जमुई नरेगा जॉब कार्ड [ न्यू लिस्ट ] चेक कैसे करें? Nrega Job Card List Jamui in Hindi 2023 | जाने फायदे, पूरी प्रक्रिया @nrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट जमुई | NREGA Job Card List Jamui : आप लोगों को मालूम है कि नरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card) योजना संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा द्वारा भारत के सभी राज्यों में किया जाता है।  इसके माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड धारक (Nrega Job card Holder) को  365 दिनों में से 125 दिन रोजगार प्रदान किया जाता है । रोजगार न पाने की स्थिति में सरकार उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी देती है। (Nrega Job Card Yojana) नरेगा जॉब कार्ड योजना शुरू करने का प्रमुख मकसद लोगों को Local स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि उन्हें रोजगार के लिए अपने घर से दूर स्थान पर जाना ना पड़े |

यदि आप बिहार के जमुई जिले के रहने वाले हैं और वहां से आपने( Nrega Job Card) नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था तो उससे जुड़ी NREGA Job Card List Jamui जारी कर दिया गया है जिनमें उन लोगों के नाम सम्मिलित है जिन्हें सरकार के द्वारा नरेगा कार्ड (Nrega Card ) दिया जाएगा । यदि आप अपना नाम NREGA Job List Jamui के अंतर्गत चेक करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Jamui NREGA Job Card List 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं –

Nrega Job Card New List 2023 -Highlights

योजना का  प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का का नामNREGA Job Card List Jamui Check Kaise Karen
साल2023
योजना का शुरुआत किसने कियाकेंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा
योजना के लाभार्थीसभी राज्यों में रहने वाल अनस्किल्ड वर्कर
योजना की श्रेणीप्रधानमंत्री सरकारी योजना
साल में कितने दिनों का रोजगार मिलेगा100 दिनों की रोजगार गारंटी
मजदूरी का भुगतान कैसे होता हैबैंक अकाउंट में ट्रांसफर
हेल्पलाइन नंबर9436058433
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nregastrep.nic.in

Nrega Job Card New List 2023 | जमुई जॉब कार्ड न्यू लिस्ट

बिहार के  जमुई जिले  जिला से अपने ( Nrega Job Card) नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था तो उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है गवर्नमेंट के द्वारा Nrega Job Card New List 2023 Jamui जारी कर दिया गया हैं। जिनमें उन लोगों के नाम को शामिल किया गया है जिन्हें सरकार के द्वारा बहुत जल्द Nrega Job Card  दिया जाएगा जिसके माध्यम से वह आसानी से  स्थानीय स्तर पर आसपास  रोजगार प्राप्त कर पाएंगे  Nrega Job Card  के माध्यम से नरेगा जॉब कार्ड लाभार्थी को साल में 100 days का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में सरकार उन्हें  ( Unemployment Allowance)  बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान करेगी  |

See also  मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट करौली | NREGA Job Card List Karauli Rajasthan @nrega.nic.in

नरेगा से समन्धित ये लेख भी जाने:-

1नरेगा जॉब कार्ड में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े?
2नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे देखें?
3नरेगा जॉब कार्ड 2023 डाउनलोड कैसे करें?
4ऐसे करें नरेगा जॉब कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड
5पश्चिमी चम्पारण (बिहार) नरेगा जॉब कार्ड नई लिस्ट चेक कैसे करें?
6पूर्णिया (Bihar) नरेगा जॉब कार्ड न्यू लिस्ट चेक कैसे करें?
7कैमूर नरेगा जॉब कार्ड [ न्यू लिस्ट ] चेक कैसे करें?

जमुई नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऐसे चेक करें 2023 | NREGA Job Card List Jamui

यदि आप NREGA Job Card List Jamui List चेक करना चाहते हैं उसकी प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको  आसान शब्दों में बताएंगे कि  किस प्रकार आप जमुई जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं आए जानते हैं-

  • सबसे पहले आपको nregastrep.nic.in/ web Portal को ओपन करे |
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे |
  • यहां पर आपको अपने राज्य बिहार का चयन करना हैं।
  • इसके बाद Gram Panchayat Module” का वेब पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको वित्तीय वर्ष जिला ब्लॉग ग्राम पंचायत का चयन करके आप Proceeds के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
  • अब आपके आपके सामने ग्राम पंचायत रिपोर्ट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे |
  • फिर  आपको R1.Job Card/Registration” Section में दिए “Job card/Employment Register” लिंक पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने जमुई जिले के नरेगा जॉब लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।

मनरेगा जमुई (बिहार) लिस्ट में नाम चेक करे

Nrega Job Card List Jamui:– मनरेगा योजना के अंतर्गत यदि आपने बिहार जमुई जिले से (Nrega Job Card  online Apply ) नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो हम आपको बता दे की से नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था तो मनरेगा जमुई बिहार लिस्ट सरकार ने जारी कर दी गई है जिनमें उन लोगों के नाम को सरकार ने लिस्ट में शामिल किया है उन्होंने Recently नरेगा योजना के तहत आवेदन किया था। ऐसे में आप अपना नाम लिस्ट में जाकर चेक कर सकते हैं  लिस्ट में चेक करने की प्रक्रिया का विवरण हमने आर्टिकल में आपको उपलब्ध करवाया है उसे Follow कर Jamui मनरेगा बिहार लिस्ट चेक कर सकते हैं।

See also  नरेगा हाजिरी चेक कैसे देखें? NREGA Attendance Online Check | @nrega.nic.in

नरेगा योजना बिहार से लाभान्वित होने वाले सभी जिलों की लिस्ट :-

Bhojpur (भोजपुर)Buxar (बक्सर)
Darbhanga (दरभंगा)East Champaran (पूर्वी चम्पारण)
Gaya (गया)Gopalganj (गोपालगंज)
Jamui (जमुई)Jehanabad (जहानाबाद)
Kaimur (कैमूर)Katihar (कटिहार)
Khagaria (खगड़िया)Kishanganj (किशनगंज)
Madhubani (मधुबनी)Monghyr (मुंगेर)
Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)Nawada (नवादा)
Patna (पटना)Purnea (पूर्णिया)
Rohtas (रोहतास)Saharsa (सहरसा)
Samastipur (समस्तीपुर)Saran (सारन)
Shiekhpura (शेखपुरा)Sheohar (शिवहर)
Sitamarhi (सीतामढ़ी)Siwan (सीवान)
Vaishali (वैशाली)West Champaran (पश्चिमी चम्पारण)

Summary:- mgnrega Jamui Job Card List | मनरेगा जमुई जॉब कार्ड लिस्ट

मनरेगा केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक जनहितकारी योजना है जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाए जाते हैं मनरेगा योजना के तहत साल में 125 Day का रोजगार दिया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य जाने की जरूरत ना पड़े हम आपको बता दे कि मनरेगा योजना में अगर आपको साल में 125 दिनों का रोजगार नहीं मिलता है तो सरकार बेरोजगारी भत्ता आपको प्रदान करेगी |

निष्कर्ष:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल mgnrega job Card List आपको पसंद आया होगा ऐसे में आर्टिकल संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते हैं हम उसका उत्तर आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद..!!

FAQ जमुई नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक

Q. जमुई जिले का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने के ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैमूर को चेक “https://nregastrep.nic.in/” वेबसाइट आपको visit करना होगा उसके बाद  कैमूर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर पाएंगे।

See also  NREGA Job Card List UP Amethi | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट अमेठी उत्तर प्रदेश 2023

Q. जमुई नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कैसे करें?

Ans. कैमूर नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर visit करके  जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत का नाम इत्यादि विवरण देना है उसके बाद प्रोसीड क्लिक कर Jamui जिला में रहने वाले लोग नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं ।

Q. जमुई ग्राम पंचायत जॉब लिस्ट कैसे देखें?

Ans. जमुई ग्राम पंचायत जॉब लिस्ट कैसे चेक करेंगे तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको नरेगा जॉब कार्ड योजना के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा यहां पर आपको जॉब कार्ड के ऑप्शन में जाकर अपना राज्य ‘जिला’ ग्राम पंचायत’ ब्लॉक इत्यादि का चयन कर  आप आसानी से जमुई ग्राम पंचायत लिस्ट  के अंतर्गत अपना नाम चेक कर सकते हैं और आप चाहे तो  कैमूर ग्राम पंचायत लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja