राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 (Rajasthan Voter List 2023: जैसा की आप लोगों को मालूम है कि राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सरकार के द्वारा राजस्थान वोटर लिस्ट ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है जिनमें उन लोगों के नाम सम्मिलित हैं जिन्होंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया था अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप दोबारा से वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि राजस्थान वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया क्या है अगर आप किसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज का आर्टिकल में हम आपको Rajasthan Voter List Kaise Check करेंगे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आप हमारे साथ बने रहे हैं:-
राजस्थान मतदाता सूची 2023 के संक्षिप्त विवरण
आर्टिकल का प्रकार | महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट |
आर्टिकल का नाम | राजस्थान मतदाता सूची 2023 |
प्रक्रिया | ऑफिशल वेबसाइट |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
Also Read: अब वोटिंग के दौरान नहीं होगा फर्जी मतदान
राजस्थान मतदाता सूची 2023 के उद्देश्य | Rajasthan Voter List 2023 AIM
राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 का प्रमुख देश राजस्थान के ऐसे लोगों को वोटर कार्ड प्रदान करना है जिन्होंने वोटर कार्ड के लिए आवेदन किया | वोटर लिस्ट में अगर आपका नाम है तो आप राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं | राजस्थान वोटर लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं |
राजस्थान मतदाता सूची 2023 के लाभ व विशेषताएं | Voter ID Search By Name
● राजस्थान वोटर लिस्ट चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया
● Rajasthan voter List चेक करने के लिए आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है |
● आपका अगर वोटर लिस्ट में नाम है तो आप पहचान में होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट कर पाएंगे |
● राजस्थान वोटर लिस्ट का पीडीएफ ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं |
Also Read: राजस्थान ग्राम पंचायत मतदाता सूची PDF डाउनलोड कैसे करे? यहां देखें सम्पूर्ण जानकारी
राजस्थान वोटर आईडी कार्ड बनवाने हेतु पात्रता व दस्तावेज | Rajasthan Voter Card Eligiblity And Document
● राजस्थान का स्थाई निवासी होना आवश्यक है
● उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
● आधार कार्ड
● निवास प्रमाण पत्र
● आय प्रमाण पत्र
● पहचान पत्र
● राशन कार्ड
● मोबाइल नंबर
● पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
राजस्थान वोटर लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे चेक करें? Rajasthan Voter Card List Online kaise Check karen
● सबसे पहले आपको official website पर विजिट करें
● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे
● यहां पर आपको सिटीजन सेंटर के ऑप्शन में Final Electoral 2023 ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
● अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना जिला विधानसभा कैप्चा कोड का विवरण देंगे
● अब आप को वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है
● आपके सामने लिस्ट ओपन होगी यहां पर आपको मतदान केंद्र सूची का चयन करना होगा |
● अब आप अगले पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर चुनावी पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा जिससे आप कैप्चा कोड को डालकर डाउनलोड करेंगे |
● अब आपके सामने राजस्थान वोटर लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं |
राजस्थान वोटर लिस्ट में EPIC नंबर से नाम कैसे खोजें
● सबसे पहले आपको official website पर विजिट करें
● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे
● यहां पर आपको सिटीजन सेंटर के ऑप्शन में search name Electoral roll ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
● अब आपके सामने आवेदन पत्र का ओपन होगा जहां पर आपसे नाम पिता विधानसभा जिला जेंडर राज्य उम्र जन्मतिथि निर्वाचन क्षेत्र का विवरण देंगे
● इसके बाद कैप्चा कोड डाल कर search बटन पर क्लिक करेंगे
● इसके बाद आपके सामने वोटर लिस्ट ओपन हो जाएगी
Also Read: ज्योति मौर्य का जीवन परिचय
मतदाता केंद्र सूची देखने की प्रक्रिया | Process to View Voter Center List
● सबसे पहले आपको official website पर विजिट करें |
● अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे |
● यहां पर आपको सिटीजन सेंटर के ऑप्शन में List of polling station के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |
● आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाए उसका विवरण देंगे
● जिसके बाद आप यहां पर कैप्चा कोड डालेंगे और वेरीफाइड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
● जिसके बाद आपके सामने मतदाता केंद्र सूची ओपन हो जाएगी
Also Read: सावन माह की शुभकामनाएं, इमेजेस, कोट्स, स्टेटस, वॉलपेपर्स
राजस्थान वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें | Rajasthan Voter List PDF Download Kaise Karen
राजस्थान वोटर लिस्ट का पीडीएफ अगर डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया काफी आसान है इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट विजिट करना होगा यहां पर आपको राजस्थान वोटर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करके आप इसका पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं |