नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाये 2023 | NREGA Job Card Kaise Banaye Online

NREGA Job Card Kaise Banwaye

NREGA Job Card Apply Kaise Kare: भारत की ज्यादातर आबादी गरीबी रेखा से नीचे आती है और ऐसे लोगों के पास अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता है। वहीं कई लोगों के पास रोजगार का भी कोई जरिया नहीं होता है। इसलिए सरकार निम्न-आय वर्ग के व्यक्तियों के लाभ के लिए विभिन्न प्रकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं की शुरुआत करती है। साल 2005 में ऐसा ही कल्याणकारी योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत रोजगार मुहैया कराया जाता हैं। इस योजना के तहत लोगों को नरेगा जॉब कार्य उपलब्ध कराया जाता है जिसके जरिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता हैं।
हम आपको इस लेख के जरिए इस योजना से जुड़ी कई जानकारी उपलब्ध तो कराएंगे ही, इसके साथ आपको बताएंगे कि NREGA जॉब कार्ड के तहत काम का प्रावधान क्या होगा, वहीं कार्ड मिलने के बाद  नरेगा योजना के तहत काम के लिए आवेदन कैसे करें ? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस लेख के जरिए देंगे। वहीं इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आप नरेगा जॉब कार्ड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट Nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर  जा कर नरेगा जॉब कार्ड बना सकते हैं | इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में नरेगा जॉब कार्ड बनवाने व चेक करने की पूरी प्रक्रिया का वर्णन नीचे लेख आपको बताएंगे

 हम आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा “महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना” शुरू की गई है। इस योजना को “मनरेगा योजना” (MGNREGA Yojana 2023) का नाम दिया गया है। योजना के अंतर्गत अकुशल श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध करवाने की गारंटी दी जाती है। इसी के साथ अकुशल श्रमिक इस योजना से जुड़ कर आगे भी कार्य करना चाहते हैं। तो उन्हें कार्य के साथ-साथ नरेगा रेट लिस्ट (NREGA rate list 2023) के अनुसार प्रतिदिन का मानदेय भी दिया जाता है। श्रमिकों को मानदेय ₹190 से लेकर अधिकतम ₹300 तक हो सकते हैं। इसके लिए चाहिए कि श्रमिक NREGA Job Card Kaise Banwaye, जॉब कार्ड में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। नरेगा जॉब कार्ड में पंजीकरण होने के पश्चात रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। सीधे बैंक खाते में मजदूरी/ वेतन प्राप्त कर सकते हैं।आइए जानते हैं, नरेगा योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण कैसे कर सकते हैं? नरेगा योजना में अपना नाम कैसे जुड़वा सकते हैं? जॉब कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जॉब कार्ड कितने दिन में बनता है? जॉब कार्ड कैसे बनवाएं इस संबंध में संपूर्ण जानकारी इस लेख में सम्मिलित की जा रही है। इसलिए अंत तक इस लेख में बने रहिएगा।

नरेगा योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें | NREGA Yojana Registration

भारत के लगभग सभी राज्यों में ऐसे परिवार मौजूद हैं। जो किसी भी कार्य के प्रति कुशलता रखते हैं। उन्हें किसी भी कार्य को करने का अच्छा अनुभव नहीं है। ऐसे में श्रमिक अपने जीवन यापन के लिए शारीरिक मेहनत करते हैं और उन्हें काम मिलने में भी बड़ी कठिनाई होती है। ऐसे श्रमिकों को नरेगा योजना (NREGA Scheme 2023 )के लिए पंजीकरण कर देना चाहिए। ताकि प्रतिदिन नरेगा रेट लिस्ट (NREGA Rate List) के अनुसार वेतन प्राप्त कर सके और अपना जीवन यापन कर सकें। नरेगा योजना के लिए पंजीकरण करना बहुत ही आसान है। मनरेगा योजना से जुड़ने के लिए आप पंचायत में संपर्क कर सकते हैं तथा वहां से दिए गए आवेदन फॉर्म को भर कर जमा करवा दें।

नरेगा जॉब कार्ड हेतु आवश्यक पात्रता | Required eligibility for MGREGA job card

तत्कालीन भारत सरकार द्वारा “महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना” शुरू की गई।  इस योजना को आगे चलकर मनरेगा (MGNREGA Scheme) का नाम दिया गया। इस योजना से जुड़ना बहुत ही आसान है। जो श्रमिक कार्यों में अधिक अनुभव नहीं रखते। उन्हें नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर देना चाहिए (NREGA Job Card Application Form) सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। जिससे आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं जैसे:-

  • आवेदक मूल रूप से भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हो।
  • आवेदक के परिवार से कोई भी सरकारी नौकरी में नहीं हो।
  • आवेदक बीपीएल (BPL) श्रेणी के अंतर्गत आते हो।
  • योजना से जुड़ने हेतु आवेदक का पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है।
See also  प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का मास्टर प्लान | जाने 107 लाख करोड़ कहाँ होंगे खर्च

मनरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for NREGA Job Card Registration

मनरेगा जॉब कार्ड (NREGA Job Card Registration Form) बनवाने के लिए आवेदक के पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए। ताकि नरेगा जॉब कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन आसानी से किया जा सके दस्तावेज के रूप में:-

  • आवेदक का आधार कार्ड | Aadhar Card of the applicant
  • आवेदक का राशन कार्ड। Ration card
  • बैंक पासबुक। Bank Passbook
  • पासपोर्ट साइज फोटो। Passport size photo
  • मोबाइल नंबर होना आवश्यक है | mobile number

नरेगा जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करें | How to Apply for NREGA Job Card Online 

मनरेगा जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को सबसे पहले अपने नजदीकी पंचायत में संपर्क करना चाहिए। पंचायत से नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाए। इसके अतिरिक्त आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके मन नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही मनरेगा ऑफिसियल पोर्टल से मनरेगा श्रमिकों की राज्य अनुसार रेट लिस्ट , आधार कार्ड से नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन चेक करें,  नरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखें , नरेगा जॉब कार्ड ग्राम पंचायत सूची, नरेगा जॉब कार्ड सूची एमपी, आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं .

जॉब कार्ड प्राप्त करने के बाद, उपयोगकर्ता काम के लिए आवेदन करने का पात्र है:-

  • काम के लिए आवेदन करने के बाद, उपयोगकर्ता को रसीद प्राप्त होगी।
  • काम आमतौर पर उपयोगकर्ता द्वारा आवेदन के 15 दिनों के भीतर प्राप्त किया जाता है।
  • काम के लिए आवेदन व्यक्तिगत और समूह दोनों आधार पर हो सकता है।
  • आवेदन निम्नलिखित तरीकों से किया जा सकता है: ऑनलाइन पोर्टल, मौखिक या लिखित आवेदन।
  • रोजगार के लिए न्यूनतम दिन 14 हैं, जैसा कि योजना के तहत उल्लेख किया गया है।
  • विभिन्न अवधियों के दौरान एकाधिक या उन्नत आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

मन नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड यहां से करें

जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन (job card registration) के लिए ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे तथा इसे जमा करवा दें। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थी की पात्रता की जांच की जाएगी। जांच पूर्ण से सही पाए जाने पर एवं पात्रता है। सही पाए जाने पर आवेदक को जॉब कार्ड 30 दिन के भीतर उपलब्ध करवा दिया जाता है।

नरेगा के तहत काम का प्रावधान 

  • आवेदन के 15 दिन के अंदर नौकरी नहीं मिलने पर नियमित आधार पर बेरोजगारी भत्ता।
  • योजना के तहत केवल वयस्क सदस्य ही नौकरी के लिए पात्र हैं।
  • पंचायतें श्रमिकों को दिए जाने वाले कार्यों की एक सूची रखती हैं।
  • प्रत्येक परियोजना में कम से कम एक तिहाई महिला कर्मचारी होनी चाहिए।
  • यदि कार्यस्थल 5 किमी के दायरे से बाहर है, तो कर्मचारी को यात्रा भत्ता प्रदान किया जाता है।
  • महिलाओं और वृद्धों को उनके आसपास के क्षेत्र में काम करने के लिए प्राथमिकता दी जाती है।
See also  राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ | (RKVY) Rashtriya Krishi Vikas Scheme Online Apply

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत मिलने वाली योजनाएं I Schemes from Nrega Job Card

अगर आपने नरेगा जॉब कार्ड बनाया है तो उसके अंतर्गत आपको भारत सरकार के द्वारा संचालित कई जनहितकारी योजना का लाभ मिलेगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता स्कीम
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन और उन्नयन योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • आवास सहायता स्कीम
  • कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • कन्या विवाह सहायता योजना
  • अक्षमता पेंशन स्कीम
  • विकलांगता सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना

नरेगा जाॅब कार्ड आनलाइन लिस्ट कैसे देखें 2023 I Nrega Job card online

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट official website पर विजिट करें
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको नीचे की तरफ job Cards के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • जिसके बाद सभी राज्यों की सूची दिखाई पड़ेगी उनमें अपने राज्य का चयन करेंगे
  • अब आप को Financial Year, District, Block, Panchayat, चुन लें इसके बाद Proceed पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपके यहां ग्राम पंचायत में जितने भी नरेगा मजदूर हैं सबका जाब कार्ड संख्या तथा नाम दिखाई देगा, यहा से आप भी नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं |

नरेगा जॉब कार्ड के फायदे | Benefits of NREGA Job Card

मनरेगा योजना से जोड़ने पर श्रमिकों को बेहद फायदे होते हैं जैसे:-

  • नरेगा जॉब कार्ड “महात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजना” से जुड़ा होता है। जिसमें श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार निश्चित तौर पर मिलता है और वेतन भी मिलता है।
  • श्रमिकों को सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में प्राथमिकता दी जाती है।
  • भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
  • श्रमिकों को उज्ज्वला योजना  के अंतर्गत फ्री में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाता है।
  • नरेगा श्रमिकों को नरेगा रेट लिस्ट के अनुसार प्रतिदिन ₹190 से लेकर ₹300 तक मजदूरी दी जाती है।
  • जो श्रमिक नरेगा जॉब कार्ड बनवा चुके हैं और उन्होंने 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर लिया है वे आगे भी कार्य हेतु चुने जा सकते हैं।
  • नरेगा श्रमिकों को बीमा  योजनाओं का लाभ दिया जाता है।
  • इसी के साथ चिकित्सा छात्रवृत्ति आदि योजनाओं से लाभ प्राप्त होता है।
  • नरेगा जॉब कार्ड में परिवार का संपूर्ण विवरण उपलब्ध होता है तथा उन्हें एक ऑनलाइन जॉब कार्ड संख्या उपलब्ध करवाई जाती है।

नरेगा मोबाइल एप्लीकेशन NREGA Mobile Application

मनरेगा योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों को ऑनलाइन सुविधा देने हेतु केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा श्रमिकों के लिए ऑफीशियली मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। जिससे आप घर बैठे नरेगा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें तथा लिंक पर क्लिक करें

Nrega job card में लिखी गई जानकारी

नरेगा जॉब कार्ड के अंदर लिखित प्रकार की लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

  • जॉब कार्ड नंबर
  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • पंचायत का नाम
  • जिला
  • ग्राम सभा का नाम
  • केटेगरी
  • लिंग
  • आयु

 

NREGA Job Card Status ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें |
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • जहां आपको job cards के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने सभी राज्यों की सूची ओपन होगी उनमें से आपको अपना राज्य चयन करना है
  • जिसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाता है।वहां पूछी गयी जानकरी ग्राम पंचायत का नाम, जिला, ब्लॉक, फाइनेंसियल ईयर दर्ज करें।
  • फिर आपके सामने ग्राम पंचायत की लिस्ट खुल जाती है। उनमें आप अपने जॉब कार्ड के नंबर पर क्लिक करेंगे |
  • जिसके बाद आपके सामने आपका जॉब कार्ड ओपन होगा जहां सभी प्रकार की जानकारी आपको दिखाई पड़ेगी |
  • इस तरीके से आप आसानी से NREGA Job Card Status ऑनलाइन चेक कर सकते हैं |
See also  आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 | Ayushman Bharat FREE Hospital List देखें @pmjay.gov.in

आर्टिकल सारांश

जैसा कि आप सभी जानते हैं, नरेगा श्रमिकों के लिए नरेगा योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करना मुश्किल कार्य लगता है। परंतु सरकार द्वारा नरेगा योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को आसानी से उपलब्ध करवाने हेतु ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसी के साथ मनरेगा मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है। यदि आप फिर भी सभी जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ है तो हम  www.easyhindi.in पर आप को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है।  हमारा प्रयास रहेगा कि आपको हम नरेगा से जुड़ी सभी जानकारी को सही से आप तक पहुंचाएं ताकि आप नरेगा से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।

For More Information Collect Click Here

FAQ’s NREGA Job Card Kaise Banwaye

Q. मनरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans. नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी पंचायत में संपर्क करें। पंचायत से नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म प्राप्त करें आवेदन फॉर्म में पूछी गई संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और पंचायत में ग्रामीण विकास अधिकारी को जमा करवा दें। आपके द्वारा दिए गए विवरण की जांच की जाएगी पात्रता है तथा आवश्यक दिशा निर्देश पूर्णत सही पाए जाने पर आपको 30 दिन के भीतर नरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

Q.  जॉब कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans.  जो श्रमिक नरेगा योजना से जुड़ना चाहते हैं। वह ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पंचायत से या ऊपर दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। आवेदन फॉर्म को पूरा भर कर ग्रामीण विकास अधिकारी को जमा करवा दें। आपके द्वारा दिए गए विवरण की सत्यता जांच की जाएगी पूर्ण सत्यता प्राप्त किए जाने पर आपको जॉब कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध नहीं है।

Q.  मनरेगा में रजिस्ट्रेशन कैसे करें / NREGA Job Card Kaise Banwaye

Ans. मनरेगा मैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें या अपने नजदीकी पंचायत से मनरेगा आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। आवेदन फॉर्म में पूछे गए संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें। आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और ग्रामीण विकास अधिकारी को आवेदन फॉर्म जमा करवा दें। आपके द्वारा दिए गए विवरण के सत्यता जांच की जाएगी। उनका सत्यता प्राप्त होने पर आपको 30 दिन के भीतर नरेगा जॉब कार्ड मनरेगा योजना से जोड़ दिया जाएगा। और रोजगार प्राप्त होने पर आपको प्रतिदिन के अनुसार मानदेय भी दिया जाएगा।

Q. नरेगा योजना से जोड़ने के लिए आवेदक की उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans.  मनरेगा योजना से जुड़ने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए आवेदक का पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja