पत्नी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं हिंदी में | Wife Birthday Wishes in Hindi | Happy Birthday Wife [ Latest ] Quotes, Whatsapp Status, Shayari in Hindi

Wife Birthday Wishes in Hindi

Wife Birthday Wishes in Hindi :- शास्त्रों में इस बात का वर्णन है की पत्नी किसी भी घर की लक्ष्मी होती हैं। पत्नी किसी भी घर को स्वर्ग या नर्क बना सकती है एक पति का जीवन में पत्नी की अहमियत बहुत ज्यादा होती है, क्योंकि पत्नी पति के सभी जरूर को पूरा करती है और उसके हर सुख दुख में उसकी भागीदारी भी होती है अगर आपकी पत्नी का बर्थडे है और आप घर से दूर हैं तो आप उससे जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें ताकि आपकी पत्नी को खुशी की  अनुभूति हो इसके अलावा आप अपने वाइफ के जन्मदिन आप उन्हें Birthday के शुभ अवसर पर उन्हें Heart touching Birthday Wishes व्हाट्सएप फेसबुक या दूसरे प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्हें भेज कर अपने वाइफ को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं | अपने Wife की जन्मदिन पर बेहतरीन “Wife Birthday Wishes ‘Message ‘wife  Birthday Status ‘Quotes Funny Shorts  “Best Hearts touching wishes” भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं, क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Wife Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी वाइफ स्टेटस इन हिंदी से जुड़ी सभी जानकारी शेयर करेंगे तो अनुरोध रहेगा कि आर्टिकल पर बने रहे हैं:-

पत्नी को जन्मदिन की बधाई (Wife Birthday Wishes in Hindi)

भारतीय शास्त्रों में लिखा गया है कि एक पुरुष का जीवन स्त्री के बिना अधूरा है:- अगर कोई पुरुष से विवाहित है तो उसके जीवन में उसके पत्नी की भूमिका सबसे अहम होती है पत्नी ही उसे जीवन के हर एक क्षण पर समर्थन और दुख सुख में है भागीदार होती है अगर आपके पत्नी का जन्मदिन है तो आप उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इससे आपके वाइफ को खुशी की प्राप्ति होगी और अगर आपकी पत्नी आपसे दूर रहती है तो तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं पत्नी जन्मदिन है तो व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने पत्नी को  को  Wife Birthday wishes ‘Message और साथ में Wife Birthday Status भेज सकते और आप यदि अपनी Wife को हंसाना चाहते हैं तो आपने उसे Funny Shorts Birthday Wishes भेज सकते हैं। 

चांद तारों की बारात हो,
खुशियों की सौगात हो,
आपके इस जन्मदिन पर,
जहां की खुशियां आपके साथ हो।

सात कसमों के साथ सात जन्म तुझे पाने की फरियाद करता हूं,
कमी न रह जाये कोई खुशियों में तेरी यही एहतियात बरतता हूं,
वैसे तो जिंदगी का हर दिन जीते है तेरे साथ पर,
जन्मदिन तेरा न गुजरे बिन तेरे यही दुआ हर साल करता हूं।

गुलाबों की तरह खिला रहे चेहरा ये आपका,
आफताब की तरह रोशन रहे नाम ये आपका,
गम कितने भी हो जिंदगी में मुस्कुराहट कम न हो,
महताब को भी फीका करे ये नूर आपका।
हैप्पी बर्थडे डियर।

प्यार की महफिल तेरी आबाद रहे,
हर बरस यू ही खुशियों की बरसात रहे,
दुनिया भी दीवानी हो तेरी इतनी,
कि अब्द तक तू सभी को याद रहे।
हैप्पी बर्थडे डियर।

तेरे होने से जिंदगी मेरी शायराना है,
हर पल गाता यही दिल तराना है,
और तोहफा क्या दूं इस जन्मदिन पर तुझे,
क्योंकि खुदा का दिया तू सबसे बड़ा नजराना है।

यह भी पढ़ें:- पति के जन्मदिन पर शुभकामनाएं व बधाई संदेश हिंदी में

पत्नी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं (Wife Birthday Shubhkamnayen)

आपके  पत्नी का का  यदि जन्मदिन है तो आपको जरूर ही अपने वाइफ को  जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजनी है तो आप उसे  Best Heart Touching Birthday Wishes भेज सकते हैं ताकि आपका उसके साथ रिश्ता मजबूत हो सके |

मेरा प्यार तुम, संसार तुम

मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम

यह डोर सदा मजबूत रहे

हो जीवन का आधार तुम ! 

हैप्पी बर्थडे डियर वाइफ !

कुछ लोग प्यार का मतलब 

तलाशने के लिए किताबें और 

कहानियां पढ़ते हैं!

मेरे लिए सिर्फ तुम्हारी 

आंखों में देखना ही काफी अच्छा लगता है!

जन्मदिन मुबारक हो डियर वाइफ ! 

मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,

तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,

खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,

बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।

जन्मदिन की बधाई लव !

चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,

जब भी सामने आता है,

दिल बाउंड्री पार चला जाता है।

हैप्पी बर्थडे डियर !

चांद में दाग है, सूरज में आग है,

मेरे साथ तुम हो, ये मेरा भाग्य है।

जन्मदिन मुबारक हो डियर !

न दौलत की हसरत, न शोहरत का प्यासा

हर जन्म में तुम मेरी रहो, बस यही है उस खुदा से आश। 

मैं तुम्हारा, मेरा हर दिन तुम्हारा 

मुबारक हो तुमको जन्मदिन तुम्हारा !

जन्मदिन का सबसे मीठा केक भी

इतना मीठा नहीं हो सकता

जितनी मीठी तुम हो।

मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं।

मेरी जिंदगी में आने और 

उसे रंगीन बनाने के लिए शुक्रिया !

हैप्पी बर्थडे जान !

हमारी शादी को कितने साल भी

हो जाएं, लेकिन दो पल होंगे

जब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगा

अभी और हमेशा के लिए !

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !

तुम्हें मिले दुनिया की हर खुशी,

तकलीफों से न कोई वास्ता हो,

तुम चलो जिस भी रास्ते से,

वो कामयाबी का ही रास्ता हो।

हैप्पी बर्थडे डियर।

यह भी पढ़ें:- भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में

See also  APJ Abdul Kalam Thoughts : सकारात्मक जीवन और सफलता के लिए पढ़े एपीजे अब्दुल कलाम के विचार और कोट्स

पत्नी के जन्मदिन पर फनी शायरी (Wife Birthday Funny Shayari)

यदि आपके पत्नी का  जन्मदिन है तो आप  उन्हें  फनी शायरी और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्हें दे सकते हैं इसके अलावा आपके पत्नी को फनी शायरी पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक है तो उसके जन्मदिन पर आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से  Funny short husband Birthday Shayari भेज सकते हैं |

आप अपनी उम्र के हिसाब से बहुत अच्छी दिखती हैं,
लेकिन मुझे यकीन है कि ऐसा इसलिए है
क्योंकि आपके पास मेरे जैसा पति है !
जन्मदिन मुबारक हो प्रिये

एक लड़ाकू पत्नी को जन्मदिन की बधाई,
आज तुम्हारा जन्मदिन है
कम से कम आज तुम मुझसे झगड़ा मत करना !

मेरी पगली को जन्मदिन मुबारक हो,
तुम उम्र बढ़ने के साथ साथ
और भी खूबसूरत लगने लगी हो !

मैं आपके लिए कुछ एंटी एजिंग क्रीम लाया
लेकिन तब मुझे एहसास हुआ, उसके लिए बहुत देर हो चुकी है !
एक बूढी महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें:-पिता के जन्मदिन पर शुभकामनाएं व बधाई संदेश हिंदी में

Romantic Birthday Wishes for Wife in Hindi

Romantic Birthday Wishes for Wife in Hindi

मेरा प्यार तुम्हीं, संसार तुम्हीं,
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट तुम्हीं,
यह डोर सदा मजबूत रहे,
हो जीवन का आधार तुम्हीं।
हैप्पी बर्थडे डियर।

ये दिन भी खास,
हो तुम भी खास,
ये दुआ बस रब से है,
तुम रहो कभी न उदास।

जबसे तुम आई जिंदगी में, मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं,
देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा, हर हसरत मंजूर हो गई।
हैप्पी बर्थडे डियर।

तेरे लिए क्या मांगू दुआ,
हर चीज मुझे दिल खोल मिली,
बस दूर न होना तू मुझसे,
तू चीज मुझे अनमोल मिली।
हैप्पी बर्थडे जान।

हैप्पी बर्थडे माय लाइफ पार्टनर इन हिंदी

खुशियों की बहार लाया है आज का यह दिन,
बरस रहा है ऊपर वाले का प्यार इस दिन,
कभी कोई गम न आये आपके जीवन में,
ढेर सारी खुशियाँ लाये आपका हर दिन !

तुम्हारा हंसना भी जन्नत,
तुम्हारा नाराज होना भी जन्नत,
जन्मदिन में मिले ढेरों खुशियां,
यही मांगी है रब से मैंने मन्नत !

हंसते रहो आप लाखों के बीच,
खिलते रहे आप करोड़ो के बीच,
रोशन रहे आप अरबों के बीच,
जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच !
Happiest Birthday

मैं दुआ करता हूँ कि तुम्हें,
अपने जन्मदिन पर,
उस से भी ज्यादा खुशी मिले,
जितनी तुम मुझे देती हो !

तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो,
और हम उन सभी को,
मनाने के लिए हमेशा साथ रहें।
🎂💞Happy birthday🎂💞

तुमसे मिलना और प्यार में पड़ना वो पल था,
जिस से मुझे जीने का कारण मिला !
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !

Wife Birthday Wishes in Hindi

Wife Birthday Wishes in Hindi

हमारी शादी को कितने साल भी,
हो जाएं लेकिन दो पल होंगे,
जब मैं तुम्हारे साथ रहना चाहूंगा,
अभी और हमेशा के लिए !
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ !

मेरा प्यार तुम्ही संसार तुम्ही,
मेरे चेहरे की मुस्कराहट तुम्ही,
यह डोर सदा मजबूत रहे,
हो जीवन का आधार तुम्ही !
🎂Happy Birthday My Sweet Wife🎂

मेरे चेहरे पर वही मुस्कान है,
जो तुम ने मुझे दी है,
इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया !
हैप्पी बर्थ-डे

जो मेरे दिल में खालीपन था,
तुमने उसे पूरा किया,
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ !
जन्मदिन मुबारक हो जान !

चेहरा तुम्हारा फ्री हिट जैसा है,
जब भी सामने आता है,
दिल बाउंड्री पार चला जाता है !
हैप्पी बर्थडे जान !

तुमने मेरी जिन्दगी को खूबसूरत रंगों से रंगा है,
और मेरे जीवन को एक मायने दिया है !
हैप्पी बर्थडे जाना !

मेरे दिल में हुकूमत करने वाली रानी साहिबा को,

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाईयाँ !

Happy Birthday wishes For Wife in Hindi

मैं बहुत भाग्यशाली हूँ
क्योंकि मुझे तुम्हारी जैसी,
मेहनती प्यार करने वाला और,
दिलदार साथी मिला !
🎂जन्मदिन की शुभकामनाएं जान🎂

तेरे होने से जिंदगी में जान है,
नहीं तो जिंदगी मेरी शमशान है,
बिन तेरे कहाँ जिंदगी आसान है !
Happy Birthday My Life

संसार को सुख चाहिए और मुझे,
मेरी हर खुशी में केवल आप चाहिए
मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की बधाई !

तुम ही हो जिसने बड़े प्यार,
से मेरी कमियों को दूर किया,
और मुझे पूरी तरह से बदल दिया,
हैप्पी बर्थडे माय वाइफ !

पत्नी के जन्मदिन पर स्टेटस

तुम्हें चांद को कह दूं या चांद का दीदार..
मुबारक हो तुम्हें जन्मदिन का त्योहार..

प्यासे को पानी तो नदी को किनारा चाहिए..
फरमाइश है जन्मदिन आपका साल में बार-बार आना चाहिए..

कमबख्त है इश्क इसके चर्चे बहुत हैं..
जान तेरे जन्मदिन पर खर्चे बहुत हैं..

मैं इत्र तू सुगंध है उसकी..
यह दोनों भी कभी जुदा रहते हैं..

पत्नी को जन्मदिन की बधाई कविता | Wife Birthday Poem

आपके द्वारा छुआ गया हृदय पूजनीय है , आपकी ओर से
मुक्ति प्राप्त आत्मा है , धन्य हैं वे आंखें जो आपको देखती हैं, क्योंकि मेरा हृदय, आत्मा और आंखें झूठ नहीं बोलती हैं। जन्मदिन की शुभकामनाएँ! – केविन निश्मास

मेरी पत्नी को उसके जन्मदिन पर,
मैं तुम्हें शुभकामनाएँ देता हूँ।
मुझे पता है कि मैंने
तुमसे प्यार करने और सच्चा होने का अपना वादा निभाया है।
इस जन्मदिन के बारे में कुछ ऐसा है
जो मुझे परेशान करता है।
शायद आपको उत्तर पता हो,
मुझे आपसे पूछने दीजिए, और हम देखेंगे।
मैंने तुमसे बीस साल की उम्र में शादी की थी,
जब तुम अच्छी दिखती थीं।
हमारे अपने उतार-चढ़ाव हैं,
कभी कीमत नहीं चुकानी पड़ी।
मैं यह अच्छे विवेक से पूछ रहा हूँ,
मुझे आशा है कि आप बुरा नहीं मानेंगे।
क्या यह ठीक है, मेरी छोटी प्यारी, क्या
तुम उनतीस साल की होने का दिखावा करना छोड़ दो?
जन्मदिन मुबारक हो जानेमन

इस दुनिया में, जहां हम एक साथ हैं,
हमारे बीच के पल हमेशा मधुर हो जाते हैं,
हमारे बीच साझा किया जाने वाला प्यार हमेशा मजबूत होता जाएगा,
मैं आज आपसे प्यार करता हूं, और मैं आपसे हमेशा प्यार करता रहूंगा।
मेरी प्रिय पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

मेरी परी ऐसे ही एक दिन उतरी,
स्वर्ग रोया कि वे क्या खो देंगे,
क्योंकि तुम एक परी हो, कोई अन्य नहीं,
अंदर और बाहर एक सुंदरता।
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप सबसे पहले मिले,
और इससे भी अधिक भाग्यशाली था कि हमें प्यार हो गया।
आपकी प्रसन्नता के साथ हँसी फूट पड़ी
और आपने मुझे पृथ्वी पर सबसे खुश आदमी बना दिया।
एक अच्छे दिन, जब हम शादी के बंधन में बंधे,
मैंने तुम्हें सुरक्षित और स्वस्थ रखने
और हमेशा हमारे हर झगड़े का विरोध करने की प्रतिज्ञा की,
क्योंकि तुम सबसे अच्छी और प्यारी पत्नी हो!
जन्मदिन मुबारक हो मेरी परी!

आप मेरे टॉम के लिए जेरी हैं,
आप कभी-कभी मेरे सिल्वेस्टर के लिए ट्वीटी हैं,
आप मेरा प्यार हैं और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकता,
आप हमेशा मेरे सिम्बा के लिए नाला रहेंगे,
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार! सदैव धन्य रहो!

यूनिक बर्थडे विशेस फॉर वाइफ

आप पर हैं मेरी जिंदगी की..
सारी खुशियां कुर्बान..
हैप्पी बर्थडे मेरी जान…

तुम मेरे लिए सबसे अच्छा उपहार हो..
मेरी धर्मपत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं…

चेहरा हमेशा तुम्हारा खिला रहे गुलाब की तरह.
नाम तुम्हारा रोशन रहे आफ़ताब की तरह.
दुःख में भी तुम हंसती रहो फूलों की तरह..
और रात में चमकती रहो मेहताब की तरह..

Birthday wishes for Wife 2 Line

ना जाने किस कदर तू मेरे दिल पर छाई है..
मैंने हर तारीफ में सिर्फ तेरे ही बातें सुनाई है…

आंखें खुली तो तेरा ही दीदार हुआ..
सपनों में भी सिर्फ प्यार का ही इजहार हुआ…

उनकी खुशी के खातिर गम में भी मुस्कुराना पड़ता है..
जन्मदिन पर उनके हमें उन्ही की पसंद का खाना पड़ता है.

ये दिन भी खास.
हो तुम भी खास.
ये दुआ बस रब से है.
तुम रहो कभी न उदास.

आप वो फूल हो जो बागों में नहीं खिलते..
आप वो फरिश्ते हो जो आसानी से नहीं मिलते..!

इस जन्मदिन तेरे लिए खास उपहार लाया हूं..
साड़ी, कंगन क्या चीज है मैं तो एक किलो अनार लाया हूं..

इस बर्थडे भगवान से मिले तुम्हें यही उपहार..
सदैव राजी खुशी रहे तुम्हारा घर संसार…

मैं बहुत खुशनसीब हूं कि तुम मेरी पत्नी हो..
आपने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत त्याग किया है…
मैं आपके जीवन को खुशियों से भरना चाहता हूँ…

तुम्हारा हंसना भी जन्नत..
तुम्हारा नाराज होना भी जन्नत..
जन्मदिन में मिले ढेरों खुशियां..
यही मांगी है रब से मैंने मन्नत..

Happy Birthday Quotes in Hindi For Wife

जबसे तुम आई जिंदगी में.
मुसीबतें मेरी सारी दूर हो गईं.
देखकर तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा..
हर हसरत मंजूर हो गई..

दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम..
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम..
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा…
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा…

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं.
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं.
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन.
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं..

आज उसका बर्थडे है आएगा..
यह पल खुशियों को लेकर..
मैं भी खड़ा रहूंगा उसके दीदार में..
कोहिनूर का हार लेकर…

मेरी खूबसूरत पत्नी को जन्मदिन की बधाई..
मुझे आशा है कि आपका जन्मदिन..
आपके लिए बहुत सारे खुशी के पल लेकर आएगा…

Birthday Shayari for Wife in Hindi

सारे जहां की खुशियां आपके कदमों में लाएंगे..
सारी दुनिया को रंग-बिरंगे फूलों से सजाएंगे..
यह जन्म तो क्या सातों जन्म तुम्हें चाहेंगे…

कली कली के चेहरे पर मुस्कान
देने को अपना गुलबदन तमाम
गिफ्ट लेके आया बर्थडे करने विश
हैप्पी बर्थडे मेरी जान

तुने बनाई मेरी ज़िन्दगी रंगीन
और आज उसमे तेरे बर्थडे का सीन
तो आ बनाये इसे और भी हसीन
हनीमून सी सुन्दर बेहतरीन
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ’

दिल में मेरे तेरा प्यार
आज हुआ बड़ा मतवाला
अतः तेरे बर्थडे के केक पर
बनकर मोमबत्ती करूँगा उजाला
“हैप्पी बर्थडे डे जानू”

दिल की दहलीज पर
लिखा है तेरा नाम
आज बर्थडे पर हटाके
तेरे केक पर लिखने का करेंगे काम
“हैप्पी बर्थडे मेरी जान”

तुम्हारी हर इच्छा पूरी हो..
और हम उन सभी को..
मनाने के लिए हमेशा साथ रहें..

Heart Touching Birthday Wishes For Wife in Hindi

एक पति का अपने पत्नी के साथ काफी मधुर संबंध होता है ऐसे में अगर आपके पत्नी का का जन्मदिन है तो आप उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आप व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा Heart touching Birthday wishes भेज सकते हैं ताकि आपके पत्नी को बहुत ज्यादा खुशी की प्राप्ति हो इसके अलावा आप अपनी Wife को Birthday Quote भी Send कर सकते हैं |

हे मेरे मन को हरने वाली
बता क्या तोहफा चाहे आज
दूँ चाँद तारे तोड़कर
या बनवा दूँ मैं इक ताज
“जन्मदिन की शुभकामनाएं स्वीटहार्ट”

जन्मदिन पर आज तुम
लग रही हो बहुत स्मार्ट
हे तहे दिल से शुभकामनाएं
ओ मेरी स्वीटहार्ट
“Happy Birthday To You”

नूर जायेगा हर पल बढ़ता
मैंने माँगा है रब से।
तु बनी मेरी प्रेम प्रेरणा
पाया जीवन में तुझ को जब से
“हैप्पी बर्थडे जानेमन”

तेरे प्यार से हमको बुलाना
इस केक से ज्यादा मीठा है
जन्मदिवस पर सच सच कहता
तु ही मेरी राधा तु गीता है
“जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja