Rajasthan RTE Admission 2023-24 | राजस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन शुरू | लास्ट डेट 13 फरवरी 2023

Rajasthan RTE Admission

RTE Admission 2023:- राजस्थान सरकार द्वारा निम्न वर्ग के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत शिक्षा प्राप्ति के अनेक द्वार खोल दिए हैं  राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा  निम्न वर्ग के बच्चों को आ रही थी के तहत नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई थी राइट टू एजुकेशन अधिनियम (Right to Education ACT.) के अंतर्गत निम्न वर्ग के बच्चों को मनचाही प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का मौका मिलता है. राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा RTE Rajasthan Admission 2023 की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू कर दी गई है. जो भी इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को आरटीई के तहत पढ़ाना चाहते हैं वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. राजस्थान की सभी प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए बच्चो को 25 % आरक्षण कोटा भी दिया दिया जा रहा है | आईआईटी में प्रवेश चाहने वाले स्टूडेंट्स को लाटरी के माध्यम से चुना जाएगा .

आप कैसे हैं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं? सरकार द्वारा इन दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य बताया गया है?  कौन से बच्चे योजना के उचित पात्र हैं?  संपूर्ण विवरण विधिवत जाने के लिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिए 

RTE Rajasthan School Admission Form 2023

RTE Application Formराजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश को आप अच्छी तरह जानते हैं कि आरटीई ऐडमिशन राजस्थान के अंतर्गत 25% सीट इकोनामिक वीकर सेक्शन के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती है। शिक्षा विभाग द्वारा 6 फरवरी 2023 से लेकर 13 फरवरी 2023 तक आरती एडमिशन हेतु प्रक्रिया जारी रहेगी. 28 फरवरी 2023 को लॉटरी निकाली जाएगी 15 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक स्कूल में रिपोर्टिंग की जा सकेगी। इसके पश्चात  20 फरवरी 2023 तक फॉर्म की जांच की जाएगी। आवेदन फॉर्म में या किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर 15 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक उसे सही करने का समय दिया जाएगा। 

See also  राजस्थान: मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना 2023 | Digital Sewa Yojana Rajasthan

आरटीई ऐडमिशन राजस्थान शेड्यूल (RTE Admission in Rajasthan)

क्रं.स.विवरण / गतिविधिटाइमफ्रेम
1विज्ञापन जारी करनादिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
2सम्बंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना06 फरवरी 2023
3अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना06 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023 तक
4ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना15 फरवरी 2023
5अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना15 फरवरी 2023 से 17 फरवरी 2023 तक
6आवेदन पत्रों की जाँच करना (प्रथम चरण )15 फरवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक
7विद्यालय द्वारा आवेदन को Correction / reject किये जाने की शिकायत सीबीईओ / जिशिअ कार्यालय में करना15 फरवरी 2023 से 24 फरवरी 2023 तक
8पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन शुरू किया जाना |27 मई 2022 से अन्तिम दिनांक तक
9आवेदन में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संसोधन करना15 फरवरी 2023 से 23 फरवरी 2023 तक
10आवेदन में Correction की स्थिति में जाँच करना15 फरवरी 2023 से 27 फरवरी 2023 तक
15आरटीई सीट्स पर पोर्टल द्वारा स्वतः ही आबंटन की अंतिम दिनांक28 फरवरी 2023

RTE Rajasthan 2023 के उद्देश्य एवं लाभ

Right To Education Rajasthan – राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा जो बच्चे प्रतिष्ठित स्कूल अर्थात प्राइवेट स्कूल में पढ़ना चाहते हैं। उन्हें सरकार द्वारा अनुदानित किए जाने का फैसला किया गया है। इसी श्रंखला में जो विद्यार्थी राइट टू एजुकेशन अधिनियम ( Right to Education Act) के तहत आवेदन करते हैं। उन्हें लॉटरी द्वारा सीट आवंटित की जाएगी और प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु नि:शुल्क प्रवेश दिया जाएगा। राजस्थान सरकार द्वारा यह अधिनियम 2010 में लागू किया गया था। अधिनियम के तहत 14 वर्ष की उम्र तक बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थियों को 25% सीटें आरक्षित आवंटित की जाती है। तथा बच्चों को आठवीं तक की शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार देती है। यह योजना उन सभी बच्चों के लिए लाभकारी साबित होगी जो अपनी मनचाही स्कूल में पढ़ना चाहते हैं। अब उन्हें सरकार द्वारा अनुदानित किया जाएगा।

See also  Shala Darpan Login | शाला दर्पण पोर्टल स्टाफ रजिस्ट्रेशन | Shala Darpan Portal Staff Registration online@ rajshaladarpan.nic.in

RTE Rajasthan AGE Limit

सरकार द्वारा 14 वर्ष तक के बच्चों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने शिक्षा को कक्षा के अनुसार तथा उम्र के अनुसार विभक्त किया है जैसे:-

  • 3+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए
  • 4+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 5 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए
  • 5+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 4 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 6 वर्ष से कम
  • प्रथम के लिए – 5 वर्ष से अधिक या 7 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए।

आरटीई राजस्थान एडमिशन 2023 हेतु आवश्यक दस्तावेज़ व पात्रता

राजस्थान के जो अभिभावक निचे दी गई पात्रता को ध्यान से समझे:-

  • आवेदक राजस्थान राज्य के  स्थायी निवासी होने चाहिए |
  • बच्चे के माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र )
  • निवास प्रमाण पत्र (बच्चे / माता पिता )
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड (केंद्र /राज्य सूची)
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

RTE New Admission Rajasthan 2023 हेतु आवेदन प्रक्रिया

जो अभिभावक व विद्यार्थी आरटीई के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए। इसके लिए स्टूडेंट्स व अभिभावक आसानी से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है

  1. सर्वप्रथम राजस्थान डिपार्टमेंट स्कूल ऑफ़ एजुकेशन विभाग के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  2. वेबसाइट होम पेज पर “छात्र ऑनलाइन आवेदन”  विकल्प पर क्लिक करें।
  1. अब RTE Online Application Form भर सकते है |
  2. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको “ऑनलाइन आवेदन के लिए यंहा क्लिक करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  3. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपना पंजीकरण करे |
  4. पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरे |
  5.  “आगे जाये ” के बटन पर क्लिक करे |
  6. उम्मीदवार अपने द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म की समीक्षा जरुर करें
  7.  अंत में “Submit” बटन पर क्लिक कर दे |
  8. इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |
See also  पालनहार योजना राजस्थान 2023 | ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया

आवेदन की स्थिति जांचें |  How to check RTE Application Status

यदि RET 2023 लिए ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन कर दिया गया है तो आप निचे दि गई प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन की स्थिति जांच सकते हैं

  •  सर्वप्रथम ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  •  आवेदन क्रमांक जो आपको नए पंजीकरण करने पर दिया गया था उसे दर्ज करें।
  •  मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  •  कैप्चा कोड फील करें।
  • आवेदन देखें बटन पर क्लिक करें।
  •  आवेदन किए फॉर्म की स्थिति आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी।

RET Related Important Link Area

RET Official Websitehttps://rajpsp.nic.in 

FAQ’s New RET Admission 2023-24

Q.  क्या कोई भी स्टूडेंट्स RET के लिए आवेदन कर सकते हैं?

Ans.  सरकार द्वारा 25% आरक्षण आवंटित किया जाएगा। अतः सरकार की  कोशिश रहेगी कि निम्न वर्ग के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ मिले। परंतु कोई भी स्टूडेंट्स इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।  आवेदन की चयन प्रक्रिया लाटरी के माध्यम से की जाएगी। अतः आवेदक लॉटरी लिस्ट में नाम आने के बाद ही योजना से लाभान्वित हो सकेंगे।

Q. RET Rajasthan 2023 के लिए आवेदन कब होंगे?

Ans.  RET 2023 के लिए सरकार द्वारा 6 फरवरी 2013 को आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है 28 फरवरी 2023 को लॉटरी निकाली जाएगी।

Q. RET Rajasthan 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans.  आर ई टी  2023 के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया आसान है.आप पार्टी के ऑफिशल पोर्टल https://rajpsp.nic.in/PSP3/Home/home.aspx  पर विजिट करें। तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म सबमिट करें। आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। जिसे सहेज कर रखें इस नंबर से आप आवेदन की स्थिति तथा लॉटरी रिजल्ट देख सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “Rajasthan RTE Admission 2023-24 | राजस्थान आरटीई ऑनलाइन आवेदन शुरू | लास्ट डेट 13 फरवरी 2023

  1. Kya koi bhi RTI ke tahat form bhar sakta hai tatha private school Apne hi gram mein hona anivarya hai ya Koi alag gram mein hoga to bhi chalega Jaise ki meri Panchayat beri gaon hai tatha mere bacchon ka admission Anya Panchayat mein hoga to chalega Nahin chalega thank u

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja