राशन कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर कैसे चेक करें? Check Ration Card Number जानें (Step By Step)

Ration Card Number Check Kare

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (food.raj.nic.in) द्वारा प्रदेशवासियों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। विभाग द्वारा सभी पारिवारिक राशन कार्ड को ऑनलाइन अपडेट व अपलोड किया जाता है। इसके लिए डिजिटली एक राशन कार्ड नंबर भी अलॉटमेंट किया जाता है। Ration Card Number से ऑनलाइन सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। इस लेख में हम जानेंगे कैसे ऑनलाइन करें |

आइए जानते हैं, राशन कार्ड संख्या कैसे देखें? ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर कैसे चेक करें?  मोबाइल से राशन कार्ड नंबर कैसे देखें? राशन कार्ड नंबर देखना है? ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर देखने संबंधित महत्वपूर्ण प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। इसलिए ध्यान पूर्वक दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

राशन कार्ड नंबर चेक करना हैं? Ration Card Number Check

प्रदेश के सभी जिलों की राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा ऑफिशल पोर्टल https://food.raj.nic.in/ लॉन्च किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करें। NFSA पोर्टल https://nfsa.gov.in/ पर आसानी से राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। राशन कार्ड से जुड़ी सेवाएं जैसे नाम जोड़ना, Ration Card List ऑनलाइन चेक करना, NFSA राशन कार्ड के लाभ नहीं मिल रहे हैं। उसकी शिकायत करना, राशन कार्ड डीलर की शिकायत करना आदि सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है।

राशन कार्ड नंबर से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना | Ration Card Number Se Related Information

प्रदेश का प्रत्येक परिवार राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं का निवारण पाने के लिए ऑफिशल पोर्टल https://food.raj.nic.in/ पर विजिट कर सकते है। इस पोर्टल से जुड़े महत्वपूर्ण लिंक किस प्रकार हैं।

लेख के बारे मेंराशन कार्ड नंबर
राजस्थान राशन कार्ड लिस्टClick Here
अधिकारिक वेबसाइटClick Here
राजस्थान  राशन कार्ड फॉर्मClick Here

राज्यों की लिस्ट जिनका ऑनलाइन राशन कार्ड नंबर चेक कर सकते हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑफिशल  पोर्टल http://nfsa.gov.in/पर राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सभी राज्यों की लिस्ट इस प्रकार है जिनका राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन देख सकते हैं।

See also  Ration Card Compliant 2024 | राशन कार्ड सम्बंधित शिकायत कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया
राज्य का नाम
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)
Assam (असम)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)
Kerla (केरल)
Karnataka (कर्नाटक)
Maharashtra (महाराष्ट्र)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)
Rajasthan (राजस्थान)
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

राशन कार्ड नंबर कैसे चेक करें ऑनलाइन

राजस्थान के सभी राशन कार्ड धारक परिवार जिला अनुसार, तहसील, गांव, ग्राम पंचायत के अनुसार ration card number चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन देख सकते हैं। अन्य राज्यों के राशन कार्ड धारक लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल पर विजिट करें। इस लेख में हम राजस्थान राशन कार्ड नंबर कैसे चेक कर सकते हैं। उस को विस्तार पूर्वक दिखा रहे हैं। इसी प्रक्रिया के आधार पर अन्य राज्यों के राशन कार्ड धारक नंबर चेक कर सकते हैं तथा इससे जुड़े सभी सेवाएं ऑनलाइन देख सकते हैं। राशन कार्ड नंबर देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई दे रही महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएं पर क्लिक करें।
  • राशन कार्ड सेक्शन में जिलेवार राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करें।
  • ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का चुनाव करें।
  • अपने जिले का चुनाव करें।
  • ग्रामीण ब्लॉक का चुनाव करें।
  • ग्राम पंचायत का चुनाव करें।
  • गांव कस्बे का चुनाव करें।
  • FPS का नाम सर्च करें और ठीक करें।
See also  नाम से राशन कार्ड कैसे खोजें (Ration Card Search by Name)
  • राशन कार्ड धारकों के नाम एवं राशन कार्ड संख्या दिखाई देगी।
  • राशन कार्ड नंबर का प्रयोग ऑनलाइन राशन से जुड़ी सभी सेवाओं का उपयोग करने हेतु किया जा सकेगा।

FAQ’s Ration Card Number Check Kare

Q. राशन कार्ड नंबर कैसे चेक करें?

Ans. राशन कार्ड नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान खाद्य  एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे राशन कार्ड सेगमेंट में जिले वाइज लिस्ट राशन कार्ड विवरण देखने पर क्लिक करें। जिला तहसील गांव ग्राम पंचायत उचित मूल्य डीलर का नाम सर्च करें और क्लिक करें राशन कार्ड धारकों के नाम के साथ साथ राशन कार्ड नंबर भी दिखाई देंगे।

Q. मोबाइल से राशन कार्ड नंबर कैसे चेक करें?

Ans. राशन कार्ड नंबर चेक करने के लिए ऑनलाइन ऑफिशल पोर्टल food.raj.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। ऑफिशल पोर्टल मोबाइल पर भी ओपन किया जा सकता है। ऑफिशल वेबसाइट पर नरेगा सेगमेंट में राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करें। जिला तहसील ग्राम पंचायत गांव उचित मूल्य डीलर का नाम सर्च करें। सभी राशन कार्ड धारकों के नाम दिखाई देंगे। इसी के साथ राशन कार्ड नंबर भी देख सकते हैं।

Q. राशन कार्ड नंबर कैसे पता करें?

Ans. राशन कार्ड संख्या पता करने के लिए http://nfsa.gov.in/ पोर्टल पर विजिट करें। राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करें। अपने राज्य का चुनाव करें। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए राशन कार्ड ऑफिशल पोर्टल पर  रीडायरेक्ट होंगे।  राशन कार्ड आफ सेगमेंट पर क्लिक करें। जिला तहसील ग्राम पंचायत का चुनाव करें नाम के साथ साथ राशन कार्ड नंबर भी दिखाई  देंगे।

See also  Ration Card List Delhi 2023 | दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखें 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja