इस आर्टिकल मे हम आपके लिए नशा मुक्ति पोस्टर, नशा मुक्ति कोटस, Nasha Mukti Slogan, नशा मुक्ति स्टेट्स है, जिसे आप लोगों को जागरुक करने के लिए भेज सकते हैं और दुनिया को नशा मुक्त करने में अपना योगदान दे सकते हैं।
नशा मुक्ति स्लोगन। Nasha Mukti Slogan
हमने यहाँ पर कुछ नशा मुक्ति स्लोगन(Nasha Mukti Slogan) साझा किया है, आपके साथ जिसे आप अपने दोस्तो, बच्चो, रिश्तेदारों के साथ शेयर करे, और देश मे जागरुकता फैलाये।
- अब शराब नही पीऊंगा मै अपना पूरा जीवन जीऊंगा।
- जन जन की है यही पुकार, नशा का हो बहिष्कार।
- नशे को गले लगाओगे तो मौत को अपने पास बुलाओगे।
- कुछ पल का नशा, उम्र भर की सजा।
- नशा नहीं, अपनी अनमोल जिंदगी चुनिए।
- छोड़ तम्बाकू और शराब, न करो जीवन को खराब।
- नशा का जो हुआ शिकार- बिखरा उसका घर परिवार।
- नशे की नहीं स्वास्थ्य की सोचिये.
- आज की यही पुकार ,
भारत में नशे का हो बहिष्कार - शराब पीकर जाओगे, तो घर पहुंच नही पाओगे
- जो पियेगा दारू उसका बच्चा लगाएगा झाड़ू
- नशे में है तुम्हारे जीवन की बर्बादी,
नशा छोड़ होगी तुम्हारी आजादी.
Also See : अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस
नशा मुक्ति पोस्टर। Nasha Mukti Poster
हमें लोगो को यह बताने की आवश्यकता है कि नशीले पदार्थों से हम, समाज और देश को कितना नुकसान पहुचाते है, और हमें अवैध नशीली दवाओं के उपयोग पर रोक लगाने चाहिए, देश मे नशा मुक्ति के जागरुकता के लिए हमने आपके साथ कुछ नशा मुक्ति पोस्टर | Nasha Mukti Slogan साझा किया है, जिसे अपने दोस्तो, और रिश्तेदारों को भेजे और देश को नशा मुक्त बनाये।
नशा करता है खराब,
सब मिलकर करो इसका बहिष्कार।
जो है नशे का शिकार,
वही है गंभीर बीमारी से बीमार।
नशा एक भयंकर बीमारी है,
इसे भगाना हमारी जिम्मेदारी है।
अपने बच्चो पर दो ध्यान
नशे की लत का करो जल्दी समाधान।
ज्ञान हमें ये फैलाना है,
नशे को भारत से दूर भगाना है।
नशा करोगे तो
जीवन भर रोओगे।
अगर आप नशे का सेवन करोगे तो
खांसते-हांफ्ते, दर्द भरी जिंदगी जियोगे।
न काम का न काज का
नशा दुश्मन है जान का
नशा – नरक है एक समान,
परिवार और जिंदगी को कर देता है ये तमाम।
नशा मुक्त देश बनाना है,
नशे को अब जड़ से मिटाना है।
आज तो बस ये हिसाब होना जरूरी है,
कि शराब जरूरी है या किताब जरूरी है।
नशे की कैसी लत यह देखो, बिगड़ी देश की हालत है,
वो क्या समझेंगे गर्व देश का जो खुद में एक लानत है।
आज नहीं सुधरा तो तू अंत काल तक पछताएगा,
आज नशा जो खाता तू है, कल तुझको नशा ये खायेगा।
नशा जो करता है इन्सान, बन जाता है वह बेईमान,
इज्ज़त न रहती उसकी और न ही रहता उसका धर्म ईमान।
नशा मुक्ति कोटस। Nasha Mukti quotes
व्यसन मुक्ति अभियान चलाओ, तृप्ति तुष्टि शांति पाओ।
नशे के जो आदि है, जीवन भर उनकी बर्बादी है।
नशा एक अभिशाप है।
धूम्रपान को बढ़ावा, अपनी मौत का बुलावा।
छोड़ दो ऐसी यारी को,
जिसमे बंटती नशे की बीमारी हो।
जागरुकता हम फैलाएँगे,
नशे को जड़ से मिटायेंगे।
आओ नशे पर करें प्रहार, ना करेंगे, ना करने देंगे।
ये आग नहीं फैलने देंगे,
नशे को नही पलने देंगे।
जन-जन को अब हमें जगाना है,
नशे को अब दूर भगाना है।
हर दिल की अब एक चाहत है,
नशा मुक्त हो हमारा भारत।
ज्ञान हमें फैलाना है,
नशे को मार भगाना है।
नशे को छोड़ो,
अपनो से रिश्ते जोड़ो।
जब जागेगी ये आत्मा,
तभी होगा नशे का खात्मा।
नशा मुक्ति स्टेट्स। Nasha Mukti Status
किसी घर का चिराग न बुझने पाए,
नशे की आग को हम जो बुझायें।
छोड़ो, नशे को त्यागो तुम,
होश में आओ और जागो तुम।
नशा तो ऐसी एक आफत है,
सीधी मौत को दावत है।
नशे का है ये प्रावधान,
मौत से पहले मरे इंसान।
यही संदेश सुबह और शाम,
नशा मुक्त हो अब आवाम।
भारत की संस्कृति बचाओ
अब तो नशे पर प्रतिबंध लगाओ।
नशे की छोड़ो रीत सभी
ख़ुशी के गाओ गीत सभी।
घर-घर में सबको जगाना है
हमें एक नया देश बनाना है,
हो जाये तंदरुस्त अब भारत
नशे को दूर भगाना है।
नशे में युवा बर्बाद हो रहा है, कहाँ यह युवा बढ़ रहा है.
भारत की महान संस्कृति को बचाओ अब तो नशे पर रोक लगाओ।
वक़्त रहते जो न जागे तुम, तो अनर्थ हो जाएगा,
नशे की लत से ही तो तुम्हारा, सारा जीवन नष्ट हो जाएगा।
रोक लो नशे के दरिया में बहते पानी को,
अभी वक़्त है बचा लो अपने देश के जवानो को।
बर्बाद तुम्हें यह कर देगा, दुःख तुम्हरा जीवन में भर देगा,
जो ना छोड़ोगे इस नशे को, मौत का तुमको ये घर देगा।
इससे बचने का एक उपचार,
दृढ़ संकल्प और शुद्ध विचार।
नशे से बनानी दूरी है,
क्योंकि अपना परिवार जरूरी है।
नशा मुक्ति कविता। Nasha Mukti Poem
गुटखा खैनी पान का, ऐसा चला रिवाज।
खाते अंधाधुंध सब, दूषित हुआ समाज॥
फँसे नशे के जाल में, बच्चे और बुजुर्ग।
झुग्गी जैसा तन बना, जो था पहले दुर्ग॥
मन से बिचलित हो गया, लगा नशे का रोग।
हेय दृष्टि से देखते, उसको सारे लोग॥
नशा शान से जो करे, उसका होता नाश।
ऐसे लोगों को सभी, कहते हैं अय्याश॥
जो जन करता है नशा, हो जाता बरबाद।
निज कर्मों को छोड़कर, कैसे हो आबाद॥
मधु के नशे में डूब कर, हो गए नशे में चूर।
छूट गए रिश्ते सभी, हुआ सभी से दूर॥
माप प्रतिष्ठा का बना, जर्दा गुटखा पान।
युवावर्ग गुमराह है, तनिक न उसको भान॥
नशेबाज कहते सभी, आती तनिक न लाज।
बीवी-बच्चे हो रहे, रोटी को मोहताज॥
Conclusion । निष्कर्ष
इस अर्टिकल मे हमने नशा मुक्ति अभियान को समर्पित स्लोगन, नशा मुक्ति पोस्टर, नशा मुक्ति कोटस(Nasha Mukti Slogan), नशा मुक्ति स्टेट्स आपसे साझा किये है, और जहाँ भी हो सके ज्यादा से ज्यादा इसको शेयर करें, और समाज को एक कदम सुधार की ओर बढ़ाने में मदद करें।
धन्यवाद