Karwa Chauth 2023 | करवा चौथ को चाँद कब दिखेगा? जानिए चंद्रोदय का समय और शुभ संयोग

Karawa Chauth Chand Rising Time

करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) भारतीय नारियों के लिए करवा चौथ एक पवित्र त्यौहार है।विशेष तौर पर नारी अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस दिन बिना कुछ खाएं पीएं उपवास रखती हैं। ऐसे में 1 नवंबर को भारत में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत का पालन करेगी और रात को चांद देखकर अपना Karwa chauth Vrat पूरा करेंगी। गौरतलब है कि करवा चौथ के व्रत का पारण चांद देखने के बाद होता है तो अब सवाल यह आता है कि इस साल करवा चौथ पर चांद कब दिखेगा ? (Karawa Chauth Chand Rising Time) करवा चौथ चंद्रोदय समय ज्योतिष के अनुसार समय क्या होगा अगर इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे पोस्ट पर आखिर तक बने रहे।

Karwa Chauth Chand Kab Dikhega | करवा चौथ को चाँद कब दिखेगा?

Karwa Chauth Chand Kab Dikhega

करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय भारत के सभी राज्यों में अलग-अलग है | इसलिए राज्य के अनुसार चांद निकलने का समय निम्नलिखित प्रकार का है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है:-

यह भी पढ़ें:- पति के जन्मदिन पर शुभकामनाएं व बधाई संदेश

Name Of StateMoon Rising Timing
मुंबई –रात 8:59 बजे
चेन्नई-रात 8:43 बजे
कोलकाता-शाम 7:46 बजे
नोएडा-रात 8:14 बजे
गुरुग्राम-रात 8:16 बजे
जयपुर8:26 बजे
चंडीगढ़ –रात 8:10 बजे
पुणे-रात 8:56 बजे
हैदराबाद –रात 8:40 बजे
भुवनेश्वर –रात 8:02 बजे

करवा चौथ से समन्धित ये महत्वपूर्ण लेख भी पढ़ें:-

See also  हैप्पी वर्ल्ड लाफ्टर डे पर मेसेज,स्टेटस, शायरी और कोट्स हिंदी में | Happy World Day Shayari, Quotes in Hindi
1.करवा चौथ कब हैं? करवा चौथ क्यों व कैसे मनाया जाता हैं?
2.करवा चौथ का व्रत कब हैं? करवा चौथ व्रत धारण विधि एवं व्रत कथा
3.करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं भूलकर भी न करें यह काम
4.करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं व सन्देश

करवा चौथ चंद्रोदय समय | Karawa Chauth Chand Rising Time

when will the moon rise?

ज्योतिष के अनुसार समय और शुभ संयोग

ज्योतिष के अनुसार 1 नवंबर को करवा चौथ का महापर्व मनाया जाएगा 100 वर्षों के बाद ऐसा पहली बार संयोग बन रहा है कि क्योकि करवा चौथ पर बुधादित्य योग, आदित्य योग, शिव योग और सर्वार्थसिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस साल बुधवार के दिन करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja