संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स | Sandeep Maheshwari Positive Thinking Quotes in Hindi

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स:-जो लोग अपने जीवन में असफलताओं से कुछ सीखते हैं वह अक्सर अपने उन्हीं अनुभवों के साथ दूसरे को भी उनकी असफलताओं से बाहर निकालने के लिए प्रयास करते हैं की कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में प्राप्त असफलताओं के कारण जिंदगी से हार ना मान ले। ऐसे ही आधुनिक युग में एक व्यक्ति का नाम है संदीप महेश्वरी, जिन्होंने अपने जीवन में कई असफलताओं के बाद सफलता पाये हैं। और आज वह अपने अनुभव के द्वारा लोगों को प्रेरित करने का कार्य करते हैं। संदीप महेश्वरी का कहना है कि जीवन का असफलता किसी को कुछ नया सिखाती है लेकिन कुछ लोग सीख नहीं पाते हैं और वह वहीं रह जाते हैं जहां से उन्होंने शुरू किया था। वर्तमान समय में संदीप महेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन है। 28 सितंबर 1980 को दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे संदीप माहेश्वरी आज दुनिया भर में एक बेहतरीन मोटिवटर्स के रूप में प्रसिद्ध हैं। संदीप माहेश्वरी imagesbazaar.com के Founder और CEO भी है जो कि भारतीय वस्तुओं और व्यक्तियों के पिक्चर इक्कठा करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट है। 

ऐसे में यदि आप लोग अपने जीवन को प्रेरित करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi, मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी, Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in Hindi, Sandeep Maheshwari Motivational Quotes, Sandeep Maheshwari Thought in Hindi and English, Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi, संदीप माहेश्वरी कोट्स फॉर स्टूडेंट्स, संदीप माहेश्वरी के विचार PDF, Best Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi, संदीप माहेश्वरी के विचार संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान कर रहे हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

यह भी पढ़ें: संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय

Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

संदीप माहेश्वरी के माध्यम से आपको संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार पढ़ने को मिलेगा जिसके द्वारा आप लोग हमेशा अपने जीवन को प्रेरित कर सकेंगे। हम आपको निम्न रूप से Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi के कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके द्वारा आप लोग प्रेरित हो सकते हैं।

आप इसे पसंद करें या नहीं, आप इसे स्वीकार करें या नहीं, आप इसमें विश्वास करें या नहीं।” लेकिन आपकी ज़िंदगी की रचना वही है जो आपके लिए आपके लिए चुनी गई है।”

जब भी कोई आपसे ये कहे की, आप ये नहीं कर सकते, तो वो बस इतना ही कहना चाहता है कि- ‘मैं ये नहीं कर सकता’।”

पहली बार अगर आपने कोई गलती की है तो वो गलती नहीं है, लेकिन अगर उसी को आप बार बार कर रहे हो तो ये सबसे बड़ी गलती है।”

इसे ऐसे समझो, जिंदगी बस एक खेल है और आप जिंदगी के खेल में तब तक Out नहीं हो सकते हैं जब तक आप मैदान में डंटे रहते हैं। दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती अगर आप Pitch पर खड़े हैं।”

अगर आप बहुत सारी मुसीबतों से गुजर रहे हो, तो एक बात हमेसा याद रखना की सितारे कभी अँधेरे के बिना नहीं चमकते।”

किसी का हाथ तभी पकड़ना जब आप उसका साथ हर मुसीबत में दे सकें।

अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो, शुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालों में रखा है मांगने वालों में नहीं।”

पहले Career बना लीजिये फिर प्यार को वक़्त दीजिये क्यूंकि आज के ज़माने में लोग उन्ही के साथ रहना पसंद करते हैं जिनके पास एक अच्छा भविष्य हो।

जिंदगी में बड़े जरूर बनो मगर उनके सामने नहीं जिन्होंने तुम्हें बड़ा किया।

सफल होने के तीन नियम हैं खुद से वादा, मेहनत ज्यादा, और मज़बूत इरादा।

ज़िन्दगी में कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा फिर के बात मत करो।

यह भी पढ़ें: मोटिवेशनल कोट्स, इमेजेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी (Sandeep Maheshwari Motivational Quotes)

हम में से कई लोग अपनी जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हैं और अपनी एक नई पहचान बनाना चाहते हैं इस स्थिति में यदि किसी व्यक्ति के पास मोटिवेशनल कोट्स प्राप्त हो जाए तो एक नई ऊर्जा भर देता है और जिंदगी के निराशपन को दूर कर देता है। ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी निम्न रूप से प्रस्तुत कर रहा हूं जिसके द्वारा आप लोग अपने जीवन को प्रेरित कर सकेंगे।

मंज़िल उन्हीं को मिलती है , जिनके सपनों में जान होती है!!

पंख से कुछ नहीं होता , हौसलों से उड़ान होती है!

Success की सबसे खास बात है की, वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।

या तो आप अपनी Journey में लग जाओ ,नहीं तो लोग आपको अपने Journey में शामिल कर लेंगे।

जो किसी के Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बनता।

अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी।

नामुमकिन कुछ भी नही है हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि कि सब कुछ संभव है।

सफलता तक पहुंचने के लिए असफलता के Road से गुजरनी पड़ेगी।

हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में Champion होता है, बस पता चलने की देर होती है।

यह भी पढ़ें: Motivational Quotes in Hindi For Students

Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in Hindi

संदीप महेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है। ऐसे में यदि संदीप माहेश्वरी के द्वारा रहेगी बातों के द्वारा अपने जीवन को प्रेरित करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Sandeep Maheshwari Motivational Quotes in Hindi के कलेक्शन को पढ़ सकते हैं जिसके द्वारा आप लोग अपने असफल जिंदगी को प्रेषित कर सकेंगे।

Life जितनी Hard होगी, आप उतने ही Strong बनोगे। आप जितने Strong रहोगे Life उतनी ही Easy लगेगी।”

दिल टूटने के बाद दो चीज़ें होती हैं, या तो इंसान गिर जाता है, या माँ-बाप के प्यार को समझ जाता है।

एक इच्छा कुछ नहीं बदलती, एक निर्णय कुछ बदलता है लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है।”

जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वो कुछ नहीं बदल सकते।”

अगर कुछ मांगना ही है तो अपने Parents के सपने सच होने की दुवा माँगना, देखना तुम खुद ब खुद आसमान की ऊंचाइयां छूने लगोगे।

अगर मेरे जैसा लड़का जो कभी डरपोक था, शर्माता था; वो अगर stage में आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी आदमी कुछ भी कर सकता है।

जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल दी वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदली, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है।

मैंने जिंदगी में एक ही बात सीखी है की इंसान को तब तक कोई चीज़ नहीं हरा सकती जब तक वो खुद ना हार मान लें।

जो मन करे करो, खुल के करो क्यूंकि ये दिन दुबारा नहीं आने वाला।

Sandeep Maheshwari Motivational Quotes

वर्तमान समय में संदीप महेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते हैं ऐसे में यदि आप लोग अपने जीवन को प्रेरित करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Sandeep Maheshwari Motivational Quotes के कलेक्शन के द्वारा कर सकते हैं।

अपने अंदर की आवाज सुनो क्योंकि जो आप मान लेते हैं वो आज नहीं तो कल आप बन ही जाते हैं। 

कोई इंसान अगर जिंदगी में कुछ करना चाहता है या कुछ बनना चाहता है।अगर उसे यह कोई बोले कि तू यह नहीं कर सकता ,उसकी हिम्मत को तोड़ दे,उसकी उम्मीद को तोड़ दे, तो यह एक बहुत बड़ा बहुत बड़ा पाप है। 

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या सोचते हैं, आप क्या बोलते हैं, आप क्या सुनते हैं, फर्क इससे पड़ता है कि आप क्या मानते हैं!क्योंकि जो आप मानते हैं , आज नहीं तो कल आप वह बन ही जाते हैं।   

अरे जो सोए हुए वो डरे हुए हो बैठे हुए हो वह खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।  

जिसका डिजायर जितना बड़ा है उसकी  Success उतनी ही बड़ी है।

यह महत्वपूर्ण नहीं है अभी आप पैसा ज्यादा कमा रहे हो या कम कमा रहे हो। महत्वपूर्ण यह है आने वाले समय में क्या करने वाले हो! आपकी काम में रुचि होनी चाहिए। 

हमें सामने वाले के आचरण के हिसाब से व्यवहार करना चाहिए।        

यह जीवन क्यों मिला है यह नहीं सोचना है! जीवन मिल गया है न अब करना क्या है यह सोचना है।                

Sandeep Maheshwari Thought in Hindi and English

यदि आप लोग अपने जीवन को संदीप महेश्वरी बातों के द्वारा प्रेरित करना चाहते हैं एवं संदीप माहेश्वरी के विचार को हिंदी एवं इंग्लिश दोनों में प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको निम्न रूप से Sandeep Maheshwari Thought in Hindi and English के कलेक्शन प्रदान कर रहे हैं।

हमेशा याद रखो, आप अपनी प्रॉब्लम से कई गुना बड़े हो।

Always remember, you are much bigger than your problems.

आपको खुद की नजर से उठाना है, जो इन्सान खुद की नजर से उठ गया वो दुनिया की नजर से अपने आप उठ जायेगा.

You have to be great in your eyes, the person who does it will be great in other’s eyes too.

जिस वक्त आप उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास में नहीं है उस वक्त आपकी किस्मत बुरी होती है और जिस वक्त उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास में है उस मोमेंट में आपकी किस्मत अच्छी होती है।

The time when you look at the things that you don’t have indicates that your destiny is poor and the time when you look at the thing that you have indicates that your destiny is good.

या तो अपने दिमाग को कण्ट्रोल करो, नहीं तो यह तुम्हे कंट्रोल करेगा।

Either control your mind or it will control you.

अगर आपने अपनी आदते बदली, तो आपकी जिंदगी भी बदलेगी, नहीं तो आपकी जिंदगी में वही होगा जो हमेशा से होता आया है।

If you have changed your habits, then your life will be changed, otherwise it will be the same as it was in the past.

कामयाबी अनुभव से आती है, और अनुभव गलियों से यानी ख़राब अनुभव।

Success comes from experience and experience comes from bad experiences.

जब आपको ऐसी चीज की खोज करनी है जो आज तक किसी ने नहीं की हो, और यह डिजायर पनप जाये एक बार, तो आपको कुछ करना नहीं पड़ेगा, वो डिजायर आपके जरिये से काम करने लग जाएगा।

When you want to do the thing that nobody did till now, once this desire comes from your heart, then you don’t have to do anything, that desire will do anything by using your body.

न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है। 

Neither to run nor to stop, just to keep going.  

अगर आपके पास जरुरत से ज्यादा हो तों इसे उन लोगो के साथ जरुर शेयर करना जिनको इसकी सबसे ज्यादा जरुरत हो।

if you have more then you need, simply share it with those who need it most.

लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। आप अपने बारे में क्या सोचते हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।

What people think about you is not important. What you think about yourself means everything.  

Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi

हम आपको निम्न रूप से Sandeep Maheshwari Thoughts in Hindi के कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके द्वारा आप लोग अपने जीवन को प्रेरित कर सकेंगे।

जन्म से कोई बड़ा नहीं होता, असल में खुद मेहनत करके अपने हाथों से किस्मत लिखनी पड़ती है।

मैं इस वजह से Successful नहीं हूँ की कुछ लोगों को लगता है की मैं Successful हूँ, मैं इस वजह से Successful हूँ क्यूंकि मुझे लगता है की मैं Successful हूँ।

सुख, सुबह जैसा होता है, मांगने पर नहीं जागने पर मिलता है।

आप को Powerful बनना है, इसलिए नहीं की आप किसी को दबा सकें बल्कि इसलिए की कोई आपको ना दबा सके।

बिना सोचे काम करना और बिना कुछ काम किये सोचते रहना…..100% असफलता देता है।

विचार में इतनी शक्ति है कि वह आपको नीचे गिरा भी सकता है और ऊपर उठा भी सकता है।    

आपको कोई भी निर्णय इस आधार पर लेना चाहिए कि आप जो कर रहे हैं उसके अच्छे परिणाम और बुरे से बुरे परिणाम दोनों के लिए आप तैयार हैं।    

मौत से मत डरो,अधूरी जिंदगी से डरो।     

जो काम आपको नहीं आता, उसे इतनी बुरी तरह से कीजिये की वो आपको आने लग जाये।

संदीप माहेश्वरी कोट्स फॉर स्टूडेंट्स | Sandeep Maheshwari Quotes For Student

यदि आप लोग एक विद्यार्थी है एवं अपने शिक्षा से संबंधित कार्यों के लिए अपने आप को प्रेरित करना चाहते हैं तो हम आपको निम्न रूप से संदीप माहेश्वरी कोट्स फॉर स्टूडेंट्स के कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं।

हर एक काम आसान है, केवल अन्दर से आवाज़ आनी चाहिए

अपने #विचारों को नियंत्रित करना सीखो, नहीं तो वो आपको नियंत्रित करेंगे

जो हो नहीं सकता वही तो आपको कर के दिखाना है।

मंज़िल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों न हो, रस्ते हमेशा कदमो में ही होते हैं।

ये बात हमेशा याद रखो कि आप अपनी प्रॉब्लम से कई गुना बड़े हो।

इच्छाओं को रोको, कर्म करो..!!

सफलता आपको अकेले में गले लगाती है लेकिन असफलता आपको सबके सामने तमाचा मारती है, यही जीवन है|

हर विफलता आपको सीख देती है, अपनी विफलताओं से सीखें |

Best Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi

यदि आप लोग संदीप माहेश्वरी के सबसे अच्छे विचार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको निम्न रूप से Best Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi के कलेक्शन प्रस्तुत कर रहे हैं जिसके द्वारा आप लोग अपने निराशा भरी जिंदगी को प्रेरित कर सकेंगे।

किसी Event में असफलता का मतलब, जीवन में विफलता नहीं है, एक घटना का अंत जीवन का अंत नहीं है।

जब भी आपको लोग बोलने लग जाए की आप पागल हो गए हो, तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पे है। 

अगर आपके पास में उतना मिल गया है जितना आपको चाहिए और उससे थोड़ा सा ज्यादा है, तो उसको शेयर करना शुरू कर दो। जब तक आप ऐसा नहीं करेंगे, तो जिस खुशी की मै बात कर रहा हूँ, उसके आसपास तो जाना दूर की बात है, उसकी आप झलक भी नहीं देख पाएंगे।

सीखने पर ध्यान दें, कमाई पर नहीं, कमाई हमेशा भविष्य में है। सीखना हमेशा वर्तमान में है। सीखने पर ध्यान केंद्रित करो कमाई पर नहीं।

जिस क्षण आप खुद को महत्व देना शुरू करते हैं, दुनिया आपको महत्व देना शुरू कर देगी।

यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे हैं जो आपके जीवन को बदल देगा, तो आईने में देख लें।

कभी भी खाली मत बैठिये, कुछ न कुछ सीखते रहिये।

चाहे आप नौकरी करें, चाहे आप व्यवसाय करें, एक स्किल है जो आपके अंदर होना चाहिए, इसके बिना आप जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते, वह है Communication Skill 

संदीप माहेश्वरी के विचार | Positive Thinking Sandeep Maheshwari

संदीप माहेश्वरी के विचार के बेहतरीन कलेक्शन निम्न रूप से प्रदान कर रहे हैं जिसके द्वारा आप लोग अपने जीवन में प्राप्त असफलता से बाहर निकालने के लिए अपने आप को प्रेरित कर सकेंगे।

अगर आप बहुत सारी मुसीबतों से गुजर रहे हो, तो एक बात हमेसा याद रखना की सितारे कभी अँधेरे के बिना नहीं चमकते।

जिंदगी में बड़े जरूर बनो मगर उनके सामने नहीं जिन्होंने तुम्हें बड़ा किया।

Life जितनी Hard होगी, आप उतने ही Strong बनोगे। आप जितने Strong रहोगे Life उतनी ही Easy लगेगी।

दिल टूटने के बाद दो चीज़ें होती हैं, या तो इंसान गिर जाता है, या माँ-बाप के प्यार को समझ जाता है।

आज कल के रिश्ते झूठ बोलने से नहीं बल्कि सच बोलने से टूट जाते हैं।

कुछ बड़ा करना है तो अपनी राह खुद चुनो,भेड़-बकरियों की तरह नहीं,शेर की तरह चलो

कुछ पाना है तो कुछ खोना होगा,हसना है तो रोना होगा

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,मान लो तो हार होगी, अगर ठान लो तो जित होगी

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल आप लोगों को काफी पसंद आया होगा ऐसे में आप हमारे आर्टिकल संबंधित कोई प्रश्न एवं सुझाव है तो आप लोग हमारे कमेंट्स बॉक्स में आकर अपने प्रश्नों को पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे।

See also  150+ Sad Life Quotes in Hindi: सैड कोट्स, दुःख भरे कोट्स, स्टेटस हिंदी में (2024)

FAQ’s: संदीप माहेश्वरी के मोटिवेशनल कोट्स

Q. संदीप महेश्वरी कौन है?

Ans.संदीप महेश्वरी एक फोटो ग्राफर, उद्यमी, पब्लिक स्पीकर है।

Q. संदीप महेश्वरी का जन्म कब हुआ था?

Ans संदीप महेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 को हुआ था।

Q. संदीप महेश्वरी के पत्नी का नाम क्या है।

Ans.संदीप माहेश्वरी के पत्नी का नाम नेहा माहेश्वरी है।

Q.संदीप माहेश्वरी की कम्पनी का क्या नाम है ?

Ans.संदीप माहेश्वरी की कम्पनी का नाम इमेजेस बाजार है।

Q. संदीप महेश्वरी का यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

Ans. संदीप महेश्वरी का दो यूट्यूब चैनल है जिनका नाम संदीप महेश्वरी और संदीप महेश्वरी स्पिरिचुअलिटी है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja