सिस्टर इन लॉ जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में | Sister in Law Birthday Wishes in Hindi | हैप्पी बर्थडे सिस्टर इन लॉ (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

Birthday Wishes For Sister in Law: हम आपको बता दे की ननंद भाभी और साली का संबंध काफी मजाकिया होता है और ऐसे में उनके बीच में हमेशा एक मधुर संबंध भी रहता है ऐसे में अगर आपके ननंद भाभी और साली का जन्मदिन है तो आप उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें यदि आपकी सिस्टर इन लॉ घर से दूर रहती हैं तो आपने सोशल मीडिया के माध्यम से भी जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं इसके अलावा आप Heart touching Birthday Wishes मोबाइल मैसेजिंग व्हाट्सएप या फेसबुक के द्वारा उन्हें जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं | Sister in Law जन्मदिन के शुभ अवसर पर बेहतरीन Sister in Law Birthday Wishes ‘Message ‘Employees Birthday Status’ Quotes Funny Shorts Best Hearts Touching, Wishes भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए आज के आर्टिकल में है, हम आपको Birthday Wishes For Sister in Law बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल पर बने रहे हैं:- 

सिस्टर इन लॉ जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं (Birthday Wishes For Sister in Law)

यदि आपके Sister in Law का जन्मदिन है तो आप उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इससे आपके Sister in Law को खुशी की प्राप्ति होगी | आपकी सिस्टर इन लॉ दूसरे शहर में रहती हैं तो आप उन्हें तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं Sister in Law Birthday है तो व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने सिस्टर इन लॉ को “Birthday Wishes ‘Message” और साथ में Sister in Law Birthday Status” भेज सकते और साथ में आप अपने सिस्टर इन लॉ को को  हंसाना चाहते हैं तो आप  उन्हें  Sister in Law ”Funny Shorts Birthday Wishes” भेज सकते हैं। 

बार बार दिन यह आए
बार बार दिल यह गाए
मेरी प्यारी ननद को मेरी उम्र भी लग जाए !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद!

है वो सबकी लाड़ली
है वो सबकी प्यारी
है वो सबकी दुलारी
वो कोई और नहीं बल्कि
है वो मेरी ननद न्यारी !
Happy Birthday Sister In Law!

दुनिया की सबसे अच्छी ननद को
जन्मदिन मुबारक हो!
यह हंसी, अच्छे समय और
आपकी सभी पसंदीदा चीजों से भरा हो !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद!

तितलियों की तरह इस घर में
अनेक खूबसूरत रंगों को बिखेरने वाली
प्यारी ननद को जन्मदिन की बधाई।
Happy Birthday Sister In Law!

मेरी प्यारी ननद
आप हर तरीके से एक परफेक्ट ननद हो
आपके जन्मदिन पर
आपकी खुशहाली की कामना करती हूं !
हैप्पी बर्थ डे प्यारी ननद!

चहेती हो तुम सबकी
इसमें कोई शक न सवाल है
खुदा हमेशा सलामत रखे आपको !
Happy Birthday Sister In Law!

सिस्टर इन लॉ लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

आपके Sister in Law का  जन्मदिन है तो आप अपने सिस्टर इन लॉ जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजनी है तो आप उसे Best Heart Touching Birthday Wishes भेज सकते हैं, इसके अलावा आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा भी अपने Sister in Law को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं, यानी यानी अगर आपके पास व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम है तो  उसके द्वारा भी “Sister in Law” को जन्मदिन की शुभकामनाएं Send कर सकते हैं।

जीवन की कठिन उलझनों को
चुटकियों में सुलझाने वाली
प्यारी ननद को
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !

फूलों की तरह कोमल है
बच्चों की तरह नादान है
जादूगर है ननद मेरी !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !

अधूरी न रहे कोई इच्छा
पूरी हो आपकी हर अभिलाषा
आपका जीवन है प्यार की परिभाषा !
Happy Birthday Sister In Law!

खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो
जिस घर में आपके कदम पड़े
वहा फूलो की बरसात हो !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !

सूरज रौशनी ले कर आया है
चिड़ियों ने खुब गाना गाया है
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मेरी प्यारी ननद का जन्मदिन आया है !
Happy Birthday Sister In Law !

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियों से भरे पल मिले आपको
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद !

Also Read: बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

ननद भाभी पर बेहतरीन शायरी (Nanad Bhabhi Quotes)

भाभी तू जबसे आई हमारे आंगन में,
खुशियां लाई मेरे भाई के जीवन में,
हर नोक-झोंक को तुम करना नजरअंदाज,
माफ कर देना गर गलती हो जाए अनबन में।

ननद भाभी का रिश्ता दोस्ती की बुनियाद पर खड़ा होता है,
न निभे तो कड़वाहट और निभ जाए, तो हर ईमान से बड़ा होता है।

जब घर छोड़कर तुम होना पराई,
आंखों में आंसू भर हो तेरी विदाई,
उस बहन के सामने रखना अपने जज्बात,
जिसके भाई से हुई तेरी सगाई।

ननद भाभी एक-दूसरे से अपनापन और प्यार चाहती हैं,
तकरार में भी कभी न हो दूरी, यही दोनों बार-बार चाहती हैं।

उस भाभी की झोली में भर देना प्यार,
जिसने छोड़ दिया अपना घर-बार,
वही सजाएगी तेरी डोली,
जब बारात आएगी दरबार।

बहू बेटी में कोई भेद नहीं होता,
हर झगड़े का मतलब मतभेद नहीं होता,
दोनों को मिलना चाहिए एक जैसा सम्मान,
क्योंकि सफेद-काला भी अब रंग भेद नहीं होता।

अगर चाहती हो ननद भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,
तो कभी घर और परिवार पर एकाधिकार मत जताना।

ननद भाभी एक-दूसरे की जिंदगी को न करें नियंत्रित,
वरना घर में करेंगी कलह को आमंत्रित।

जब घर ले आना तुम प्यारी भाभी,
सौंप देना उसको जिम्मेदारी की चाबी,
करना पड़ता है बहुत त्याग,
आसान नहीं यह ज्ञान किताबी।

ननद भाभी का रिश्ता उम्र भर निभाना पड़ता है,
छोटी-छोटी बातों को भूल जाना पड़ता है।

Also Read: पिता के जन्मदिन पर शुभकामनाएं

Birthday Wishes For Sister In Law in Hindi

बार बार दिन ये आए, बार बार दिल ये गाए
मेरी प्यारी ननद को मेरी उम्र भी लग जाए।
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद जी।

मेरी प्यारी ननद जिस तरह आपने हमेशा ही अपने भईया की लंबी उम्र की कामना की है, उसी तरह आपके जन्मदिन पर मैं आपके लिए एक लंबी व स्वस्थ जिंदगी की कामना करती हूं। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी ननद।

मेरी सबसे खूबसूरत ननद को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
हैप्पी बर्थ डे गॉर्जियस।

मैं प्रार्थना करती हूं कि मेरी ननद को अपने पति व परिवार से खूब सारा प्यार व दुलार मिले। आप हमेशा ही इस घर की लाडली रहोगी।
हैप्पी बर्थ डे डिअर ननद जी।

तितलियों की तरह इस घर में अनेक खूबसूरत रंगों को बिखेरने वाली प्यारी ननद को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां।

जिस तरह सूरज के आने से घना अंधेरा दूर हो जाता है, उसी तरह मैं आपके लिए भगवान से ढेर सारी रोशनी व उजाले की कामना करती हूं। प्यारी ननद को जन्मदिन की बधाई।

आज के इस सुअवसर पर ऊपरवाले से आपकी सुख शांति और समृद्धि की कामना करती हूं।
जन्मदिन मुबारक हो ननद जी।

Also Read: 150+ बेटा को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

सिस्टर इन लॉ के जन्मदिन पर फनी शायरी (Sister in Law Funny Shayari)

Sister in Low Funny Shayari

यदि आपके Sister in Law का जन्मदिन है तो जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें (Funny Shayari Sister in Law) फनी शायरी और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्हें Send कर सकते हैं, और साथ में यदि सिस्टम इन लॉ को  फनी शायरी पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक है तो उनके जन्मदिन पर आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से “Funny Short Sister in Law Birthday Shayari” भेज सकते हैं।

अगर दुनिया में बेस्ट ननद का अवॉर्ड दिया जाता तो मैं यह अवॉर्ड आपको देने की सिफारिश करती।
हैप्पी बर्थडे टू यू वर्ल्डस बेस्ट ननद।

आसमान में जितने भी तारे हैं, उस हर एक तारे से मैं आपकी खुशी मांगती हूं।
जन्मदिन की शुभकामनाएं ननद जी।

हिप हिप हुर्रे। थ्री चीयर्स फॉर माइ सिस्टर इन लॉ।
मेरी ऑसम ननद को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।

खुदा करे ज़िंदगी के इस लंबे सफर में तुम्हें हर मोड़ पर खुशियां ही खुशियां मिलें।
हैप्पी बर्थडे डिअर ननद।

हमें हमेशा दया व प्रेम का पाठ सिखाने वाली मेरी प्यारी ननद को उनका जन्मदिन मुबारक को।
जन्मदिन मुबारक हो ननद जी

Happy Birthday Status For Sister in Law In Hindi

Happy Birthday Status For Sister in Law In Hindi

मेरी प्यारी ननद, आप मेरे जीवन का बेहद अहम व महत्वपूर्ण हिस्सा हो।
जन्मदिन मुबारक हो डिअर।

दुनिया की सबसे प्रतिभावान लड़की को जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
हैप्पी बर्थडे डिअर ननद जी।

ननद जी, आप मेरे लिए एक रोल मॉडल हो। हर रोज़ मुझे आपके जीवन से कुछ न कुछ ज़रूर सीखने को मिलता है। आपके जन्मदिन पर आपको ढेरों बधाइयां।

यदि ऊपरवाला मुझे मेरी ननद चुनने का अधिकार दे तो मैं हर जन्म में ननद के रूप में आप ही को चुनना पसंद करूंगी।
जन्मदिन मुबारक हो।

मेरी प्यारी ननद, आप हर तरीके से एक परफेक्ट ननद हो।
आपके जन्मदिन पर आपकी खुशहाली की कामना करती हूं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

See also  पत्नी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं हिंदी में | Wife Birthday Wishes in Hindi | Happy Birthday Wife [ Latest ] Quotes, Whatsapp Status, Shayari in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja