स्काउट गाइड(Scout Guide) विश्व का सबसे बड़ा एक वर्दीधारी संगठन है। यह व्यक्ति के बचपन से ही व्यक्तित्व के विकास की नींव रख देता है। एक बेहतर नागरिक बनने के लिए समाज के प्रति जिम्मेदारी और कर्तव्यों की प्रेरणा इसके माध्यम से दी जाती है।
आइए इस लेख में Scout Guide Meaning in Hindi के बारे में बताएंगे, जिसमें हम स्काउट गाइड क्या है स्काउट गाइड का इतिहास स्काउट एवं गाइड की प्रार्थना स्काउट गाइड के झंडा गीत उसके फायदे सभी के बारे में बताएंगे जानने के लिए अंत तक जरूर पढ़ें।
What is Scout Guide । स्काउट गाइड क्या है
स्काउटिंग गाइडिंग युवाओ के व्यक्तित्व के विकास का एक आंदोलन है, जिसका प्रारंभ 1907 में एक सैन्य अधिकारी लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ बेडन पॉवेल द्वारा किया गया था।
स्काउट ” का शाब्दिक अर्थ होता है- गुप्तचर, भेदिया, जासूस
फौज में जो चुस्त,चालाक और साहसी हो रास्ता बनाने में, नदी नालों पर पूल बनाने में ,घायलों की प्राथमिक चिकित्सा करने में तथा शत्रु की गतिविधियों का पता लगाने, जो अपने ग्रुप का साथ दे। उन्हें ” Scout Guide ” कहा जाता है।
3 वर्ष से लेकर के 25 वर्ष की उम्र तक के बच्चे स्काउट एंड गाइड का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिये उम्र की सीमा और उसके कैडर पहले ही तय किये गये हैं।
History of Scout Guide। स्काउट गाइड का इतिहास
स्काउट की आधिकारिक तौर पर स्थापना ब्रिटिश भारत में 1907 में लॉर्ड रॉबर्ट स्टीफेन्सन स्मिथ बेडन पॉवेल द्वारा हुई थी।
भारत में इसकी शुरुआत सबसे पहले बैंगलोर के बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल में हुई थी । उसके बाद 1909 में जस्टिस विवियन बोस ,मदन मोहन मालवीय , हृदयनाथ कुंजरू, गिरिजा शंकर बाजपेयी , एनी बेसेंट, जवाहर लाल नेहरू और जॉर्ज अरुंडेल द्वारा की पूरे भारत में प्रारंभ किया गया था।
सबसे पहले इसे बालचर सेवा समिति का नाम दिया गया, फिर बॉयज स्काउट्स एसोसिएशन, हिंदुस्तान स्काउट्स एसोसिएशन, गर्ल गाइड इन इंडिया जैसे अलग अलग नामों से चलाया गया। आजादी के बाद 7 नवंबर 1950 को भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ अब्दुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में सभी संगठन को मिलाकर एक नया संगठन बनाया गया। जिसका नाम भारत स्काउट और गाइड रखा गया।
भारत स्काउट और गाइड की स्थापना 7 नवंबर 1950 को किया गया और इस तिथि को प्रतिवर्ष Scout Guide परिवार भारत में सह झंडा दिवस के रुप में मनाना प्रारंभ किया
वर्तमान में “मैन वर्सेस वाइल्ड’ के बियर गिल्स चीफ स्काउट एवम गाइड के ब्रांड एम्बेसडर है।
Purpose of Scout and Guide । स्काउट एंड गाइड का उद्देश्य
स्काउटिंग और गाइड के मुख्य 4 उद्देश्य है। सबसे पहला चरित्र का गठन ; दूसरा ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निर्माण करना, तीसरा हस्तकला में प्रशिक्षण पाना और उपयोगी कौशल प्राप्त करना, और चौथा कुशलता से सेवा की एक उचित भावना जगाना है। इन 4 चीजो का पीछा करने से लड़के और लड़कियों में अच्छी नागरिकता का विकास होता है और वे देश के अच्छे नागरिक बनते है।
Scout and Guide ke Adarsh Vakya । स्काउट एवम गाइड के आदर्श वाक्य
स्काउट एवं गाइड की सभी शाखाओं के आदर्श वाक्य निर्धारित किए गए हैं जो इस प्रकार हैं।
- बन्नी :- मुस्कुराते रहो
- कब और बुलबुल :- कोशिश करो
- स्काउट और गाइड :- तैयार रहो
- रोवर और रेंजर्स :- सेवा करो
Bharat Scout avam Guide Prarthana । भारत स्काउट एवं गाइड प्रार्थना
भारत स्काउट एवं गाइड संगठन बनने के बाद उन्होंने अपना एक प्रार्थना बनाया, जिसे Scout Guide शुरू होने से पहले किया जाता है जो इस प्रकार है।
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना ।
हमारे ध्यान में आओ ,प्रभु आप आँखों में बस जाओ,
अँधेरे दिल में आकर के ,परम ज्योति जगा जाओ।
बहा दो प्रेम की गंगा,दिलो में प्रेम का सागर,
हमे आपस में मिल जुलकर प्रभु रहना सिखा देना।
हमारा कर्म ही सेवा, हमारा धर्म ही सेवा,
सदा ईमान हो सेवा व सेवकचर बना देना।
वतन के वास्ते जीना,वतन के वास्ते मरना,
वतन पर जान न्योछावर करना प्रभु हमको सिखा देना।
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना।
Scout avam Guide Khanad Geet । स्काउट एवं गाइड झंडा गीत
भारत में स्काउट एवम गाइड का ध्वज एक गहरे नीले रंग का निर्धारित किया गया है, जिसमें नीले रंग में अशोक चक्र बना है, और केंद्र में पीला रंग का प्रतीक है।
देहरादून के निवासी श्री दयाशंकर भट्ट ने Scout Guide झंडा गीत की रचना की। जिसकी प्रारंभिक 7 पंक्तियां 45 सेकंड में गई जाती हैं। ध्वज फहराकर सैल्यूट करने के बाद निर्धारित लय में समय के अंदर गाया जाना चाहिए ।
झंडा गीत निम्न है।
भारत स्काउट – गाइड झण्डा ऊँचा सदा रहेगा।
भारत स्काउट गाइड झंडा ऊँचा सदा रहेगा,
ऊँचा सदा रहेगा झंडा ऊँचा सदा रहेगा।
नीला रंग गगन सा विस्तृत भ्रातृभाव फैलाता,
त्रिदल कमल नित तीन प्रतिज्ञाओं की याद दिलाता।
और चक्र कहता है प्रतिपल आगे कदम बढेगा,
ऊँचा सदा रहेगा झंडा ऊँचा सदा रहेगा।
भारत स्काउट गाइड झंडा ऊँचा सदा रहेगा।
What is done in Scout and Guide । स्काउट एवम गाइड में क्या किया जाता है।
स्काउट एवं गाइड में विभिन्न प्रकार की गतिविधिया की जाती हैं इसके बारे में हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार है।
- शिविर जीवन
- कैम्प क्राफ्ट
- साहसिक गतिविधियां
- आत्म रक्षक एवं जीवन रक्षक कलाएं
- सामुदायिक विकास
- कौसल विकास एवं दक्षता
- राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां
- स्वावलम्बन
स्काउट एवम गाइड के सदस्यों को यह गतिविधियां पूर्ण करने पर राज्य स्तर पर राज्यपाल महोदय द्वारा एवं राष्ट्रीय स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र विशेष सम्मान समारोह के माध्यम से प्रदान किया जाता हैं। यह सम्मन सिर्फ Scout Guide को ही मिलता है।
See Also : 26 January Speech in Hindi | 26 जनवरी पर भाषण हिंदी में
Benefits of Scout and Guide। स्काउट एवम गाइड के लाभ
स्काउट एवं गाइड की ढेर सारे लाभ है जो कि नीचे बताए गए हैं।
- इसमें भाग लेने वाले सदैव स्वस्थ, चुस्त व तनाव मुक्त रहते हैं।
- इससे मानवीय गुणो के विकास के साथ साथ संस्कारी नागरिक भी बनते है।
- राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होता है।
- इसके माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षरित राज्य पुरस्कार व महामहिम राष्ट्रपति महोदय के हस्ताक्षरित राष्ट्रपति अवार्ड भी प्राप्त होते हैं।
- उनके अंदर बचपन से राष्ट्र भक्ति की भावना आ जाती है।
- स्काउट एवं गाइड प्रमाण पत्र के द्वारा कई सरकारी भर्तियों में मेरिट में छूट प्राप्त होती है।
- इनको विभिन्न विद्यालय , एवं महाविद्यालय में नामांकन के समय विशेष छूट दि जाती है।
Important Branches। महत्वपूर्ण शाखाएं
भारत स्काउट एवं गाइड को कई शाखाओं में बांटा गया है जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
- बन्नी :- यह 3 से 5 वर्ष तक के शिशुओं के लिए है।यह सबसे नीचे स्तर की शाखा है।
- कब :- यह 5 से 10 वर्ष तक के बालको के लिए है, जो रुडयार्ड किपलिंग के प्रसिद्ध पुस्तक “दी जंगल बुक ” पर आधारित है।
- बुलबुल :- यह 5 से 10 वर्ष तक के बालिकाओं के गतिविधि, यह एक विशेष कहानी “तारा की स्टोरी” पर संचालित होती है।
- स्काउटिंग :- यह 10 से 17 वर्ष तक के बालको की गतिविधि के लिए, लार्ड बेडन पॉवेल के सैन्य अभ्यास पर आधारित जीवन उपयोग प्रशिक्षण के आधार पर है।
- गाइडिंग :- यह 10 से 17 वर्ष तक की गतिविधि के लिए , जीवन उपयोगी कला का प्रशिक्षण पर आधारित है।
- रोवरिंग :- यह 15 से 25 वर्ष तक के युवाओं की गतिविधि व्यक्तित्व विकास एवं जीवन उपयोगी कलाओं का प्रशिक्षण , साहसिक गतिविधियां , समाज सेवा सामुदायिक सेवा आदि के लिए 1918 में प्रारंभ की गई है ।
- रेंजरिंग :- यह 15 से 25 वर्ष तक के लडकियो की गतिविधि व्यक्तित्व विकास एवं जीवन उपयोगी कलाओं का प्रशिक्षण , साहसिक गतिविधियां , समाज सेवा सामुदायिक सेवा आदि के लिए 1919 में प्रारंभ किया गया है।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने Scout Guide Meaning Hindi के बारे में बताया है जिसमें हमने स्काउट एवं गाइड क्या है उसके क्या उद्देश्य है, उसका इतिहास, स्काउट एवं गाइड प्रार्थना स्काउट एवं गाइड झंडा गीत उसके फायदे उसकी शाखाओं, सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात किया है अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें