भारत देश में जैसे-जैसे बिजली की खपत बढ़ रही है, वैसे ही बिजली की कीमतें भी बढ़ रही है। इन बढ़ती कीमतों से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी सोलर रूफटॉप योजना (UP Solar Rooftop Yojana) की शुरुआत की गई है। यू पी सोलर पैनल योजना (UP Solar Penal Yojana) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश निवासियों को नि:शुल्क सोलर पैनल लगाने की सुविधा दी जाएगी। सोलर पैनल लगवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है। जिससे उत्तर प्रदेश के प्रत्येक परिवार योजना से जुड़ सकें और अपने घर की छत पर नि:शुल्क सोलर पैनल लगवा सकें, जिससे बिजली की बढ़ती खपत को रोका जा सकता है और बढ़ते बिजली खर्च से भी निजात मिलेगी।
आइए जानते हैं, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई solar Rooftop Scheme क्या है? सोलर पैनल लगाने के लिए कैसे आवेदन करेंगे? योजना लाभान्वित होने हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए लेख में अंत तक बने रहे।
उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना 2023
UP Solar Rooftop Yojana 2023 | यूपी सोलर रूफटॉप योजना 2023
उत्तर प्रदेश के निवासी नि:शुल्क अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। जिससे सूर्य ऊर्जा से बिजली प्राप्त की जा सकेगी। सोलर पैनल (UP Solar Penal) लगवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है। एक बार सोलर पैनल लगाने के बाद एक परिवार को 20 साल तक नि:शुल्क बिजली प्राप्त हो सकेगी। सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक 100 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता को हासिल करना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 40gw तक की ऊर्जा तो उन्हें नागरिकों द्वारा लगाई गई सौर ऊर्जा से प्राप्त हो जाएगी। UP Free Tube well / Nalkunmp Yojana
उत्तर प्रदेश कुक्कुट पालन कर्ज योजना 2022
UP Free Solar Panel Scheme 2023 | यूपी फ्री सोलर पैनल योजना
उत्तर प्रदेश के जो नागरिक है अपनी छत जमीन या खाली प्लॉट पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली उत्पन्न करना चाहते हैं, उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी अर्थात नि:शुल्क सोलर पैनल लगवाने का अवसर दिया जा रहा है। जिससे प्रत्येक व्यक्ति 30 से 50% तक हो रहे बिजली खर्च को कम कर सकते हैं और इस खर्च को वे लंबे समय तक बरकरार रख सकते हैं। योजना के अंतर्गत एक बार पैनल इंस्टॉलेशन के बाद 25 साल तक सौर ऊर्जा बिजली उत्पादन की जा सकती है। यदि सौर पैनल इंस्टॉलेशन की जाती है तो 5 से 6 साल तक निम्न भुगतान करने के पश्चात बीस पच्चीस साल तक नि:शुल्क बिजली उत्पादन की जा सकेगी। जो नागरिक 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाते हैं, तो उन्हें सरकार की तरफ से 40% सब्सिडी दी जाती है। जो 10 किलो वाट सोलर पैनल लगाते हैं उन्हें 20% सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी।
UP Mison Rojagar Yojana | यूपी मिशन रोजगार 2023
How to apply for UP Sour Urja Yojana | यूपी फ्री सोलर पैनल के लिए कैसे आवेदन करें?
उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा कर खुद के घर के लिए बिजली उत्पादन कर सकता है। साथ ही सरकार को बिजली बेची जा सकती है। जिससे उनकी आमदनी भी होगी और नि:शुल्क बिजली भी प्राप्त होगी। योजना लाभान्वित होने हेतु आवेदक नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https//:www.solarrooftop.gov.in पर लॉगिन करें।
- वह वेबसाइट होम पेज पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात नए पेज पर रीडायरेक्ट होंगे।
- सोलर रूफटॉप आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- उत्तर प्रदेश राज्य का चयन करें आप सीधे राज्य की ऑफिशल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होंगे।
- पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
UP Solar Panel Yojana Helpline Number | यूपी सोलर योजना हेल्पलाइन नंबर
उत्तर प्रदेश निवासी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं यदि किसी प्रकार की सहायता एवं सूचना की आवश्यकता महसूस करते हैं तो वे दिए गए टोल फ्री 1800-180-333 नंबर पर संपर्क करें।
Q. यूपी सोलर रूफटॉप सोलर योजना क्या है?
Ans. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने हेतु योजना शुरू की गई है। इस योजना को रूफटॉप सोलर पैनल योजना का नाम दिया गया है। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी के साथ 20 साल तक नि:शुल्क बिजली प्राप्त की जा सकेगी।
Q. यूपी सौर ऊर्जा में योजना में कितना खर्चा आएगा?
Ans. यदि कोई उत्तर प्रदेश निवासी अपनी छत पर 3 किलो वाट सोलर पैनल लगाते हैं, तो उन्हें सरकार द्वारा 40% सब्सिडी दी जाती है। 10 किलो वाट ऊर्जा पर 20% सब्सिडी दी जाती है। बाकी खर्च आवेदक को वहन करना होगा।
Q. यूपी में फ्री सौर ऊर्जा कैसे लगाएं?
Ans. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई रूफटॉप सोलर पैनल योजना के अंतर्गत आवेदक ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात अधिकृत कंपनी द्वारा आपके क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा एवं सत्यापन हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जैसे ही अप्रूवल मिलता है आप छत पर सोलर पैनल लगा सकते हैं।
योगी सरकार से जुड़ी लाभप्रद योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Good
Manoj Rajput