100+ Happy Birthday Wishes for Sister In Hindi | बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

Sister Birthday Wishes in Hindi

Sister Birthday Wishes in Hindi :- दोस्तों हमारे जीवन में बहन Sister का विशेष महत्व होता है | हमारी बहन हमसे बड़ी हो या छोटा भाई- बहन का रिश्ता सबसे पवित्र और मजबूत रिश्ता माना जाता है। ऐसे में अगर आपके घर में आपकी बहन का जन्मदिन है तो आप अपनी बहन को Heart Touching Birthday Wishes व्हाट्सएप फेसबुक या दूसरे प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्हें भेज कर बहन को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं | ऐसे में अगर आप अपनी बहन को बेहतरीन Sister Birthday Wishes ‘Message ‘Sister Birthday Status ‘Quotes Funny shorts  Best Hearts touching  Wishes भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं, क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Sister Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे सिस्टर स्टेटस इन हिंदी से जुड़ी सभी जानकारी शेयर करेंगे तो अनुरोध रहेगा कि आर्टिकल पर बने रहे हैं | गूगल मेरे भाई की शादी कब होगी?

बहन को जन्मदिन की बधाई (Birthday Wishes for Sister in Hindi)

Birthday Wishes for Sister in Hindi

बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी !
Happy Birthday My Dear Sister

हर मुश्किल आसन हो,
हर पल में खुशियाँ हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना !

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक्त पूरी हो जाए।
Happy Birthday My Sister

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक्त पूरी हो जाए।
Happy Birthday My Sister

मेरे जीवन को उज्जवल बनाने के लिए
धन्यवाद मेरी बड़ी बहन,
मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाला साल,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो !

मेरी सबसे प्यारी बहन को,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !

हम सभी के घर में हमारी छोटी या बड़ी बहन होगी और  जब उनका जन्मदिन आता है तो हम उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भी देते हैं ऐसे में कई बार होता है कि हम अपने बहन से दूर किसी शहर में रहते हैं और अगर आपकी बहन का जन्मदिन आ गया है तो आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से  अपनी बहन को Sister Birthday wishes ‘ Message और साथ में Sister Birthday Status  भेज सकते और यदि आपकी बहन आपसे उम्र में छोटी है तो आप उसे Funny shorts Birthday wishes भेज सकते हैं जिससे आपकी छोटी बहन खुश हो जाए

इन्हें भी पढ़ें: – जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | Happy Birthday Shayari, Quotes, wishes in Hindi

छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

Chhoti Behan Ke Liye Janamdin ki Shubhkamnayen:- आपकी भी अगर कोई छोटी बहन है तो आपका उसके साथ खट्टा मीठा रिश्ता होगा और आपको अपनी छोटी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं अगर भेजनी है तो आप उसे best Heart Touching Birthday Wishes भेज सकते हैं, ताकि आपका उसके साथ रिश्ता मजबूत हो सके और अगर आप अपनी छोटी बहन से दूर रहते हैं तो आप बेस्ट हार्ट टचिंग बर्थडे विश जरूर भेजें |

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !

जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !
🎂जन्मदिन मुबारक बहना🎈

चाँद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी,
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना !
🎂🎈Happy Birthday Sis!🎂

खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे,
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे,
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो,
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे।
🎂जन्मदिन मुबारक बहना🎈🎈

रब से बस इतनी दुआ है,
तेरे लिए बहन,
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो !
Happy Birthday Sis!

दुआ है कि ऊपरवाला तुम्हें हमेशा खुश रखे,
और तुम्हारे होठों पर हमेशा मुस्कान खिली रहे !
🎂🍬Happy Birthday Sis!🍬🎂

बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली !
हैप्पी बर्थडे प्यारी बहाना !

भगवान का दिया अनमोल उपहार हो तुम,
मेरी प्यारी बहन ! Happy Birthday

इन्हें भी पढ़ें: – लेटेस्ट मोटिवेशनल कोट्स, इमेजेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी फनी | Funny Short Sister Birthday

छोटी बहन  हर एक भाई के लिए काफी प्यारी होती है और उसके साथ हमारा रिश्ता भी काफी मधुर और मजाकिया होता है हम आपको बता दे कि कई छोटी बहन जन्मदिन पर अपने भाई से जन्मदिन की फनी शायरी और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्राप्त करना चाहती है ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर हैं और आपकी छोटी बहन का जन्मदिन है तो आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से  Funny Short Sister Birthday Shayri भेज सकते हैं |

जल्दी से तुम्हे बर्थडे विश कर देता हूं,

वरना मै भूल ना जाऊ क्योंकि,

लाखों की तादात में लोग मुझसे मिलने खड़े हैं !

हैप्पी बर्थडे मोटी !

भगवान भी खूब सुकून पाया होगा,

जब तुम्हें धरती पर भगाया होगा !

हैप्पी बर्थडे मोटी !

क्या खूब हम दोनों भाई बहन की जोड़ी है,
मै बुद्धिमान और तू खाली खोपड़ी है !

तुम अपना जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो,
लगता है अपनी उम्र तुम सबसे छुपाते हो !

भगवान भी खूब सुकून पाया होगा,
जब तुम्हें धरती पर भगाया होगा !

अपनी असली उम्र ना किसी से छुपाओ,
केक पर मोमबतियां ठीक से गिनकर लगाओ !

दूर हूँ फिर भी मुझे तुम्हारा जन्मदिन याद है,
मेरा साया हर पल तेरे साथ है,
भूत वाला नहीं पागल, भाई का साया !

चांद से प्यारी चांदनी

चांदनी से भी प्यारी रात

रात से प्यारी जिंदगी

और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना !

काश तुम्हारा बर्थडे आता रहे हर माह,
और तुम हमे पार्टी देती रहो हर बार !

जन्मदिन पर खाना थोड़ा कंट्रोल में,
नहीं तो तुम्हारा पेट हो जायेगा अनकंट्रोल में !

इन्हें भी पढ़ें: – 50+ गुड मॉर्निंग कोट्स | Good Morning Quotes in Hindi

Happy Birthday Sister Shayari

यूँ तो तुम मुझसे उम्र में छोटी हो,
मगर समझदारी में मुझसे बढ़ी हो !
🎂Happy Birthday Sis!🍬🎂

जान कहने वाली कोई👱गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओ हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए !
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहाना !

हर मुश्किल आसन हो हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो !
Happy Birthday My Sister

मेरी बहन घर का वो स्पीकर है,
जिसकी बैटरी कभी खत्म नहीं होती !
Happy Birthday My Sister

सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आपकी जिन्दगी में इतना खुश रहे की,
हर खुशी आपकी दीवानी रहे !

Heart Touching Birthday Wishes For Sister in Hindi

See also  100+ Happy Birthday Wishes For Friend in Hindi | दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं | Happy Birthday Shayari (Whatsapp, Facebook)

छोटी बहन प्रत्येक भाई की लाडली होती हैं। ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर हैं और आपकी छोटी बहन का बर्थडे है तो आप उसे व्हाट्सएप फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से Heart touching Birthday Wishes भेज सकते हैं ताकि आपकी बहन को बहुत ज्यादा खुशी की प्राप्ति हो इसके अलावा आप अपनी बहन को Birthday Quote भी send कर सकते हैं | 

छोटी सिस्टर बर्थडे विशेज | Small Sister Birthday Wishes

रोशनी, मोमबत्तियां, गुब्बारे, केक, हँसी, जयकार, खुशी और वह सब जो आप पूछ सकते हैं। मेरी प्यारी बहन इस विशेष दिन पर तुम्हारे लिए ढ़ेर सारा प्यार भेजा है।

यदि आप जैसे सभी के पास एक अद्भुत बहन होगी। तो दुनिया बहुत बेहतर जगह होगी। जन्मदिन की शुभकामनाएं!तुम वो सब कुछ हो जो मैं एक बहन के रूप मे भगवान से मांग सकता था। मुझे नहीं पता कि हम में से कौन भाग्यशाली है! जन्मदिन की शुभकामनाएं। HAPPY BIRTHDAY SISTER

आप बहुत प्यारी हो और इतनी देखभाल करती हो, एक आप ही तो हो मेरी बहन जिसके बिना मैं जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

आज ख़ुशी मनाने का दिन है! सभी प्यारे-प्यारे झगडों के बाद भी, सिर्फ तुम ही हो जिसकी ख़ुशी के लिए मै कुछ भी कर सकता हूँ! जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी बहना। 

दोस्त तुम ही मेरा परिवार और दोस्त रही हो, मेरी बहन, जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय बहन के रूप में तुम्हें पाना मेरा सौभाग्य है! Happy Birthday Sister

Birthday Quotes For Sister in Hindi

तुम इतनी प्यारी और खूबसूरत बहन हो। मुझे आशा है कि तुमको वह सब कुछ मिलेगा जिसकी तुम हकदार हो। इतनी शानदार बहन होने के लिए धन्यवाद।

तुम हम सभी के लिए विशेष उपहार हो। बहन, मेरे जीवन में तुम्हारी उपस्थिति ने इसे और भव्य बना दिया है। मेरी सबसे अच्छी दोस्त और अद्भुत बहन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

दोस्त आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा यहीं रहेंगी। प्यारी बहना मैं हमेशा और हमेशा तुम्हें प्यार करता रहूंगा। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

बहन होने के बारे में बहुत सारी यादगार बातें हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि मुझे अपना बचपन आपसे साझा करने को मिला। यह कोई भी कभी भी मुझसे दूर नहीं ले जा सकता है। जन्मदिन मुबारक हो बहन!

ओ मेरी प्यारी बहना! करोड़ों में मिलती है तुम्हारे जैसी बहन, और अरबों में मिलता है मुझ जैसा भाई!!! हैप्पी बर्थडे मेरी बहना

खुदा करे तेरी हर ख्वाहिश मेरी बहना पूरी हो जाए, हम तुम्हारे लिए जो भी मांगे खुदा से,वो उसी वक़्त पूरी हो जाए। हैप्पी बर्थडे सिस्टर..!!

इन्हें भी पढ़ें: –मां के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाई संदेश हिंदी में

हैप्पी बर्थडे सिस्टर स्टेटस इन हिंदी | Happy Birthday Sister Status

ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे,

कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे !

Happy Birthday Sister !

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,

और हर ख़ुशी सुहानी रहे,

आप जिंदगी में इतने खुश रहें,

कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे !

जन्मदिन मुबारक प्यारी बहना !

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें

चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे

देता है दिल यह दुआ आपको

जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !

Happy Birthday Sister !

आज मेरी बहन का बर्थडे है | Happy Birthday Didi

Happy Birthday Didi

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा !
Happy Birthday Didi

फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखो में मेरी बहना है !
Happy Birthday Didi

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए !
Happy Birthday Didi

छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

अगर हज़ारों में एक होगा मुझ जैसा भाई,
तो लाखों में एक होगी तेरे जैसी बहना !
Happy Birthday Didi

जान से प्यारी है मेरी बहना

मुझे तेरे संग ही रहना

एक दूसरे का पकड़ के दामन

हमे रिश्ता है जिंदगी भर निभाना

रूठ जाऊ मैं तो तू मनाना

मेरा हाथ थामे ही चलना

आज खुशी का दिन है आया

जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना।

हैप्पी बर्थ-डे छोटी बहन | Happy Birthday Chhoti Sister

मेरी सबसे प्यारी बहन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

बहन का होना एक सबसे अच्छे दोस्त के होने जैसा है.

आप जानते हैं कि वो हमेशा आपके लिए साथ खड़ी है।

हैप्पी बर्थडे सिस्टर।

छोटी बहन को बर्थडे विश | Chhoti Sister Ko Birthday Wish

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
Happy Birthday My Cute Sister

बहन के जन्मदिन की बधाई | Behan Ke Janamdin Ki Badhai

मेरी प्यारी, चुलबुली और मस्तीखोर बहन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आप अपनी सबसे अच्छे दोस्त, अपनी विश्वासपात्र,

प्यारी बहन के बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।

बहन मेरी हजारों में एक है,
मुस्कुराहटें उसकी लाखों में एक है,
किस्मत वाले होते हैं जिन्हें मिले आप जैसी बहन,
क्योंकि आप जैसी पैदा होती करोड़ों में एक है।
जन्मदिन की मुबारक प्यारी बहना

इस अदा का क्या जवाब दू,
मेरी प्यारी बहन को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
लेकिन जो खुद गुलाब हे उसको क्या गुलाब दू।
Happy Birthday My Sweet Sister

हैप्पी बर्थडे छोटी बहन | Happy Birthday Ladli Behan Behan

जन्मदिन मुबारक बहना,
तुम्हारा क्या कहना,
तुम खुद हो खुशियों का गुलाब,
खुश रहो यह दुआ करता है नवाब।
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

हर साल बने जन्मदिन तेरा यूँ ही

और जन्मदिन की तेरे मैं बधाई बन जाऊँ

Happy birthday little sister

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ  हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसलिए उन्होनें बहन को बनाया !

Chhoti Bahan ke liye Birthday Wishes

मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से !
Happy Birthday Choti Behan

ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिये मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकुन की खातिर मेरी बहना,
तेरा भी हमेंशा तेरे साथ है

प्यारी बहन, जब भी मुझे मदद की जरूरत पड़ी, वहां मौजूद रहने के लिए धन्यवाद। जन्मदिन मुबारक

Sister ko Birthday Wish Kaise kare in Hindi

इस दुनिया में बहुत कम चीज़ें ऐसी होती हैं जिनकी एक्सपायरी डेट नहीं होती, बहन का प्यार उनमें से एक है। Happy Birthday Sister

मेरी प्यारी बहना, मेरी नज़रों में तुम सोने से भी बढ़कर हो। जन्मदिन मुबारक

आप वो सबसे अच्छी बहन हो जिसे हर कोई अपनी ज़िन्दगी में मांगता है। हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद्। जन्मदिन की शुभकामनाएं..!!

Happy Birthday Sister Shayari

आज दिन है बड़ा ख़ास, तू रहे मेरे पास

तेरे लिए कुछ लाना है, तेरा जन्मदिन मनाना है

! Happy Birthday Sister

रब से बस इतनी दुआ है,

तेरे लिए बहन,

की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो !

Happy Birthday Sis!

ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे…।।

🎂🎂 हैप्पी बर्थडे प्यारी ❤ बहन 🎂🎂

Choti sister’s Birthday Wishes in Hindi

मुझे तू तकलीफ़ में ना देख पाए

ख़ुद खाए कम खाना अपने हिस्से का तू मुझे खिलाए

! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना

मेरी शैतानियों को तू हर बार छुपाती हो

मां की डाट से तुम मुझे बचाती हो।

! Happy Birthday Sweet Sister

हो जाऊ मैं तुझ से दूर तेरे आंख में आंसू आते है

मेरे तकलीफ को तू कभी ना देख पाती है।

! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहना

बहन भाई का रिश्ता बड़ा ख़ास होता है

दूर रहे तभी पास होने का अहसास होता है।

जन्मदिन की ढेरों बधाईयां मेरी बहना..!

लड़ता हूं मगर करता हूं प्यार कै तुझ से,

तेरा जन्मदिन ख़ास हो सबसे।

Happy Birthday Sister..!

Happy Birthday Didi wishes in Hindi

मेरी दुआवों का असर हो इतना,

तुझे खुशियां मिले आसमान हो जितना।

! जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

मेरी दुआवों का असर हो इतना,

तुझे खुशियां मिले आसमान हो जितना।

! जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना

आज दिन है बड़ा ख़ास, तू रहे मेरे पास

तेरे लिए कुछ लाना है, तेरा जन्मदिन मनाना है

! Happy Birthday Sister

Chothi Sister Birthday Wishes in Hindi

ना नज़र लगे तुझे किसी की, ना खुशियां तेरी कम हो

आज खुशी के मौके पर, जन्मदिन तुझे मुबारक हो

! Happy Birthday My Cute Little Sister

खुदा से मांगता हूं जो मन्नत अधूरी है

खुश रखें मेरी बहना को यहीं मेरे लिए ज़रूरी है।

! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहना

सुरज पहली किरण है लाया, संग अपने रोशनी लाया

आज खुशी का दिन है, मेरे बहन का जन्मदिन जो आया।

! जन्मदिन की लाख_लाख बधाईयां

छोटी बहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

सूरज जैसी रोशन आंखें, खुशबू जैसी है मुस्कान,
जन्मदिन मुबारक तुम को, दीदी तुम हो मेरी जान।

कितना प्यारा कितना न्यारा, रिश्ता रब ने बनाया है,
मेरे सर पर साया बनकर सदा प्यार बरसाया है,
दिल चाहे आपको दुनिया भर की दुआएं देना,
रब करे सदा हंसती रहे मेरी प्यारी बहना।
जन्मदिन मुबारक हो बहन।

शरारतें तेरी मुझे परेशान करती हैं,
लेकिन तेरे सिवा मेरी कहां बनती है,
जन्मदिन मुबारक हो तुझे मेरी छुटकी,
तुझसे ही तो घर में रोशनी छनती है।

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी | Chhoti Behan Ke Janam Din PR Shayari

सुबह खुशनुमा, शाम सुहानी,

ज़िंदगी में आपके हर ओर रौशनाई हो

गुड़िया सी प्यारी छोटी बहन को

उसके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो..!!

फूल बहारें चांद तारे

जन्मदिन पर आकर आपके गीत गाए

आपके जन्मदिन पर ख़ुदा से है दुआ

प्यारी छोटी बहन आप ताउम्र बस यूँ ही मुस्कुराए

सफ़र से प्यारी मंज़िल

मंज़िल से प्यारी ज़िंदगी

जिंदगी से प्यारी धड़कने

और धड़कनों से प्यारी मुझे मेरी छोटी सिस्टर

हैप्पी बर्थडे डियर लिटिल सिस्टर

मेरा हाथ थामे ही चलना

आज खुशी का दिन है आया

जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना।

Happy Birthday Lovely Sister..!

छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी फनी | Funny Status For Sister Birthday

जब तक #सूरज चाँद रहेगा तेरी #बेईज़ती करना मेरा काम रहेगा |

Happy Birthday Sister

तू थी तू है तू ही रहेगी हमारे घर की पागल #Sorry Happy Birthday Sister

बर्थडे पर भगवान करे ऐसा चमत्कार कभी ना लेना पड़े, तुझे मुझसे उधार 😆😆😆

Happy Birthday Bahena

सबसे अलग सबसे प्यारी है तू,😘 तारीफ पुरी ना हो इतनी प्यारी है तू,😌 आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता 🔥 तुझसे… क्योंकि… बहन तो आखिर मेरी है तू 😂 Happy Birthday Sister

वक्त के साथ इंसान बदल जाता है,
देखा तो मेकअप के बाद मेरी बहन ही बदल गई।

झड़ते बाल और बढ़ती उम्र
की हार्दिक शुभकामनायें।
Happy Birthday to you my Dear sister

तेरे लिए तो जान भी हाजिर है #बहना बस मांगना मत कभी !!

लोग इंतजार करते है प्यार में,
मेरी बहन गोलगप्पे खाने के लिए घुमाती है बाजार में।
Happy Birthday Di

ना केक से ना मोमबत्ती से, ना गुबारे से ना रिबिन से 

जन्मदिन मनायेंगे तेरा, दो रुपए वाले केक से।

! हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहना

फाइव स्टार वाला केक, महंगा वाला ड्रेस

ये कुछ नहीं दूंगा तुझे, दूंगा दो रुपए वाला केक।

Happy Birthday Dear Sister

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja