Minority Caste Certificate Rajasthan | अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र राजस्थान | Minority Certificate Application Form Download

Minority certificate Rajasthan

Minority certificate Rajasthan – राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान राज्य में रहने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को राज्य सरकार के तरफ से एक सर्टिफिकेट मुहैया करवाया जाता है। अल्पसंख्यक सर्टिफिकेट (Minority certificate) के जरिए उन्हें स्कूल में कम पैसों पर दाखिला और सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है। अगर आप राजस्थान के नागरिक हैं और Minority Caste certificate बनवाना चाहते हैं तो आज के लेख में इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनाने की पूर्ण प्रक्रिया सरल शब्दों में प्रस्तुत की जा रही है। 

भारत में अलग-अलग समुदाय धर्म रंग रूप के लोग रहते हैं मगर किसी राज्य में किसी धर्म के लोगों की संख्या अधिक होती है तो किसी धर्म के संख्या कम होती है। आमतौर पर समाज में अल्पसंख्यक समुदाय को कुछ साधारण तकलीफों से गुजारना पड़ता है जिसके लिए सरकार उन्हें भत्ता और अन्य योजनाओं का लाभ देती है। राजस्थान सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माइनॉरिटी सर्टिफिकेट बनवाने इस सुविधा देती है जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे दी गई है। 

Rajasthan CertificateLinks
आय प्रमाण पत्र Click Here
 विकलांगता प्रमाण पत्रClick Here
 पुलिस चरित्र प्रमाण पत्रClick Here
मूल निवास प्रमाण पत्रClick Here
ओबीसी जाति प्रमाण पत्रClick Here
जाति प्रमाण पत्र Click Here
मृत्यु प्रमाण पत्रClick Here
जन्म प्रमाण पत्रClick Here
विवाह प्रमाण पत्रClick here
अल्पसंख्यक जाति प्रमाण पत्र राजस्थानClick here

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र राजस्थान

दस्तावेज के नामअल्पसंख्यक प्रमाण पत्र | Minority certificate
राज्यराजस्थान
साल2023
उद्देशअल्पसंख्यक लोगों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा देना
लाभार्थीजिन लोगों की संख्या राजस्थान के किसी निर्धारित जगह पर कम हो
आवेदन डिपार्टमेंटराजस्थान राजस्व कार्यालय

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म

Minority certificate Application Form:- अल्पसंख्यक का मतलब है वह समुदाय या एक ऐसे खास किस्म के भेद वाले लोगों की संख्या की कमी होना। अगर किसी इलाके में किसी समुदाय की संख्या कम है तो उन्हें कुछ साधारण है परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सरकार अल्पसंख्यक सर्टिफिकेट के जरिए कम संख्या वाले लोगों को कुछ खास योजनाओं की सुविधा देती है। अल्पसंख्यक लोगों को मिलने वाले योजनाओं की वजह से वे कम पैसे में स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला करवा सकते है, सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते है, और नौकरी में भी उन्हें कुछ छूट दी जाती है।

See also  Caste Certificate Form Download Rajasthan | जाति प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान | GEN, OBC, ST, SC, SBC, Minority Application Form

मगर सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति के पास अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र होना चाहिए। राजस्थान सरकार माइनॉरिटी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा मुहैया करवाती है। इस आवश्यक दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन आप ईमित्र की अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और ऑफलाइन आवेदन के लिए राजस्व विभाग कार्यालय या तहसील कार्यालय में जाना होगा। 

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के लाभ | Benefits of Minority Certificate

अगर आप अल्पसंख्यक की कैटेगरी में आते हैं तो आपको सरकार कुछ विशेष प्रकार के लाभ देती है जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अपने इलाके के स्कूल या कॉलेज में कम पैसों में दाखिला दे दिया जाता है।
  • अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार के तरफ से कुछ साधारण आर्थिक मदद दी जाती है।
  • अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के जरिए आप सरकारी नौकरी में कुछ विशेष छूट का अनुभव कर पाएंगे।
  • अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाती है, जिसका लाभ प्राप्त करने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो राजस्थान सरकार इस प्रमाण पत्र को मुहैया करवाने से पहले कुछ आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी मांगती है उन सभी दस्तावेजों की जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है – 

  • भरा हुआ ऑफलाइन Minority आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्ति और पटवारी से प्रमाणित हो 
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक के नाम का राशन कार्ड
  • जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
  • स्कूल प्रमाण पत्र (अगर मौजूद हो तो)
  • राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
See also  नरेगा राजस्थान सीकर जॉब कार्ड लिस्ट | NREGA Job Card List Sikar 2023 | नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान सीकर

Download Minority Certificate Application Form

गर आप अपने इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय में आते हैं तो पहले आपको राजस्थान सरकार द्वारा संचालित https://minority.rajasthan.gov.in/आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ताकि आप वहां से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड कर सकें:-

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें 

How to Apply Minority Certificate:- अगर आप अपने इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय में आते हैं तो आप किस प्रकार अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे इसकी संक्षिप्त सूची नीचे दी गई है दिए गए निर्देशों का ध्यान पूर्वक पालन करें – 

Step 1 – सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार द्वारा संचालित minority.rajasthan.gov.in/ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है ताकि आप वहां से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र फॉर्म डाउनलोड कर सकें।

 

इसके अलाव आप राजस्थान राजस्व विभाग कार्यालय या अपने इलाके के तहसील कार्यालय में जाकर अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

Step 2 – अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र में कुछ आवश्यक जानकारी पूछी गई होगी उसे ध्यान पूर्वक भरे। निर्देशानुसार उन सभी जानकारियों को भरने के बाद पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेज को उसके साथ संकलित करें।

Step 3 – अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म को पटवारी से सत्यापित करवाएं और राजस्व विभाग कार्यालय या अपने इलाके के तहसील कार्यालय में जमा करवा दें। 

Step 4 – फॉर्म को जमा करवाने के बाद उसका सत्यापन किया जाएगा फॉर्म सत्यापित होने के बाद आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा और उसके बाद कुछ समय के बाद आपके घर अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र पहुंचा दिया जाएगा। 

Download Minority Status Form

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र क्या होता है?

किसी इलाके में ऐसे समुदाय जिनकी संख्या कम हो उन्हें स्वयं को सत्यापित करने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है।

See also  Rajasthan prashasan ganvon / shaharon ke sang abhiyaan 2022 | प्रशासन गांव/ शहरों के संग अभियान की विशेषता |

Q. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्या है?

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न प्रकार के अल्पसंख्यक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने और सरकारी नौकरी में विशेष छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए पड़ती है।

Q. अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र कितने दिन में बन जाएगा?

अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र 10 से 15 दिन में बनकर आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा या आप इसे E-MITRA की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते है।

Q. अल्पसंख्यक (Minority) में कौन-कौनसी जाति (Caste) आती है?

Ans.राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 की धारा 2 (C) के तहत मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी (पारसी) को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया है| 

निष्कर्ष (Conclusion)

आज इस लेख में हमने आपको बताया कि अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र राजस्थान क्या होता है, किस प्रकार अब इस महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनवाकर राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है। अगर इस लेख में दी गई जानकारियों का आदेश अनुसार पालन करने पर आप अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनवा पाते हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले। 

People Also Search:- minority certificate online apply | minority certificate online | minority status certificate | minority certificate application form | minority certificate apply online |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja