Ration Kitna Milta Hai Kaise Check Karen | राशन कितना मिलता है ऑनलाइन कैसे चेक करें? यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी

Ration Kitna milta Hai Kaise Check Karen

Ration Kitna milta Hai Kaise Check Karen: जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आपको प्रत्येक महीने सरकार के द्वारा सस्ते दामों पर राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है ऐसे में एक राशन कार्ड पर आपको कितना यूनिट राशन मिलता है इसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज  के आर्टिकल में  हम आपको Ration Kitna Milta Hai Kaise Check Karen  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहें आइए जानते हैं:-

एक यूनिट पर कितना राशन मिलता है? 1 Unit Pr Kitna Ration Milta Hai

एक यूनिट पर है 5 किलोग्राम से लेकर 10 किलोग्राम तक का राशन मिलता है ऐसे में आपके घर में जितने अधिक सदस्यों के हो इतना अधिक राशन आपको प्राप्त होगा | इसके अलावा 1 मिनट पर कितना राशन मिलेगा आपके पास किस प्रकार का राशन कार्ड है उसके अनुसार ही आपको राशन मिलेगा उसका पूरा विवरण हम आपको नीचे उपलब्ध करवाएंगे-

राशन कार्ड के प्रकारकितना राशन मिलेगा
अंत्योदय राशन कार्ड35 किलो राशन
प्राथमिकता राशन कार्ड5 किलो प्रति यूनिट (राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता )
बीपीएल राशन कार्ड10 से 20 किलो प्रति परिवार(राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता
एपीएल राशन कार्ड10 से 20 किलो प्रति परिवार(राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता है।)
अन्नपूर्णा राशन कार्ड10 किलो प्रति यूनिट(राज्य के अनुसार मात्रा अलग हो सकता है।

Also Read: पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें

राशन कितना मिलता है कैसे चेक करें स्टेप By स्टेप प्रक्रिया

●   सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें

See also  PM Surya Ghar Muft Bijli Scheme: पीएम सूर्य घर योजना क्या है?, आवेदन प्रक्रिया और लाभ जानें

●  अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर Ration card details on state portals के ऑप्शन खुलेगा जिसे सेलेक्ट करना है।

●   यहां पर आपके सामने सभी राज्यों का विकल्प आएगा उसमें से आप अपने राज्य का चयन करेंगे

●  जिसके बाद जिला और विकासखंड का चयन करना है

●   अब  आपके सामने ग्राम पंचायत और राशन दुकान का विवरण आएगा उसमें से आप अपने ग्राम पंचायत राशन दुकान के ऑप्शन का चयन करेंगे

●   इसके बाद राशन दुकान के नाम एवं अंत्योदय और प्राथमिकता एवं एपीएल (सामान्य परिवार) के ऑप्शन होगा जिसमे आपके पास जिस प्रकार के राशन कार्ड है उसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

●  यदि आप बहुत गरीब हैं तो आपको अंत्योदय राशन कार्ड के विकल्प का चयन करना चाहिए

●   नीला कार्ड वाले लोगों को प्राथमिकता राशन कार्ड और सफेद राशन कार्ड हेतु एपीएल राशन कार्ड का चयन करेंगे

●  अब आपके सामने  ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट का ऑप्शन  आ जाएगा उसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर पाएंगे कि आपके परिवार में कितने लोगों का नाम राशन कार्ड से जुड़ा हुआ है कितना राशन मिलेगा सभी विवरण खुल जायेगा इस प्रकार घर बैठे कितना राशन मिलेगा चेक कर सकते है।

Also Read: यूपी साइकिल सहायता योजना 2023

फ्री राशन कब तक मिलेगा? Free Ration Kab Tak Milega

भारत सरकार के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि   दिसंबर 2023 तक फ्री में राशन दिए जाएंगे हालांकि बीच में इस बात की अफवाह थी कि सरकार के द्वारा आप फ्री राशन बंद कर दिया जाएगा लेकिन सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि साल के आखिर तक फ्री राशन योजना के तहत गरीबों को राशन दिया जाएगा |

See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट पटना 2023 | Ayushman Bharat Hospital List (Bihar)Patna

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja