Driving Licence Apply Online Rajasthan | Learning Licence Registration 2023 | राजस्थान लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया यहाँ से जाने

Driving Licence Apply Online Rajasthan

Rajasthan Learning Licence Apply: जैसा कि आप लोग जानते हैं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनाना होगा तभी जाकर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन पाएगा |  ऐसे में भारत सरकार के द्वारा लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किया गया है |  जिस पर विजिट कर  आप अपना लर्निंग लाइसेंस बना सकते हैं | ड्राइविंग लाइसेंस एक आधिकारिक दस्तावेज है इसके माध्यम से आप कोई भी गाड़ी कानूनी रूप से चला सकते हैं | अगर आप राजस्थान में रहते हैं और लर्निंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको आज के आर्टिकल में Driving Licence Apply Online Rajasthan के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आपसे अनुरोध है कि हमारा आर्टिकल पूरा पढ़े आइए जानते हैं-

लर्निंग लाइसेंस राजस्थान अप्लाई ऑनलाइन 2023

राजस्थान में रहने वाला अगर कोई भी व्यक्ति गाड़ी चलाना चाहता है तो उसके लिए सबसे पहले उसे लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करना होगा उसके बाद ही  स्थायी Driving Licence Online Apply Rajasthan कर सकता है।  इसके लिए आपको सरकार के द्वारा जारी की गई ऑफिशल पोर्टल parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा तभी जाकर आप अपना लर्निंग लाइसेंस राजस्थान बना पाएंगे |

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

●   आवेदन पत्र 2

●  आवेदन शुल्क 150 रुपये

●  लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फीस रु. 50

●   जैसे मतदाता पहचान पत्र,

●   पासपोर्ट,

●  जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि।

●  पासपोर्ट साइज फोटो

●  मेडिकल सर्टिफिकेट और फिजिकल फिटनेस फॉर्म 1 और फॉर्म 1ए

लर्निंग लाइसेंस के मुख्य बिंदु  | Rajasthan learning license keypoint

लाइसेंस का प्रकारलर्निंग लाइसेंस
आर्टिकल का नामलर्निंग लाइसेंस राजस्थान ऑनलाइन आवेदन
राज्यराजस्थान
बनाने की उम्र सीमा16 साल
आधिकारिक वेबसाइटclick here

Also Read: Learning Driving License Application Form, Online Apply

See also  NREGA Job Card List Rajasthan | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2023 ऑनलाइन देखे @nrega.nic.in

आवेदन जमा करने के आवश्यक चरण |

अगर आप राजस्थान लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके मन मे सवाल आएगा कि आवेदन जमा करने के आवश्यक चरण क्या होंगे तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार के द्वारा जारी किए गए ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना है और वहां पर आपको लर्निंग लाइसेंस बनाने के ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा और फिर आपसे जो भी आवश्यक जानकारी दी जाएगी उसका विवरण लेंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे इसके बाद आपको लर्निंग लाइसेंस बनाने का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा  फिर आपको ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट का डेट यहां पर सेंड करना होगा इसके बाद आपको नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होगा अगर आप इसे पास कर जाते हैं तभी जाकर आपको लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस मिल पाएगा इस तरीके से आप अपना आवेदन यहां पर जमा कर पाएंगे |

लर्निंग लाइसेंस राजस्थान अप्लाई ऑनलाइन | Apply for learning license in Rajasthan

●  सर्वप्रथम आपको इसके ऑफिशल transport.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●  यहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के सेक्शन में जाना होगा

●  जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष प्रकार के दिशा निर्देश दिखाई पड़ेंगे उसके ठीक दाहिनी तरफ आपको लर्निंग लाइसेंस आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करेंगे

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा

●  आपको “Apply Online” सेक्शन में जाकर “New Learners Licence” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

●  अगले पेज पर आपको “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करना

●  जिसके बाद अगले पेज पर आपको Applicant does not hold Driving/ Learner Licence Rajasthan” के ऑप्शन को सेलेक्ट करके सम्मिट के  बटन पर क्लिक करेंगे

See also  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट राजस्थान 2023 | PMAY-G List Rajasthan

Authentication With E-KYC फॉर्म खुलेगा।

●  Submit via Aadhaar Authentication चेक बॉक्स ऑप्शन पर क्लिक करे।

●  इसके बाद आपको सम्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना

●  अब आप अपना आधार नंबर दर्ज करे

●  जिसके बाद जनरेट OTP पर क्लिक करे।

●  अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा

●  इसे खाली बॉक्स में दर्ज करना है और चेकबॉक्स पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद आप Authenticate बटन पर क्लिक करे।

●   इसके बाद आवेदक की जानकारी जैसे- फोटो, नाम, पता, पिता का नाम, जन्म तारीख दिखाई पड़ेगी , यह जानकारी आधार पोर्टल से लिंक कर ली गयी है।

●  अब आवेदक अब Proceed बटन पर क्लिक करे।

●  इसके बाद आपके सामने पूरा विवरण भरने के लिए फोरम खुलेगा जिसमें आधार चली गई जानकारी पहले से ही भरी होगी

●  आवेदक अपना राज्य और RTO कार्यालय चुनेगा और दूसरी जानकारी दर्ज करनी होगी।

●  इसके बाद आवेदक को Class of Vehicles  का चयन करेगा

●  अब आपको आवेदन फार्म 1 यहां पर प्रविष्टि करेगा।

●  जिसके बाद आवेदन संख्या यहां पर आपको प्राप्त होगी जिसे संभाल कर रखना है

Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं?

राजस्थान लर्निंग लाइसेंस अपलोड दस्तावेज | Require Learning Licence Document

●   आवेदन पत्र 2

●   आवेदन शुल्क 150 रुपये

●  लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फीस रु. 50

●    मतदाता पहचान पत्र,

●   पासपोर्ट,

●   जन्म प्रमाण पत्र

●   पैन कार्ड, आधार कार्ड, आदि।

●   पासपोर्ट साइज फोटो

●  मेडिकल सर्टिफिकेट और फिजिकल फिटनेस फॉर्म 1 और फॉर्म 1ए

Also Read: अजिंक्य रहाणे का जीवन परिचय

राजस्थान लर्निंग लाइसेंस फ़ीस का भुगतान | Learning Licence Fees Pay

राजस्थान लर्निंग लाइसेंस फीस का भुगतान आपको ऑनलाइन तरीके से करना होगा यहां पर आपको पेमेंट करने के कई ऑप्शन मिल जाएंगे उनमें से किसी एक का चयन कर कर आप राजस्थान लर्निंग लाइसेंस फीस का भुगतान कर पाएंगे क्योंकि इसके बिना आपका आवेदन पत्र एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा | जहां तक लर्निंग लाइसेंस फीस बात करें तो आपको आवेदन शुल्क ₹150 और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट फीस ₹50 यहां पर देने होंगे तभी जाकर आपका राजस्थान लर्निंग लाइसेंस बन पाएगा |

See also  अपना खाता राजस्थान (E-Dharti 1.0)| जमाबंदी नक़ल, भू नक्शा, खसरा ऑनलाइन निकालें @apnakhata.raj.nic.in

राजस्थान लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन टेस्ट | Rajasthan Learning Licence Online Test

राजस्थान लर्निंग लाइसेंस का ऑनलाइन टेस्ट अगर आप देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है यहां पर Learner License’ पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने Online LL Test (STALL का विकल्प आएगा उस पर आप click करेंगे अब आपके सामने लर्निंग लाइसेंस का आवेदन पत्र ओपन होगा जहां पर Number, Date of Birth तथा Password का विवरण नहीं है जिसके बाद ऑनलाइन टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण करे। लर्निंग लाइसेंस हेतु टेस्ट में 20 में से 12 अंक लाने होंगे  तभी जाकर राजस्थान लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन टेस्ट में आप पास हो पाएंगे

Also Read: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस पर स्लोगन, नारे, पोस्टर, संदेश, हार्दिक शुभकामनाएं

राजस्थान लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे | Print learning licence Rajasthan

●  सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना है

●  यहां पर आप मेनू बार में Learner License’ पर क्लिक करे।

●  जिसके बाद आप Print Learner License (Form 3) पर क्लिक करना होगा।

●  यहां पर आपको आवेदन संख्या और जन्मतिथि का विवरण देना है और फिर submit  बटन पर क्लिक करना है

●  जिसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा

●  अब आप OTP वेरिफिकेशन करना होगा

● जिसके बाद बाद आप ऑनलाइन लर्निंग लइसेंस डाउनलोड कर सकते है।

●   इस तरीके से आप Print learning licence Rajesthan कर पाएंगे

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja