सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना | Cultural Talent Search Scholarship Yojana | CCRT Scholarship | पात्रता, आवेदन प्रकिया @ccrtindia.gov.in

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों के लिए एक पहल है। दरशल सांस्कृतिक संसाधन और प्रशिक्षण केंद्र (Center for Cultural Resources and Training) (CCRT) भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन द्वारा 10 से 14 वर्ष के Students की प्रतिभा खोज की जाती हैं। CCRT Scholarship योजना का उद्देश्य दुर्लभ कला रूपों पर विशेष ध्यान देने के साथ विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में प्रतिभाशाली बच्चों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जो विलुप्त होने के कगार पर हैं। चयनित Students को प्रति वर्ष INR 3,600 और वास्तविक शिक्षण शुल्क के लिए प्रति वर्ष INR 9,000 तक की नगद प्रोत्सान राशि प्राप्त होगी। Cultural Talent Search Scholarship Yojana के अंतर्गत भारत के किसी भी राज्य से छात्र आवेदन कर सकते हैं।

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना 2022-23 | Cultural Talent Search | CCRT Scholarship

भारत के सभी राज्यों से 10 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। होनहार छात्रों को एक Exam को Fight करना होता हैं।  जो उन्हें एक Case Price तक पहुँचता हैं। इसी के साथ प्रति वर्ष 3,600 रुपये शिक्षण शुल्क के लिए प्रति वर्ष INR 9,000 तक scholarship दी जाती हैं।

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति हेतु अनिवार्य पात्रता | Essential Eligibility for Cultural Talent Search Scholarship

जो भी स्टूडेंट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें कुछ निर्धारित पात्रताओं को फॉलो करना होगा, जो कि इस प्रकार से है:-

  • 10 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के Students आवेदन कर सकते हैं।
  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहे हों।
  • पारंपरिक प्रदर्शन कलाओं से परिवार संबंधित होना चाहिए।
  • परिवार की कुल वार्षिक आय 1लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
See also  Medhavi Chatra Scooty Yojana 2023 Online Form | मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान

CCRT Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for Scholarship

जो स्टूडेंट्स ऑनलाइन CCRT Scholarship 2022 के लिए आवेदन कर रहे हैं। उन्हें कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जैसे:-

  • school/institution और गुरु/ शिक्षक द्वारा शिफारिश किया गया हो।
  • विद्यालय व शिक्षण संस्थान द्वारा प्रमाणित प्रवेश पत्र होना चाहिए।

सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति के फायदे | Benefits of Cultural Talent Search Scholarship

वैसे सभी scholarships स्टूडेंट के लाभ के लिए ही शुरू की जाती है। जो स्टूडेंट टैलेंटेड होते हैं, मेघावी होते हैं। उन्हें अलग से प्राइस देकर शिक्षा के प्रेरित किया जाता है। CCRT स्कॉलरशिप के कुछ फायदे:-

  • पास हुए छात्रों को अपनी प्रतिभा को बेहतरीन करना का मौका मिलता हैं।
  • प्रति वर्ष 3,600 रुपये शिक्षण शुल्क के लिए प्रति वर्ष INR 9,000 तक scholarship दी जाती हैं।
  • प्रतिभा में रही कमी को दूर करने के लिए प्रशिक्षण लिया जा सकता हैं।  

कल्चर टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें | How to Apply for Culture Talent Search Scholarship

  • CCRT छात्रवृति के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु सबसे पहले CCRT के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।
  • स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन विकल्प पर क्लिक करें।
  •  आवश्यक विवरण को दर्ज करें।
  •  दस्तावेज संलग्न करें और विवरण को सबमिट करें।

FAQ’s CCRT Scholarship

Q. Culture Talent Search Scholarship के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  CCRT Scholarship के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। सबसे पहले CCRT ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें और स्कॉलरशिप के लिए आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें। आवश्यक दस्तावेज सहित विवरण सबमिट करें।

Q. कल्चर टैलेंट सर्च एग्जाम 2022 कब है?

Ans. सेंटर फॉर कल्चर रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग की ओर से 10 वर्ष से 14 वर्ष तक के छात्रों को टैलेंट एग्जाम में पार्टिसिपेट करने हेतु आमंत्रित किया जाता है। वर्ष 2022 में जल्द ही एग्जाम डेट घोषित की जाएगी। एग्जाम डेट जानने के लिए आप ऑफिशल पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

See also  बिहार छात्रवृत्ति योजना 2022 | Bihar Scholarship Portal|Bihar Scholarship Scheme 2022

Q. कल्चर टैलेंट सर्च एग्जाम के लिए कौन से स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं?

Ans. सेंटर फॉर कल्चर रिसोर्स ट्रेनिंग डिपार्टमेंट की ओर से 10 वर्ष से 14 वर्ष तक के स्टूडेंट्स को एग्जाम हेतु आमंत्रित किया जाता है। इसलिए भारत के किसी भी राज्य से 10 वर्ष से 14 वर्ष तक के स्टूडेंट्स कल्चर टैलेंट सर्च एग्जाम में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना | Cultural Talent Search Scholarship Yojana | CCRT Scholarship | पात्रता, आवेदन प्रकिया @ccrtindia.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja