बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया | Process to make aadhar card without document proof

आधार-कार्ड-बनवाएं

आधार कार्ड भारतीय की पहचान के रूप में अहम दस्तावेज माने जाने लगा है। भारत में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग व्यक्ति तक लगभग 92 प्रतिशत आधार कार्ड सेवा से जुड़ चुके हैं। परंतु आज भी कुछ ऐसे नागरिक हैं जिनके पास कोई अहम दस्तावेज नहीं होने की वजह से वह आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं। आधार कार्ड के लिए फोटो पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, तथा जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक होता है। यह सभी नहीं होने पर भी आप आधार कार्ड बनवा सकते हैं। aadhar card without document proof

आइए जानते हैं आप बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ के कैसे आधार कार्ड बनवा सकते हैं?  किस प्रक्रिया के माध्यम से आधार कार्ड के लिए इनरोलमेंट किया जा सकता है?  आधार कार्ड को बिना दस्तावेज के बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। अतः नए आवेदक लेख में दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

आइए जानते हैं बिना डॉक्यूमेंट आधार कार्ड इनरोलमेंट करने की प्रक्रिया | process of enrolling aadhar card without document.

जैसा कि आप सभी जानते हैं बिना दस्तावेज प्रस्तुत किए आधार कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता। परंतु आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के अभाव में कुछ नागरिक आधार नहीं बनवा पा रहे थे। ऐसे में UIDAI द्वारा इस समस्या का समाधान निकाला गया है। अतः यूआईडी ने ऐसे तीन विकल्प दिए हैं जिसके माध्यम से आप बिना डॉक्यूमेंट के आधार कार्ड बनवा सकते हैं। आइए विस्तार से ये विकल्प को जानते हैं। you can get aadhar card made without document

परिवार मुखिया (HOF) के दस्तावेज आधार पर आधार कार्ड बनवाएं | Make Aadhar card based on the documents of Head of Family (HOF)

UIDAI ने साफ कर दिया है कि यदि किसी नागरिक के पास या बच्चे के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं हैं,तो वह परिवार के मुखिया के बने आधार कार्ड के आधार पर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। परंतु परिवार के मुखिया के पास ओरिजिनल वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ (POI) और एड्रेस प्रूफ (POA) दस्तावेज होना चाहिए। इसके अतरिक्त एक मान्य रिलेशनशिप डॉक्यूमेंट प्रूफ (POR) होना चाहिए। जिस व्यक्ति का आधार कार्ड के लिए इनरोलमेंट कराना है उसका संबंध फैमिली मुख्य से होना चाहिए।

परिवार के मुखिया के पास उपयोग दस्तावेज होने पर आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  •        सर्वप्रथम नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर विजिट करें।
  •        आधार कार्ड सेंटर संचालक से आधार कार्ड के लिए आग्रह करें।
  •        एनरोलमेंट डॉक्यूमेंट ऑप्शन में हेड ऑफ फैमिली HOF विकल्प चुने। 
  •        फैमिली मुखिया का नाम दर्ज करें।
  •        आवेदन फॉर्म पर फैमिली मुख्य के सिग्नेचर होना जरूरी है।
  •        आवश्यक दस्तावेज केंद्र संचालक को प्रस्तुत करें।
  •        केंद्र संचालक द्वारा आपका आधार केंद्र एलिमेंट की प्रक्रिया की जाएगी।
See also  आधार कार्ड को केनरा बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें | Link Aadhaar With Canara Bank Account

परिचयकर्ता (INTRODUCER) के माध्यम से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया | Process to generate Aadhar Card through INTRODUCER

यदि आपके पास किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं है तो आप अपने जान पहचान तथा नजदीकी परिचित के आधार कार्ड नंबर से अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  •        सर्वप्रथम नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर विजिट करें।
  •        एनरोलंनेट फॉर्म में नंबर 9 के फील्ड में परिचित का नाम दर्ज करें।
  •        परिचित का आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  •        आधार कार्ड इनरोलमेंट फोन पर परिचित के सिग्नेचर होना जरूरी है।
  •        इंट्रोडूसर की आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार एनरोलमेंट की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

आधार सर्टिफिकेट फॉर्म के माध्यम से आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया | Procedure to make Aadhar Card through Aadhar Certificate Form

UIDAI का नैतिक दायित्व है कि भारत में कोई भी व्यक्ति बिना आधार के नहीं होना चाहिए। परंतु अधिकांश लोगों के आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के अभाव में आधार नहीं बन पा रहे हैं। UIDAI ने तीन विकल्प दिए जिसमें तीसरा विकल्प आधार सर्टिफिकेट फॉर्म के माध्यम से आप आधार कार्ड के लिए इनरोलमेंट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम UIDAI के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  • आधार सर्टिफिकेट फॉर्म को डाउनलोड करें ध्यान रहे फॉर्म ओरिजिनल कलर में अर्थात रंगीन ही होना चाहिए।
  • आवेदन फॉर्म को किसी उच्च सरकारी अधिकारी से भरवाना होगा।
  • आवेदन फॉर्म पर उच्च अधिकारी के सिगनेचर और डिपार्टमेंट व पोस्ट की  स्टाम्प भी होना चाहिए।
  •  उच्च अधिकारी द्वारा बनाए गए एफिडेविट के माध्यम से आप आधार कार्ड के लिए इनरोलमेंट कर सकते हैं।
  • आधार सर्टिफिकेट को नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जमा करा दें और  इनरोलमेंट की प्रक्रिया पूर्ण करें।
See also  RBL Bank से Aadhaar Card कैसे लिंक करें? जानिए online/offline, ATM से लिंक कैसे करतें हैं

Important Links for Aadhar Card

UIDIA Official Websitehttps://uidai.gov.in 

FAQ‘s aadhar card without document proof

Q. क्या बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ के आधार कार्ड बनवाया जा सकता है?

Ans.  बिना डॉक्यूमेंट के कभी भी आधार कार्ड नहीं बनेगा। हां यदि आपके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं है तो आप UIDAI के द्वारा बताए गए तीन विकल्प के माध्यम से किसी एक विकल्प से आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। पारिवारिक मुखिया के पहचान पत्र के आधार पर, दूसरा आपके नजदीकी परिचित के आधार कार्ड  वेरिफिकेशन के बाद आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। तीसरे विकल्प में आधार कार्ड  सर्टिफिकेट उच्च अधिकारियों से बनवा कर आधार सेवा केंद्र पर जमा करवा दें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “बिना डॉक्यूमेंट प्रूफ के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया | Process to make aadhar card without document proof

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja