RBL Bank से Aadhaar Card कैसे लिंक करें? जानिए online/offline, ATM से लिंक कैसे करतें हैं

RBL Bank Account with Aadhaar Card

Link Aadhar Card with RBL Bank Account:- जैसा कि आप जानते हैं, भारत सरकार द्वारा सभी नेशनलाइज्ड बैंक को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है, यदि RBL Bank के खाता धारक है और आपने अभी तक आधार को अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है तो आप जल्द लिंक करवा लीजिए। इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान सकेंगे कि आधार को खाते से लिंक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, एटीएम तथा ऑफलाइन कैसे लिंक कर सकते हैं। सभी बैंक अपने ग्राहकों को आधार से खाता लिंक करने की विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं। RBL Bank द्वारा ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप्लीकेशन, एटीएम तथा ऑफलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराता है।

आइए जानते हैं, आपके से आधार कार्ड को अकाउंट RBL bank खाते से लिंक कर सकते हैं? आधार को अकाउंट से लिंक करने की विभिन्न प्रक्रियाओं को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

How to Link Aadhar Card with RBL Bank Account Online | आधार कार्ड को आरबीएल बैंक खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें?

  • वेबसाइट होम पेज पर “Service Request” पर क्लिक करें।
  • Aadhar Linking With Bank Account लिंक पर क्लिक करें।
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • सबमिट कर दें।
  • आपका आधार कार्ड बैंक खाते से मिनिमम 3 दिन में लिंक हो जाएगा। पुष्टि हेतु मोबाइल पर s.m.s. प्राप्त होगा।

How to Link Aadhar Card with RBL Bank Account through Mobile Application | मोबाइल एप्लीकेशन से आधार कार्ड को RBL Bank अकाउंट से लिंक कैसे करें?

  • यदि आप आरबीएल बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन उपयोग करते हैं तो आप मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें।
  • मोबाइल एप्लीकेशन होम पेज पर “Update/View your Aadhaar” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना खाता नंबर चुनें। जिसे आप आधार से लिंक करना चाहते हैं।
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • आपका आधार 3 दिन में अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा जैसे ही अकाउंट से लिंक होता है। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा।
See also  Mera Ration Mobile App 2024 | मेरा राशन डाउनलोड करें और ONORC से जुड़ी सभी जानकारी देखें

How to Link Aadhar Card to RBL Account with ATM Card | आधार कार्ड से RBL Account खाते को एटीएम कार्ड से कैसे लिंक करें?

आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को आधार से खाते को लिंक करने के लिए विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराता है। जिसमें से एक एटीएम सेवा भी है। एटीएम कार्ड का उपयोग करके आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • नजदीकी आरबीएल एटीएम पर जाएं।
  • एटीएम कार्ड स्वाइप करें तथा पिन नंबर दर्ज करें।
  • Other Services विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार सीडिंग सेक्शन चुने।
  • आधार नंबर दर्ज करें।
  • एटीएम द्वारा आपको रिसिप्ट दी जाएगी।
  • जैसे ही आपका अकाउंट आधार से लिंक होता है आपको एसएमएस प्राप्त होगा।

How to Link Aadhaar with RBL Account Offline | आधार को आरबीएल खाते से ऑफलाइन कैसे लिंक करें?

  • आधार कार्ड आरबीएल बैंक से ऑफलाइन भी लिंक किया जा सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी RBL बैंक में जाएं।
  •  बैंक अधिकारी से आधार लिंक फॉर्म प्राप्त करें।
  • आधार कार्ड लिंक फॉर्म को पूरा करें तथा आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न करें।
  • ध्यान रहे आधार कार्ड की फोटो कॉपी तथा आवेदन पत्र पर आपके हस्ताक्षर होने चाहिए।
  • आवेदन पत्र बैंक अधिकारी को जमा करवा दें।
  • बैंक कर्मचारी द्वारा आधार सीडिंग की जाएगी।
  • जैसे ही सीडिंग कंपलीट होती है। आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा।

FAQ’s Link Aadhar Card with RBL Bank Account

Q.  आधार कार्ड को रत्नाकर बैंक से कैसे लिंक करें?

Ans. आधार कार्ड RBL (रत्नाकर बैंक) से लिंक करने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन मोबाइल एप्लीकेशन एटीएम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

See also  आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कैसे करें? How to Link Aadhar Card with Mobile Number?

Q.  एटीएम कार्ड से आरबीएल बैंक के खाते को आधार से कैसे लिंक करें?

Ans. आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करने के लिए एटीएम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। नजदीकी आरबीएल बैंक के एटीएम पर जाएं। एटीएम कार्ड स्वाइप करें पासवर्ड दर्ज करें। अदर सर्विसेज विकल्प पर क्लिक करें। आधार  सीडिंग पर क्लिक करें जैसे ही आपका आधार अकाउंट से लिंक होगा आपको मोबाइल पर एसएमएस प्राप्त होगा तथा एटीएम द्वारा आपको रिसिप्ट दी जाएगी

 अन्य बैंकों से आधार कार्ड को लिंक करने के लिए यहां क्लिक करें

[AadhaarBankLinkList]

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja