Subh Vichar In Hindi | शुभ विचार

हमारे मन में कई प्रकार के विचार उठते हैं उनमें से कुछ विचार हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं उन्हें ही हम शुभ विचार कहते हैं, शुभ विचार को पढ़ने से व्यक्ति निराशा से बाहर निकलता है, और अपने सपनो को पुरा करने के लिए खूब मेहनत करता है | आज के इस आर्टिकल में हम आपको Subh Vichar in hindi का संग्रह प्रस्तुत करेंगे, जिसमें हम कई प्रकार जैसे subh Vichar, Motivational Subh Vichar, Good Morning Subh Vichar लिखे है, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते है, और अपने दोस्तो, रिश्तेदारों को रोज सुबह Subh Vichar भेजकर उनको मोटिवेट कर सकते है| 

शुभविचार हिंदी में | Subh Vichar In Hindi

यहा हमने कुछ Subh Vicharविचार लिखे है, जिसे पढ़कर आप खुद को जागृत कर सकते है, और अपने करीबियों को भी भेज सकते है|

  • सीढियों की जरुरत उन्हें है जिनको सिर्फ छत तक जाना है,

मेरी मंजिल तो आसमान है, मुझे अपना रास्ता खुद ही बनाना है!

  • सफलता हाथों की लकीरों में नहीं,

माथे के पसीने में होती है!

  • दिमाग ठंडा हो तो फैसले गलत नहीं होते,

और भाषा मीठी हो तो रिश्ते कभी नही टूटते! 

  • सोच का ही फर्क होता है,

वरना समस्याएँ आपको कमजोर नहीं

बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती है!

  • दो तरह से देखने पर चीज़े छोटी नजर आती है,

पहला दूर से और दूसरा गुरुर से!

  • समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,

मजे लेना है जिंदगी तो आगे देखो!

  • जो आपके सुख में साथ दे वो रिश्ते होते है और जो,

दुःख में साथ दे वो फ़रिश्ते होते है!

  • जिंदगी एक शिक्षक की तरह है,

जो समय समय पर सबकी परीक्षा लेती है!

  • कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है,
See also  Husband Birthday Wishes in Hindi | पति के जन्मदिन पर शुभकामनाएं | Quotes and Shayari for Status

की आज अच्छा करो!

  • दुनिया में हर इंसान अलग है इसलिए

जो जैसा है उसे वैसा ही अपने जीवन में स्वीकार करना सीखे!

See Also कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान जीवन परिचय | (शिक्षा, प्रमुख रचनाएँ, पुरस्कार व सम्मान) Subhadra Kumari Chauhan Biography in Hindi

Motivational Subh Vichar in Hindi | मोटीवेशनल शुभ विचार हिंदी में

प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता है और लोगों से हटकर अपनी एक पहचान बनाना चाहता है, जब ऐसे व्यक्ति को कोई मोटिवेशनल कोट्स भेज दे तो वह उनमें एक नई ऊर्जा भर देता है और उनके अंदर के निराशा को दूर भगा देता है, नीचे हमने कुछ मोटिवेशनल कोट्स लिखे हैं जिसे आप अपने दोस्तों को भेज कर उन्हें मोटिवेट कर सकते हैं|

  • Success की सबसे बड़ी खासियत यह है की, ये मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है।
  • अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी पड़ेगी |
  • जो इंसान किसी दूसरे इंसान का Fan है उनका कभी कोई Fan नहीं बन पाता।
  • कल को आसान करने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।
  • सपनों को सच करने से पहले सपनों को पुरेपुरे ध्यान से देखना होता है।
  • बिना दूरी तय किये हुए आप कभी दूर तक नहीं पहुंच सकते।
  • समाज में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं, जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।
  • जिसने अपना समय खुद पर खर्च किया है दुनिया ने उसे गूगल पर सर्च किया है|
  • या तो आप अपने सपने पूरे करने में लग जाओ वरना लोग अपने सपने पूरे करने के लिए आपको काम पर लगा लेंगे|
  • ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”,

अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाया करते हैं,

See also  30+ बाबा खाटू श्याम जी शायरी - Khatu Shyam Shayari in Hindi

जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं।

  • बात कड़वी है मगर सच है, 

लोग सिर्फ कहते है तुम संघर्ष, करो हम तुम्हारे साथ है।

क्योंकि यदि लोग सच में साथ देते तो कभी हमें संघर्ष की जरुरत ही नहीं पड़ती|

  • कपड़ों की “मैचिंग” बिठाने से,

सिर्फ शरीर “सुंदर” दिखेगा।

रिश्तों व हालातों से,

“मैचिंग” बिठा लीजिय

पूरा जीवन आपका सुंदर हो जाएगा।

  • सफ़र में परेशानी आए ,तो हिम्मत और बढ़ जाती है, अगर कोई रास्ता रो दे, तो साहस और बढ़ जाती है|

अगर बिकने पर आ जाओ, तो घट जाता है दाम अक्सर, ना बिकने का इरादा हो तो, कीमत और बढ़ जाती है।

सुप्रभात शुभ विचार हिंदी में |  Good Morning Subh Vichar In Hindi 

हमे अपने दिन की शुरुआत हमेशा उत्‍साह और नई ऊर्जा के साथ करनी चाहिए। हर दिन अपने आप में नया एहसास लेकर आता है। इसमें नई संभावना होती है। एक अच्‍छी शुरुआत हमें नए मुकाम तक पहुंचा सकती है। यदि सुप्रभात की शुरुआत सुविचार से हो तो कहना ही क्‍या! आपके लिए नीचे हमने कुछ सुप्रभात सुविचार लिखे है, जिसे पढ़कर आप खुद को सकरात्मक रख सकते है, और दोस्तो को भेजकर उन्हें शुभकामनाएँ दे सकते है|

  • किरण चाहे सूर्य की हों या हो आशा की,

यह आते ही आपके जीवन के सभी अंधकार को मिटा देती हैं ।

सुप्रभात !

  • जब तक इंसान खुद से न हार जाए, तब तक उसे कोई नहीं हरा सकता। 

सुप्रभात।

  • भरोसा खुद पर रखो, तो ताकत बन जाता है और दूसरों पर रखो, तो वही कमजोरी बन जाता है। सुप्रभात।
  • यह जीवन एक मौका है अच्छा करने का, अच्छा बनने का और अच्छा पाने का। 

सुप्रभात! 

  • माफ करने से भूत तो नहीं बदलता, लेकिन भविष्य सुनहरा बन जाता है। 
See also  Birthday Wishes For Colleague in hindi | Colleague को जन्मदिन की शुभकामनाएँ

सुप्रभात।

  • इंसान को कभी भी अपने जीवन में अवसरों की कमी का रोना नहीं रोना चाहिए, 

हर पल आपके लिए एक अवसर लेकर आता है, आपकी क्षमता और प्रतिभा पर निर्भर करता है कि आप इस पल को कैसे जीते हैं|

सुप्रभात! 

  • एक और सुबह जा रही जिंदगी की,

एक और दिन आ रहा जिंदगी का,

ये मत सोचो की कितने लम्हे बचे है जिंदगी में,

ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में

आपका दिन मंगलमय हो, सुप्रभात!

  • बिन सावन बरसात नही होती,

सूरज डूबे बिना रात नही होती,

क्या करे अब हालात ही कुछ ऎसे है,

आपको याद किये बिना दिन की शुरुवात नही होती है, सुप्रभात! 

  • डाली पर चिड़िया कब से चहचहा रही है,

सागर की लहरें शोर मचा रही हैं,

कब तक इंतजार कराओगे हमें,

यह प्यारी-सी सुबह तुम्हें बुला रही है। 

सुप्रभात।

  • नयी सुबह,

खुशीयों का घेरा,

सूरज की किरणें,

चिड़ियों का बसेरा,

ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,

मुबारक हो आपको ये प्यारा सा सवेरा, 

सुप्रभात! 

  • आँखें खोलो भगवान का नाम लो,

सांस लो ठंडी हवा का जाम लो,

फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो,

और हमसे प्यार सा सुबह का पैगाम लो|

सुप्रभात।

निष्कर्ष Conclusion

इस आर्टिकल में हमने कई प्रकार के Subh Vichar लिखे है, जिसे आप रोज सुबह अपने दोस्तो, रिश्तेदारों को भेजकर शुभकामनाएँ दे सकते है, अगर यह Subh Vichar आपको अच्छे लगे हो तो अपने दोस्तों को भी साझा करे|

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja