राजस्थान  EWS प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन कैसे करें ? Rajasthan EWS Certificate PDF Download करने का आसान तरीका |

राजस्थान EWS प्रमाण पत्र डाउनलोड: Rajasthan EWS Certificate PDF Download: EWS Certificate  एक आवश्यक डाक्यूमेंट्स के माध्यम से आपको सरकारी नौकरी में आरक्षण और सरकारी संस्थानों में एडमिशन के समय आपको उम्र सीमा और आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाती है इसलिए अगर आप आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आते हैं तो आपको EWS सर्टिफिकेट जरूर बनाना चाहिए भारत के सभी राज्यों में EWS, सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया ऐसे में अगर आप राजस्थान में रहते हैं और आप Rajasthan EWS Certificate बनाना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए स्थान सरकार ने ऑफिशियल वेबसाइट लांच किया है इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Rajasthan EWS Certificate kaise banaye से संबंधित पूरी प्रक्रिया का विवरण विस्तार पूर्वक आपके सामने प्रस्तुत करेंगे इसलिए निवेदन है कि आर्टिकल पूरा पढ़े-

Rajasthan EWS Certificate PDF Download 

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण दस्तावेज
आर्टिकल का नामEWS प्रमाण पत्र राजस्थान आवेदन
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल आवेदन पत्र पीडीएफ फाइल Download now

Also Read: Chandra Grahan 2023

Brief Detail of Rajasthan EWS Certificate

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा EWS सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसको सभी राज्यों में लागू किया गया है ऐसे में अगर आप सामान्य जाति से आते हैं और आर्थिक रूप से पिछड़े हैं तो आपको यह सर्टिफिकेट जरूर बनाना चाहिए ताकि इसके माध्यम से सरकार के द्वारा संचालित सभी प्रकार के सरकारी योजना का लाभ आपको मिल सके इसके अलावा सरकारी नौकरी में 10% आरक्षण भी EWS, सर्टिफिकेट होने पर मिलेगा |

See also  Rajasthan Udaan Yojana | इंदिरा गांधी आई एम महिला शक्ति उड़ान योजना के लाभ व जानकारी यहाँ से देखे

Also Read: हैप्पी वर्ल्ड लाफ्टर डे पर मेसेज,स्टेटस, शायरी और कोट्स हिंदी में

राजस्थान EWS प्रमाण पत्र  पात्रता / Rajasthan EWS Rule 2023

●   परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये कम होनी चाहिए

●  परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।

●  आवासीय क्षेत्र मे प्लाट 1000 वर्ग फुट से कम होना जरूरी है।

●  नगरपालिका या फिर शहरी क्षेत्र मे  रहने का घर 100 गज से कम होना चाहिए

●  ग्रामीण क्षेत्र के लिए रहने का घर 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए।

●   ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कल आप सबसे पहले ऐसे लोगों को मिलेगा आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े हुए है।

Also Read: How to Download Mark sheet from Digi Locker

Documents For Rajasthan EWS Certificate

●   आधार कार्ड

●   पैन कार्ड होना चाहिए

●   बैंक खाता

●   आय प्रमाण पत्र

●   बीपीएल राशन कार्ड

●   स्व-घोषित प्रमाण पत्र

●   दसवीं की अंक तालिका

●   ग्रेजुएशन की अंक तालिका

●   मूल निवास प्रमाण पत्र

●   वोटर आईडी

●  शपथ पत्र होना

राजस्थान EWS प्रमाण पत्र आवेदन PDF | EWS Certificate Rajasthan Apply Online

●   सर्वप्रथम  Rajasthan EWS Certificate official website पर विजिट करें

●  अब आपके सामने  Home Page” ओपन हो जाएगा।

●   होम पेज पर आपको “रजिस्टर / Register” के विकल्प पर क्लिक करना है।

●   जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन फार्म के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

●  यहां पर पूछी गई आवश्यक जानकारी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर से का विवरण देंगे ताकि आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाए

See also  Chiranjeevi Yojana में अपना नाम कैसे देखें | चिरंजीवी योजना में जन आधार कार्ड कैसे चेक करें?

●   इसके बाद “Login” करना है।

●  जिसके बाद आपको लेफ्ट की तरफ “सेवाओं हेतु आवेदन / Apply for Services” का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

●   आपके सामने View All Available Services” का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है।

●   जिसके बाद  आपको सर्च बार में ”Economically Weaker Section” टाइप करके सर्च करना है।

●   अब आपके सामने दो प्रकार के ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको EWS Certificate” बनवाना चाहते हैं उस पर क्लिक करना है।

●   इसके पश्चात आपके सामने  एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा

●   जहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे

●   अब आपको आपको मांगे गए “दस्तावेजों को अपलोड करना है

●   सबसे आखिर में “सबमिट / Submit” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना

Also Read: बुद्ध पूर्णिमा/वैशाख पूर्णिमा  2023 शुभ मुहूर्त

Rajasthan EWS Form PDF

Rajasthan EWS Form पीडीएफ फाइल के रूप में अगर आप ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल सहज और आसान है |  इसके लिए आपको  आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे यहां पर आपको Rajasthan EWS Form PDF डाउनलोड करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर  आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं उसका लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं-:

Download now

Benefits of Rajasthan EWS Certificate

●  राजस्थान सरकारी नौकरी में 10% का आरक्षण मिलेगा

●   सरकार के द्वारा संचालित स्कूलों में आरक्षण का लाभ ले सकते

●  राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित योजना का लाभ नहीं मिलेगा

See also  राजस्थान मूल निवास प्रमाण पत्र 2024 | Rajasthan Bonafide Certificate Download | @emitra.rajasthan.gov.in

EWS Certificate Renewal Online Rajasthan

Rajasthan EWS certificate  का अगर आप रिनुअल करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि राजस्थान में पहले 1 साल ही सर्टिफिकेट valid  थी लेकिन बाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा इसकी वैलिडिटी को बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है ऐसे में 3 साल बाद ही आपको दोबारा से Rajasthan EWS certificate Renewal करवाना होगा रिनुअल करवाने के लिए संबंधित विभाग के कार्यालय में जाना होगा वहां पर आपको Renewal करने का आवेदन प्राप्त प्राप्त होगा  जिससे आप अच्छी तरह से भरेंगे और संबंधित विभाग में जमा कर देंगे |

How to Download Rajasthan EWS Form in PDF Format ?

राजस्थान का EWS From पीडीएफ फाइल के रूप में अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसका पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने का लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं जिस पर क्लिक कर कर आप से डाउनलोड कर सकते हैं

Download Now:

राजस्थान EWS प्रमाण पत्र हेल्पलाइन | Rajasthan EWS Certificate Helpline

Rajasthan EWS सर्टिफिकेट बनाने में अगर आपको कोई भी दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते हैं इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

Toll-Free HelplineNo. -1800 180 6127

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja