Aadhaar Card New Update : कैसे चेक करें Adhaar Card कहाँ कहाँ पर लिंक है

How to Check Aadhar Card Link

How to Check Aadhar Card Link:- व्यक्ति की पहचान संबंधी महत्वपूर्ण दस्तावेज (important document) के तौर पर देखा जाने लगा है। Aadhaar Card हर योजनाओं से, बैंक अकाउंट से, स्कूल विवरण से, नौकरी, व्यापार, संबंधी सभी जगहों पर लिंक किया जा रहा है। व्यक्ति की रोजमर्रा की जिंदगी में जितनी भी सुविधाएं उपयोग की जा रही है, लगभग सभी में आधार कार्ड का उपयोग किया जा रहा है। परंतु क्या आप जानते हैं, आपने अपना आधार कार्ड कहां-कहां पर लिंक करवा रखा है? do you know where you have got your Aadhar card linked | यदि आपका आधार कार्ड किसी गलत जगह पर लिंक है तो आपको भारी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आज ही चेक करें कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां से लिंक है। How to Check Aadhar Link Status

हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड को कैसे चेक कर सकते हैं। कि अपने अपने आधार कार्ड को कितनी सेवाओं से लिंक कर रखा है। आधार कार्ड लिंग संबंधित संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए लेख को अंत तक पूरा पढ़ें।

How to check where the Aadhar card is being used? | आधार कार्ड कहां-कहां हो रहा है स्तेमाल कैसे चेक करें?

UIDAI द्वारा आधार कार्ड संबंधी संपूर्ण लिंक को देखने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अतः आधार कार्ड धारक अब आसानी से अपने आधार कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं, और देख सकते हैं कि आधार कार्ड कहां-कहां पर लिंक है। ( How to Check Aadhar Card Link ) गलत जगह पर लिंक होने पर अब आधार कार्ड धारक वहां से अपने आधार कार्ड लिंक (Aadhar Card Link) को डीएक्टिवेट कर सकते हैं। 

See also  बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाएं | बाल आधार कार्ड(Bal Aadhaar Card) बनवाने की आसान प्रक्रिया

How to Check Aadhar Card Link Authentic History? | आधार कार्ड लिंक ऑथेंटिक हिस्ट्री कैसे चेक करें?

यदि आप आधार कार्ड लिंक ऑथेंटिक हिस्ट्री ( How to Check Aadhar Card Link ) देखना चाहते हैं। तो नीचे दी गई  प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • वेबसाइट होम पेज पर My Aadhaar में My Services में जाकर Aadhaar Authentication History विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  •  कैप्चा कोड फिल करें।
  • सत्यापन हेतु आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  •  अतः ओटीपी दर्ज करें।
  • आपके सामने स्क्रीन पर आधार कार्ड की ऑथेंटिक हिस्ट्री दिखाई देगी।

NOTE:- यदि आधार कार्ड गलत जगह पर लिंक होने की सूचना प्राप्त होती है तो UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं या आप ऑफिशल ईमेल आईडी [email protected]  पर सूचित कर सहायता ले सकते हैं।

How to deactivate aadhar card link | आधार कार्ड लिंक को डीएक्टिवेट कैसे करें।

यदि आधार कार्ड धारक को ऑथेंटिक हिस्ट्री में आधार कार्ड लिंक संबंधी आपत्तिजनक संदेह होता है तो अपने आधार कार्ड को तुरंत ऑनलाइन ब्लॉक कर दें। ताकि गलत जगह पर हो रहे आधार कार्ड लिंक से आधार कार्ड धारकों किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो। इसके लिए आधार कार्ड धारक को UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर संपर्क करना चाहिए। तथा  ई-मेल करके UIDAI  को सूचित कर सहायता प्राप्त करनी चाहिए।

UIDAI Official Website Link https://uidai.gov.in

FAQ’s Aadhar Card New Update

Q. कैसे चेक करें आधार कार्ड कहां-कहां पर लिंक है?

Ans.  आधार कार्ड लिंक प्रक्रिया देखने के लिए आप resident.uidai.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। तथा ऑथेंटिक हिस्ट्री पर क्लिक करें। आधार कार्ड से लिंक सभी ऑथेंटिक हिस्ट्रीआपके सामने होगी।

See also  Aadhar e-KYC New Update | UIDAI ने वेरिफिकेशन चार्ज 20 रुपये से घटाकर किये 3 रुपये | जाने क्या हैं नई प्रक्रिया

Q. गलत आधार कार्ड लिंक को कैसे डिलीट करें?

Ans. यदि आधार कार्ड धारक का गलत जगह पर आधार कार्ड लिंक है और उसे डिलीट करना चाहते हैं, तो वे सबसे पहले UIDAI के टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें और सूचित करें एवं गलत जगह लिंक हुए आधार लिंक को डिलीट करने हेतु आवेदन करें।

Q.  आधार कार्ड टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans. UIDAI द्वारा जारी टोल फ्री नंबर1947 है।

आधार कार्ड न्यू अपडेट संबंधी विशेष जानकारी प्राप्त करने हेतु यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja