पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड कैसे बनवाएं | Partnership Firm PAN Card Application Form

Partnership Firm Pan Card

यदि आप पार्टनरशिप (partnership) में बिजनेस (business) कर रहे हैं। तो आपको अपनी फार्म के लिए पैन कार्ड (PAN Card) की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। इसके लिए आपको पार्टनरशिप पैन कार्ड (Partnership PAN Card) बनवाना होगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको अवगत करा रहे हैं। कि आप कैसे अपनी फर्म के लिए पार्टनरशिप पैन कार्ड बनवा सकते हैं। भारत में पार्टनरशिप फर्म इंडियन पार्टनरशिप एक्ट 1932 द्वारा शासित है। जो सेक्शन 4 के आधार पर पार्टनरशिप को प्रभावित करता है। 

पार्टनरशिप फर्म दो व्यक्तियों के बीच किए गए व्यापारिक संबंध प्रणाली है। जिसे हम पार्टनरशिप फर्म के नाम से जानते हैं। पार्टनरशिप फर्म के लिए PAN Card होना जरूरी है। जिससे आप आयकर रिटर्न फाइल भर सकते हैं। पैन कार्ड फॉर्म नंबर 49 A फॉर्म के साथ आप फर्म के दस्तावेज प्रस्तुत कर अपने बिजनेस को पार्टनरशिप एग्रीमेंट या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन के लिए  देना अनिवार्य है।

Factors of Partnership Firm and PAN Card | पार्टनरशिप फर्म एवं पैन कार्ड के कारक

जैसा कि आप जानते हैं पार्टनरशिप फर्म बनाने से पहले आवश्यक कारकों की जरूरत होती है। अनिवार्य कार्य को के बिना पार्टनरशिप फर्म का कोई महत्व नहीं है इसके लिए कुछ कारक महत्वपूर्ण है जैसे:-

  • पार्टनरशिप कॉन्ट्रैक्ट
  • व्यक्तियों की संख्या
  • बिज़नस एग्रीमेंट
  • मुनाफे का बंटवारा
  • पार्टनरशिप में म्यूचुअल एजेंसी

How to Apply Online for PAN Card for Partnership Firm | पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए तरीके का पालन करें:-

See also  Link Aadhaar Card with Axis Bank Account | Aadhar Card को Axis Bank Account से कैसे Link करें | Aadhaar With Axis Bank
  • फर्म भारत में और भारत के बाहर रहने वाले दोनों भारतीय नागरिकों के लिए लागू है।
  • PAN Card Application Form 49A ऑनलाइन भरेंगे और फॉर्म जमा करेंगे।
  • यदि आपके द्वारा दिया गया डेटा किसी भी प्रारूप स्तर पर वैरिफाईड नहीं होता है। तो स्क्रीन पर कमी (S) प्रदर्शित की जाएगी।
  • आवेदक कमियों को ठीक करके फॉर्म को दुबारा से जमा करें।
  • यदि फ़ॉरमेट में कोई कमी नहीं है, तो आवेदक द्वारा भरे गए डेटा के साथ एक पुष्टि स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • आवेदक या तो इसे एडिट कर सकता है।
  • आवेदन शुल्क भुगतान का तरीका चुनें।
  • (भुगतान के लिए चेक, डिमांड ड्राफ्ट, क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग का चयन कर सकते हैं।)

पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवेदक पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए तरीके का पालन करें।
  • NSDL या UTIISL वेबसाइट से पैन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सहायक दस्तावेज़ (पहचान, पते और फोटो प्रमाण) जमा करें।
  • प्रोसेसिंग शुल्क के साथ फॉर्म और दस्तावेज़ NSDL कार्यालय में जमा करें।
  • पैन कार्ड दिए गए पते पर 10 से 15 दिन में भेजा जायेगा।
  • मैनेजिंग पार्टनर को आवेदन फॉर्म पर हस्ताक्षर करना होगा, या रबर स्टैम्प का उपयोग करना होगा।
  • आवेदन शुल्क जमा करें।

How to apply pan card for partnership firm | पार्टनरशिप फर्म के लिए पैन कार्ड आवेदन कैसे करें 

पार्टनरशिप एग्रीमेंट या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में दिया गया फर्म का नाम दर्ज करें। यहां आप जिस नाम का उल्लेख करेंगे, वह पैन कार्ड में उल्लिखित नाम होगा, इसलिए फॉर्म को ध्यान से भरें।

  • पार्टनरशिप एग्रीमेंट के अनुसार इन-कॉर्पोरेशन की तारीख दर्ज करें।
  • पार्टनरशिप एग्रीमेंट में दिए गए कार्यालय के पते की जानकारी दर्ज करें।
  • पार्टनरशिप फर्म के रूप में आवेदकों की स्थिति (स्टेट्स) का चयन करें।
  • फर्म का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • आय के साधन में व्यापार से साधन चुने।
  • दिए गए स्थान में पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण और दिनांक शामिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की जानकारी दें।
  • घोषणा पत्र कॉलम में, मैनेजिंग पार्टनर का नाम, स्थान और तारीख की जानकारी दें।
See also  क्या डिजी लॉकर सुरक्षित हैं? जानिए डिजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट्स कितने सुरक्षित हैं। How safe the documents are on Digi Locker

 FAQ’s How to get PAN Card for Partnership Firm

Q. पार्टनरशिप फर्म पैन कार्ड क्या होता है?

Ans. दो व्यक्तियों के बीच में किए गए व्यापारिक संबंध को पार्टनरशिप कहा जाता है। इसी पार्टनरशिप के आधार पर व्यापारिक लेन-देन की आयकर पहचान बनाने हेतु पार्टनरशिप फर्म पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। जिसे आप एनएसजी की साइट पर जाकर पार्टनरशिप फर्म पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q.  पार्टनरशिप फर्म पैन कार्ड के लिए किन दस्तावेज की आवश्यकता होगी?

Ans. पार्टनरशिप फर्म पैन कार्ड के लिए आफ पार्टनरशिप एग्रीमेंट, दोनों पार्टनर का आईडी कार्ड, पार्टनरशिप फर्म की गठन तारीख, फर्म का  रबड़ स्टैंप तथा एप्लीकेशन फॉर्म पर दोनों पार्टनर के सिग्नेचर होना जरूरी है।

Q.  पार्टनरशिप फर्म पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  यदि आप पार्टनरशिप फर्म का पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप एनएसडीएल की साइट पर विजिट करें। तथा पार्टनर से पैन कार्ड फॉर्म 49 A  फॉर्म ऑनलाइन भरे। तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर एप्लीकेशन फॉर्म  आवेदन शुल्क जमा करें। एवं समिति करें आपका पैन कार्ड कुछ दिनों बाद आपके फर्म एड्रेस पर पहुंचा दिया जाएगा।

 पैन कार्ड से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja