Essay On Cancer In Hindi | कैंसर पर निबंध

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में वातावरण के अनुसार लोगों को अलग-अलग प्रकार की बीमारियां हो जा रही हैं। कुछ लोगों को छोटी बीमारी होती है तो, कुछ लोगों को बड़ी बीमारी होती है हालांकि छोटी बीमारी होने पर लोगों का इलाज हो जाता है जबकि, बड़ी बीमारी रहती है तो लोगों को इलाज करवाने में काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें बीमारियों में से एक बीमारी के बारे में हम बताने वाले हैं जिसका नाम Cancer है। कैंसर का नाम सुनकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं यदि आपके परिवार में भी किसी को कैंसर होता है तो आप उसका जल्द से जल्द इलाज करने का प्रयास करें, क्योंकि कैंसर एक गंभीर बीमारी है और जब यह बीमारी काफी अधिक समय की हो जाती है तो व्यक्ति के बचने के चांसेस बहुत ही काम हो जाते हैं। आप लोगों को पता ही होगा कि हमारे इंडिया में करीबन 13 मिलियन से भी ज्यादा लोगों की मृत्यु कैंसर से ही हुई है। इस बीमारी से बचने के लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है यदि आप भी कैंसर जैसे बीमारी से बचना चाहते हो तो, आज के इस लेख में हम आप सभी लोगों को Essay On Cancer In Hindi के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आपको कैंसर के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से समझ में आ सकें ऐसे में आप पूरी जानकारी लेने के लिए लेख के अंत तक बन रहे हैं।

कैंसर क्या होता है || What Is Cancer

Cancer एक गंभीर बीमारी होती है जिसके हो जाने पर लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। हालांकि जब यह बीमारी शुरू होती है तो आपको कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे आपका वजन में अचानक से बड़ा हुआ घटाव होने लगता है और आपको बहुत ही जल्द थकान होने लगती है यदि आपको भी ऐसा महसूस होता है तो आप डॉक्टर के पास जाकर अपना चेकअप अवश्य कारण यदि आपको भी कैंसर रहता है और आपकी बीमारी छोटी रहती है तो आपका इलाज सर्जरी के जरिए हो जाता है।

Cancer जैसे बड़े बीमारी से बचने के लिए आपको कई बातों को ध्यान में रखना होता है जैसे धूम्रपान न करना अल्कोहल का इस्तेमाल न करना और बाहर के सामान को कम उपयोग करना यदि आप इन सभी बातों को ध्यान में रखते हो तो शायद आप कैंसर जैसे बड़े बीमारी से बच सकते हो। 

See also  विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस पर निबंध 2023 | Essay on Telecommunication Day in Hindi

Cancer कई प्रकार के होते हैं इसके बारे में आगे चर्चा की जाएगी हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से कुछ समय पहले कैंसर की बीमारी हमारे भारत में काफी अधिक हो गई थी जिस कारण पूरे विश्व में 13 मिलियन लोगों की संख्या घट गई अर्थात उन लोगों की मृत्यु हो गई हर साल हमारे भारत में 1300 से ज्यादा कैसे कैंसर के मिलते हैं जिनकी मृत्यु हो जाती है इस तरीके से आप कैंसर के बारे में जान सकते हो।

कैंसर के लक्षण || Symptoms Of Cancer

Cancer के लक्षण काफी अधिक होते हैं जो कि आपके होते हैं तो आपको धीरे-धीरे करके पता चलने लगता है जब आपको कैंसर जैसी बीमारी हो जाती है तो आपके धीरे-धीरे करके बाल भी झड़ने लगते हैं और एक समय ऐसा आता है कि आपका सर में एक भी बाल नहीं बचे रहते हैं कैंसर का यह सबसे बड़ा लक्षण है और हम आपको नीचे कुछ ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसको आप पढ़ कर या जान सकते हो कि कैंसर आपको है या नहीं।

  • शरीर के वजन में अचानक से बड़ाव और घटाव होने लगता है।
  • आपकी त्वचा में जगह-जगह पर गांठ पड़ने लगते हैं। 
  • जब आपको Cancer जैसे बीमारी का महसूस होता है तो आपको बहुत ही काम भूख लगती है। 
  • कैंसर जैसे बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण यह है कि आप के मुंह द्वारा ब्लड आने लगता है और यह ब्लड काफी अधिक मात्रा में होने लगता है अर्थात आपको ब्लड की उल्टी होने लगती है।
  • कई डॉक्टरों के अनुसार यह पता चला है कि कैंसर जैसे बीमारी होने पर आपको बहुत ही जल्दी थकान महसूस होने लगती है और काफी ज्यादा कमजोरी के लक्षण भी आपको दिखाई देने लगते हैं। 
  • आपकी बातों में बदलाव भी आ जाते हैं अर्थात आपकी आवाज बदल जाती है। 

कृपया ध्यान दें – यदि आपको हमने जितने भी लक्षण बताए हैं इनमें से किसी भी लक्षण से आप गुजर रहे हो तो आप अपना इलाज डॉक्टर के पास अवश्य जाकर कारण क्योंकि कैंसर काफी बड़ी बीमारी है यदि यह यदि आपको हमने जितने भी लक्षण बताए हैं इनमें से किसी भी लक्षण से आप गुजर रहे हो तो आप अपना इलाज डॉक्टर के पास अवश्य जाकर कारण क्योंकि कैंसर काफी बड़ी बीमारी है और यह बीमारी जब बड़ी हो जाती है तो लोगों को आगे चलकर काफी ज्यादा समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

See Also National Cancer Awareness Day 2023 | राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कब व क्यों मनाया जाता है? जाने इतिहास, महत्व, थीम और जुड़े फैक्ट्स

See also  महाशिवरात्रि पर निबंध हिंदी में | Mahashivratri Essay in Hindi | Shivratri Nibandh PDF 2023

कैंसर होने के कारण क्या है || What Causes Cancer

Cancer होने के कारण निम्नलिखित है जिसके बारे में हमने नीचे पूरी जानकारी विस्तार से दी है। 

तंबाकू या सिगरेट का इस्तेमाल करना || Using Tobacco Or Cigarettes

कैंसर होने का कारण यह होता है कि लोग तंबाकू और सिगरेट का सेवन काफी ज्यादा अधिक मात्रा में करने लगते हैं इसी वजह से लोगों को कैंसर होता है जबकि तंबाकू और सिगरेट पर लिखा रहता है यदि आप तंबाकू या सिगरेट का नशा करते हो तो आप इसका नशा करना छोड़ दें नहीं तो आपको भी कैंसर जैसे बड़ी बीमारी का सामना कर सकता है।

शराब पीना || Drinking Alcohol

हमारे भारत में कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का सामना काफी अधिक लोग कर रहे हैं और कैंसर ज्यादातर उन्हीं लोगों को होता है जो लोग शराब काफी अधिक मात्रा में पीते हैं शराब एल्कोहल का बना होता है और अल्कोहल हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा नुकसान दायक साबित होती है यदि आप भी शराब पीते हो तो आप शराब पीना छोड़ दें नहीं तो आपको भी कैंसर हो सकता है। 

वायरस || Virus

वायरस Cancer का सबसे बड़ा रोल निभाता है अर्थात हमारे कहने का यह मतलब है कि वायरस से भी लोगों को कैंसर होता है और यह कैंसर लीवर में जाकर होता है।

अधिक मात्रा में एक-रे करना || High Dose x-ray

यदि आप किसी भी कारण अपने शरीर के बार-बार एक-रे करते रहते हो तो आपको एक दिन आगे चलकर Cancer जैसे बड़ी बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अधिक मात्रा में एक-रे करने से आपको रेडिएशन के संपर्क में आना पड़ जाता है जो की रेडिएशन से कैंसर बहुत ही अधिक मात्रा में बढ़ जाते हैं।

कैंसर से बचने के उपाय || Ways To Avoid Cancer

यदि आप कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से बचना चाहते हो या फिर कैंसर हुए हुए मरीज को बचाना चाहते हो बस तो आपको हमने नीचे कैंसर से बचने के लिए कुछ उपाय बताएं हैं जिसे आप फॉलो करते हो तो कैंसर से बचने के काफी अधिक चांसेस बढ़ जाते हैं ऐसे में दिए जानकारी को ध्यानपूर्वक पड़े।

  • कैंसर से बचने के लिए आप गुटके का सेवन बिलकुल भी ना करें। 
  • दारू व शराब से दूररहे। 
  • सिगरेट व तंबाकू से दूररहे। 
  • अल्कोहल का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें। 
  • आप अपना बीएमआई चेक करतेरहे। 
  • हेल्दी जीवन शैली को अपने। 
  • बाहर का खाना खाना छोड़ दें जैसे रेस्टोरेंट और होटल। 
See also  संविधान दिवस पर निबंध हिंदी में | Essay on Constitution Day in Hindi

कैंसर के स्टेज कितने होते हैं ? || What Are The Stages Of Cancer?

कैंसर के स्टेज निम्नलिखित होते हैं। 

स्टेज 0

इस स्टेज पर आपको कैंसर नहीं हो सकता है। 

स्टेज 1 

यदि आपको स्टेज 1 पर कैंसर होता है तो इसका ट्यूमर छोटा होता है।

स्टेज 2 और 3 

यदि आपको स्टेज दो और तीन पर कैंसर होता है तो इसका आकार बड़ा हो जाता है जो की आपको जल्दी से जल्द अपने कैंसर का इलाज करना है। 

स्टेज 4 

यदि आपको स्टेज 4 पर कैंसर होता है तो आपके कैंसर दूसरे अंगों पर भी फैलने लगते हैं।

कैंसर का इलाज क्या है || What Is The Treatment For Cancer

कैंसर का इलाज निम्नलिखित तरीके से किया जाता है जो कि कुछ इस प्रकारहैं। 

सर्जरी || Surgery 

Cancer का इलाज करने के लिए डॉक्टर ज्यादातर सर्जरी ही करते हैं अर्थात शरीर के जिस हिस्से पर कैंसर रहता है उसे हिस्से को सर्जरी के जरिए निकाल दिया जाता है कैंसर के लिए सबसे बेस्ट उपाय सर्जरी ही है आमतौर पर लोग कैंसर का इलाज करने के लिए नॉन सर्जरी सर्जरी और हार्मोन थेरेपी ही कराते हैं।

रेडिएशन थेरेपी || Radiation Therapy

रेडिएशन थेरेपी नॉन सर्जिकल प्रक्रिया है इस प्रक्रिया को अपनाने के लिए जिस भी कोशिका में Cancer की मात्रा बढ़ रही है उसे कोशिका को नष्ट कर दिया जाता है।

निष्कर्ष

Essay On Meaning In Hindi के बारे में आपने पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त की है यदि आज का हमारा यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होता है तो आप इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करें और साथ ही साथ अपने उन भाइयों और बहनों को यह लेख शेयर करें जो लोग कैंसर जैसे बड़ी बीमारी का सामना कर रहे हैं यदि आप ऐसा करते हो तो शायद उनके जान बच सकती है अर्थात वे कैंसर जैसे बड़े बीमारी से बच सकते हैं। 

इस लेख में हमने आपको कैंसर क्या है कैंसर से बचने के उपाय और कैंसर के लक्षण के बारे में जानकारी दी है यदि आपके लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या लगती है या फिर अन्य विषय पर जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स का उपयोग करना बिल्कुल भी ना भूले।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja