150+ बेटा को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में | Best Birthday Wishes For Son in Hindi | हैप्पी बर्थडे बेटा (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

Best Birthday Wishes For Son in Hindi

Birthday Wishes For Son : माता-पिता के लिए उसका बेटा बुढ़ापे का सहारा होता है, और उसकी सबसे कीमती चीजों में से एक होता है क्योंकि एक माता-पिता को इस बात की उम्मीद रहती है कि बुढ़ापा होने के बाद उसका बेटा उसका उसकी सभी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लेगा  ऐसे में बेटा माता-पिता के लिए काफी अनमोल होता है अगर आपके बेटे का भी जन्मदिन है तो आप उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें ताकि आपके बेटे को खुशी की अनुभूति हो सके एक बेटे के लिए उसके माता-पिता के द्वारा भेजा गया जन्मदिन की शुभकामनाएं दुनिया के सबसे कीमती चीजों में से एक है इसके अलावा आप Heart touching Birthday wishes व्हाट्सएप फेसबुक या दूसरे प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेटे को  भेज कर उन्हें जन्मदिन  बधाई दे सकते हैं |

Son जन्मदिन के शुभ अवसर पर बेहतरीन Son Birthday wishes ‘Message ‘Son Birthday Status’ Quotes Funny Shorts ”Best Hearts touching  Wishes” भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए आज के आर्टिकल में है हम आपको Birthday Wishes For Son बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहे हैं:-

बेटे के लिए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Birthday Wishes For Son)

यदि आपके Son का जन्मदिन है तो आप उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इससे आपके  बेटे को खुशी की प्राप्ति होगी  यदि आपका Son आपसे दूर रहता है  तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं, Son Birthday है तो व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने बेटे को  Birthday wishes ‘ Message और साथ में  Son Birthday Status भेज सकते और साथ में आप अपने Son को  हंसाना चाहते हैं तो आप उसे Son Funny shorts Birthday Wishes भेज सकते हैं। 

दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने

तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है

मेरे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए

खुशियों की सौगात लाए !

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं बेटे !

बेटा, तुम कितने भी बड़े हो जाओ किंतु

हमारे लिए तो तुम हमेशा प्रिय

और Smart Baby Boy ही रहोगे !

Happy Birthday To You Beta !

तुम्हें सूरज कहूं या तारा, तुम पर

जीवन न्योछावर सारा

हैप्पी बर्थ डे माई राज दुलारा !

बेटा तुम हमारे लिए भगवान के

द्वारा दिया गया खजाना हो,

जिसने हमारी जिंदगी में प्यार

और ढेरों खुशियां भर दी !

हैप्पी बर्थडे बेटा !

जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूं।

किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर न थमे।

Happy Birthday To You Beta !

उम्र मोहताज नहीं मां-बाप के प्यार की

आपकी उम्र के हर पड़ाव में

हमारा प्यार यूं ही बरकरार रहेगा !

जन्मदिन मुबारक हो बेटे !

बीते हुए कल की मीठी यादें हों

खुशियों से भरी गाड़ी हो

जिसमें हो जन्नत की सैर

किसी से मत रखना कोई बैर !

Happy Birthday To You Beta !

चांद से प्यारी चांदनी

चांदनी से भी प्यारी रात,

रात से प्यारी ज़िन्दगी,

और ज़िन्दगी से भी प्यारे आप !

हैप्पी बर्थडे बेटा !

बेटा (Son) लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

आपके Son का  जन्मदिन है तो आप अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजनी है तो आप उसे Best Heart Touching Birthday Wishes भेज सकते हैं  ताकि आपका रिश्ता आपके बेटे के साथ  साथ मजबूत और मधुर हो सके। इसके लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यानी अगर आपके पास व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम है तो अपने अकाउंट के द्वारा भी आप अपने Son को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं |

Best Heart Touching Birthday Wishes in Hindi

मेरे बिना तुम कहीं भी नहीं रह सकते,

तुम्हारे बिना मैं भी कहीं नहीं रह सकती,

जिंदगी जीने का तुम ही कारण हो !

Happy birthday My Son!

बेटा, तुम मेरे जीवन का सहारा हो

जो सबको रास्ता दिखाए वो तारा हो

एक पिता की तरफ से अपने बेटे को

जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां !

बार-बार दिन ये आये,

बार-बार दिल ये गाए,

तुम जियो हजारों साल-साल,

कि दिन हों एक हजार।

बेटे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

बेटा, हम बयां नहीं कर सकते,

कि हम आपसे कितना प्यार करते हैं,

आज से बड़ा दिन कोई और नहीं,

आप हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार हो।

हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, हमेशा खुश रहो।

हमें सर्वश्रेष्ठ माता-पिता बनने का मौका देने के लिए,

जो हमें कभी नहीं मिल सकता था,

आपका जन्मदिन शानदार और यादगार रहे।

हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे बेटे।

गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

मां की तरफ से बेटे को जन्मदिन के संदेश | Birthday Wishes to Son From Mother

Birthday Wishes to Son From Mother

मेरा छोटा सा बच्चा बड़ा हो रहा है,

जिसकी मैंने हमेशा कल्पना की थी,

मेरा प्यार आपकी उम्र के साथ बढ़ता जाएगा,

आपको आपकी मां का ढेर सारा प्यार।

हैप्पी बर्थडे बच्चे।

आप वही हैं, जिसके साथ मैं हमेशा हूं,

आप वही हैं, जिसका मैं साया हूं,

आपके पास कभी दुख न आए,

यही कामना करती हूं।

जन्मदिन मुबारक हो मेरे बेटे।

बेटा होना अच्छा है,

लेकिन आपके जैसा बेटा होना सबसे अच्छा है,

आप केवल सबसे अच्छे ही नहीं हैं,

आप सबसे बेहतर भी हैं।

हैप्पी बर्थडे बेबी।

तुम हमेशा से मेरे बेस्ट बेटे हो,

आपके लिए मां की जान भी छोटी है,

आपको मेरी भी उम्र लग जाए।

मां की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

मेरे प्यारे बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं,

मेरी खुशी की वजह तुम ही हो।

आई लव यू बेटा।

पिता की ओर से बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाओं के संदेश | Birthday Wishes to Son From Father

See also  Soul Music Quotes In Hindi

बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

बेटे के जन्मदिन पर फनी शायरी (Funny Shayari For Son)

Funny Shayari For Son

आपके बेटे का जन्मदिन है तो आप जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें (Funny Shayari Son) फनी शायरी और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्हें Send कर सकते हैं इसके अलावा Son को फनी शायरी पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक है तो उसके जन्मदिन पर आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से Funny Short Son Birthday Shayari भेज सकते हैं।

शैतानियों का राजा,
पर लगता है हीरो,
आज है उसका जन्मदिन,
मस्ती करेंगे हम पूरे दिन।
ऐसे लाडले को हैप्पी बर्थडे।

कितना सुहाना है आज का यह दिन,
क्योंकि आज है मेरे मेढ़क का जन्मदिन।
हैप्पी बर्थडे बेटा।

शुक्रगुजार हूं उस भगवान का,
जिसने आपको हमें दिया है,
एक बेहद शैतान मगर प्यारा बेटा,
हमने पाया है,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे लाडले।

Funny Shayari For Son

तुम कितने प्यारे हो,
तुम कितने अच्छे हो,
और हम तुम्हारे मम्मी पापा,
कितने झूठे हैं।
हैप्पी बर्थडे मेरे लाडले।

बढ़ती उम्र के साथ,
केक में कैंडल फिट होने में होगी दिक्कत,
इस लिए बूढ़े बेटे को,
बर्थडे केक के साथ हैप्पी बर्थडे।

आमतौर पर भूल जाते हैं जन्मदिन,
शुक्र है फेसबुक का।
मेरे प्यारे से बेटे को दिल से दुआ।

बेटा तुम हो शैतानों के होस्ट,
लेकिन फिर भी आई लव यू मोस्ट।
हैप्पी बर्थडे माई सन।

तुझ सा न हो कोई महान है,
क्योंकि तू बड़ा ही शैतान है,
लेकिन जैसा भी है मेरी जान है।
जन्म दिवस की ढेरों शुभकामनाएं बेटा।

जिसने कभी नहीं तोड़ा हमारा अभिमान,
वो है हमारा बेटा हमारी जान,
उससे बड़ा न कोई शैतान,
हैप्पी बर्थ डे माई जान।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja