क्रिप्टो करेंसी क्या है? (What is Crypto Currency in Hindi) क्रिप्टो करेंसी के लाभ व उपयोग जाने

Crypto Currency Kya Hai

Crypto Currency Kya Hai:- यदि आप क्रिप्टोकरेंसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी खोज रहें हैं। तो आप सही लेख को पढ़ रहे हैं। आप इस लेख में बखूबी जान पाएंगे कि आखिर Cryptocurrency क्या होती है। क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदी जाती है? Cryptocurrency Trading कैसे होता है? इस संबंध में विस्तार पूर्वक प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। Crypto virtual currency होती है। इसका उपयोग Digital माध्यम से ही किया जा सकता है। आम तौर पर उपयोग की जाने वाली मुद्रा को हम छू कर लेनदेन कर सकते हैं। परंतु Cryptocurrency को छूना असंभव है। अब वह दिन दूर नहीं कि हम आम तौर पर भी Digital currency को उपयोग में ला सकेंगे। Digitalization के बढ़ते जमाने में मुद्रा का भी Digital होना स्वभाविक है। क्रिप्टो करेंसी को दूसरी भाषा में Digital Money भी कहा जाता है।

चलिए जानते हैं, क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है? इसके क्या उपयोग है? क्या इसका उपयोग करना सुरक्षित है? क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कैसे किया जा सकता है? इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

जानिए क्रिप्टोकरंसी बिल को लेकर PM मोदी ने क्या कहा 

What is Crypto Currency in Hindi

Crypto Currency Kya Hai:- cryptocurrency को Digital Currency का नाम भी दिया गया है। यह मूलधन एक तरह से Digital Asset होता है। इसका उपयोग ऑनलाइन माध्यम से Goods एवं Services खरीदने में उपयोग किया जाता है। भारत के अलावा अन्य देशों में इस करेंसी को अधिक महत्व दिया जाने लगा है। trading sector में क्रिप्टोकरेंसी को अत्यधिक बढ़ावा मिल रहा है। डिजिटल करेंसी एक Peer to Peer Electronic System है। जिसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से सरलता से किया जाता है। वर्तमान में Goods एवं Services खरीदने में डिजिटल करेंसी का उपयोग regular currencies के बजाय बढ़ने लगा है। आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली करेंसी का उपयोग बैंकों के माध्यम से एवं बैंक को बिना बताए उपयोग में लाना असंभव है। परंतु Digital Currency को बिना बैंक को बताए भी लेनदेन में प्रयोग की जा सकती है। क्रिप्टोकरंसी की शुरुआत बिटकॉइन से हुई थी और किसका उपयोग Blockchain पद्धति पर किया जाता है।

See also  Paytm से लोन के लिए ऐसे करें आवेदन | Paytm से लोन लेने की (पात्रता, दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया) की पूरी जानकारी

दुनिया भर में 1,000 से अधिक क्रिप्टोकरंसी मौजूद है। इन सब का मूल Bitcoin को ही माना जाता है। क्रिप्टोकरेंसी को बनाने के लिए Cryptography पद्धति का इस्तेमाल किया जाता है। इससे Move कराने में Blockchain Network System का प्रयोग किया जाता है।

बिटकॉइन क्या है? What is bitcoin

Bitcoin Kya Hain यह जानने के लिए क्रिप्टोकरेंसी का मूल रूप बिटकॉइन ही है  इसे समझना बहुत जरूरी है। दरसल “Crypto” अंग्रेजी भाषा का शब्द है और इसका हिंदी अनुवाद होता है “गुप्त” . Cryptography की पद्धति पर BTC को प्रयोग में लाया जाता है। Cryptography का अर्थ होता है कोडिंग भाषा को सुलझा ने की कला। Bitcoin को Digital Volet में ही Save रखा जा सकता है।  Internet के माध्यम से ही इसका transaction संभव है। बिटकॉइन 0 से 1 सीरीज में ही आता है।

दरअसल बिटकॉइन को 2008 में सातोशी नाकामोतो ने बनाया था। लेकिन 2009 में इसे ओपन स्रोत सॉफ्टवेयर के रूप में लॉन्च किया गया था। बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट सतोशी होती है और एक बिटकॉइन में 10 करोड़ सतोशी होती है।

क्रिप्टोकरेंसी के प्रकार types of cryptocurrency

जैसे-जैसे समय क्रिप्टोकरेंसी को अपनाता जा रहा है। वैसे ही क्रिप्टोकरेंसी की मात्रा भी बढ़ने लगी है। देखा जाए तो यह बहुत मात्रा में लॉन्च हो चुकी है। जिनका उपयोग Bitcoin के अलावा भी प्रयोग में लाए जाने लगा है। देखा जाए तो क्रिप्टो करेंसी का एक ही प्रकार है। अलग-अलग को Market में लॉन्च किए जाना इसके प्रकार का वर्गीकरण नहीं कर सकता। हम आपको कुछ ऐसे Coins के नाम बता रहे हैं जो वर्तमान में  crypto trading में अच्छे performer है जैसे:-

Crypto Coin NameShort Name
BitcoinBTC
EthereumETH
Lite coinLTC
DogecoinDoge
TetherUSTD
Binance CoinBNB
SolanaSOL
RippleXRP
PolygonPolygon

क्रिप्टोकरेंसी में पैसा कैसे लगाए | Invest money in Cryptocurrency

 क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको एक सही प्लेटफॉर्म को चुनने की आवश्यकता है। सही प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी Guideline, Terms condition को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए। क्योंकि क्रिप्टो करेंसी में Trading करना जोखिम भरा हो सकता है। भारत सहित अन्य देशों में cryptocurrency trending को को लेकर विभिन्न प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं।  सही प्लेटफॉर्म का चुनाव करना इससे जुड़ी जानकारी को प्राप्त करना अति आवश्यक है।

See also  आधार कार्ड को DCB बैंक खाते से कैसे लिंक करें? How to Link Aadhar Card with DCB Bank Account

क्रिप्टोकरेंसी के लाभ | Benefits of Crypto Currency

देखिए ऐसा है, कि समय समय पर मुद्रा में बदलाव होता आया है। वर्तमान में डिजिटल प्लेटफार्म विकसित हो रहे हैं और इन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से किसी करेंसी को Move करवाया जा सकता है। तो वह है क्रिप्टोकरेंसी। इसलिए समय अनुसार इसके अनेक फायदे आमजन को होने वाले हैं। तथा जो लोग Trading करते हैं। उन्हें क्रिप्टोकरेंसीज से बहुत लाभ होने वाला है। चलिए हम कुछ फायदों को देखते हैं:-

  • क्रिप्टोकरेंसी एक सुरक्षित प्रणाली पर टिका होता है। इसलिए Fraud होने की संभावना बहुत कम रहती है।
  • क्रिप्टोकरेंसी Regular Currency के बजाय आदान प्रदान करने में आसान है।
  • डिजिटल माध्यम से क्रिप्टोकरेंसी का पेमेंट करना Secure माना जाता है।
  • Online transaction feeds की बात करें तो क्रिप्टोकरेंसी में यह सीमित है।
  • क्रिप्टोकरेंसी के लिए बनाया गया Account सुरक्षित रहता है।
  • Currency Trading में इसे उपयोग करना बहुत आसान है।
  • बड़े प्लेटफार्म इसको एक्सेस करने का रास्ता खोज रहे हैं।
  • वर्तमान में Microsoft Telsa जैसी बड़े प्लेटफार्म क्रिप्टोकरेंसी exchanges को सपोर्ट कर रहे हैं।

क्रिप्टो करेंसी के नुकसान | Disadvantages of Crypto Currency

किसी भी मुद्रीकरण को नया प्रारूप में ढलने के लिए विरोध का सामना करना पड़ता है। क्रिप्टो करेंसी को भी लोगों को अपनाने में समय जरूर लगेगा। क्योंकि इसे छुआ नहीं जा सकता। केवल इसका digital wallets में ही उपयोग किया जा सकता है। इसलिए अधिकांश देश इसे लागू करने में देरी करना ही उचित समझते हैं।  बरहाल आने वाले समय में क्रिप्टोकरेंसी का क्रेज बढ़ने वाला है और इससे जुड़े कुछ नुकसान भी सामने आए हैं जैसे:-

  •  क्रिप्टोकरेंसी का ट्रांजैक्शन पूर्ण होने के बाद इसे reverse करना बहुत मुश्किल है।
  • डिजिटल करेंसी को reverse करने का कोई ऑप्शन अभी तक डेवलपर्स खोज नहीं पाए हैं।
  • जैसा कि आप जान ही चुके हैं, कि यह डिजिटल वॉलेट में Save होता है और यदि आपके पास डिजिटल पासवर्ड या उससे जुड़ी सिक्योरिटी को भूल जाते हैं। या गुम हो जाती है। तो इसे खोज पाना मुश्किल हो जाएगा।
  • इसलिए आईडी को सुरक्षित रखना एक चैलेंज है।
  • वॉलेट का आईडी पासवर्ड भूल जाने पर डिजिटल करेंसी को रिकवर करना अभी संभव नहीं है।
See also  Google Pay से FASTag का Recharge कैसे करें?

 FAQ’s Crypto Currency Kya Hai

Q. क्रिप्टोकरेंसी क्या होती है?

Ans. क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मनी होती है। जिसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से Goods or Services को खरीदने में किया जाता है और क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेनिंग भी की जाती है।

Q. क्या क्रिप्टो करेंसी सुरक्षित मुद्रा है?

Ans. देखिए, क्रिप्टोकरेंसी एक बदलते जमाने की करेंसी का रूप ले रही है,  मुद्रीकरण समय-समय पर होता आया है। हो सकता है, आने वाले समय में डिजिटलाइजेशन के बढ़ते  क्षेत्र को देखते हुए पूर्णतया क्रिप्टोकरेंसी लागू हो सके।  वर्तमान में यह सुरक्षित भी है। तो कुछ आयाम में इसके नुकसान भी देखे गए हैं।

Q.  क्रिप्टो करेंसी कितने प्रकार की होती है?

Ans. क्रिप्टोकरेंसी के विभिन्न प्रकार तैयार किए जा रहे हैं। मूल रूप से बिटकॉइन पर ही क्रिप्टोकरेंसी टिकी हुई है और बिटकॉइन के अतिरिक्त अन्य क्रिप्टो भी लॉन्च हो चुके हैं।

Q. क्रिप्टो करेंसी का उपयोग कैसे किया जाता है?

Ans. डिजिटल करेंसी का उपयोग इंटरनेट के माध्यम से किया जाता है। इसे छूना असंभव है। इसलिए इसे वर्चुअल करेंसी का नाम दिया गया है। इसका ट्रांजैक्शन ऑनलाइन ही होता है और इसका उपयोग बैंक को बिना बताए भी किया जा सकता है।

People Also Search:- Crypto Currency Kya Hai | Crypto Currency in Hindi | cryptocurrency meaning in hindi

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja