जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन कैसे चेक करें? Job Card Account Check Online |@nrega.nic.in

Job Card Account Kaise Check Kare

Job Card Account Check Online: जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें:- इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। यहां हम जानेंगे नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें।  नरेगा ऑफिशल पोर्टल पर Job Card Account Check Online की सुविधा दी जाती है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नरेगा श्रमिकों को प्रति दिन दिहाड़ी के अनुसार मजदूरी दी जाती है। जोकि ऑनलाइन चेक की जा सकती है। Job Card Account Kaise Check Kare एवं नरेगा पेमेंट को चेक करने के लिए नरेगा ऑफिशल पोर्टल पर सुविधा उपलब्ध है।

आइए जानते हैं, जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें? नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट कैसे चेक करें? नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन कैसे चेक करें? नरेगा का पैसा ऑनलाइन कैसे देखें? जॉब कार्ड अकाउंट चेक एवं नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट चेक से संबंधित संपूर्ण विवरण लेख में दिया जा रहा है और सभी विवरण स्टेप बाय स्टेप बताए गए अतः दिए गए टाइप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

राज्यों की लिस्ट जहां से जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

नरेगा योजना संपूर्ण भारत में कार्य कर रही है। इसीलिए समस्त राज्यों में नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट को चेक करने संबंधी महत्वपूर्ण विवरण एवं राज्यों की सूची इस प्रकार है:-

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Odisha (उड़ीसा)
Assam (असम)Punjab (पंजाब)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Rajasthan (राजस्थान)
Bihar (बिहार)Sikkim (सिक्किम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Gujarat (गुजरात)Tripura (त्रिपुरा)
Haryana (हरियाणा)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Uttrakhand (उत्तराखंड)
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)West Bengal (पश्चिम बंगाल)
Jharkhand (झारखंड)Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)
Kerla (केरल)Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)
Karnataka (कर्नाटक)Daman & Diu (दमन और दिउ)
Maharashtra (महाराष्ट्र)Goa (गोवा)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Lakshadweep (लक्षद्वीप)
Manipur (मणिपुर)Puducherry (पुडुचेरी)
Meghalaya (मेघालय)Chandigarh (चंडीगढ़)
Mizoram (मिजोरम)Telangana (तेलंगाना)
Nagaland (नागालैंड)Ladhakh (लद्दाख)

ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें? Job Card Account Kaise Check Kare

नरेगा ऑफिशल पोर्टल (Job Card Account) पर जॉब कार्ड अकाउंट को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है तथा नरेगा पेमेंट की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। नरेगा ऑफिशल पोर्टल पर जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें:-

See also  नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उदयपुर | NREGA Job Card List ऑनलाइन देखें @nrega.nic.in
  • अपने राज्य का चुनाव करें।
  • अपने जिले का चुनाव करें।
  • ब्लॉक तहसील जनपद का चुनाव करें।
  • ग्राम पंचायत का चुनाव करें।

Consolidate Report of Payment to Worker विकल्प को चुनें।

Work Name (Work Code) को चुनें।

यहां पर सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारियों की जानकारी ओपन होगी जिसमें पिता का नाम एवं अन्य जानकारी दिखाई देगी।

अपने नाम का चुनाव करें और उस पर क्लिक करें।

जॉब कार्ड अकाउंट चेक करें? Job Card Account Check Kare

जैसे ही आप Work Name (Work Code) का चुनाव करेंगे स्क्रीन पर उस कार्य का विवरण दिखाई देगा। जिसमें आपके द्वारा किए गए कार्यों का विवरण एवं पेमेंट की डिटेल दिखाई देगी।

जॉब कार्ड में बैलेंस कैसे चेक करें? Job Card Mein Balance Kaise Check Kare

ऑनलाइन मोड में नरेगा खाते की शेष राशि की जांच करने का अभी तक कोई तरीका नहीं है। हालाँकि आपको नरेगा जॉब कार्ड पर कुछ विवरण मिलेंगे जिनका उपयोग आप एक निश्चित अवधि के लिए नरेगा भुगतान की जांच करने के लिए कर सकते हैं। जॉब कार्ड में यह विवरण होगा कि कर्मचारी को कितने दिनों के लिए काम दिया गया था। योजना के तहत उक्त व्यक्ति द्वारा पूरे किए गए कार्य के प्रत्येक दिन के लिए एक निश्चित मजदूरी है। यह आमतौर पर जॉब कार्ड पर अपडेट किया जाता है। चूंकि अनुमत दैनिक मजदूरी की दर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है और इसमें समय-समय पर बदलाव संभव है, इसलिए आपको जॉब कार्ड पर सही शेष राशि की जानकारी प्राप्त करने में सक्षम होने के लिए पहले इसका पता लगाना होगा। जान लें कि अनुमत दरें पूरे राज्य में समान हैं। एक बार यह विवरण उपलब्ध हो जाने पर, आप लंबित भुगतान के लिए नरेगा खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। एक बार भुगतान आपके बैंक खाते में जुड़ जाने के बाद, कुछ ऐप्स का उपयोग करके या उस बैंक द्वारा सलाह दी गई प्रक्रियाओं का पालन करके बैंक बैलेंस की जांच करना संभव है जिसमें आपका बैंक खाता है।

See also  नरेगा राजस्थान बीकानेर जॉब कार्ड लिस्ट | NREGA Job Card List Bikaner 2023 | नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान बीकानेर

FAQ’s Job Card Account Kaise Check Kare

Q. जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें?

Ans. नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट को ऑनलाइन चेक करने के लिए नरेगा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। अपने राज्य जिले तहसील जनपद का चुनाव करें तथा पंचायत का चुनाव करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार समस्त जॉब कार्ड धारियों की लिस्ट दिखाई देगी। उस पर क्लिक करें और जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें। आपके द्वारा किए गए कार्य और पेमेंट की जानकारी दिखाई देगी।

Q. नरेगा का पेमेंट आया या नहीं कैसे चेक करें?

Ans. जॉब कार्ड का पेमेंट चेक करने के लिए नरेगा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे राज्य लिस्ट में अपने राज्य का चुनाव करें। ऊपर बताई गई संपूर्ण डिटेल को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

Q. नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट कैसे चेक करें ऑनलाइन?

Ans. नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट को ऑनलाइन चेक करने के लिए नरेगा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रही राज्य सूची में अपने राज्य का चुनाव करें। जिला जनपद तहसील का चुनाव करें। पंचायत का चुनाव करें। दिए गए जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें। आपके द्वारा किए गए कार्य एवं पेमेंट की जानकारी दिखाई देगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja