Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023: राजस्थान रोडवेज में परिचालक सीधी भर्ती आवेदन, चयन करने की प्रक्रिया (बिना परीक्षा सीधी भर्ती)

Rajasthan Bus Sarathi Yojana 2023 : राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान बस सारथी योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत बिना परीक्षा के सीधे भर्ती की जाएगा इसके लिए सरकार ने अधिकारी की नोटिफिकेशन जारी किया है |  जिसके अनुसार परिवहन निगम में परिचालकों की कमी को पूरा करने के लिए तत्काल में उनकी नियुक्ति बिना लिखित परीक्षा के की जाएगी |  अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और राजस्थान बस सारथी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होगा। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़ें-

राजस्थान बस सारथी योजना क्या है? Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023

राजस्थान बस सारथी योजना राजस्थान के परिवहन विभाग के द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय योजना है जिसके अंतर्गत राजस्थान के परिवहन विभाग में परिचालकों की नियुक्ति बिना लिखित परीक्षा के होगी सबसे महत्वपूर्ण बातें कि यहां पर जिन परिचालकों की नियुक्ति होगी उनके काम का स्वरूप कॉन्ट्रैक्ट होगा यानी उन्हें कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर यहां पर काम दिया जाएगा | Rajasthan Bus Sarthi भर्ती सिर्फ बस ऑपरेटर के पदों पर की जाएगी।  योग्यता के आधार पर Bus Sarthi Yojana में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। राज्य के इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए 1 मई 2023 से आवेदन कर सकते हैं।

Also Read: अक्षय तृतीया 2023 तिथि

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 Notification in Hindi

 राजस्थान वासाठी योजना 2023 का ऑफिशल नोटिफिकेशन अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपको आर्टिकल में उसका लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं जिस पर क्लिक कर कर आप उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिए और फिर आप ओपन कर  उसका ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं

See also  अन्नपूर्णा दूध योजना राजस्थान | Annapurna Milk Scheme Rajasthan

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 PDF Download

राजस्थान बस सारथी योजना 2023 के बारे में जानकारी 

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामRajasthan Bus Sarathi Yojana 2023
किसके द्वारा शुरू किया गयाराजस्थान सरकार के द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read: परशुराम जयंती क्यों मनाई जाती है | जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, आरती, मंत्र और महत्व

राजस्थान बस सारथी के प्रमुख कार्य

● बस सारथी को यात्रियों को बस में बिठाना

● बस यात्रियों से किराया वसूल करना

●जो भी किराया वसूल किया जाएगा उसे परिवहन कार्यालय में जमा करना

● Bus Sarthi को निगम द्वारा जारी किए जाने वाले समय-समय पर आदेशों और निर्देशों का पालन करना होगा।

● बुकिंग घरों से DSA प्राप्त  करके E.T.I.M. में प्रविष्ट कर बिलो को जनरेट करना होगा।

● परिचालक लाइसेंस मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत ड्रेस की व्यवस्था भी बस साक्षी को खुद करनी होगे

● बस साथी को अपने ड्रेस पर नाम पट्टिका लगाना अनिवार्य होगा।

● परिवहन विभाग के द्वारा निर्धारित रूट के मुताबिक बस स्टैंड से बस साक्षी के द्वारा यात्रियों को उतारना और चढ़ाना होगा और अगर अधिक यात्री बस में चढ़ जाते हैं तो उन्हें व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी भी बस सारथी रहेगी |

● सड़क मार्ग पर निर्धारित दायित्वों की पूर्ति पूरी ना होने पर परिचालक की उत्तर दायित्व का निर्वाहन करना होगा।

Rajasthan Bus Sarthi की वेतन राशि

बस परिचालक को प्रतिमाह 10,000 किलोमीटर पर 13,000 रुपए की सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा अगर हर महीने 10,000 किलोमीटर से अधिक बस चलने पर परिचालक को प्रत्येक 1 किलोमीटर के लिए अलग से 1.5 रुपए दिए जाएंगे।

See also  मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना 2023 | CM Kamdhenu Bima Yojana : रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान बस सारथी 2023 के लिए चयन प्रक्रिया |

● अगर एक बस सेवा के लिए एक से अधिक उम्मीदवार आवेदन करता है तो ऐसी स्थिति में  उम्मीदवार को बस सेवा/शेड्यूल के लिए बस सारथी के रूप में चयन किया जाएगा |

●  यात्री किराया दरों में वृद्धि होने पर निर्धारित लक्ष्यों में वृद्धि की जाएगी जो कि बस परिचालक द्वारा स्वीकार्य होगी।

●  योजना के अंतर्गत बस सारथी को 1 महीना के कॉन्ट्रैक्ट पर ही काम दिया जाएगा

● बस परिचालक अपने कॉन्ट्रैक्ट अवधि में कैलेंडर माह के अंतिम सप्ताह में मार्ग परिवर्तन हेतु आवेदन कर सकेगा।

Rajasthan Bus Roadways Parichalak Bharti 2023

राजस्थान बस सारथी योजना 2023 आवेदन हेतु पात्रता (Eligibility)

● किसी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से  दसवीं कक्षा पास होना आवश्यक है |

● वैध परिचालक लाइसेंस एवं बैज प्रस्तुत करना होगा।

●  न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 व्हाट्सएप

● सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

● पुलिस थाने में कोई भी अपराधिक प्रकरण ना होने का पुलिस द्वारा जारी किया गया वेरीफिकेशन प्रमाण पत्र

● राजस्थान बस सारथी योजना के अंतर्गत सेवानिवृत्त चालक एवं परिचालक आवेदन कर सकते हैं

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 Application form Details in Hindi

राजस्थान वासाठी योजना 2023 के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि सबसे पहले आपको इसका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर  नजदीकी परिवहन विभाग में जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर देंगे |

See also  राजस्थान फ्री आरएससीआईटी (RSCIT) कोर्स 2023 | RSCIT Free Course For Female Online Apply Form, Last Date

राजस्थान बस सारथी योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

●  आधार कार्ड

●   पैन कार्ड

●   परिचालक लाइसेंस

●   मोबाइल नंबर

●   निवास प्रमाण पत्र

●   10वीं कक्षा की मार्कशीट

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 के तहत सीधी भर्ती

राजस्थान बस सारथी योजना 2023 के अंतर्गत बस परिचालक की नियुक्ति सीधे की जाएगी इसके लिए कोई भी लिखित एग्जाम नहीं होगा बल्कि योग्यता के आधार पर उनका चयन यहां पर किया जाएगा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि उनकी नियुक्ति यहां पर कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी इसलिए हम कह सकते हैं कि यह एक परमानेंट नौकरी नहीं है |

Rajasthan Bus Sarthi Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

●       सबसे पहले आपको आपको राजस्थान बस सारथी योजना आवेदन पत्र का official notifications डाउनलोड करेंगे

●       आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद

●       आपको ईमित्र से बस सारथी योजना के आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवाना होगा।

●       इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे विवरण  देंगे

●       अब आपको आवेदन पत्र के साथ 500 रुपए का नॉन जुडिशल स्टांप संलग्न करना होगा।

●       इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ अटैच करेंगे

●       इसके बाद नजदीकी Designated Bus Depot में यह आवेदन फॉर्म जमा करवा दे।

●       इस प्रकार आपकी राजस्थान सारथी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja