नरेगा जॉब कार्ड 2023 डाउनलोड कैसे करें? Download NREGA Job Card |@nrega.nic.in

Download NREGA Job Card

नरेगा जॉब कार्ड 2023 डाउनलोड कैसे करें?: Nrega Job Card Kaise Download Karen: आप अपना जॉब कार्ड nrega.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (मनरेगा) के तहत पूरे देश में गरीब परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसमें जॉब कार्ड धारक या नरेगा लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विवरण होता है। हर साल प्रत्येक लाभार्थी के लिए नया नरेगा जॉब कार्ड तैयार किया जाता है, जिसे मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर आसानी से देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार विभाग ने आधिकारिक वेब पोर्टल पर राज्यवार मनरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 भी जारी की है। सभी उम्मीदवार जिन्होंने पहले ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) नौकरी के लिए आवेदन किया है, वे सरकारी वेब पोर्टल पर महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड 2023 सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। आप नरेगा जॉब कार्ड सूची 2023-24 ऑनलाइन डाउनलोड करके अपने क्षेत्र या प्रांत या गांव में नरेगा जॉब कार्ड के लिए पंजीकृत सभी लोगों की सूची भी देख सकते हैं।

वहीं अगर नरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत के अंतर्गत विकास कार्यों में मजदूरों की आवश्यकता होती है | जिसके लिए मनरेगा के तहत नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें पैसे दिए जाते हैं | ऐसे में आपने नरेगा जॉब कार्ड नहीं बनाया है तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट nreganic पर विजिट कर लीजिए। अगर आपने बना लिया है पर किसी वजह के चलते से आपका कार्ड खो गया है या खराब हो गया है तो ऐसे में घबराएं नहीं, ऐसी स्थिति में आप नरेगा जॉब कार्ड का डुप्लीकेट कार्ड भी बना सकते हैं | इसके अलावा अगर आप नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके प्रक्रिया के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो हम इस आर्टिकल में mgnrega job card download kaise kare उसके बारे में पूरी जानकारी आपको प्रदान करेंगे |

मनरेगा अधिनियम, 2005 क्या है? What is MNREGA Act, 2005?

What is MNREGA Act, 2005? महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा या नरेगा) एक भारतीय श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसका उद्देश्य “काम के अधिकार” की गारंटी देना है। वहीं साल 2005 में इस योजना को पारित किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सुरक्षा को बढ़ाना है, इसके साथ ही हर एक परिवार को एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 100 दिन का मजदूरी रोजगार देना है। इसके लिए, वयस्क सदस्यों को अकुशल कार्य करने के लिए स्वेच्छा से काम करना चाहिए।1 अप्रैल 2008 से नरेगा को दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा और सार्वजनिक कार्य कार्यक्रम के रूप में भारत के सभी जिलों को कवर करने के लिए बढ़ाया गया था। मनरेगा का एक अन्य उद्देश्य टिकाऊ संपत्ति जैसे कि रोड बनाना और नहरें, तालाब और कुएँ बनाना भी है। इस योजना के तहत आवेदक को रोजगार उसके घर से  5 किमी के भीतर प्रदान करना इस योजना का रूल है। वहीं न्यूनतम मजदूरी का भुगतान किया जाना भी योजना के तहत जरूरी है |

See also  नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा 2023  देखें यहां | NREGA Job Card List Haryana, Payment Status

नरेगा जॉब कार्ड पर डिटेल- Nrega Job Card Detail

नरेगा जॉब कार्ड में मिलने वाली डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं-

  • जॉब कार्ड नंबर
  • घर के मुखिया का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • वर्ग
  • पंजीकरण की तिथि
  • पता: गाँव, पंचायत, ब्लॉक, जिला
  • चाहे बीपीएल परिवार हो
  • उन दिनों की संख्या जिनके लिए काम की मांग की गई थी
  • आवंटित कार्य दिवसों की संख्या
  • आवंटित कार्य का विवरण, मस्टर रोल नम्बर सहित
  • माप विवरण
  • बेरोजगारी भत्ता, यदि कोई हो
  • तारीखें और काम किए गए दिनों की संख्या
  • तिथिवार भुगतान की गई मजदूरी की राशि
  • विलंबित मुआवजा भुगतान, यदि कोई हो

नरेगा जॉब कार्ड का रंग कोड | Nrega Job Card Colour Code

नरेगा सूची में हरे रंग में नाम का मतलब है:-

  • फोटो सहित जॉब कार्ड और रोजगार प्राप्त |

नरेगा सूची में ग्रे रंग में नाम का मतलब है:-

  • फोटोयुक्त जॉब कार्ड और कोई रोजगार नहीं मिला |

नरेगा सूची में सूरजमुखी रंग में नाम का मतलब है:-

  • बिना फोटो वाला जॉब कार्ड और मिला रोजगार |

नरेगा सूची में लाल रंग में नाम का मतलब है:-

  • बिना फोटो के जॉब कार्ड और रोजगार नहीं मिला |

नरेगा योजना गरीब लोगों को किस तरह से लाभान्वित करती है?

यदि आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर काम मुहैया नहीं कराया जाता है, तो आवेदक बेरोजगारी भत्ते के हकदार होते हैं। यानि कि अगर सरकार रोजगार प्रदान करने में विफल रहती है, तो उसे उन लोगों को कुछ बेरोजगारी भत्ते प्रदान करना अनिवार्य होगा। इस प्रकार, नरेगा योजना के तहत रोजगार एक कानूनी अधिकार है, जो हम मजदूर का हक है। मनरेगा को मुख्य रूप से ग्राम पंचायतों (जीपी) द्वारा लागू किया जाना है और ठेकेदारों की भागीदारी पर प्रतिबंध है। आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और ग्रामीण संपत्ति बनाने के अलावा, नरेगा योजना के तहत पर्यावरण की रक्षा करने में, ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में, ग्रामीण-शहरी प्रवास को कम करने में और सामाजिक समानता को बढ़ावा देने में काफी मदद मिलती है। इसके प्रभावी प्रबंधन और कार्यान्वयन को बढ़ावा देने हेतु कानून कई सुरक्षा उपाय भी प्रदान करता है। अधिनियम में स्पष्ट रूप से कार्यान्वयन के लिए सिद्धांतों और एजेंसियों, अनुमत कार्यों की सूची, वित्तपोषण पैटर्न, निगरानी और मूल्यांकन, और सबसे महत्वपूर्ण रूप से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत उपायों का उल्लेख है।

Download NREGA Job Card

मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड (Download MNREGA Job Card) करने के लिए भारत सरकार द्वारा नरेगा ऑफिशल पोर्टल @nreganic लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर जॉब कार्ड से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। इसी के साथ नरेगा से जुड़े शहरी, ग्रामीण, ब्लॉक स्तर के श्रमिकों का विवरण देख सकते हैं। नरेगा ऑफिशल पोर्टल पर नरेगा से जुड़ी अन्य सेवाएं भी ले सकते हैं। जैसे नरेगा सूची में नाम, ब्लॉक स्तर पर पंचायत स्तर पर तथा राज्य स्तर पर देख सकते हैं। इसी के साथ मनरेगा जॉब कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं।

See also  गया (बिहार) नरेगा जॉब कार्ड चेक कैसे करें? Nrega Job Card [New List] Gaya in Hindi 2023-24 | जाने फायदे, पूरी प्रक्रिया @nrega.nic.in

राज्य नरेगा जॉब कार्ड सूची | State NREGA Job Card List

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Odisha (उड़ीसा)
Assam (असम)Punjab (पंजाब)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Rajasthan (राजस्थान)
Bihar (बिहार)Sikkim (सिक्किम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Gujarat (गुजरात)Tripura (त्रिपुरा)
Haryana (हरियाणा)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Uttrakhand (उत्तराखंड)
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)West Bengal (पश्चिम बंगाल)
Jharkhand (झारखंड)Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)
Kerla (केरल)Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)
Karnataka (कर्नाटक)Daman & Diu (दमन और दिउ)
Maharashtra (महाराष्ट्र)Goa (गोवा)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Lakshadweep (लक्षद्वीप)
Manipur (मणिपुर)Puducherry (पुडुचेरी)
Meghalaya (मेघालय)Chandigarh (चंडीगढ़)
Mizoram (मिजोरम)Telangana (तेलंगाना)
Nagaland (नागालैंड)Ladhakh (लद्दाख)

नरेगा जॉब कार्ड की आवश्यकता

जैसा कि आप सभी जानते हैं, किसी भी सरकारी काम को करने मेरे लिए एक पहचान कार्ड की आवश्यकता होती है। सरकारी कर्मचारी सरकार द्वारा अधिकृत पहचान पत्र का उपयोग करते हैं। ताकि उस कार्य से जुड़े होने का प्रमाण मिल सकें। वैसे ही श्रमिक बिना जॉब कार्ड के योजना अधिकृत नहीं माने जाएंगे। उन्हें कार्य से बेदखल किया जा सकता है। व्यक्तिगत पहचान के अलावा सरकारी कार्य की पहचान के तौर पर NREGA Job Card उपलब्ध करवाया जाता है। कार्य में अधिकृत होने के साथ-साथ जॉब कार्ड में श्रमिक का नाम एवं योजना से जुड़ी आवश्यक जानकारी उपलब्ध होती है। जॉब कार्ड नंबर से श्रमिक ऑनलाइन नरेगा सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। जैसे नरेगा का पेमेंट चेक, नरेगा हाजिरी एवं मस्टर रोल देख सकते हैं।

जॉब कार्ड डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया | Easy Process to Download MGNREGA Job Card

  • नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नरेगा की ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  • होम पेज पर दिखाई दे रहे रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें और रिपोर्ट सेक्शन में जॉब कार्ड पर क्लिक करें।
  • अपने राज्य का चुनाव करें।
  • राज्य का चुनाव करने के पश्चात फाइनेंस नियर डिस्टिक ब्लॉक पंचायत का नाम दर्ज करें प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात जॉब कार्ड तथा श्रमिकों के नाम की सूची दिखाई देगी अपने नाम के आगे जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें।
  • जॉब कार्ड नंबर सिलेक्ट करने के पश्चात आपके समक्ष संपूर्ण विवरण दिखाई देगा। प्रिंट विकल्प पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करें।

नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर | Nrega Job Card Helpline Number

Compline Toll Free No:- 1800111555

FAQ’s Download NREGA Job Card Online

नरेगा जॉब कार्ड 2023 के महत्वपूर्ण लाभ

नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से गरीबों को रोजगार दिया जाएगा ताकि वह अपना जीवन यापन अच्छी तरह से व्यतीत कर सकें | नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से साल में  100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा यदि किसी कारणवश आप को रोजगार नहीं मिलता है तो सरकार आपको बेरोजगारी भत्ता यहां पर प्रदान करेगी | इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों के नागरिकों को सम्मिलित किया जाता है।

See also  नरेगा जॉब कार्ड सूची बाड़मेर | NREGA Job Card List Barmer 2023 @nrega.nic.in

 

Q. नरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans. नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले नरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे क्रिएट जॉब कार्ड पर क्लिक करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे रिपोर्ट पर क्लिक करें। सबटाइटल में कार्ड्स पर क्लिक करें और विवरण दर्ज कर दें। आपका नरेगा जॉब कार्ड आसानी से डाउनलोड किया जा सकेगा।

Q. मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

Ans. मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल पोर्टल पर उचित करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे हैं रिपोर्ट पर क्लिक करें। कार्ड सिलेक्शन करें और विवरण दर्ज आपका नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।

Q. नरेगा जॉब कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?

Ans. नरेगा जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए श्रमिक को सबसे पहले नरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए। ऑफिशियल होम पेज पर दिखाई दे रहे generate report विकल्प पर क्लिक करें। फाइनेंसियल ईयर, ब्लॉक, तहसील, जिले आदि का चुनाव करें। अपने पंचायत का चुनाव करें। सर्च पर क्लिक करें। Job Card Employment Register पर क्लिक करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार संपूर्ण जॉब कार्ड श्रमिक की लिस्ट दिखाई देगी। अपना नाम सर्च करें और जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करें। यहां पर आप जॉब कार्ड को देख सकते हैं तथा उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. मोबाइल से नरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans. नरेगा जॉब कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होगी। जिसे आप मोबाइल पर भी एक्सेस कर सकते हैं। नरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। जनरेट रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें। अपने राज्य का चुनाव करें तथा आगे मांगी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें। सर्च पर क्लिक करें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड को आप मोबाइल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।Q. NREGA Job Card क्या है?जिन लाभार्थियों के पास जॉब कार्ड होगा उनको सरकार द्वारा नरेगा योजना में रोजगार दिया जायेगा | इसके माध्यम से उन्हें साल भर में एक 100 दिनों का रोजगार सरकार उपलब्ध करवाएगी |Q. नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?Ans. नरेगा जॉब कार्ड बनाने में अगर आपको कोई भी परेशानी है दिक्कत आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं- 1800111555

आर्टिकल सारांश

जैसा कि आप सभी जानते हैं, नरेगा श्रमिकों के लिए नरेगा योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करना मुश्किल कार्य लगता है। परंतु सरकार द्वारा नरेगा योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को आसानी से उपलब्ध करवाने हेतु ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसी के साथ मनरेगा मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है। यदि आप फिर भी सभी जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ है तो हम  www.easyhindi.in पर आप को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है।  हमारा प्रयास रहेगा कि आपको हम नरेगा से जुड़ी सभी जानकारी को सही से आप तक पहुंचाएं ताकि आप नरेगा से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “नरेगा जॉब कार्ड 2023 डाउनलोड कैसे करें? Download NREGA Job Card |@nrega.nic.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja