अपना खाता राजस्थान (E-Dharti 1.0)| जमाबंदी नक़ल, भू नक्शा, खसरा ऑनलाइन निकालें @apnakhata.raj.nic.in

Rajasthan Apna Khata Portal

जैसा कि आप सभी जानते हैं, वर्तमान समय में जमीन सम्बन्धी दस्तावेज को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा रहा है। ताकि प्रत्येक व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय अपने दस्तावेज को digital platform पर अपना खाता देख सके, डाउनलोड कर सके। इसी श्रंखला में राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा “अपना खाता” ऑनलाइन पोर्टल (Rajasthan Apna Khata Portal) की शुरूआत की गई है। Apna Khata Portal पर प्रदेशवासी अपने जमीन के सभी दस्तावेज ऑनलाइन देख सकते हैं। जैसे:- जमीन की जमाबंदी, नकल, भू नक्शा, खसरा नंबर इसी के साथ जमीन से जुड़ी सभी अधिकृत जानकारी Apna Khata portal पर देख सकते हैं। अपना खाता पोर्टल को E-Dharti Portal के नाम से भी जाना जाता है। पोर्टल पर सभी दस्तावेज एवं भू रिकॉर्ड (land records) को डिजिटलाइजेशन करने से प्रदेशवासियों का काफी समय बचेगा।

आइए जानते हैं, राजस्थान अपना खाता पोर्टल से भूमि संबंधित दस्तावेज कैसे निकाल सकते हैं / देख सकते हैं? E-Dharti क्या है? अपना खाता कैसे देखे? अपना खाता पोर्टल पर जमाबंदी कैसे निकालते हैं? अपना खाता पोर्टल के उद्देश्य एवं महत्व को विधिवत जानने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

अपना खाता देखे | Objectives and Features of Apna Khata | राजस्थान अपना खाता राजस्थान के उद्देश्य एवं विशेषता

प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपनी जमीन का रिकॉर्ड देखना तथा आवश्यकता पड़ने पर नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या देखने की आवश्यकता रहती है। आवश्यकता पड़ने पर महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त करने होते हैं। पहले भू नक्शा, जमाबंदी के लिए पटवारी के पास जाना पड़ता था। जिसमें जमीन संबंधित दस्तावेज मिलने में काफी समय लगता था। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा भूमि संबंधित सभी दस्तावेजों को Apna Khata Portal पर अपलोड कर दिया गया। अब प्रत्येक व्यक्ति online Apna Khata पर लॉग इन कर भूमि दस्तावेज भी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।

अपना खाता जमाबन्दी शुल्क विवरण  | Apna khata rajasthan land record

Sr. No.अभिलेख का नामपरिमाण शुल्क
1जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹10 ₹5
2नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹20
3नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए₹20

अपना खाता नकल जमाबंदी | Apna Khata Nakal Jamabandi

राजस्थानवासी राजस्थान भूलेख पोर्टल (Rajasthan Bhulekh Portal / e-Earth Portal) अर्थात E-Dharti Portal पर लॉगिन कर अपनी भूमि समय दस्तावेज जैसे Jamabandi, Naksha, Khasra no, जमीन के मालिक का विवरण देख सकते हैं। समय-समय पर किसानों को सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने हेतु जमीनी दस्तावेज की आवश्यकता होती है। इन सभी दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए किसानों को पहले पटवारी से संपर्क करना पड़ता था। जिसमें दस्तावेज मिलने में काफी समय लगता था। अब किसान या जमीन के मालिक Apna khata (e-dharti) पर लॉगिन करके आसानी से जमाबंदी निकाल सकते हैं, नक्शा देख सकते हैं। खसरा संख्या देख सकते हैं, तथा जमीन किसके नाम है इस संबंधी संपूर्ण विवरण को देखा जा सकता है।

See also  राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं | Rajasthan Labor Card Apply Online

अपना खाता जिलेवार सूची | Apna Khata Rajasthan District Wise List

राजस्थान के सभी नागरिक अपना खाता से जमीन से जुड़ें सभी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। Apna Khata Portal से जिलेवार जमीन के दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं।

Ajmer अजमेरJalor जालौर
Alwar अलवरJhalawar झालावाड़
Banswara बांसवाड़ाJhunjhunu झुंझुनू
Baran बारांJodhpur जोधपुर
Barmer बाड़मेरKarauli करौली
Bharatpur भरतपुरKota कोटा
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur नागौर
Bikaner बीकानेरPali पाली
Bundi बूंदीPratapgarh प्रतापगढ़
Chittorgarh चित्तौड़गढ़Rajsamand राजसमंद
Churu चुरुSawai Madhopur सवाई माधोपुर
Dausa दौसाSikar सीकर
Dholpur धौलपुरSirohi सिरोही
Dungarpur डूंगरपुरSri Ganganagar श्रीगंगानगर
Hanumangarh हनुमानगढ़Tonk टोंक
Jaipur जयपुरUdaipur उदयपुर
Jaisalmer जैसलमेर

अपना खाता नकल कैसे देखे | Apna Khata Nakal

  • जो भी किसान Apna Khata online portal apnakhata.raj.nic.in के माध्यम से अपना खाता नकल देखना चाहते हैं? जमाबंदी naksha डाउनलोड करना चाहते हैं? इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर लॉग इन करना चाहिए।
  • ऑफिशियल वेबसाइट होम पेज पर अपने जिले, तहसील, गांव का चुनाव करें।
  • अपना खाता नंबर खसरा नंबर या नाम डालकर भूमि जमाबंदी देख सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जानकारी दर्ज करने के पश्चात नकल प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके समक्ष भूमि की नकल डाउनलोड होगी आप इसे प्रिंट आउट कर ले।

राजस्थान अपना खाता पोर्टल (e Dharti) से जमीन का नक्शा कैसे निकाले

  • सबसे पहले राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर खाता संख्या तथा खसरा संख्या दर्ज करने के विकल्प दिखाई देंगे।
  • अतः आप खाता संख्या या खसरा संख्या दर्ज करें।
  • नक्शा डाउनलोड करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • भू नक्शा डाउनलोड होगा। आप इसे प्रिंट आउट कर सकते हैं।
See also  चिरंजीवी योजना हॉस्पिटल लिस्ट भीलवाड़ा | Chiranjeevi Yojana Hospitals list Bhilwara

अपना खाता पोर्टल पर जमीन का नामांतरण कैसे खोलें

राजस्थान के जो किसान अपनी जमीन के नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई प्रक्रिया ध्यानपूर्वक फॉलो करनी चाहिए।

  • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करते हैं, आपको एक आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • ध्यान रहे आपको यहां पर सभी पूछी गई जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, पता, जिला, गांव, मोबाइल नंबर आदि सही से दर्ज करने चाहिए।

FAQ’s Rajasthan Apna Khata Portal

Q. अपना खाता पोर्टल से जमाबंदी कैसे निकाले?

Ans.  राजस्थान के किसान अपनी जमीन के दस्तावेज के रूप में जमा बंदी को अब ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन करके निकाल सकते हैं। सबसे पहले अपना खाता पोर्टल पर लॉगिन करें। खसरा नंबर खाता संख्या दर्ज करें और जमाबंदी नकल डाउनलोड करें विकल्प पर क्लिक करें।

Q.  जमीन का नक्शा कैसे निकाले?

Ans. राजस्थान के किसान जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए अपना खाता पोर्टल (ई धरती पोर्टल) पर लॉगिन करके आसानी से निकाल सकते हैं। सबसे पहले वेबसाइट पर लॉगइन करें। अपने जिले तहसील गांव का चयन करें। खाता संख्या खसरा संख्या दर्ज करें। भू नक्शा प्राप्ति विकल्प पर क्लिक करें।

Q.  ई-धरती पोर्टल क्या है?

 राजस्थान सरकार द्वारा भूमि संबंधित सभी दस्तावेज को डिजिटाइजेशन किया गया है। इस पोर्टल को अपना खाता पोर्टल यह धरती पोर्टल के नाम से जाना जाता है। जहां पर जमीन के मालिक जमीन का नक्शा जमाबंदी खसरा आदि देख सकते हैं। डाउनलोड कर सकते हैं।

See also  मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना: Rajasthan Gas Cylinder Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

Q. अपना खाता राजस्थान कैसे देखें ?

Ans. राजस्थान सरकार द्वारा जमीन से जुड़ने सभी दस्तावेज ऑनलाइन देखने व डाउनलोड करने के लिए अपना खाता पोर्टल लॉन्च किया गया हैं। पोर्टल पर विजिट कर खसरा न, व नाम से नक्शा, जमाबंदी, खतौनी देख सकते हैं।

Q. ऑनलाइन जमाबंदी कैसे निकले?

Ans. राजस्थान निवासियों के लिए जमीन से जुड़े सभी दस्तावेज ऑनलाइन देखने तथा डाउनलोड करने के लिए Apna Khata Portal लॉन्च लिया गया हैं। पोर्टल पर विजिट कर खसरा न, व नाम से नक्शा, जमाबंदी, खतौनी देख सकते हैं।

Q. अपना खाता से जमीन का नक्शा कैसे निकले?

Ans. Apna Khata Rajasthan ऑनलाइन पोर्टल से जमीन का नक्शा खसरा नम्बर और नाम से देखा जा सकता हैं। सबसे पहले पोर्टल पर विजिट करें। अपने जिले का चुनाव करें। तहसील, गांव का चुनाव करने के बाद खसरा नम्बर व नाम दर्ज करें। जमीन का नक्शा पर टिक करें। सर्च करें नक्शा दिखाई देगा।

Q. अपना खाता से जयपुर का नक्शा कैसे निकले?

Ans. Apna Khata Rajasthan ऑनलाइन पोर्टल से जमीन का नक्शा खसरा नम्बर और नाम से देखा जा सकता हैं। सबसे पहले पोर्टल पर विजिट करें। जयपुर जिले का चुनाव करें। खसरा नम्बर व नाम दर्ज करें। जमीन का नक्शा पर टिक करें। सर्च करें नक्शा दिखाई देगा।

Apna Khata Rajasthan | अपना खाता कैसे देखें | अपना खाता देखें | अपना खाता नकल जमाबंदी | अपना खाता दिखाओ | अपना खाता नकल कैसे देखें | अपना खाता 2023 | Apna Khata Rajasthan | Apna Khata Portal | अपना खता कैसे देखे | अपना खता नक़ल कैसे देखे | अपना खता जमाबंदी कैसे देखे | Apna Khata Kaise Dekhe | अपना खाता खसरा नंबर | Apna Khata Khsra No.

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja