुरक्षा और गोपनीयता बनाए रखें जैसा कि प्राधिकरण करता है।
How to make an appointment for aadhar card update | आधार कार्ड अपडेट के लिए कैसे अपॉइंटमेंट ले
जो आधार कार्ड धारक आधार कार्ड में अपडेट हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना चाहते हैं वह सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
- वेबसाइट होम पेज पर ‘MY AAdhar’ पर क्लिक करें।
- बुक अपॉइंटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
- सिटी लोकेशन सर्च करें तथा शहर का चयन करें।
- लोकेशन के बाद ‘प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट विकल्प पर क्लिक करें।
- दिए गए विकल्प का चुनाव करें (न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपॉइंटमेंट)
- अपडेट संबंधी उचित विकल्प का चुनाव करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और OTP दर्ज करें।
- एप्लीकेशन वेरीफाई की जाएगी इस दौरान ऑफ अपॉइंटमेंट का टाइम स्लॉट सेलेक्ट करें।
- बुकिंग करने की सुविधा UIDAI द्वारा निशुल्क रखी गई है।
- सबमिट करें आपकी ऑनलाइन बुकिंग सफलतापूर्वक कर ली जाएगी
FAQ’s Aadhar e-KYC New Update
Q. आधार E-KYC वेरिफिकेशन के लिए कितना चार्ज लगेगा?
Ans. UIDAI द्वारा पहले E-Kyc वेरिफिकेशन के लिए ₹20 निर्धारित था। जो कि अब डाक विभाग ऑफिस में वेरिफिकेशन कराने पर मात्र ₹3 का भुगतान करना होगा।
Q. आधार कार्ड अपडेट हेतु ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे लें?
Ans. जो आवेदन आधार कार्ड में अपडेट करवाना चाहते हैं वह UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। तथा अपॉइंटमेंट हेतु आवेदन लिंक पर क्लिक करें। तथा सिटी लोकेशन तथा शहर का चुनाव करें तत्पश्चात प्रोसेस्ड टू बुक एन अपॉइंटमेंट विकल्प पर क्लिक करें। अपॉइंटमेंट हेतु टाइम टेबल सेट करें। वेरिफिकेशन हेतु OTP दर्ज करें। आपका अपॉइंटमेंट सफलतापूर्वक कर लिया जाएगा।
आधार कार्ड से सम्बंधित नई अपडेट सबसे पहले जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
[AadhaarBankLinkList]