नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें? Driving Licence Check By Name & Address | Name और Address से DL आसानी से चेक करें | @parivahan.gov.in

Driving Licence Check By Name & Address

नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें? / Check DL By Name and Address (नाम और पते से DL चेक करें):- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि यदि आप कोई भी वाहन चलाते हैं तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है क्योंकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस अगर आप गाड़ी को चलते हैं तो एक दंडनीय अपराध है इस स्थिति में आपको भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है | यदि आपने अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो दिया है तो आप Driving License Online चेक कर सकते हैं | हम आपको बता दे कि कई बार ऐसा होता है हम अपना ड्राइविंग लाइसेंस खो देते है |

ऐसे में अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस को अपने नाम और पते के अनुसार खोजना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है क्योंकि इसके लिए  भारत सरकार  परिवहन विभाग के द्वारा जारी किया गया ऑफिशल पोर्टल पर आपको जाना होगा तभी जाकर आप Check DL By Name and Address के माध्यम से कर पाएंगे | हम आपको बता दे कि आप ड्राइविंग लाइसेंस के ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से अपना Permanent ड्राइविंग लाइसेंस या लर्नर लाइसेंस बना और ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड और नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे निकाले सकते हैं | तथा इसके साथ ही आप DL Status, e-Challan Status, Driving Licence Online Registration, Sarathi Parivahan Sewa (mParivahan), Check Driving Licence by Name & Address, RTO Details, तथा Driving Licence Renewal, Driving Licence Required Documents और लर्निंग लाईसेंस की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप सिर्फ नाम और पते की मदद से अपना Driving Licence Check कैसे कर सकते हैं |

नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस | Driving Licence Search By Name And AddressOverview

आर्टिकल का नामCheck Driving Licence Number By Name
किसके द्वारा जारी किया जाता हैसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा
डिपार्टमेंट का नामपरिवहन विभाग
आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करने के लिए ऐप | Driving Licence Check App

licence check karne wala app: ड्राइविंग लाइसेंस अगर आप ऑनलाइन  एप्स के माध्यम से चेक करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि भारत सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा  mParivahan लॉन्च किया गया है इसके मदद से आप अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आवश्यक डॉक्यूमेंट घर बैठे बना सकते हैं | यह ऐप ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर प्लेटफार्म पर  उपलब्ध है |

See also  बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | How to link aadhar card in bank account

नाम और पते से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Driving Licence Check Online by Name

ड्राइविंग लाइसेंस चेक करना है, नाम और पते से आप ड्राइविंग लाइसेंस से कैसे खोजेंगे तो उसकी प्रक्रिया काफी आसान है आईए जानते हैं-

  • Driving Licence Check By Name  के द्वारा चेक करने के लिए आपको भाषा का अधिकारी किए गए परिवहन विभाग ऑफिशल  वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको “Driving Licence Related Services ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको अपने राज्य चुनाव करें।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको ऊपर लाइसेंस मेनू दिखाई पड़ेगा वहां पर क्लिक करना है
  • अब एक नया विंडो ओपन होगा जहां आपको नीचे की तरफ “Find Application Number”  का एक ऑप्शन आ जाएगा उस पर आपको क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको अपने आरटीओ ऑफिस का विवरण और साथ में आप अपना पहला और लास्ट नेम यहां पर डालेंगे
  • इसके बाद आपको अपना डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड (Captcha Code) का विवरण देकर Submit के बटन पर क्लिक करना है |

Driving Licence Application Status कैसे चेक करें?

Check Driving Licence Number by Name यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है तो आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस का एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते हैं ताकि आपको मालूम चल सके कि आपने जो एप्लीकेशन यहां पर जमा किया था उसकी वर्तमान में स्थिति क्या है  ऐसे में Driving Licence Application Status चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका पूरा संक्षिप्त और विस्तार पूर्वक विवरण हम नीचे आपको दे रहे हैं आईए जानते हैं

  • सर्वप्रथम आपको परिवहन विभाग के ऑफिशल पोर्टल Parivahan.gov पर Visit करना है |
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां Driving Licence Related Service के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आप अपने राज्य का चयन करेंगे और आगे बड़े के विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने कई प्रकार के विकल्प आएंगे उनमें से आपको एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का विवरण डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने आपके एप्लीकेशन स्टेटस का पूरा विवरण आ जाएगा |
See also  इंटरनेट का उपयोग महत्व व लाभ | Importance and Uses of Internet in Hindi

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक के प्रकार | Types Of Driving Licence Status

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने के प्रकार क्या-क्या हैं तो उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं चलिए जानते हैं-

  • स्थायी लाइसेंस
  • लाइट मोटर वाहन लाइसेंस
  • लर्निंग लाइसेंस
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  • उच्च मोटर वाहन लाइसेंस
  • अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस

Summary Check DL By Name and Address

Check DL By Name and Address: हम आपको बता दें कि यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आप ऑनलाइन तरीके से उसे अपने नाम और घर के पते के माध्यम से खोज सकते हैं जैसा कि हमने आपको आर्टिकल में उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाया है  आप बताए गए प्रक्रिया के अनुसार आसानी से  Driving License By Name and Address के माध्यम से चेक कर सकते हैं |

निष्कर्ष:

हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Check DL By Name and Address आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

FAQ’s: Check DL By Name and Address

Q. डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?

डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस मूल ड्राइविंग लाइसेंस  का एक कॉपी होता है इस प्रकार के डुप्लीकेट लाइसेंस की जरूरत तब पड़ती है जब आपका पेमेंट लाइसेंस खो गया है या किसी कारण से नष्ट हो चुका है |

Q. परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in है।

Q. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर मुझे क्या करना होगा?

यदि  यदि आपका लर्निंग लाइसेंस खो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको परिवहन विभाग के ऑफिसर वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा |

See also  Google Pay से FASTag का Recharge कैसे करें?

Q. क्या डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य होता है?

Ans: जी बिल्कुल नहीं आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कोई भी ड्राइविंग टेस्ट देने की जरूरत नहीं है |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja