आधार कार्ड से नरेगा का पैसा चेक कैसे करें? नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन चेक करें | NREGA Payment Check 2023 | @nrega.nic.in

Aadhaar se NREGA Ka Paisa Check Kare

मनरेगा योजना (MGNREGA Yojana 2023) के अंतर्गत जो भी श्रमिक कार्य कर रहे हैं। उन सभी श्रमिकों को डीबीटी (DBT) द्वारा नरेगा मजदूरी का पैसा बैंक ट्रांसफर किया जाता है। अधिकांश श्रमिक यह नहीं जानते कि उन्हें कितने दिन का पैसा प्राप्त हुआ है तथा बैंक में पैसा ट्रांसफर हुआ या नहीं। नरेगा श्रमिकों के लिए यह जानना अति आवश्यक है कि उन्होंने अपने बैंक खाते में कितने दिन की  मजदूरी प्राप्त की है। नरेगा से कितना पैसा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुआ है। (NREGA Payment Process) यह सब जानने के लिए आप आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। Aadhaar se NREGA Ka Paisa Check Kare

केवल आधार कार्ड के इस्तेमाल से आप बैंक में ट्रांसफर हुए नरेगा के पैसे को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल पर विजिट करें तथा आधार कार्ड से अपने पैसों की जानकारी प्राप्त करें

आधार कार्ड से मनरेगा का पैसा चेक करें | Check MGREGA Payment with Aadhar card

केवल आधार कार्ड के उपयोग से “महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना” अर्थात नरेगा योजना (NREGA Yojana 2023) कि प्राप्त राशि को पता करने के लिए भारत सरकार द्वारा ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर आप नरेगा से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। जैसे नरेगा सूची में अपना नाम कैसे देखें, नरेगा जॉब कार्ड सूची कैसे देखें, ग्राम पंचायत नरेगा सूची कैसे देखें, इसके अतिरिक्त राज्य, ब्लॉक, तहसील, पंचायत स्तर की सभी सूची को ऑनलाइन देख सकते हैं। इसी के साथ आप मनरेगा से आए पैसे को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। (Check Online NREGA Payment) इसके लिए आपको डाक्यूमेंट्स के रूप में आधार कार्ड की आवश्यकता होगी नीचे दी गई प्रक्रिया को आप ध्यान पूर्वक फॉलो कीजिएगा। आप निश्चित तौर पर Aadhaar se NREGA Ka Paisa Check Kare पाएंगे।

See also  विज्ञान  वरदान या अभिशाप पर निबंध । Essay Science  Gift Or Curse In Hindi

नरेगा मेट को कितना पैसा मिलता है

Nrega Met को प्रत्येक राज्य में अलग अलग मजदूरी दी जाती हैं। राजस्थान में मेट को 240 रु दिए जायेंगे। योजना अंतर्गत नरेगा खर्च 75 प्रतिशत केंद्र सरकार 25 प्रतिशित राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता हैं।

NREGA New Update

NREGA Payment Process

नरेगा का पैसा चेक करने के लिए नरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे राज्य की सूची में अपने राज्य का चुनाव करें।

अपने जिले का चुनाव करें।

अपने ब्लॉक क्षेत्र का चुनाव करें।

 ग्राम पंचायत का चुनाव करें।

जहां पर आपको R3 कॉलम में अनेक ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से Consolidated Report of Payment to Worker विकल्प का चुनाव करें।

चुनाव करने के पश्चात ग्राम पंचायत की संपूर्ण लिस्ट आपके समक्ष होगी। अपना नाम एवं जॉब कार्ड संख्या के आधार पर अपनी जानकारी पर क्लिक करें।

आपके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संपूर्ण लिस्ट आपके समक्ष होगी।

नरेगा मोबाइल एप्लीकेशन NREGA Mobile Application

मनरेगा योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों को ऑनलाइन सुविधा देने हेतु केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा श्रमिकों के लिए ऑफीशियली मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। जिससे आप घर बैठे नरेगा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें तथा लिंक पर क्लिक करें

नरेगा भुगतान सूची 2023 का उद्देश्य | Objective of NREGA Payment List 2023

  • सूची की मदद से उपयोगकर्ता तुरंत जांच सकते हैं कि उन्हें भुगतान किया गया है या नहीं; ऐसा करने के लिए उन्हें बस राज्य की संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा।
  • लाभार्थियों को आरटीजीएस या एनईएफटी द्वारा मुआवजा दिया जा सकता है, ये दोनों डिजिटल भुगतान विधियों के उदाहरण हैं। डिजिटल भुगतान भुगतान का एक सुरक्षित तरीका है।
  • वेब पोर्टल के उपयोग के माध्यम से, उपयोगकर्ता अतिरिक्त जानकारी देख सकते हैं जैसे कि किस राज्य में और कितने लोगों को नौकरी मिली है, और योजना के तहत उन्हें कितना भुगतान किया गया है।
See also  आयुष्मान भारत योजना 2023 | Ayushman Bharat Yojana ऑनलाइन आवेदन @pmjay.gov.in

नरेगा भुगतान सूची पर ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी कुछ इस प्रकार हैं-

  • गाँव का नाम
  • जॉब कार्ड नं.
  • आवेदक का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • कार्य का नाम (कार्य कोड)
  • किसी दिन का रोजगार नहीं दिया गया
  • अर्जित राशि रुपये में

आर्टिकल सारांश

जैसा कि आप सभी जानते हैं, नरेगा श्रमिकों के लिए नरेगा योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को प्राप्त करना मुश्किल कार्य लगता है। परंतु सरकार द्वारा नरेगा योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को आसानी से उपलब्ध करवाने हेतु ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसी के साथ मनरेगा मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया गया है। यदि आप फिर भी सभी जानकारी प्राप्त करने में असमर्थ है तो हम  www.easyhindi.in पर आप को संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है।  हमारा प्रयास रहेगा कि आपको हम नरेगा से जुड़ी सभी जानकारी को सही से आप तक पहुंचाएं ताकि आप नरेगा से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें।

For More Information Collect Click Here

FAQ’s. Aadhaar se NREGA Ka Paisa Check Kare

Q. नरेगा का पैसा कैसे चेक करें?

Ans. जो श्रमिक नरेगा योजना के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। प्रतिदिन अपनी हाजिरी वहां पर दे रहे हैं और बताइए गए कार्य को पूर्ण कर रहे हैं। उन्हें प्रतिदिन मजदूरी के रूप में ₹190 से लेकर ₹210 तक दिए जाते हैं। जब आप 10 दिन या इससे अधिक समय से नरेगा के दौरान काम कर रहे हैं। तो आपको ऑफिशल पोर्टल पर नरेगा का पैसा चेक करने की सुविधा दी जाती है। इसके लिए केवल आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर के ऊपर दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। आप निश्चित तौर पर नरेगा का पैसा चेक कर पाएंगे।

See also  (50 रुपये में 35 लाख का रिटर्न पाएं) ग्राम सुरक्षा योजना 2023 | Gram Suraksha Yojana Apply

Q. आधार कार्ड से नरेगा का पैसा कैसे चेक करें?

Ans. केवल आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके नरेगा की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके अपने राज्य का चुनाव करें। जिले का चुनाव करें ब्लॉक का चुनाव करें तथा पंचायत का चुनाव करने के पश्चात Consolidate Report of Payment to Worker विकल्प का चुनाव करें। आप निश्चित तौर पर आधार कार्ड से अपने पेमेंट चेक कर पाएंगे।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja