151+ Happy Birthday Mother Wishes in Hindi | मां के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

Birthday Wishes And [ Latest ] Quotes, Whatsapp Status, Shayari, For Mother in Hindi

Happy Birthday Mother Wishes in Hindi (दोस्तों हमारे जीवन में मां का (Mother) का विशेष महत्व होता है, मन ही हमें दुनिया से परिचित करवाती है और हम जब इस पृथ्वी पर आते हैं तो सबसे पहले हमारे सामने जिसका चेहरा होता है | वह हमारी मां होती है ऐसे में आप अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें Heart touching Birthday wishes व्हाट्सएप फेसबुक या दूसरे प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्हें भेज कर अपनी मां को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं यदि बेहतरीन Mother Birthday wishes ‘Message ‘ Mother Birthday Status ‘Quotes Funny shorts  Best Hearts touching wishes भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Mother Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे मदर स्टेटस इन हिंदी से जुड़ी सभी जानकारी शेयर करेंगे तो अनुरोध रहेगा कि आर्टिकल पर बने रहे हैं:-

मां को जन्मदिन की बधाई (Mother Birthday Wishes in Hindi)

हमारे जीवन में मां की जगह कोई नहीं ले सकता है और सबसे प्यारा रिश्ता अगर कोई है तो वह मां का है यदि आपके घर में आपके मन का जन्मदिन है तो आपसे हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इस मन को बहुत ज्यादा प्रसन्नता होगी यदि आप अपने घर से दूर हैं और आपके मन का जन्मदिन है तो आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे अहमदनगर ऑनलाइन व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से  अपनी मां को को Mother Birthday wishes ‘Message और साथ में Mother Birthday Status भेज सकते और आप यदि अपनी मां को हंसाना चाहते हैं तो आपने उसे Funny Shorts Birthday wishes भेज सकते हैं।

मुझे यह नहीं मालूम की दुनिया में भगवान है या नहीं,
मेरी इस छोटी-सी दुनिया में मेरी मां ही मेरा भगवान है।
हैप्पी बर्थडे मां।

मां तुम कभी उदास मत होना, क्योंकि जब तुम उदास होती हो, तो हमसे भी मुस्कुराया नहीं जाता। जन्मदिन मुबारक हो मां, हमेशा मुस्कुराती रहो।
आसमान में जितने भी तारे हैं, हर एक तारे से मैं आपकी खुशी मांगता हूं। जन्मदिन मुबारक हो मां।

आपकी जिंदगी में आने वाला हर एक दिन आपके लिए रोज नई खुशियां लेकर आए।

हैप्पी बर्थडे मां।

कहते हैं कि ऊपर वाला हमारी मदद के लिए फरिश्ता भेजता है। शायद उसी फरिश्ते का नाम मां है। हैप्पी बर्थडे टू यू मां।

बिना किसी उम्मीद के दूसरों पर प्यार लुटाना कोई तुमसे सीखे मां।

जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो।

मेरी जिंदगी में हर एक रिश्ता खास है, लेकिन जो रिश्ता तुमसे है मां, मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

मां नहीं होती, तो जिंदगी बेरंग हो जाती। मां के होने से ही समझ आते हैं जिंदगी के हर रंग।

हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।

मां तेरी चूड़ियों की खन-खन जैसा मधुर संगीत कोई और हो ही नहीं सकता।

जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं।

मां की जगह कोई और कभी नहीं ले सकता है। हैप्पी बर्थडे मां।
आगे हैं, मां के जन्मदिन पर बर्थडे शायरियां।

मां के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं | Happy Birthday Wishes For Mother

आपके मन का यदि जन्मदिन है तो आपको जरूर ही अपनी मां को  जन्मदिन की शुभकामनाएं अगर भेजनी है तो आप उसे  best Heart Touching Birthday wishes भेज सकते हैं ताकि आपका उसके साथ रिश्ता मजबूत हो सके |

चाहे कितना भी अमीर या गरीब हो कोई,
मां उसे कभी भूखा सोने नहीं देती।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।

अपने खून से मुझे बनाया है तूने मां,
तेरी परछाई बन अपनी छांव में रहने दे।
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

पापा तक हमारी एप्लीकेशन ले जाती रही हो,
मां तुम किसी प्रोफेशनल मैसेंजर से कम नहीं हो।
हैप्पी बर्थडे टू यू मां।

शहद की मिठास व फूलों के रंग,
ताउम्र रहे मां आपके संग।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।

अगर मेरी तकदीर मेरी मां लिखती,
तो मेरी जिंदगी में एक भी गम ना लिखती।
जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मां।

ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रखना,
मेरी मां का दामन खुशियों से भरा रखना।
जन्मदिन मुबारक हो मां।

वीरान-सा लगता है हर एक कोना,
बिना तुम्हारे मां, घर लगता है सूना-सूना।
जन्मदिन की शुभकामनाएं मां।

जिस तरह साल में हर मौसम आते हैं,
मुझे मेरी मां के हर रंग भाते हैं।
हैप्पी बर्थडे मम्मी।

Happy Birthday Wishes For Mother

मां की ममता का कोई मोल नहीं होता,
मां वो समंदर है, जिसका छोर नहीं होता।
हैप्पी बर्थडे मॉम।

यह दिल भी तेरा, जान भी तेरी,
इन सांसों पर हक भी तेरा, पहचान भी तेरी।
जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं मां।

इस घर की हर एक चीज खुशी से हंसती है,
मेरी मां जब भी इस घर में होती है।
जन्मदिन की लाखों बधाइयां।

मां के जन्मदिन पर फनी शायरी | Maa Ke Birthday PAR Funny Shayari

हमारे लालन पोषण और घर की सारी जिम्मेदारियां को निभाने में मां का पूरा समय चला जाता है और उसके पास अपने लिए समय ही नहीं बचता है ऐसे में मां के जन्मदिन पर मां को खुशियां देने के लिए आप उन्हें जन्मदिन के शुभ अवसर पर जन्मदिन की फनी शायरी और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्हें दे सकते हैं ऐसे में अगर आप अपने घर से दूर हैं और आपकी मां का जन्मदिन है तो आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से  Funny short Mother Birthday Shayari भेज सकते हैं |

See also  100+ Happy Birthday Wishes For Friend in Hindi | दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं | Happy Birthday Shayari (Whatsapp, Facebook)

Heart touching Birthday Wishes For Mother in Hindi

हमारा अपनी मां के साथ सबसे गहरा और मजबूत रिश्ता होता है अगर आपकी मां का जन्मदिन है तो आपसे बर्थडे के दिन व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा Heart touching Birthday wishes भेज सकते हैं ताकि आपकी मां को को बहुत ज्यादा खुशी की प्राप्ति हो इसके अलावा आप अपनी मां को को Mother Birthday Quote भी Send कर सकते हैं |

हड्डी के टूटने पर बच्चा कितना रोता है,
उसी बच्चे को जन्म देने पर मां को,
206 हड्डियां टूटने-सा दर्द होता है।
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मां।

Birthday Wishes For Mother in Hindi | इमोशनल बर्थ-डे विशेज फॉर  मदर इन हिंदी

इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा

है जहां सारे गुनाह माफ है।

और वो है मां !

दुनिया में सबसे अच्छी मां को

जन्मदिन की बधाई !

जैसे खुशबू के बिना फूल अधूरा है

रोशनी के बिना सूरज अधूरा है

चांदनी के बिना चांद अधूरा है

वैसे ही आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरा है!

हैप्पी बर्थडे मां !

Birthday Wishes For Mother In Hindi

आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है

आपका प्यार ही मेरा विश्वास है

और आपका प्यार ही मेरा संसार है !

Happy Birthday Maa !

इस तेज भागती जिंदगी में अगर कहीं आराम है,

तो वो तेरे कदमों में है मां। 

ईश्वर तुम्हें लंबी उम्र दें।

हैप्पी बर्थडे मां !

एक हस्ती है जान मेरी,

जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,

रब्ब हुकम दे तो कर दूं सजदा उसे,

क्योंकि, वो कोई और नहीं मां है मेरी।

जन्मदिन की शुभकामनाएं मां !

मुझे मालूम नहीं कि दुनिया में

भगवान है या नहीं,

मेरी इस छोटी सी दुनिया में मेरी 

मां ही मेरा भगवान है!

हैप्पी बर्थडे मां !

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये,

मां एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये।

जन्मदिन मुबारक मां !

दुनिया की सारी रौनक

देख ली, मगर जो सकून

तेरे आंचल में है मां 

वो और कहीं नहीं है !

Happy Birthday Maa !

यह भी पढ़ें:-151+जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Maa Birthday Wishes in Hindi

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है

मेरी मां की बदौलत है,

ऐ ऊपर वाले और क्या देगा तु

मेरे लिये तो मेरी मां ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है !

जन्मदिन मुबारक मां !

जब जब कागज पर लिखा मैंने

मां तुम्हारा नाम,

मेरी कलम अदब से बोल उठी

हो गये चारों धाम !

Happy Birthday Maa !

इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है 

जहां सारे गुनाह माफ हो जाते हैं

और वो है ‘मां’!

दुनिया में सबसे अच्छी 

मां को जन्मदिन मुबारक हो..!

Birthday Wishes for Mom in Hindi

मैं सारी दुनिया को भुला सकता हूँ माँ लेकिन आपकी ममता को नहीं भुला सकता हूँ जो आपने मुझे पर लुटाई है। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

See also  Soul Music Quotes In Hindi

जब भी दुनिया ने मुझे गिराने की कोशिश की, तो आपने हमेशा हौसला दिया और एक बात फिर उठने के लिए प्रोत्साहित किया। जब तक आप मेरे साथ हैं , मुझे मेरे सपनों को हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। मेरी हमेशा की अद्भुत माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

Mom Birthday Wishes in Hindi

आपका प्यार और समर्पण अमूल्य है मेरी माँ, और मैं हमेशा आपको अपनी तरफ से चाहता हूं।

जन्मदिन मुबारक हो, प्यारी माँ!

मैं जन्नत की सैर करता रहा रात भर यारों, “आँख खुली सुबह तो देखा” माँ के कदमों में था मेरा सर। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

इस जिंदगी ने रुलाया बाकी
माँ ने तो उम्रःभर सम्भाला था
कैसे पड़ती काँटों पर चलने की आदत
माँ ने जो गोदी पे सुलाया था !!
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है
कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है
मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू
जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है
वह मेरी मां की बदौलत है
जिंदगी से और क्या मांगू मैं
मेरे लिए तो मेरी
मां ही सबसे बड़ी दौलत है।
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

माँ बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में माँ का होना जरूरी है
दुआओं से माँ की
सभी मुश्किल आसान होती हैं !
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

आज तक जितनी भी दौलत कमाई है
बस मेरी माँ की बदोलत आई है
अब उपर वाले से और क्या मांगू मै
मेरी माँ से बढ़कर कुछ नहीं
इसलिए हर सोहरत ठुकराई है।
जन्मदिन मुबारक हो मम्मी

जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूँ
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ
नाप नहीं मैं सकता हूँ माँ
आप ही मेरा सब कुछ है माँ !
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

अब सिर्फ एक ही दुआ मांगते है भगवान से
आप हमेशा मुस्कुराती रहे पूरे दिलो जान से
कभी ना छाये आपकी
जिन्दगी में दुखो के बादल
बस हमारी यही दुआ है दिलो जान से।
Happy Birthday Maa.🎂🎂

दुनिया की सारी रौनक देख ली मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है…!!

माँ को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ।🎂🍰

यह भी पढ़ें:- लेटेस्ट मोटिवेशनल कोट्स, इमेजेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

Birthday Wishes For Maa in Hindi

मेरी जिंदगी में इतनी जो शोहरत है
वह मेरी मां की बदौलत है
जिंदगी से और क्या मांगू मैं
मेरे लिए तो मेरी
मां ही सबसे बड़ी दौलत है।
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

माँ, तुम मेरी आदर्श हो। आपने मुझे स्वतंत्र रूप से जीना सिखाया। मैं वादा करता हूँ कि मैं आपके उपकार को कभी नहीं भूलूंगा। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

अगर कोई मेरी सफलता और समृद्धि के पूरे श्रेय का हकदार है, तो वह केवल आप ही हैं, मेरी मां। आप मेरे लिए संपूर्ण ब्रह्मांड हैं। आपके प्यार, समर्थन और उपस्थिति के बिना, मेरे अस्तित्व का कोई अर्थ नहीं है। मेरी सुपरमॉम को जन्मदिन की शुभकामनाएं!

अगर कोई मेरी सफलता और समृद्धि के पूरे श्रेय का हकदार है, तो वह केवल आप ही हैं, मेरी मां। आप मेरे लिए संपूर्ण ब्रह्मांड हैं। आपके प्यार, समर्थन और उपस्थिति के बिना, मेरे अस्तित्व का कोई अर्थ नहीं है।

मेरी सुपरमॉम को जन्मदिन की शुभकामनाएं!

मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम,
ऊपरवाले का एक तोहफा तुम।
जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है।
दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की
खुशियां तुम्हारे दामन में भर जाएं।
Happy Birthday Mom.🎂🎂

लोग कहते है अच्छे काम करो तो जन्नत जाओगे
लेकिन मै कहता हूँ अपने माँ की सेवा करो
इस से बढ़कर कोई स्वर्ग/जन्नत नहीं पाओगे।
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ होती है,
जो कभी खफा नहीं होती…
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

आपका प्यार ही मेरी उम्मीद है, आपका प्यार ही मेरा विश्वास है, और आपका प्यार ही मेरा संसार है ! मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

माँ आप ही हो जिसकी बदौलत आज मैं हूं!!
तुम मेरे लिए रब से कम नहीं हो!!
इस प्यारे जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से!!
दुआ करता हूँ कि वह आप पर!!
खुशियां ही खुशियां बरसाए!!
Happy Birthday Maa.🎂🎂

जैसे खुशबू के बिना फूल अधूरा है
रोशनी के बिना सूरज अधूरा है
चांदनी के बिना चाँद अधूरा है
वैसे ही आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरा है
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

जन्नत लगती है दुनिया माँ
जब आपकी गोद में सोता हूँ
प्यार आपसे इतना है करता हूँ माँ
नाप नहीं मैं सकता हूँ माँ
आप ही मेरा सब कुछ है माँ !
मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Birthday Mummy in Hindi

” माँ आपके जन्मदिन पर मैं क्या कहूँ बस इतना ही कहता हूँ माँ मुझे फक्र हैं की मैं आपका बेटा हूँ…।” . – Happy Birthday Mom🎂

” दुनिया की सबसे अच्छी माँ को हैप्पी बर्थडे …।” . – Happy Birthday Mummy🎂

” मेरे अंधेरे जीवन की एकमात्र रोशनी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं…।” . – Happy Birthday Maa 🎂

माँ का जन्मदिन ब्लॉग 2 line

मां के चेहरे से सुंदर शायद ही कोई चेहरा बना होगा। दुनिया की सबसे सुंदर मां को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।

आज आपके जन्मदिन पर मैं ऊपरवाले से यह मांगता/मांगती हूं कि सारे जहां की खुशियां आपके दामन में भर जाएं। हैप्पी बर्थडे मां।

मुझे सारी दुनिया बेशक भूल सकती है, लेकिन मेरी मां की ममता मुझे कभी नहीं भूलेगी। हैप्पी बर्थडे मां।

Birthday wishes for Mother in Hindi

See also  सिस्टर इन लॉ जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में | Sister in Law Birthday Wishes in Hindi | हैप्पी बर्थडे सिस्टर इन लॉ (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

birthday wishes for Maa in Hindi

Short birthday wishes for Mom from Daughter

birthday wishes for Mom from Daughter

Birthday Wishes For Mom From Daughter in Hindi

मेरी प्यारी माँ, आज मैं जो भी छोटी सी सफलता पर हूँ, वह आपकी अथक मेहनत, अडिग विश्वास और आपके समर्थन के कारण है। मेरी सुपर प्यारी माँ को जन्मदिन की बधाई!

फना करदो अपनी सारी जीन्दगी
अपने माँ के कदमो मे !
दुनीया मे यही एक हस्ती है
जिसमे बेवफाई नही होती !!
🎂Happy Birthday Mom.🎂

दुनिया सुंदर लगती होगी औरों को
अपने सोना बाबू के दुपट्टे में
मुझे तो दुनिया जन्नत लगती है
मां आपकी आंचल में!
हैप्पी बर्थडे मां

आज तक जितनी भी दौलत कमाई है
बस मेरी माँ की बदोलत आई है
अब उपर वाले से और क्या मांगू मै
मेरी माँ से बढ़कर कुछ नहीं
इसलिए हर सोहरत ठुकराई है।
जन्मदिन मुबारक हो मम्मी.🎂🎂

माँ, भगवान आपको हमेशा सलामत रखे क्योंकि आप ही हो जो मुझे इस दुनिया की सभी बुरी चीजों से बचाती हो। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂🎂

आप जैसी स्नेही और ममतामई माँ का मिलना ईश्वर की ओर से मुझ पर सबसे बड़ा आशीर्वाद है। मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja