जानिए Aadhaar Virtual Id क्या है? | VID कैसे काम करता हैं? | मोबाइल SMS से Aadhaar Virtual Id कैसे प्राप्त करें

Aadhaar Virtual Id

भारत में तकरीबन सभी नागरिकों के पास महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में Aadhaar Card है। आधार कार्ड की सुरक्षा के कारणों को लेकर यदि आप आधार कार्ड नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं। आपके लिए UIDAI एक Aadhaar Virtual Id का विकल्प दिया है। VID, 16 अंकों की होती है। जो आधार कार्ड से जुड़ी होती है। ई  KYC के दौरान आप वर्चुअल आईडी का प्रयोग कर सकते हैं। जो कि पूर्णता: आधार कार्ड को ही सत्यापित करता है।

आइए जानते हैं, वर्चुअल आईडी क्या होती है? आधार वर्चुअल आईडी का उपयोग कैसे किया जा सकता है? क्या वर्चुअल आईडी आधार कार्ड की जगह सत्यापित की जा सकती है? क्या वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड नंबर सुरक्षित होगा? आप कैसे वर्चुअल आईडी नंबर जनरेट कर सकते हैं। इस संबंध में इस लेख में संपूर्ण विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है। अतः आप लेख में अंत तक बने रहे।

आधार वर्चुअल आईडी का महत्व | Importance of Aadhaar Virtual ID

दरशल Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा हम सभी आधार कार्ड धारकों को 16 अंकों का आधार Virtual ID नंबर जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब प्रत्येक Aadhaar Card धारक ऑनलाइन माध्यम से कुछ ही मिनटों में अपने आधार नंबर से वर्चुअल आईडी प्राप्त कर सकते हैं। Virtual ID बताने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर बताने की आवश्यकता नहीं होगी। वर्चुअल आईडी UIDAI ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

क्या आप वर्चुअल आईडी आधार कार्ड को सुरक्षित रखेगी | Will you virtual id keep the aadhar card safe

 जी हाँ, UIDAI  द्वारा दी जा रही 16 अंकों की आईडी आधार कार्ड नंबर से लिंक होगी। आप कहीं पर भी सीधे आधार नंबर ना देकर वर्चुअल आईडी का उपयोग कर सकते हैं। आधार कार्ड नंबर का गलत प्रयोग किया जा सकता है और आपके आधार से जुड़े महत्वपूर्ण विवरण का उल्लेख प्राप्त किया जा सकता है। यहां पर यदि आप 16 अंकों का वर्चुअल आईडी उपयोग करते हैं। तो आप आधार कार्ड से होने वाले ही किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते हैं। 

See also  शादी के बाद आधार में उप नाम और पता कैसे अपडेट करें | Update surname and address in Aadhaar after marriage

आधार कार्ड Virtual ID आप एक से अधिक बार निकाल सकते हैं। वर्चुअल आईडी में सिर्फ आपकी बेसिक डिटेल, नाम एड्रेस और फोटो शेयर की जाती है। आधार नंबर की डिटेल सेव नहीं की जाती।

आधार कार्ड से वर्चुअल आईडी कैसे प्राप्त करें | How to get virtual id from Aadhaar card

  • VID केवल आधार कार्ड धारक की बनाई जा सकती है। UIDAI मिनिमम वैलिडिटी पीरियड 1 दिन के रूप में सेट किया गया है। यानी कि अगले दिन 00:00 बजे आप नया VID नंबर प्राप्त कर सकते हैं। यूआईडी प्राप्त करने के लिए आप कुछ विकल्प का चुनाव कर सकते हैं जैसे:- UIDAI’s resident portal, eAadhaar download, Aadhaar Enrolment center, mAadhaar mobile application.
  • वर्तमान में UIDAI’s resident portal पर VID Generation की सुविधा उपलब्ध है। जब भी आवश्यक होगा, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से आधार कार्ड धारक को VID भेजा जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त आधार हेल्पलाइन नंबर 1047 पर्व SMS भेज कर VID प्राप्त की जा सकती है।

से virtual id प्राप्त करने की प्रक्रिया

पहले UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें .

My Aadhaar मेनू बार में Generate / Retrieve Virtual ID पर क्लिक करें

12 अंकों का आधार संख्या दर्ज करें Captcha Cord दर्ज करें .

Send OTP पर क्लिक करें .

OTP दर्ज करें .

VID No. आपके सामने होगा .

FAQ’s Aadhaar Virtual Id

Q. Aadhaar VID क्या होता है?

Ans. आधार वर्चुअल आईडी आधार कार्ड नंबर पर जारी किया जाता है। आधार नंबर को सत्यापित करता है। जहां पर आप आधार नंबर नहीं देना चाहते हैं। वहां पर VID देकर भी आधार कार्ड को स्थापित किया जा सकता है। 

See also  बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कैसे करें | How to link aadhar card in bank account

Q.  आधार वर्चुअल आईडी कैसे प्राप्त करें?

Ans. आधार कार्ड वोटर आईडी प्राप्त करने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर के भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त मोबाइल s.m.s. के द्वारा भी VID जनरेट की जा सकती है।

Q.  एक आधार कार्ड से कितनी VID बनाई जा सकती है?

Ans.  एक आधार कार्ड से एक से अधिक वर्चुअल आईडी बनाई जा सकती है। इसका उपयोग आधार कार्ड की जगह पर किया जा सकता है। जो पूर्ण रूप से आधार कार्ड को सत्यापित करेगा।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja