MOMA Scholarship 2023 | मोमा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

MOMA Scholarship

MOMA Scholarship 2023:- जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग रहते हैं ऐसे में भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के द्वारा भारत रहने वाले अल्पसंख्यक लोगों के लिए मोमा स्कॉलरशिप (MINISTRY OF MINORITY AFFAIRS) की शुरुआत की गई है जिसके तहत उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर स्कॉलरशिप की राशि दी जाएगी I ताकि उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रह सके I अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि मोमा स्कॉलरशिप क्या है? छात्रवृत्ति के लाभ क्या होंगे? मोमा स्कॉलरशिप के अंतर्गत राशि कितनी मिलेगी? लाभ लेने की योग्यता क्या होगी? डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे? आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे चलिए शुरू करते हैं –

विद्यासारथी स्कॉलरशिप योजना 2023

एसबीआई आशा छात्रवृत्ति 2023

MOMA Scholarship 2023

आर्टिकल का प्रकारस्कॉलरशिप
आर्टिकल का नाममोमा स्कॉलरशिप
साल2023
किसके द्वारा शुरू की गई हैअल्पसंख्यक मंत्रालय के द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

MOMA Scholarship Last Date

MINISTRY OF MINORITY AFFAIRS स्कॉलरशिप की लास्ट डेट की बात करें तो इसका लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 को निर्धारित किया गया था

मोमा स्कॉलरशिप क्या है? | MOMA (MINISTRY OF MINORITY AFFAIRS)

मोमा स्कॉलरशिप अल्पसंख्यक मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया एक जनहितकारी स्कॉलरशिप योजना है जिसके तहत अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को आर्थिक सहायता के तौर पर छात्रवृत्ति दी जाएगी ताकि वह अपनी पढ़ाई को जारी रख सके इसके अंतर्गत कुल मिलाकर तीन प्रकार के स्कॉलरशिप दिए जाएंगे और उनकी योग्यता भी अलग-अलग होगी उसके अनुसार ही आपको यहां पर छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाएगी I

See also  राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 | Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana

मोमा छात्रवृति के लाभ | Benefits of MOMA Scholarship

  • अल्पसंख्यक समुदाय के माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करना
  • अल्पसंख्यक समाज में साक्षरता दर को बढ़ाना
  • अल्पसंख्यक वर्ग के माता-पिता अपने बच्चे को पढ़ा सके इसके लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना योजना का प्रमुख उद्देश्य है I
  • छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्सहित करना
  • Moma Scholarship 2022 के अंतर्गत तीन प्रकार की छात्रवृत्ति छात्रों दी जाएगी
  • Pre Matric Scholarship
  • #2 Post Matric Scholarship
  • #3 Merit Cums Mean Scholarship

मोमा स्कॉलरशिप की राशि

कक्षामिलने वाली सुविधाछात्रवृत्ति की राशि
कक्षा 1 से 5 तकमेंटेनेंस अलाउंसप्रति माह 100 रूपये
कक्षा छठवीं से लेकर 10वीं तकएडमिशन फीसप्रति माह 500 रूपये
कक्षा 6 से 10 तकट्यूशन फीसप्रति माह 50 रूपये
अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्तर परप्रवेश व ट्यूशन फीसप्रति माह 3000 रूपये
कक्षा 6 से 10 तकमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 600 रूपये
कक्षा 11 और 12प्रवेश और ट्यूशन फीसप्रति माह 7000 रूपये
तकनीकी और व्यावसायिक कक्षा दसवीं व बारहवीं के लिएप्रवेश और कोर्स करने का खर्चाप्रति वर्ष 10,000 रुपये
कक्षा 11 और 12 में व्यावसायिक तकनीकीमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 380 रुपये
यूजी और पीजी स्तर के लिएमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 570 रुपये
एम.फिल व पीएचडीमेंटेनेंस अलाउंसेसप्रति माह 12000 रुपये

पात्रता Eligible of moma scholarship 2023

अगर हम पात्रता के बारे में बात करें तो यहां पर छात्रवृत्ति के अनुसार पात्रता अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

See also  हरियाणा स्कॉलरशिप 2022 | खिलाड़ी स्टूडेंट्स को मिलेगी Haryana Scholarship

प्रीमैट्रिक स्कॉलरशिप

  • परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक ना हों।

 कक्षा 1 से 10 वीं तकअध्ययन होना जरुरी है।

  • छात्र को पिछली अंतिम परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करें हों।

पोस्टमैट्रिक

  • छात्रों का 11 वीं या 12 वीं में अध्ययन करना आवश्यक है I
  • छात्र को NCVT – संबद्ध आईटीआई / औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों में तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण में शिक्षा प्राप्त की हो।
  •  परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से ज्यादा ना हों।

मेरिटकममीन्स

  • पिछली कक्षा में 50% नंबर आपने प्राप्त किए हो
  •  परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम हो

दस्तावेज Required documents of MOMA Scholarship

  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र के तौर पर माता-पिता के वोटर कार्ड आधार कार्ड
  • छात्र/छात्रा पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड /
  • स्टूडेंट Bonafide सर्टिफिकेट
  • एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  • डिक्लेरेशन फॉर्म का प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड के साथ
  • शुल्क भुगतान रसीद वर्तमान कोर्स दाखिला जो लिया है उसका

मोमा छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट minorityaffairs.gov.in पर विजिट करें
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
Scholarship
  • अब आपके सामने स्कॉलरशिप का विकल्प खुल जाएगा यानी आप जैसे स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसका चयन करेंगे
  • अभी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण भी संदेश आएंगे जिसे ध्यान पूर्वक पढ़ना है और नीचे की तरफ आपको कंटिन्यू का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा यहां पर जो भी आवश्यक जानकारी आपके पूछी जा रही है उसका सही ढंग से विवरण देंगे
  • फिर आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे
  • अब आप अपना आवेदन पत्र जमा कर देंगे
See also  एसबीआई आशा छात्रवृत्ति 2023 | SBI Asha Scholarship Apply Online

FAQ’s MOMA Scholarship 2023

Q.मोमा छात्रवृति कौन से मंत्रालय द्वारा दी जाती है ?

Ans  . यह छात्रवृति अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा दी जाती है।

Q.MOMA Scholarship के कितने प्रकार हैं ?

Ans Moma Scholarship तीन प्रकार की होती हैं। इनके नाम प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हैं।

Q. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

Ans . इसकी ऑफिसियल वेबसाइट minorityaffairs.gov.in है। यह वेबसाइट अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो के लिए ही बनायी गयी हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja