रुह कंपा देना वाला एक और MURDER, लिव इन पार्टनर के शव के टुकड़े कर, कुकर में उबाला फिर कुत्तें को खिलाया

रुह कंपा देना वाला एक और MURDER, लिव इन पार्टनर के शव के टुकड़े कर, कुकर में उबाला फिर कुत्तें को खिलाया

आज कल लिव इन रिलेशनशिप का चलन काफी चल रहा हैं। इसके साथ ही आए दिन लिव इन रिलेशनशिप   के चलते होने वाली हत्याएं रोज सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में मुंबई के थाने से एक मामला सामने आया है जहां लिव इन रिलेशनशिप  में रहने वाली 36 साल की महिला को लिव इन पाटर्नर द्वारा पहले तो मार दिया गया, उसके बाद काटा गया और कुकर में उबाल दिया गया।

दरअसल पूरा मामला ठाणे जिले के मीरा भयंदर इलाके का है जहां बुधवार की रात एक इमारत की सातवीं मंजिल पर रहने वाली 36 साल की महिला का शव मिला है। वहीं नया नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि मृतिका का नाम सरस्वती वैद्य में जो कि मनोज सहानी नाम के व्यक्ति के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वह बीते 3 साल से फ्लैट में रह रही थी।अधिकारी द्वारा बताया गया कि निवासियों ने बदबू आने की शिकायत की थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस वहां पहुंची और पूरे मामले के बारे में जानकारी लगी। पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।वही पुलिस को आरोपी मनोज सहानी के घर से खून से भरी 3 बाल्टी मिली है जिसमें मृतका के शरीर के कई टुकड़े पड़े हुए थे। इसके साथ ही हॉल में तीन चेंजशॉ जो कि पेड़ काटने वाली मशीन है वह पड़ी हुई थी। वहीं बेडरूम से ढेर सारी काली रंग की पॉलिथीन ये भी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी घर में इतनी बदबू थी कि सांस लेना भी मुश्किल था वहीं ढेर सारी एयर फ्रेशनर भी घर से बरामद किए गए हैं।

See also  भारत पाकिस्तान का मैच लाइव कैसे देखें? India Aur Pakistan Ka Live Match Kaise Dekhe 2023 | IND Vs PAK Free Live Streaming

पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया है कि आरोपी मनोज सहानी द्वारा लिव-इन पार्टनर सरस्वती के शव को टुकड़ों में काटने के बाद उन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला करता था उन टुकड़ों को आवारा कुत्तों को खिला दिया करता था। यह कृत्य उसके द्वारा इसलिए किया जाता था जिससे उबलने के बाद टुकड़ों से बदबू ना आए और कुत्तों को खिलाने से सरस्वती की हत्या का पता ना चल पाए।पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसा लग रहा है कि मृतिका की हत्या 3 से 4 दिन पहले ही हो गई थी ।फिलहाल शव के टुकड़ों को इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है इसके साथ ही मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फ्लैट से कई अन्य सबूत एकजुट किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी सामने आ पाएगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja