राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को दुरुस्त करने हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना” (Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत नागरिकों को ₹25 लाख तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। योजना की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया, कि अब नागरिकों को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (Universal Health Coverage) की सुविधा इसी योजना के अंतर्गत मुहैया करवाई जाएगी। Chiranjeevi svasthy Bima Yojana MCSBY का लाभ राज्य के प्रत्येक परिवार को दिया जाएगा।
आइए जानते हैं, राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के अंतर्गत कैसे नागरिकों को लाभान्वित करेगी? मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए नागरिक कैसे आवेदन कर सकते हैं? योजना की पात्रता, दिशा निर्देश, तथा आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।
चिरंजीवी योजना नया अपडेट 2023 | बजट घोषणा 2023 के अनुसार
चिरंजीवी योजना के अंतर्गत अब 25 लाख तक निःशुल्क ईलाज होगा। राज्य सरकार द्वारा बजट 2023 की घोषणा में Chiranjeevi Yojana से होने वाले 10 लाख की सहायता राशि को 25 लाख करने का निर्णय लिया हैं। इसी के साथ चिरंजीवी दुर्घटना बीमा को 5 लाख से बढाकर 10 लाख कर दिया गया है। हेल्थ पैकज में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को भी शामिल किया गया हैं।
चिरंजीवी योजना में 700000 से ज्यादा लोगों ने 233 करोड का केस लेस इलाज करवाया। चिरंजीवी योजना को अब 1000000 रुपए तक बढ़ा दिया गया है। जिसमें सभी गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है।
Chiranjeevi Bima Yojana New Update | चिरंजीवी बीमा योजना न्यू अपडेट
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Chiranjeevi swasthy Bima Yojana) पूरे राज्य में चर्चा का विषय है। राजस्थान वासियों को सरकार द्वारा ₹25 लाख का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना से तकरीबन सभी नागरिक अवगत हैं। कुछ दिनों पहले इस योजना में बड़ा बदलाव किया गया है। जिसमें 210 हेल्थ पैकेज और जोड़ दिए गए हैं और इनकी रेट भी बढ़ा दी गई है। योजना के अंतर्गत मरीज अब एंजियोग्राफी की सुविधा भी पैकेज के अंतर्गत ले सकते हैं।
Chiranjeevi swasthy Bima Yojana में जोड़े गए नए 18 पैकेट जिसमें किडनी ट्रांसफर, कैंसर में काम आने वाली पेट स्कैन जैसी महंगी जांच और उपचार शामिल कर दिए गए हैं। हिमोडायलिसिस पैकेज के लिए काम आने वाला एंथ्रोपॉीन इंजेक्शन, हृदय रोग से जुड़ी एंजियोग्राफी भी अब सभी सरकारी अस्पतालों में पैकेज के दौरान की जा सकेगी। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 18 नए स्वास्थ्य पैकेज जुड़ने से अब कुल पैकेज संख्या 1579 से बढ़कर 1597 हो गई है। इसी के साथ 210 पैकेज में रेट इंक्रीज की गई है।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत घुटनों के प्रत्यारोपण एवं कुल्ले के प्रत्यारोपण के लिए पैकेज में पहले केवल राजकीय अस्पतालों के लिए आरक्षित थे। उन्हें NABH तथा NABH एंट्री लेवल स्तर के निजी अस्पतालों के लिए भी अधिकृत कर दिया गया है।
स्वास्थ्य बीमा योजना में सरकार द्वारा नागरिकों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने हेतु एवं बड़े और गंभीर रोगों के इलाज को सस्ता व किफायती बनाने की कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं सभी नागरिकों को स्वस्थ रखने में कारगर साबित होगी।
Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Application Form 2023 | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एप्लीकेशन फॉर्म 2023
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बागडोर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दी गई है। योजना का लाभ राजस्थान के वह सभी परिवार उठा सकेंगे जो उचित मूल्य की दुकान से राशन खरीदते हैं। जिन नागरिकों का जन आधार कार्ड बन चुका है, वह सभी नागरिक योजना लाभान्वित हेतु उचित पात्र हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 1 अप्रैल 2021 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं।
mukhyamantri chiranjeevee svaasthy beema yojana New Update | Benefit Package 2.0
जैसा कि आप सभी जानते हैं, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत 1 मई 2021 में की गई थी। योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को ₹5लाख तक की नि:शुल्क हेल्प सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है। इस योजना में राज्य सरकार द्वारा कुछ जटिल बीमारियों को और जोड़ा गया है। जिससे प्रदेश वासियों पुराने पैकेज के साथ-साथ अब 15 नए पैकेज का लाभ मिलेगा।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा बेनिफिट पैकेज 2.0 | Chiranjeevi Health Insurance Benefit Package 2.0
बेनिफिट पैकेज 2.0 के अंतर्गत 15 नए हेल्थ पैकेज जोड़ने को मंजूरी दी गई है। इस पैकेज में रोगियों को ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट सर्जरी, पोस्ट ट्रांसप्लांट, मेडिकेशन से संबंधित जनरल सर्जरी तथा इसके अतिरिक्त न्यूरो सर्जरी नि:शुल्क की जा सकेगी। हेल्थ बेनिफिट पैकेज 2.0 की दरों में राज्य सरकार द्वारा ₹350 का वित्तीय भार वहन किया जाएगा। प्रदेश के 471 निजी हॉस्पिटल भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल किए गए हैं।
Chiranjeevi scheme के अंतर्गत रोगियों का स्वास्थ्य बीमा कर रही “नेशनल हेल्थ एजेंसी” (National Health Agency) द्वारा बेनिफिट पैकेज 2.0 के अंतर्गत बीमारियों के अब 1572 पैकेज शामिल किए गए हैं। इन सभी पैकज में रोगियों का नि:शुल्क उपचार होगा।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर एक नजर
जैसा कि आप सभी जानते हैं, राजस्थान की भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया द्वारा राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए “भामाशाह योजना” की शुरुआत की थी। अब अशोक गहलोत सरकार द्वारा भामाशाह योजना को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत तब्दील कर दिया गया है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ₹10 लाख का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा। यह सुविधा जन आधार कार्ड पर लागू होगी तथा जन आधार कार्ड में जिन सदस्यों का नाम दर्ज है, वह सभी सदस्य योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। सरकार द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को सुचारू रूप से चलायमान रखने के लिए 3500 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है।
बीमा योजना में 1576 न्यू पैकेज और प्रोसीजर शामिल है। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2021 के अंतर्गत अधिनियमित और खाद्य सुरक्षा विभाग, किसानों एवं संविदा कर्मचारियों की प्रीमियम की राशि राजस्थान सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इसके अलावा जो भी नागरिक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं उन्हें ₹850 प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
Chiranjeevi Health Insurance Scheme New Update | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना न्यू अपडेट
हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना (health insurance scheme) को लेकर बयान जारी किया गया है। बयान के मुताबिक स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अभी तक राज्य के 1,46,000 लोगों का नि:शुल्क इलाज किया जा चुका है। सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इलाज खर्च में 190 करोड रुपए की लागत आई है। मुख्यमंत्री ने सभी नगर वासियों को आह्वान किया है, कि जिन्होंने अभी तक चिरंजीवी योजना के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्हें जल्द ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर देना चाहिए। योजना में सम्मिलित हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज का लाभ लेना चाहिए। योजना में अब तक 479 अस्पताल जोड़े जा चुके हैं। राजस्थान के एक करोड़ 33 लाख परिवार योजना से जुड़ चुके हैं।
Chiranjeevi svasthy Bima Yojana MCSBY Highlight
योजना नाम | Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2023 |
योजना शुरू की गयी | राजस्थान सरकार द्वारा |
योजना बजट | 3500 करोड़ रू |
बीमा प्रीमियम राशि | 850 रू प्रति वर्ष |
आवेदन मोड | केवल ऑनलाइन |
योजना वर्ष | 2022-23 |
आधिकारिक वेबसाइट | health.rajasthan.gov.in |
Benefits and Features of Chiranjeevi Health Insurance | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ एवं विशेषताएं
जैसा कि आप जानते हैं, राजस्थान सरकार प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजग है। राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए तकनीकी चिकित्सा में निवेश किया है। इसी के साथ सरकारी योजनाओं से भी नागरिकों को लाभ देने की कोशिश की जा रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विशेषता एवं लाभ इस प्रकार हैं:-
- Chiranjeevi bima Yojana का लाभ राजस्थान के नागरिक उठा सकते हैं।
- प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष ₹10 लाख तक का हेल्थ कवरेज दिया जाएगा।
- योजना में सम्मिलित हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज किया जाएगा।
- स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नई योजनाओं को सम्मिलित किया गया है।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 1556 नए पैकेज शामिल किए गए हैं।
- मरीज को हॉस्पिटल में एडमिट करने से 5 दिन पूर्व का खर्च सम्मिलित है।
- मरीज का इलाज होने के पश्चात डॉक्टर से परामर्श दवाइयां और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का खर्च योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- NFSA से गेहूं ले रहे नागरिकों को आवेदन की आवश्यकता नहीं है।
- योजना के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है।
- सरकार द्वारा योजना संचालन हेतु 3500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
- योजना के अंतर्गत प्रदेशवासियों को बेहतरीन सुविधाएं देने का वादा किया गया है।
- जो नागरिक NFSA द्वारा गेहूं नहीं लेते, किसान नहीं है, संविदा कर्मी नहीं है, तो वे ₹850 का प्रीमियम देखकर योजना लाभ में शामिल हो सकते हैं।
Documents Required for Chiranjeevi Health Insurance Scheme | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जो परिवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
Chiranjeevi svasthy Bima Yojana MCSBY | मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान पात्रता एवं मापदंड
राजस्थान प्रदेश के निवासी जो चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित पात्रताओं को पूर्ण करना होगा, जो इस प्रकार है:-
- राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हो।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे।
How to apply for Chiranjeevi svasthy Bima Yojana MCSBY | मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें
जो नागरिक स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई प्रक्रिया ध्यान पूर्वक फॉलो करनी चाहिए।
- सर्वप्रथम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- होम पेज पर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
- सिटीजन, उद्योग एवं सरकारी कर्मचारी विकल्प पर क्लिक करें।
- आम नागरिक सिटीजन विकल्प पर क्लिक करें।
- जन आधार कार्ड का चुनाव करें।
- जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
- आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक करें तथा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी ध्यानपूर्वक भरे।
- संपूर्ण जानकारी दर्ज करने के पश्चात सम्मिट विकल्प पर क्लिक करें।
How to Check Jan Aadhar Card in Chiranjeevi Health Bima | चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जन आधार कार्ड को कैसे चेक करें?
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जन आधार कार्ड धारक परिवार को दिया जायेगा। अतः जिन परिवार के पास जन आधार कार्ड बना हुआ है, वे ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके जन आधार कार्ड नंबर दर्ज कर अपनी पात्रता जान सकते हैं।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े हॉस्पिटल लिस्ट देखें
[Chiranjeevi_Hospital_List]
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ कैसे लें?
Ans. स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ वह सभी प्रदेशवासी ले सकते हैं जिन्होंने जन आधार कार्ड को ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर रखा है। तथा जो पहले से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित हो रहे हैं। वह सभी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जन आधार कार्ड को कैसे चेक करें?
Ans. जिन आवेदक के पास जन आधार कार्ड बना हुआ है वह राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके जन आधार कार्ड नंबर दर्ज कर स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Q. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
Ans. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जो आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा। स्वास्थ्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करके पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें तथा आवश्यक विवरण को दर्ज करें। महत्वपूर्ण दस्तावेज संलग्न करें और आवेदन सम्मिट कर दें। आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
अशोक गहलोत सरकार से जुड़ी लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें