राजस्थान घर घर नि:शुल्क औषधि योजना 2022 | Ghar Ghar Nishulk Aushadhi Yojana (GGAY) in Hindi | राजस्थान औषधीय पौधा वितरण योजना

Ghar Ghar Aushadhi Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु अनेक प्रकार की योजनाएं संचालित की गई है। योजनाओं को कार्यान्वित करने हेतु सरकार द्वारा अच्छे से मॉनिटर भी किया जा रहा है। राजस्थान निवासियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु सरकार द्वारा एक अनूठी योजना की शुरुआत की गई है। जिसे घर-घर औषधि योजना (Rajasthan Ghar Ghar Nishulk Aushadhi Yojana) का नाम दिया गया है।

योजना के अंतर्गत औषधीय पौधे निशुल्क वितरण किए जाएंगे (Rajasthan aushadhiy paudha vitaran yojana) जैसे  तुलसी,  गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध आदि औषधीय पौधे शमिल हैं। Ghar ghar Aushadhi Yojana (Rajasthan GGAY) से अब हर घर को औषधीय पौधे मिल पाएंगे। तथा पौधों का पालन पोषण करने पर हर परिवार को आयुर्वेदिक दवा घर पर ही उपलब्ध हो जाएगी।

आप कैसे योजना के अंतर्गत औषधि पौधे प्राप्त कर सकते हैं? सरकार द्वारा किन परिवारों को औषधीय पौधे वितरण किए जाएंगे? औषधि प्राप्त करने हेतु पात्रता, आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए लेख में दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Rajasthan Ghar ghar Aushadhi Yojana पर एक नजर

 जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान समय में संपूर्ण देश महामारी से लड़ रहा है।  इसी के साथ मौसमी बीमारियों से राज्य के लोग आए दिन बीमार पड़ रहे हैं ऐसे में सरकार द्वारा घरेलू नुक्से तथा काढा बनाने हेतु सरकार द्वारा निशुल्क औषधीय पौधे वितरण (Nishulk aushadhiy paudha vitaran yojana) किए जा रहे हैं। इन औषधीय पौधों को वन विभाग की देख-रेख में नर्सरी में पालन किया जाता है। आयुर्वेद के अनुसार औषधीय पौधों के गुणवत्ता तत्वों से व्यक्ति की यूनिट स्ट्रांग होती है।

See also  RGHS E-Card Download 2023 | RGHS कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? RGHS Card PDF Download | @rghs.rajasthan.gov.in

आयुर्वेद में तुलसी, (Tulshi)  गिलोय, (Giloy) अश्वगंधा (Asvgandha) और कालमेध (Kalmadh) जैसे औषधीय पौधों को इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अच्छी औषधि बताया गया है। इसीलिए राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क औषधीय पौधे वितरण करने हेतु घर-घर औषधि वितरण योजना शुरू की है।

Rajasthan GGA Yojana के लाभ

राजस्थान घर-घर औषधि योजना (aushadhiy Plant Yojana) के अंतर्गत राजस्थान निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी बहुत फायदे होंगे तथा उन्हें घर पर ही गहरे नुक्से बनाने एवं काढ़ा बनाने हेतु औषधीय गुणों से युक्त पौधों को निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसी के साथ राजस्थान वासियों को स्वास्थ्य संबंधी तथा योजना से संबंधित अनेक फायदे होंगे जैसे:-

  • औषधि पौधों को वन विभाग द्वारा नर्सरी प्लांट (nursery plant) में तैयार किया जाता है तथा उचित रखरखाव व देख रेख के साथ पौधों को वितरण करने हेतु तैयार किया जाता है।
  • राज्य भर में जिला स्तरीय क्षेत्रीय ग्रामीण एवं पंचायत स्तर पर पौधों का वितरण किया जाएगा।
  • प्रत्येक राजस्थान निवासी परिवार औषधि पौधे लगाने हेतु प्रेरित होंगे।
  • औषधि पौधों से मिलने वाली जानकारी से व्यक्ति बीमारियों को खत्म कर सकेंगे।
  • राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan ) द्वारा 2021 से 2024 तक योजना को सुचारु रुप से  जारी रखा जाएगा।
  • औषधीय गुणों से भरपूर पौधे घर में होंगे तो व्यक्ति अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकेंगे। तथा निरोगी रहने हेतु प्रयास करेंगे।

Ghar Ghar Aushadhi Yojana Rajasthan Highligh

योजना का नामघर घर औषधि योजना  (Rajasthan GGAY)
योजना शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना से लाभऔषधीय पौधों का वितरण
योजना लाभार्थीराजस्थान के सभी निवासी
औषधि पौधा मिलेगासरकारी नर्सरी से
ऑफिसियल वेबसाइटforest.rajasthan.gov.in

Eligibility for Aushadhi Plant Yojana

राजस्थान की वर्तमान सरकार द्वारा औषधि योजना को प्र्त्येक परिवार को निशुल्क वितरण किया जाएगा। योजना के लिए सरकार द्वारा विशेष पात्रता को प्राथमिकता नहीं दी गई है। अतः राजस्थान निवासी जो भी औषधि पौधे (Aushadhi Plant) घर पर लगाना चाहते हैं। वह निशुल्क नजदीकी सरकारी नर्सरी से प्राप्त कर सकते हैं | सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करके औषधि पौधे ले सकेंगे

See also  ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें | Driving Licence Download Kaise Karen

FAQ,s Ghar Ghar Aushadhi Yojana 2022 Rajasthan

Q.  राजस्थान घरघर औषधि योजना क्या है?

Ans.  राजस्थान सरकार द्वारा राज्य  के नागरिकों को घर-घर औषधि योजना के अंतर्गत निशुल्क औषधीय पौधे जैसे तुलसी, अश्वगंधा, नीम गिलोय, कालमेघ आदि पौधे निशुल्क वितरण किए जाएंगे इस योजना को सरकार द्वारा घर-घर औषधि योजना का नाम दिया गया है

Q.  घर घर औषधि योजना के अंतर्गत पौधे कैसे प्राप्त करें?

Ans.  राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित  नर्सरी अर्थात सरकारी नर्सरी पर जाकर आप तुलसी अश्वगंधा नीम गिलोय आदि औषधीय पौधे प्राप्त कर सकते हैं सरकार द्वारा इन पौधों की खरीद पर कुछ शुल्क निर्धारित किया गया है शुल्क का भुगतान करके आप आसानी से औषधि पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

Q. राजस्थान घरघर औषधि योजना के अंतर्गत कौन से औषधीय पौधे ही मिलेंगे?

Ans. सरकारी नर्सरी से आप तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा, कालमेघ जैसे आदि औषधीय पौधे प्राप्त कर सकते हैं।

 राजस्थान सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan Ghar Ghar Nishulk Aushadhi Yojana | Rajasthan GGAY 2022 | har Ghar Nishulk Aushadhi Yojana Application Form | Rajasthan Govt. Ghar Ghar Aushadhi Yojana | Ghar Ghar Aushadhi Yojana Kya Hai | Rajasthan Nishulk Aushadhi Yojana 2022 |  Rajasthan aushadhiy paudha vitaran yojana |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja