
राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) द्वारा निम्न वर्ग के छात्रों को शिक्षा क्षेत्र से जोड़ने हेतु अनेक प्रयास किया जा रहे हैं। इसी के साथ सरकार द्वारा अल्प आय वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान कर शिक्षा की ओर अग्रसर करना अहम उद्देश्य बनाया गया है। राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक वर्ग से कमजोर छात्र एवं छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु “मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना” (Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana) की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर (Rajasthan Board of Secondary Education Ajmer) से उच्च माध्यमिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। तथा प्रथम 1 लाख तक की विजेता सूची में नाम दर्ज करा चुके हैं। ऐसे विद्यार्थियों को सरकार द्वारा ₹5000 प्रति वार्षिक छात्रवृत्ति अनुदानित करने का फैसला किया है।
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana Application Form | राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना एप्लीकेशन फॉर्म
जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में जिन छात्रों ने अजमेर शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु अर्थात कॉलेज शिक्षा प्राप्ति हेतु वार्षिक छात्रवृत्ति (annual scholarship) देने का ऐलान किया है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ ऐसे छात्र उठा सकते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपए से कम हो।
Eligibility for Rajasthan Higher Education Scholarship Scheme | राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की पात्रता
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना (Ucch Shiksha Scholarship Yojana) के अंतर्गत वह सभी छात्र लाभान्वित होंगे जो अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 60% से अधिक अंक अर्जित कर चुके हैं। तथा आर्थिक वर्ग से कमजोर हैं। ऐसे परिवार के बच्चे ही योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की वरीयता सूची में प्रथम 1लाख विद्यार्थियों में स्थान प्राप्त होना अनिवार्य है।
- छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने हेतु नेशनलाइज बैंक में अकाउंट होना जरूरी है।
- परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- भारत सरकार द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित छात्रों को योजना हेतु उचित पत्र नहीं माना जाएगा।
- राजस्थान के स्थाई निवासी ही योजना हेतु लाभान्वित हो सकते हैं।
Documents for Rajasthan Higher Education Scholarship Yojana | राजस्थान हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम हेतु दस्तावेज
जो भी छात्र उक्त पंक्तियों में बताई गई पात्रता को फॉलो करते हैं। वह नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन कर सकते हैं।
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- 10वीं तथा 12वीं की मार्कशीट
- भामाशाह कार्ड
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
How to Apply for Rajasthan CM Ucch Shiksha Scholarship Yojana | मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- जो भी छात्र राजस्थान राज्य के स्थाई निवासी हैं और योजना लाभान्वित हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम आवेदक छात्रवृत्ति पोर्टल https://hte.rajasthan.gov.in/ पर लॉगिन करें।

- वेबसाइट होम पेज पर डिपार्टमेंट ऑफ कॉलेज एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान के होमपेज पर ऑनलाइन स्कॉलरशिप विकल्प पर क्लिक करें।

- स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने के लिए SSO ID से लॉगिन करें।

- यदि SSO ID पूर्व में रजिस्टर नहीं है तो पहले रजिस्टर्ड करें।
- यदि SSO ID पर पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो लॉगिन पर क्लिक करें।
- लॉगइन आईडी पर क्लिक करने के पश्चात आप भामाशाह आईडी, आधार कार्ड, फेसबुक अकाउंट या गूगल ईमेल आईडी से भी लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉग इन करने के पश्चात उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हेतु आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरे।
- आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- संपूर्ण विवरण दर्ज करने के पश्चात आवेदन सबमिट कर दें।
Offline Application Process for CM Ucch Shiksha SChhatrvrti Yojana | उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो पहले एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले।
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें तथा आवश्यक दस्तावेज संलग्न करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य को एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवा दें।
- जो भी छात्र छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन सबमिट करना होगा।
Helpline Number
जो भी छात्र उच्च शिक्षा छात्रवृति प्राप्ति हेतु आवेदन कर रहे हैं। उन्हें आवेदन संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी एवं शिकायत निवारण हेतु जारी किए गए ऑफिशियल टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें।
Contact Number- 01412706106
Email Id- dce.egov@gmail.com
FAQ’s Rajasthan Higher Scholarship Yojana
Q. राजस्थान उच्च छात्रवृत्ति योजना के लिए कैसे आवेदन करें?
Ans. राजस्थान उच्च छत्रपति योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करना बहुत ही सहज है। आप सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर लॉगिन करें। तथा आवेदन फॉर्म को एसएसओ आईडी से लॉगिन करें एवं आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर फॉर्म को सबमिट कर दे।
Q. राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की पात्रता क्या है?
Ans. राजस्थान के स्थाई निवासी ही योजना हेतु उचित पात्र हैं तथा जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। वे छात्र की योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ जिन छात्रों ने अजमेर बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा में 6% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वही योजना के लिए उचित पात्र होंगे तथा वरीयता सूची में 100000 छात्रों में नाम दर्ज होना चाहिए।
Q. राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृति हेतु क्या क्या दस्तावेज लगेंगे?
Ans. छात्रों को आधार कार्ड, दसवीं बारहवीं की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, भामाशाह कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ,बैंक खाता पासबुक की आवश्यकता होगी।
राजस्थान सरकार से जुड़ी अहम योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें